फोटो एडिट करने के लिए जो लोग बेस्ट फोटो एडिटर एप्लीकेशन की तलाश में है, उनकी तलाश हमारे इस आर्टिकल पर आज अवश्य ही समाप्त हो जाएगी, क्योंकि हम आपको आर्टिकल में सिर्फ एक ही नहीं बल्कि अनेक प्रकार की BEST फोटो एडिट करने वाला ऐप के नाम बताएंगे ,साथ ही विस्तार से उनकी जानकारी भी प्रदान करेंगे।
ताकि अगली बार से आपको फोटो एडिट करने के लिए यहां वहां एप्लीकेशन तलाशने की आवश्यकता ना हो।
इस आर्टिकल में आपको जानकारी प्रदान की जाएगी कि “फोटो एडिट करने वाला ऐप क्या है” और “फोटो एडिट करने वाला ऐप कौन सा है”।
फोटो एडिट करने वाला ऐप क्या है?
फोटो एडिट करने वाले एप्लीकेशन को फोटो एडिटिंग ऐप या फिर फोटो सजाने वाला ऐप भी कहा जाता है। इस प्रकार के एप्लीकेशन का इस्तेमाल किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपनी फोटो की एडिटिंग अपने हिसाब से करने के लिए किया जाता है।
फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन में आपको विभिन्न प्रकार के टूल प्राप्त हो जाता है जिसके द्वारा फोटो को सुंदर बनाया जा सकता है या फिर फोटो में सुधार किया जा सकता है।
इस प्रकार के एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी फोटो की ब्राइटनेस को बढ़ा सकते हैं, ब्राइटनेस कम कर सकते हैं, फोटो को क्रॉप कर सकते हैं, फोटो की साइज को घटा सकते हैं या फिर फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं या फिर फोटो पर कुछ भी लिख सकते हैं।
अपनी फोटो के साथ दूसरी फोटो को एडिट कर सकते हैं। इसी प्रकार की अन्य सुविधाएं भी आपको फोटो एडिट करने वाले एप्लीकेशन में मिल जाती है।
बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप 2023
नीचे आपको फोटो एडिट करने वाले एप्लीकेशन के नाम बताए गए हैं और उनकी जानकारी भी प्रदान की गई है। अब यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कौन सी एप्लीकेशन का इस्तेमाल फोटो एडिट करने के लिए करेंगे।
- Pixlr- Photo Edit App
- Toolwiz Pro Photos Editor
- Picsart photo editor
- Adobe Photoshop Express
- Snapseed
- Adobe Lightroom CC
- VSCO : Photo & Video Editor
- Fotogenic
- Camera 360
- Photo director
- Lumii
- Canva
1) Pixlr – Photo Edit App
सर्वश्रेष्ठ फोटो एडिट करने वाला ऐप की लिस्ट में हमने पिक्स्लर एप्लीकेशन को भी शामिल किया हुआ है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से फोटो एडिट करने के लिए आपको सीधा गूगल प्ले स्टोर से इसे अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है। आपको इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होती है, बिना अकाउंट क्रिएट किए हुए आप डायरेक्ट फोटो एडिट करना चालू कर सकते हैं।
फोटो एडिट करने के लिए आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और गैलरी में से उस फोटो का सिलेक्शन करना है जिसकी एडिटिंग आप करना चाहते हैं। इसके बाद आपको फोटो एडिट करने के लिए जो टूल मिलते हैं।
उसका इस्तेमाल करके फोटो की एडिटिंग करना शुरू कर देना है। आप चाहे तो एप्लीकेशन के अंदर मौजूद कैमरे वाले आइकन पर क्लिक करके डायरेक्ट फोटो क्लिक कर सकते हैं और उसकी एडिटिंग कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से फोटो को एडिट कर सकते हैं साथ ही फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं। इसके अलावा फोटो के बैकग्राउंड कलर को बदल सकते हैं। 4.2 की रेटिंग इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर मिल चुकी है और 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।
यहां पर फोटो एडिट करने के बाद आप उसे इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
एप्लीकेशन के द्वारा आप कॉलेज बना सकते हैं और सिंगल क्लिक में फोटो के कलर को एडजस्ट कर सकते हैं। आप यहां से पेंसिल स्केच और पोस्टर भी बना सकते हैं। इसके अलावा फोटो को रिसाइज कर सकते हैं और फोटो की टोन को एडजस्ट कर सकते हैं।
Pixlr- Photo Edit एप की विशेषताएं
- आप मुफ्त में इस एप्लीकेशन के द्वारा फोटो एडिट कर सकते हैं, कॉलेज एडिट कर सकते हैं और स्टिकर की भी एडिटिंग कर सकते हैं।
- एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है। बस एप्लीकेशन डाउनलोड करें और उसके बाद एप्लीकेशन के द्वारा फोटो एडिट करना चालू करें।
- 500 से अधिक फ्री फिल्टर, ओवरले और इफेक्ट यहां पर उपलब्ध है।
- फोटो एडिट करने के बाद उसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर सकते हैं।
- ऑटोफिक्स के द्वारा तुरंत ही फोटो के कलर को एडजस्ट कर सकते हैं।
Pixlr App से फोटो एडिट कैसे करें?
Pixlr- Photo Edit App के द्वारा फोटो एडिट करने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।
हालांकि हम आपको यहां पर एप्लीकेशन को मोबाइल में इंस्टॉल करने से लेकर के एप्लीकेशन पर किस प्रकार से आप फोटो एडिट कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं, ताकि आप बिना अटके हुए फोटो एडिट कर सकें।
1: एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में डाटा कनेक्शन चालू करना है। डाटा कनेक्शन चालू करने के बाद आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है।
2: गूगल प्ले स्टोर चालू करने के बाद आपको सबसे ऊपर जो सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अंग्रेजी भाषा में Pixlr- Photo Edit App लिखना है और सर्च कर देना है।
3: सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन आपके स्क्रीन पर आ जाएगी। अब आपको हरे रंग के बॉक्स में जो इंस्टॉल बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से थोड़ी ही देर में एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी। इसके बाद आपको ओपन बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन ओपन करना है।
4: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको आई एक्सेप्ट वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
5: अब आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अलाऊ बटन पर क्लिक करके परमिशन को अलाऊ कर देना है। ऐसा करने पर आप सीधा अपने मोबाइल के गैलरी में चले जाते हैं।
6: गैलरी में जाने के बाद आपको उस फोटो का सिलेक्शन करना है, जिसकी एडिटिंग आप करना चाहते हैं।
7: अब आपकी फोटो ऑटोमेटिक एप्लीकेशन पर अपलोड हो जाएगी। इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ जो पहला वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपको नीचे दिए गए ऑप्शन मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से कर सकते हैं।
Crop: इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप फोटो को क्रॉप कर सकते हैं अर्थात फोटो में काट छांट कर सकते हैं।
Rotate: फोटो को इधर-उधर घुमाने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
Adjustment: फोटो का टेंपरेचर, कंट्रास्ट, ब्राइटनेस एडजस्ट करने के लिए इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
Autofix: फोटो ऑटो फिक्स करने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Autocontrast: फोटो में ऑटो कंट्रास्ट सिस्टम डालने के लिए इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
Blur: फोटो में किसी चीज को धुंधला करने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
Smooth: फोटो को स्मूथ बनाने के लिए इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
Sharpen: फोटो की Sharpness को घटाने अथवा बढ़ाने के लिए इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
8: इसी प्रकार से अन्य जो ऑप्शन आपको एप्लीकेशन में नीचे की तरफ दिखाई दे रहे हैं उनका इस्तेमाल आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से कर सकते हैं।
9: जब आपको लगे कि आपने फोटो एडिट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है तो इसके बाद ऊपर जो डन वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है।
10: अब आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे ऑप्शन मिलते है, जिनमें से किसी भी सोशल मीडिया पर आप फोटो को शेयर कर सकते हैं। अगर आप फोटो को सुरक्षित करना चाहते हैं तो सेव इमेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने से फोटो आपके गैलरी में सुरक्षित हो जाती है।
इस प्रकार से आप आसानी से उपरोक्त एप्लीकेशन के द्वारा फोटो एडिट कर सकते हैं।
Pixlr photo edit app details
एप्लीकेशन का नाम: | Pixlr photo edit app |
टोटल डाउनलोड: | 50 million |
रेटिंग: | 4.2 |
साइज: | 86 mb |
डाउनलोड लिंक: | Link |
2) Toolwiz Pro Photos Editor
फोटो को सजाने वाले इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। आपको इस एप्लीकेशन में 200 से भी अधिक टूल प्राप्त हो जाते हैं जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल की सहायता से ही हाई क्वालिटी में फोटो की एडिटिंग कर सकते हैं। लैपटॉप या फिर पीसी में जो फोटो एडिट की जाती है, उससे भी अच्छी क्वालिटी की फोटो आप यहां से एडिट कर सकते हैं।
अगर आप अपनी फोटो में अच्छा इफ़ेक्ट डालना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन में आपको बेहतरीन इफेक्ट भी मिल जाते हैं। आप अप्लीकेशन के माध्यम से फोटो को छोटा कर सकते हैं, फोटो की साइज को घटा सकते हैं, फोटो को रोटेट कर सकते हैं। इसके अलावा फोटो की ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को भी कम अथवा अधिक कर सकते हैं या फिर फोटो की शार्पनेस को भी घटा अथवा बढ़ा सकते हैं।
एप्लीकेशन में 40 से अधिक स्टाइल फिल्टर मौजूद है। इसके अलावा 50 से ज्यादा फास्ट फिल्टर उपलब्ध है। इसके अलावा इमेज प्रोसेस के तहत आपको Image Process: Blending Mixer, Layers, Rotate, Crop, Perspective, Resize, Reshape, Flip, Expand, Shrink, Patch, Healing, Lens Correction, Refit, Deskew, Lasso, Magic Cutout, Magic wand, Draw, Mosaic इत्यादि ऑप्शन मिलते हैं। एप्लीकेशन में 400 से अधिक लेआउट, 2,000 से अधिक स्टीकर, 200 से ज्यादा टेक्सचर और 200 से अधिक टेक्स्ट फोंट उपलब्ध है।
Toolwiz Pro Photos Editor एप की विशेषताएं
- एंड्रॉयड के लिए यह बेस्ट फोटो एडिटर एप्लीकेशन मानी जाती है, क्योंकि इस पर 200 से अधिक पावरफुल फोटो एडिटिंग टूल मौजूद है।
- 40 से ज्यादा फास्ट फिल्टर और 50 से अधिक स्टाइल फिल्टर यहां पर मौजूद है।
- इमेज प्रोसेस के तहत Blending Mixer, Layers, Rotate, Crop, Perspective, Resize, Reshape, Flip, Expand, Shrink, Patch, Healing, Lens Correction, Refit, Deskew, Lasso, Magic Cutout, Magic wand, Draw, Mosaic की सुविधा यहां पर उपलब्ध है।
- RGB Curve, Brightness, Temperature, Tint, Contrast, Toning, White Balance, Color Balance, Color Effect, Color Transfer, Auto-Tone, Gradient Map, Day lighting, Image Enhance Day, Spring, Night, Dark, Landscape, Underexposure, Portrait, Fog mode जैसे ऑप्शन का इस्तेमाल आप यहां पर कर सकते हैं।
- 400 से ज्यादा लेआउट मौजूद है, दो हजार से अधिक स्टीकर उपलब्ध है।
Toolwiz Pro Photos Editor App Details
एप्लीकेशन का नाम: | Toolwiz Pro Photos Editor |
टोटल डाउनलोड: | 10 million |
रेटिंग: | 4.3 |
साइज: | 92.98 mb |
डाउनलोड लिंक: | Link |
3: PicsArt Photo Editor
हमारे देश में बड़े पैमाने पर फोटो एडिटिंग करने वाले लोगों के द्वारा पिक्स आर्ट फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि उन्हें इस एप्लीकेशन में फोटो को एडिट करने के लिए ऐसे कई टूल प्राप्त हो जाते है जिसके द्वारा एक बेहतरीन फोटो एडिट करके बनाई जा सकती है। इसलिए फोटो एडिट करने वाला ऐप की लिस्ट में इसे तीसरे नंबर पर रखा गया है।
कॉलेज के विद्यार्थियों से लेकर के स्कूल के विद्यार्थी तक इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल फोटो एडिट करने के लिए करते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर जब आप इस एप्लीकेशन के डाउनलोडिंग के आंकड़े को चेक करते हैं, तो इसका डाउनलोडिंग का आंकड़ा 500 मिलियन के पार चला जाता है। जो इस बात की गवाही चीख चीख कर दे रहा है कि अगर आप लंबे समय से बेस्ट फोटो एडिट करने वाले ऐप की तलाश में है तो आज ही अपने मोबाइल में पिक्स आर्ट एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर ले।
अभी तक 10 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे रिव्यु कर लिया है और इसे शानदार रेटिंग भी प्रदान की गई है। इस एप्लीकेशन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि इस एप्लीकेशन में जो फोटो को एडिट करने वाले टूल है वह बिल्कुल मुफ्त है। आपको इस एप्लीकेशन में 80 से भी अधिक अलग-अलग प्रकार के टूल मिलते हैं जिनका इस्तेमाल फोटो को बेहतरीन बनाने के लिए किया जा सकता है।
अगर कोई व्यक्ति फोटो एडिट करना सीखना चाहता है तो उसके लिए पिक आर्ट एप्लीकेशन सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन साबित हो सकती है। आपको यहां पर अलग-अलग फिल्टर मिलते हैं, अलग-अलग इफेक्ट मिलते हैं, इसके अलावा फोटो को क्रॉप करने की सुविधा, फोटो को एडजस्ट करने की सुविधा भी मिलती है, साथ ही कलरफुल टेक्स्ट मिलते हैं। इसके अलावा फोटो में फ्रेम लगाने की सुविधा भी आपको यहां पर मिलती है। अगर आप फोटो में किसी चीज को धुंधली करना चाहते हैं तो ऐसा भी आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं।
पिक आर्ट ऐप की विशेषताएं
- एप्लीकेशन में कई फिल्टर आपको मिलते हैं जिसका सिंगल क्लिक में इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
- किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को हटाने के लिए बैकग्राउंड इरेज़र टूल आपको मिल जाता है।
- अपनी फोटो पर से किसी भी अनवांटेड ऑब्जेक्ट को हटाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में रिमूव ऑब्जेक्ट टूल मिल जाता है।
- फोटो पर कुछ भी लिखने के लिए आपको अलग-अलग स्टाइल वाले फोंट पर मिल जाते हैं। आप चाहे तो नए फोंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- ड्राइंग टूल का इस्तेमाल करके आप एडवांस लेवल की एडिटिंग कर सकते हैं।
- लेयर एडिटिंग की सुविधा भी इस एप्लीकेशन में मौजूद है।
PicsArt App Details Hindi
एप्लीकेशन का नाम: | PicsArt |
टोटल डाउनलोड: | 1B + |
रेटिंग: | 4.2 |
साइज: | 73.17 MB |
डाउनलोड लिंक: | Link |
4: Adobe Photoshop Express
एडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस का इस्तेमाल आप आसानी से अपने लैपटॉप में या फिर डेस्कटॉप अथवा कंप्यूटर में कर सकते हैं। मोबाइल में इसका इस्तेमाल करना थोड़ा सा कठिन साबित होता है। हालांकि इसके बावजूद भी यह एक बहुत ही शानदार फोटो एडिट करने वाली एप्लीकेशन है।
अगर आप सामान्य तौर पर फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फोटोशॉप एक्सप्रेस को डाउनलोड करना चाहिए और इसके द्वारा फोटो को एडिट करने का प्रयास करना चाहिए। आप इस एप्लीकेशन में किसी भी फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं और फोटो पर स्टीकर या फिर इमोजी भी लगा सकते हैं या फिर एक ही फोटो पर दूसरी फोटो को लाकर के चिपका सकते हैं।
फोटो की एडिटिंग करने के बाद आप चाहे तो दूसरे सोशल मीडिया पर उसे शेयर भी कर सकते हैं। 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड अभी तक एडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस को प्राप्त हो चुके हैं और 100000 से अधिक लोगों ने इसे Review किया हुआ है तथा इसे बेहतरीन रेटिंग भी दी हुई है।
इस एप्लीकेशन में जब आप फोटो को एडिट करते हैं तो उस दरमियान आप चाहे तो अपनी नाक को हटा सकते हैं या फिर अपने होंठ को चौड़ा या फिर पतला कर सकते हैं।
इसके अलावा अपने सर से बालों को गायब कर सकते हैं, अपनी बॉडी को भी पतला या फिर छोटा अथवा बड़ा कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो अपने चेहरे की जगह पर दूसरे किसी व्यक्ति के चेहरे को लगा सकते हैं। इसी प्रकार की अन्य कई सुविधाएं आपको एप्लीकेशन में मिलती है।
Adobe Photoshop Express की विशेषताएं
- आपकी फोटो का जो डायरेक्शन है या फिर कैमरा एंगल है उसे चेंज करने के लिए आपको यहां पर टूल मिल जाता है।
- फोटो में से अनचाही आवाज को हटाने के लिए भी आपको यहां पर सुविधा मिल जाती है।
- अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो उसे दूर करने की सुविधा भी आपको यहां पर स्पोट हीलिंग ऑप्शन के तहत मिलती है।
- फोटो में ब्लर करने के लिए अप्लाई ब्लर वाला ऑप्शन यूज किया जा सकता है।
- एडिटिंग पूरी करने के बाद फोटो को हाई क्वालिटी में एक्सपोर्ट करने के लिए हाई क्वालिटी एक्सपोर्ट सुविधा आपको यहां पर मिलती है।
- 50 से भी अधिक फिल्टर आपको यहां पर मिल जाते हैं।
- आप एप्लीकेशन के द्वारा कॉलेज भी बना सकते हैं।
Adobe Photoshop Express App Details
एप्लीकेशन का नाम: | Adobe Photoshop Express |
टोटल डाउनलोड: | 100 million |
रेटिंग: | 4.3 |
साइज: | 74.97 MB |
डाउनलोड लिंक: | Link |
5: Snapseed
गूगल एलएलसी के द्वारा निर्मित स्नैप्सीड एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इसे तकरीबन 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड प्राप्त हो चुके हैं, जो इसे एक बहुत ही बेहतरीन फोटो एडिट करने वाला या फिर फोटो सजाने वाला एप्लीकेशन बनाते हैं। अभी तक 100000 से अधिक लोगों ने इस एप्लीकेशन को रिव्यू किया हुआ है और इसे बेहतरीन रेटिंग भी दी हुई है।
इंटरनेट पर टॉप फोटो एडिट करने वाले ऐप की जब बात होती है तो उसमें स्नैप्सीड एप्लीकेशन का नाम अवश्य लिया जाता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी फोटो की शानदार एडिटिंग कर सकते हैं और उसे ब्यूटीफुल या फिर शानदार बना सकते हैं। जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तब आपको एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही बढ़िया दिखाई देता है।
इस एप्लीकेशन में आप अपनी फोटो को एडिट करने के पश्चात उसे दूसरे प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं। यहां पर हाई क्वालिटी में फोटो को एडिट किया जा सकता है। अगर आपको फोटो एडिट करना नहीं आता है तो भी आप आसानी से यहां से फोटो को एडिट कर सकते हैं, क्योंकि यहां पर जो ऑप्शन दिए जाते हैं उनका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
आप जब एप्लीकेशन में एक दो फोटो एडिट कर लेते हैं तो उसके बाद अपने आप ही आपको एप्लीकेशन का इस्तेमाल किस प्रकार से करना है और एप्लीकेशन के अंदर मौजूद टूल को कैसे यूज करना है, इसकी जानकारी आपको हो जाती है।
आपको इस फोटो एडिट करने वाले एप्लीकेशन में Filter, fix red Eye, Bluer, Crop, Background Bluer, इत्यादि ऑप्शन मिल जाता है, जिनका इस्तेमाल फोटो की एडिटिंग करने के लिए किया जा सकता है।
स्नैप्सीड एप की विशेषताएं
- एप्लीकेशन में मिलने वाले टोन इमेज वाली सुविधा का इस्तेमाल करके आप ऑटोमेटिक या खुद से exposure, brightness, saturation, shadow, Highlights, Warmth, contrast, ambiance इत्यादि चीजों को एडजस्ट कर सकते हैं।
- एप्लीकेशन के अंदर मौजूद Perspective टूल का इस्तेमाल करके किसी भी फोटो के ज्योमेट्री को चेंज कर सकते हैं और उसे एक अलग लुक दे सकते हैं।
- आपको एप्लीकेशन में वाइट बैलेंस को एडिट करने की सुविधा भी मिलती है।
- अपनी इमेज के एडवांस कलर को एडजस्ट करने की और उसे एडिट करने की सुविधा भी यहां मिलती है।
- आप एक्सपेंड टूल का इस्तेमाल करके किसी भी इमेज को ऊपर, नीचे, दाएं अथवा बाएं और आगे पीछे कर सकते हैं।
- एप्लीकेशन के अंदर मौजूद सिलेक्टिव टूल का इस्तेमाल करके फोटो के किसी चिन्हित किए गए हिस्से को आसानी से कलर करेक्शन या फिर एडजस्ट किया जा सकता है।
- इस एप्लीकेशन में आप अपनी फोटो के हंसने की पोजीशन को भी चेंज कर सकते हैं।
- किसी भी फोटो पर से किसी भी अनवांटेड ऑब्जेक्ट को भी आप हटा सकते हैं।
- फोटो पर मौजूद किसी चीज को आप धुंधला कर सकते है।
Snapseed App Details
एप्लीकेशन का नाम: | Snapseed |
टोटल डाउनलोड: | 100 million |
रेटिंग: | 4.3 |
साइज: | 21.99MB |
डाउनलोड लिंक: | Link |
6: Adobe lightroom cc
4 स्टार की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर प्राप्त कर चुके इस एप्लीकेशन को बेहतरीन फोटो एडिट करने वाला एप्लीकेशन कहा जाता है, जिसे अभी तक 100 मिलियन से अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिया है।
आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल मुफ्त में कर सकते हैं, क्योंकि यह फ्री और पावरफुल फोटो और वीडियो एडिटर एप्लीकेशन है अर्थात फोटो को एडिट करने के अलावा आप यहां पर वीडियो को भी एडिट कर सकते हैं।
इस प्रकार से अब आपको फोटो या फिर वीडियो एडिट करने के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना होगा। आपको इस एप्लीकेशन के अंदर इजी टू यूज टूल मिल जाते हैं जिसके द्वारा फोटो को बेहतरीन बनाया जा सकता है।
आपको यहां पर शानदार फोटो फिल्टर मिलते हैं, साथ ही फोटो को क्रॉप करने का ऑप्शन भी मिलता है। इसके अलावा फोटो के बैकग्राउंड को भी आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से चेंज कर सकते हैं और एक बैकग्राउंड को हटाकर दूसरा बैकग्राउंड फोटो में लगा सकते हैं।
आपको इस एप्लीकेशन में फ्री प्रीसेट्स फिल्टर मिल जाता है, जिसके द्वारा फोटो को एडिट करना आसान होता है। इस एप्लीकेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी होता है जो ऑटोमेटिक ही आपकी फोटो को एक ही बार में एडिट कर देता है।
एप्लीकेशन के द्वारा आप फोटो के कॉन्ट्रैक्स, एक्स्पोज़र, हाईलाइट और शैडो को एडजस्ट कर सकते हैं। आपको यहां पर कलर मिक्सर और कलर ग्रेडिंग टूल भी मिलता है। इसके अलावा एप्लीकेशन में मिलने वाले फोटो इनहैंसर के द्वारा आप अपनी फोटो के लूक को चेंज कर सकते हैं। एप्लीकेशन में आप अपनी फोटो को क्रॉप कर सकते हैं और रोटेट कर सकते हैं।
Adobe lightroom cc एप की विशेषताएं
- कर्व एडिटिंग के द्वारा आप लाइट्रूम की सहायता से बेहतरीन कलर एडजस्टमेंट कर सकते हैं।
- अपनी फोटो के कलर को ऑटोमेटिक एडजेस्ट करने के लिए आपको एप्लीकेशन में ऑटो एडजेस्टमेंट की सुविधाएं मिलती है।
- कलर करेक्शन ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपनी इमेज में कलर का करेक्शन किसी भी स्टाइल में कर सकते हैं।
- पहले से ही एडजस्ट किए गए कलर एडिटिंग सेटिंग को किसी फोटो में आसानी से इंपोर्ट करने के लिए लाइट्रूम प्रीसेट यहां पर मौजूद है।
- एक ही साथ अलग-अलग कैप्चर की गई फोटो की एडिटिंग करने के लिए बैच एडिटिंग की सुविधा यहां मिलती है।
- आप एप्लीकेशन के माध्यम से फोटो से अनवांटेड ऑब्जेक्ट हटा सकते हैं। किसी भी चीज को ब्लर कर सकते हैं।
- यहां पर आपको क्लाउड स्टोरेज में अपनी फोटो को सेव करने की सुविधा मिलती है।
Adobe lightroom cc App Details
एप्लीकेशन का नाम: | Adobe lightroom cc |
टोटल डाउनलोड: | 100 million |
रेटिंग: | 4.4 |
साइज: | 84.33 MB |
डाउनलोड लिंक: | Link |
7: VSCO : Photo & Video Editor
एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस यूजर्स एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल करके फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 100 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।
यह एक लीडिंग फोटो और वीडियो एडिटर एप्लीकेशन है जिसमें आपको 200 से भी अधिक प्रीमियम क्वालिटी के प्रीसेट और टूल मिल जाते हैं। एप्लीकेशन में आपको इजी टू यूज वीडियो एडिटर भी मिलता है, जिसके द्वारा वीडियो की भी एडिटिंग की जा सकती है। प्रोफेशनल फोटो एडिट करने के लिए आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एप्लीकेशन में फोटो को एडिट करने के दरमियान आपको बहुत सारे फीचर मिलते हैं। जैसे कि आप अपनी फोटो का एडजस्टमेंट कर सकते हैं, फोटो को क्रॉप कर सकते हैं, फोटो को छोटा कर सकते हैं, फोटो की साइज को बड़ा या फिर छोटा कर सकते हैं।
फोटो को इधर-उधर घुमा सकते हैं या फिर फोटो पर बॉर्डर लगा सकते हैं। एप्लीकेशन में आपको 7 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है। इसके बाद आपको मेंबरशिप लेने की आवश्यकता होती है। साल 2013 में 3 दिसंबर के दिन इसे गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था।
VSCO : Photo & Video Editor एप की विशेषताएं
- 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड इसे प्राप्त हो चुका है।
- एप्लीकेशन के द्वारा फोटो की एडिटिंग करना काफी आसान है, क्योंकि एप्लीकेशन का इंटरफेस बहुत ही बढ़िया है।
- फोटो एडिट करने के अलावा एप्लीकेशन के माध्यम से वीडियो की एडिटिंग भी कर सकते हैं।
- 200 से अधिक प्रीमियम क्वालिटी के प्रीसेट और टूल यहां पर उपलब्ध है।
- एडिट की गई फोटो को आप यहां पर रीक्रिएट भी कर सकते हैं।
- फोटो को क्रॉप करने के अलावा उसके आकार को छोटा या बड़ा कर सकते हैं।
- आप क्रिएटिव कम्युनिटी के साथ कनेक्ट भी हो सकते हैं।
VSCO : Photo & Video Editor App Detail
एप्लीकेशन का नाम: | VSCO : Photo & Video Editor |
टोटल डाउनलोड: | 100 million |
रेटिंग: | 3.9 |
साइज: | 56.62MB |
डाउनलोड लिंक: | Link |
8: Fotogenic
क्या आप मोबाइल फोटोग्राफी के लिए बढ़िया और सही फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन सर्च कर रहे हैं, अगर आपका जवाब हां है, तो आज ही फोटोजेनिक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले। आप इस एप्लीकेशन के द्वारा बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं। अगर आपने पहले कभी भी किसी भी फोटो एडिट करने वाले एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं किया है तो भी आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
क्योंकि यहां पर फोटो एडिट करना बहुत आसान है। इस एप्लीकेशन का इनोवेटिव और इजी टू यूज़ इंटरफेस आपको बेहतरीन फोटो एडिटिंग एक्सपीरियंस देता है। बता दें कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर के द्वारा भी इस एप्लीकेशन को फोटो एडिट करने के लिए सजेस्ट किया जाता है।
आप एप्लीकेशन के माध्यम से यूनीक टेक्स्ट इफेक्ट बना सकते हैं। इसके अलावा अपने फोटो में किसी भी जगह पर कैप्शन शामिल कर सकते हैं। एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी फोटो को लंबा बना सकते हैं। चाहे तो आप फोटो में अपने आप को पतला भी बना सकते हैं।
फोटो की क्रॉपिंग भी आप इसके माध्यम से कर सकते हैं। आप अपनी फोटो को एप्लीकेशन के द्वारा 90 डिग्री में लेफ्ट या राइट टर्न कर सकते हैं। चाहे तो आप बिना फोटो को क्रॉप किए हुए फोटो को स्क्वायर फिट कर सकते हैं। इसके अलावा फोटो में जो अनवांटेड पार्ट है, उसे आप छुपा भी सकते हैं।
फोटो को स्मूथ बना सकते हैं, फोटो की ब्राइटनेस बढ़ा सकते हैं, फोटो का मेकअप कर सकते हैं, फोटो का क्लोन क्रिएट कर सकते हैं, अपनी पतली बॉडी को बॉडीबिल्डर में कन्वर्ट कर सकते हैं, चाहे तो बॉडी में किसी जगह पर टैटू भी क्रिएट कर सकते हैं।
फोटो में किसी विशेष जगह पर फोकस भी कर सकते हैं, किसी भी ऑब्जेक्ट के कलर को चेंज कर सकते हैं, वॉटर फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं, फोटो को हाय डायनामिक रेंज में ला सकते हैं।
Fotogenic एप की विशेषताएं
- फोटो में कैप्शन शामिल करने का ऑप्शन यहां पर मिलता है।
- अपनी फोटो को आप यहां पर क्रॉप कर सकते हैं।
- अपनी फोटो को लंबा करने का ऑप्शन भी आपको यहां पर प्राप्त हो जाता है।
- फोटो में किसी भी अनवांटेड ऑब्जेक्ट को हटाने की सुविधा भी यहां पर उपलब्ध है।
- अगर आप फोटो में मौजूद किसी चीज को धुंधला करना चाहते हैं तो ऐसा भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं।
- बिना फोटो को क्रॉप किए हुए आप उसे स्क्वायर फिट कर सकते हैं।
- फोटो पर टैटू बना सकते हैं।
- फोटो का कलर रिप्लेसमेंट कर सकते हैं।
- फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं।
- फोटो में दूसरी फोटो लाकर के चिपका सकते हैं।
- फोटो पर अपनी इच्छा के मुताबिक कुछ भी अलग-अलग कलर में लिख सकते हैं।
Fotogenic App Details
एप्लीकेशन का नाम: | Fotogenic |
टोटल डाउनलोड: | 5 million |
रेटिंग: | 4.8 |
साइज: | 83.97MB |
डाउनलोड लिंक: | Link |
9: Camera 360
फोटो एडिट करने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में क्लासिक फिल्टर और ब्यूटी लुक मिल जाता है। दुनिया भर से तकरीबन 1 बिलियन से अधिक लोगों के द्वारा इस एप्लीकेशन को फोटो एडिट करने के लिए डाउनलोड किया गया है। यहां तक कि दुनिया के कई प्रसिद्ध सेलिब्रिटी के द्वारा भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
आप उपरोक्त एप्लीकेशन के द्वारा फोटो में अपनी त्वचा को अच्छा बना सकते हैं। इसके अलावा अपने चेहरे को भी छोटा कर सकते हैं। यही नहीं आप उपरोक्त एप्लीकेशन के द्वारा अपनी बॉडी के आकार को भी चेंज कर सकते हैं या फिर बॉडी के किसी स्पेशल पार्ट को भी बदल सकते हैं।
आप एप्लीकेशन में सिर्फ एक टच के माध्यम से ही ब्यूटीफिकेशन कर सकते हैं तथा फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं और बैकग्राउंड में एक कलर की जगह पर दूसरे कलर को ला सकते हैं। चाहे तो आप अपनी फोटो पर किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो के चेहरे को लगा सकते हैं।
आपको यहां पर कार्टून फिल्टर भी मिलता है, साथ ही मूवी फिल्टर का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में 300 से अधिक फिल्टर मौजूद है। अगर आप सेल्फी क्लिक करने के शौकीन हैं तो भी एप्लीकेशन आपके काम आएगी, क्योंकि इस एप्लीकेशन में सेल्फी खींचने के लिए भी कई फिल्टर और बेहतरीन सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Camera 360 एप की विशेषताएं
- एप्लीकेशन के द्वारा अपनी त्वचा को आप Smooth बना सकते हैं।
- आप इसके द्वारा अपने चेहरे को छोटा कर सकते हैं।
- जब चाहे तब अपने चेहरे और बॉडी को आकार दे सकते हैं।
- सिंगल क्लिक में आप अपनी पूरी फोटो की एडिटिंग कर सकते हैं।
- यहां पर आपको कार्टून फिल्टर मिल जाता है। इसके अलावा मूवी फिल्टर भी यहां पर मौजूद है।
- 300 से अधिक फिलटर यहां पर उपलब्ध है। जैसे कि ब्लैक एंड व्हाइट, रेट्रो, एचडीआर, लोमो, हांगकांग स्टाइल।
- 25 से भी अधिक मेकअप एडिटर यहां पर उपलब्ध है। आप यहां पर अपने फेवरेट स्टाइल और कलर को कस्टमाइज कर सकते हैं।
Camera 360 App Details
एप्लीकेशन का नाम: | Camera 360 |
टोटल डाउनलोड: | 100 million |
रेटिंग: | 4.3 |
साइज: | 122 MB |
डाउनलोड लिंक: | Link |
10: Photo director
गूगल प्ले स्टोर से फोटोडायरेक्टर एप्लीकेशन को 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड प्राप्त हो चुके हैं। यह एक फ्री में फोटो बनाने वाला अर्थात फोटो की एडिटिंग करने वाला एप्लीकेशन है।
आपको इस एप्लीकेशन के अंदर सेल्फी एडिटर, स्टीकर डिजाइनर, लाइव कैमरा फिल्टर, टोनर एडजस्टमेंट, कलर एडिटिंग जैसी सुविधाएं मिलती है। अगर आप कॉलेज बनाना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन के द्वारा आप ऐसा भी कर सकते हैं।
एप्लीकेशन में मिलने वाले स्टीकर डिज़ाइनर के द्वारा आप अपना खुद का स्टीकर बना सकते है। इसके अलावा आप एप्लीकेशन के द्वारा अपनी फोटो को प्रसिद्ध आर्ट स्टाइल में चेंज कर सकते हैं। आप एडवांस इफ़ेक्ट ग्लेज का इस्तेमाल भी इस एप्लीकेशन में कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रेडियंट मास्क की सुविधा भी आपको यहां पर मिलती है।
आपको इस एप्लीकेशन में बहुत सारे फ्रेम, फिल्टर, इफेक्ट और स्टीकर मिलते हैं और समय-समय पर यह सभी चीजें अपडेट भी होती रहती है अर्थात आपको समय-समय पर नई चीजें यहां पर प्राप्त होती रहती है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी फोटो को ब्लर कर सकते हैं, फोटो को क्रॉप कर सकते हैं, इसके अलावा फोटो को एचडीआर मे चेंज कर सकते हैं साथ ही व्हाइट बैलेंस और दूसरे कई प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग टूल आपको यहां पर मिलते हैं, जिसके द्वारा बेहतरीन तरीके से फोटो की एडिटिंग की जा सकती है।
Photo director की विशेषताएं
- इस एप्लीकेशन के द्वारा फोटो की एडिटिंग कर सकते हैं साथ ही कॉलेज भी बना सकते हैं।
- आप फोटो को क्रॉप कर सकते हैं।
- फोटो के आकार को छोटा या बड़ा कर सकते हैं।
- फोटो की ब्राइटनेस को घटा अथवा बढ़ा सकते हैं।
- फोटो को जिस चाहे उस जगह पर रोटेट कर सकते है।
- एनिमेटेड डेकोरेशन और स्काई रिप्लेसमेंट की सुविधा यहां मिलती है।
- आप अपनी फोटो में मोमेंट और इमोशन शामिल कर सकते हैं।
- किसी भी ऑब्जेक्ट को आप निकाल सकते हैं।
- अपने चेहरे के आकार को पतला या मोटा कर सकते हैं।
- फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करके नया बैकग्राउंड लगा सकते हैं।
- Photo Retouch, Selfie Editor, Red-eye Removal tools, Blur Photo Editor की सुविधा भी यहां पर उपलब्ध है।
- शानदार फ्रेम, बॉर्डर यहां पर मौजूद है।
Photo director App Detail
एप्लीकेशन का नाम: | Photo director |
टोटल डाउनलोड: | 50 million |
रेटिंग: | 4.4 |
साइज: | 99.72 MB |
डाउनलोड लिंक: | Link |
11: Lumii
Inshot Video Editor के द्वारा इस फोटो को एडिट करने वाले ऐप का निर्माण किया गया है।
यह एक ऐसा पावरफुल फोटो एडिटर है, जिसके द्वारा आप अपने किसी भी प्रकार की फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं और उसे शानदार फोटो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
आपको इस एप्लीकेशन के अंदर 90 से ज्यादा फोटो फिल्टर और इफेक्ट तथा प्रोफेशनल डबल एक्स्पोज़र जैसे शानदार टूल प्राप्त हो जाते हैं, जिसके द्वारा फोटो एडिटिंग करना आसान हो जाता है।
आपको इस एप्लीकेशन में खुद का फिल्टर बनाने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आप अपनी फोटो में अलग-अलग टोन इत्यादि को शामिल कर सकते हैं।
आप अपनी फोटो में सिचुरेशन, कंट्रास्ट और ब्राइटनेस को कम अथवा अधिक कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में मिलने वाले बैकग्राउंड टूल के द्वारा आप अपनी फोटो के या फिर किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं और उसकी जगह पर दूसरा बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं।
Lumii एप की विशेषताएं
- यह फ्री ऑल इन वन फोटो एडिटर एप है।
- आपको एप्लीकेशन में कस्टम फोटो फिल्टर ऐड करने की सुविधा मिलती है।
- आप अपनी फोटो में ग्लिच इफेक्ट भी शामिल कर सकते हैं।
- किसी भी अनवांटेड ऑब्जेक्ट को हटाने के लिए इरेज़र यहां पर मिलता है।
- आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से सिंगल क्लिक में ही फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं।
- किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को सही करने के लिए अंडों सुविधा भी यहां पर मिलती है।
- फोटो के लिए डबल एक्स्पोज़र इफेक्ट भी यहां पर प्राप्त होता है।
- आप ऐप के माध्यम से फोटो की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट को भी सही कर सकते हैं।
- फोटो को रोटेट और क्रॉप भी किया जा सकता है।
- अगर आप फोटो पर कुछ लिखना चाहते हैं तो ऐसा भी आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं।
- आप डायरेक्ट अपने स्मार्ट फोन की गैलरी से फोटो को इंपोर्ट कर सकते हैं।
- आपको यहां पर स्टीकर और टेंप्लेट भी मिल जाते हैं।
Lumii App Details
एप्लीकेशन का नाम: | Lumii |
टोटल डाउनलोड: | 50 million |
रेटिंग: | 4.4 |
साइज: | 23.40 MB |
डाउनलोड लिंक: | Link |
12: Canva Photo Editor
फोटो एडिट करने वाले इस एप्लीकेशन को 100 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। यह फोटो एडिट करने वाली सुपर एप्लीकेशन है। फोटो एडिट करने के अलावा आप इस एप्लीकेशन के द्वारा कार्ड बना सकते हैं, इंस्टाग्राम स्टोरी बना सकते हैं, गिफ्ट डिजाइन बना सकते हैं या फिर किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया की पोस्ट क्रिएट कर सकते हैं।
आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी फोटो और वीडियो को इंप्रूव कर सकते हैं, कोई भी व्यक्ति आसानी से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल फोटो एडिट करने के लिए कर सकता है। अगर आप किसी भी प्रकार के लोगों का निर्माण करना चाहते हैं, तो आप इस एप्लीकेशन के द्वारा लोगों भी बना सकते हैं।
एप्लीकेशन के माध्यम से आप फोटो को क्रॉप कर सकते हैं। इसके अलावा फोटो की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और सैचुरेशन को भी एडजस्ट किया जा सकता है। आपको यहां पर ऑटोफोकस का भी ऑप्शन मिल जाता है।
इसके अलावा आप चाहे तो फोटो के बैकग्राउंड को भी धुंधला कर सकते हैं। आप अपनी फोटो के ऊपर कुछ लिखना चाहते हैं तो ऐसा भी आप टेक्स्ट एडिटर के द्वारा कर सकते हैं। फ्री फोटो कॉलेज बनाने के लिए भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Canva Photo Editor एप की विशेषताएं
- इस एप्लीकेशन में फोटो एडिट करने पर आपकी फोटो पर कोई भी बटन वाटर मार्क नहीं आता है।
- एप्लीकेशन पूरी तरह से एडवर्टाइजमेंट से मुक्त है। इसलिए निश्चिंत होकर फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।
- ग्राफिक डिजाइनिंग बिना किसी एडवर्टाइजमेंट के किया जा सकता है।
- एप्लीकेशन को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- होली वीडियो बनाने के लिए एप्लीकेशन में इनबिल्ट वीडियो एडिटर मिल जाता है।
- आप वीडियो के लेआउट और ऑडियो ट्रैक को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- आपको यहां पर इंस्टाग्राम लेआउट और फोटो फिल्टर भी मिलता है।
- 20 लाख से ज्यादा रॉयल्टी फ्री इमेजेस यहां पर उपलब्ध है।
- 25,000 से अधिक म्यूजिक ट्रैक भी यहां पर उपलब्ध है।
- 500 से अधिक फोंट और इफेक्ट यहां पर आप को मिलते हैं।
- आप सिंगल क्लिक में फोटो के बैकग्राउंड को भी यहां पर हटा सकते हैं।
Canva Photo Editor App Details
एप्लीकेशन का नाम: | Canva Photo Editor |
टोटल डाउनलोड: | 100 million |
रेटिंग: | 4.5 |
साइज: | 25.37 mb |
डाउनलोड लिंक: | Link |
तो दोस्तों यह हैं वो कुछ बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप। उम्मीद करते हैं की आपको फोटो एडिटिंग ऐप की यह लिस्ट पसंद आयी होगी।
FAQ:
स्नैप्सीड
फोटो एडिटर एप के द्वारा
जी हां!
जी हां!
इस एप के द्वारा फोटो को एडिट किया जाता है।
इस आर्टिकल हमने आपको फोटो एडिट करने वाला ऐप बता दिए हैं जिसका इस्तेमाल करके अब आप आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं।
- फोटो कैसे बनाये? 5 मिनट में फोटो बनाना सीखे (With VIDEO)
- PHOTO Banane Wala Apps Download (TOP & FREE)
- मोबाइल से फोटो एडिट कैसे करे? (स्टेप By स्टेप गाइड)
इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो और आपको इससे फायदा हुआ हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ में भी जरूर शेयर करें।
इस लेख को पढ़ने के बाद भी अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे बात कर सकते हैं।
sir best video editing apps ke baare me bhi batao
Top 10 Best Free Software For Video Editing In Windows
badiya post hai sir.
thanks & keep visit.
Thanks For Sharing Usfull Apps Apki Post Kafi Usfull Hai Bro mai Apka Pichle Month Say Daily Reader Hu
आपने फोटो एडिट करने के लिए यहाँ जिन एप्प के बारे में बताया है हमने उन सभी को इन्स्टाल करके देखा है इसमें हमें सबसे ज्यादा पसंद PicsArt आया है इस एप्प की मदद से आसानी से फोटो एडिट हो जाती है साथ ही इसे USE करना भी ज्यादा कठिन नहीं है। हमें ऐसी जानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत आभार सर जी।
bahut hi achchi jankaari share ki hai aapne