ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करें? (टॉप वेबसाइट)

18

how to edit photos online for free in hindi? अगर आपको online photo editing और online image editing के बारे में जानना है या फिर ऑनलाइन फोटो एडिट करना है तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करें? Online Photo Edit करने के लिए Top 5 Websites.

ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करें? (टॉप वेबसाइट)


Guys अगर आप एक Photographer, Youtuber या Blogger है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है क्युकी आज हम बात करिंगे Online Photo Editing के बारे में, अगर आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर में बिना किसी photo editing software को install किये, अपने pictures को edit करना चाहते हो तो online image editing आपके लिए एक best option हो सकता है.

फोटो का Background Change और Remove कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करें? Online Photo Edit करने के लिए Top 5 Websites कोन सी है.

ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करें?

ऑनलाइन फोटो एडिट करने के लिए आपको एक वैद्य इंटरनेट कनेक्शन की बेहद ज्यादा आवश्यकता है। इसके साथ ही आपके पास कोई भी ब्राउज़र होना चाहिए जिसमें आप ऑनलाइन फोटो एडिट कर सकते हैं। हालांकि हम इस आर्टिकल में क्रोम ब्राउज़र की सहायता से ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करें यह बताने वाले हैं।


ऑनलाइन फोटो एडिट करने के लिए अगर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से अपनी फोटो को एक अच्छे तरीके की एडिटिंग के साथ एडिट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप उसमें कई सारे इफेक्ट तथा अन्य चीजें भी ऐड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।open chrome

2. अब आपको उस ब्राउज़र के सर्च बॉक्स पर जाना है तथा वहां पर “Online Photo Editing” लिख कर सर्च कर लेना है।search this


3. अब आपको काफी सारे रिजल्ट यहां पर दिखाई देंगे लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आपको canva.com वाली वेबसाइट के रिजल्ट पर जाना है।open canva Official

4. अब जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे उसके बाद आप कैनवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाओगे इसके बाद आपको यहां पर “Upload Your Image” पर क्लिक करना है।now upload your images

5. अब आपको गैलरी पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा वहां से आपको वह इमेज सेलेक्ट कर लेनी है जिसे आप एडिट करना चाहते हो।


6. अब आपको थोड़ी देर इंतजार करना है क्योंकि वह इमेज कैनवा अपने वेबसाइट और एडिटिंग डैशबोर्ड में ऐड करेगा। जिसके लिए थोड़ा समय लगेगा।

7. अब अगर आप इस इमेज में फिल्टर ऐड करना चाहते हैं तो आपको फिल्टर वाले बटन पर क्लिक करना होगा। यहां पर क्लिक करने के बाद आप कोई सा भी फिल्टर ऐड कर सकते हैं जो कि आपको पसंद हो।tap on filter

8. इसके साथ ही आप अगर एडजस्ट पर क्लिक करते हैं तो आप उस इमेज की ब्राइटनेस, सैचुरेशन तथा कंट्रास्ट को अपने हिसाब से ऐड कर सकते हैं।tap on adjust


9. अब जब आपकी सारी एडिटिंग यहां से कंप्लीट हो जाए उसके बाद आपको ऊपर दिए गए Save वाले बटन पर क्लिक करना है।tap on save icon

10. जैसे ही आप Save वाले बटन पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको Download वाले बटन पर क्लिक करना होगा।now download

11. अब आपको File Type या फॉर्मेट चुनना है और फिर साइज चुनना है। उसके बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है। जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करोगे उसके बाद एडिट हुई फोटो आपकी गैलरी में सेव हो जाएगी।again tap on download

इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन फोटो को एडिट कर सकते हैं। अगर आप कैनवा की सहायता से फोटो एडिट नहीं करना चाहते तो आप नीचे दिए गए पांच वेबसाइट में से किसी भी वेबसाइट से फोटो को एडिट कर सकते हैं।

ऑनलाइन फोटो एडिट करने की वेबसाइट

#Pixlr

Pixlr

दोस्तों अगर आप online image & photo editing करना चाहते हो तो Pixlr एक best site है, online अपने photos edit करने के लिए. इस पर आप फ्री में अपने फोटोज एडिट कर सकते हो, और फ्री में Graphis, Fonts & Vector Editor को use कर सकते हो.

अगर आप इसका Mobile App डाउनलोड करना चाहते हो तो आप इसका Android & iOS Mobile Application भी डाउनलोड कर सकते हो.

Pixlr

#Fotojet

fotojetअगर आप Facebook Covers, Magazine Covers, Photo Frames, Birthday & wedding cards बनाना चाहते हो तो यह website आपके लिए एक दम best है, क्युकी इस पर आप आराम से फ्री में अपने photos edit कर सकते हो.

और इसमें आपको बहुत सारे Free Templates भी मिल जायिंगे।

Fotojet

#Ipiccy

ipiccyअगर आप online photo editing करना चाहते हो तो यह site भी online image editing के लिए best है, इसमें आपको collage maker & graphic design के इलावा काफी सारे effects भी मिल जाते है.

Ipiccy

#Fotor

fotorयह भी एक बेस्ट साइट है ऑनलाइन फोटो एडिट करने के लिए इसमें भी आपको Photo Editing के इलावा  Photo Collage, Graphic Design, HDR, Beauty Retouching जैसे बहुत सारे features मिल जाते है.

Fotor

#Befunky

befunkyदोस्तों यह भी एक best site है online photo edit करने के लिए, इसमें भी आपको collage maker & graphic design के इलावा काफी सारे effects देखने को मिल जायिंगे। 

और अगर आप इसका Mobile App डाउनलोड करना चाहते हो तो आप इसका Android & iOS Mobile Application भी डाउनलोड कर सकते हो.

Befunky

तो दोस्तों यह थे वो कुछ Top Sites Online Photo Edit करने के लिए. उम्मीद है आपको जरूर पसंद आये होंगे। और अब आप जान ही चुके होंगे की ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करें? Online Photo Edit करने के लिए Top 5 Websites कोन सी है.

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleWhatsApp Crash Kaise Kare? (WhatsApp Crash Message)
Next articleiPhone टिप्स & ट्रिक्स (iPhone Tricks in Hindi)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

18 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here