ज़बरदस्त जिओ फ़ोन ट्रिक्स (Jio Phone Tricks in Hindi)

4

Top Hidden & Secret Jio Phone Tricks In Hindi अगर आप एक जिओ फ़ोन (Jio Phone) use करते हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है, क्युकी आज इस पोस्ट में मैं आपको जिओ फ़ोन के कुछ मज़ेदार Secret टिप्स & ट्रिक्स (Jio Phone Tricks In Hindi) के बारे में बताऊंगा।

ज़बरदस्त जिओ फ़ोन ट्रिक्स (Jio Phone Tricks in Hindi)


hello दोस्तो! क्या आपने अभी एक नया jio फोन खरीदा है? या आप भी जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ते रहिए क्योंकि इस लेख में मैं आपको जियो फोन की कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताऊंगा, जो आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है। तथा यह वे ट्रिक्स हैं, जिन्हें एक jio फ़ोन उपयोगकर्ता को जरूर पता होने चहिये। Top Hidden & Secret Jio Phone Tricks In Hindi

पहले jio सिम लॉन्च होने के बाद उसी वर्ष 2016 में जियो फ़ोन भी लॉन्च किया गया। जिससे एक बार फिर से लोगों के बीच keypad फोन का उपयोग करने की ओर रुचि बढ़ी है। तथा जिस कारण jio फोन को काफी सस्ते दाम पर ऑनलाइन या ऑफलाइन मोबाइल स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं।

jio फोन में कहीं ऐसे hidden फ़ीचर्स हैं जिनका आमतौर पर सरलतापूर्वक उपयोग नहीं किया जा सकता इसलिए यहाँ हम उन 5 फीचर्स के बारे में आज आपको बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। तो चलिए देखते है की Top Hidden & Secret Jio Phone Tricks In Hindi

यह भी पढ़े: Jio Phone में Screenshot कैसे लें?


Jio Phone Tricks in Hindi

#1: Set Screen Lock

यदि आप चाहते हैं कि आपका जियो फोन आपकी अनुमति के बिना कोई अन्य व्यक्ति इस्तेमाल ना कर सके। तो आप स्मार्टफोन की ही तरह जियो फोन में भी सिक्योरिटी lock लगा सकते हैं! जी हाँ आप कोई भी पासवर्ड टाइप कर स्क्रीन लॉक सेट कर सकते हैं।

  • jio फोन में स्क्रीन लॉक सेट करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स को ओपन करें।open setting
  • तथा अब प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें।go to privacy and security
  • उसके बाद यहां स्क्रीन lock को set करने के लिए screen लॉक on कीजिये।tap on screen lock
  • अब यहाँ आप चार अंकों का कोई भी पासवर्ड टाइप कर ok कर दीजिये।enter passcode

 इस तरह आप जियो फोन में स्क्रीन लॉक सेट कर सकते हैं।।


यह भी पढ़े: फेसबुक टिप्स & ट्रिक्स (Facebook Tricks In Hindi)

#2: 22 Regional Languages 

जियो फोन में हिंदी समेत तमिल बंगाली मराठी आदि 22 भाषाएं सपोर्ट करती हैं। तथा आप जिस क्षेत्रीय भाषा में भाषा सेलेक्ट करना चाहते हैं उसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं तथा पर्सनलाइजेशन टैब को ओपन कीजिए।

अब यहां एक लैंग्वेज का विकल्प होगा उस पर क्लिक  कीजिए तथा अगले स्टेप में आपको जिस भाषा को सुनना है उस भाषा को सिलेक्ट कर दीजिए और इस तरह से आप आसानी से अपने पसंदीदा भाषा सेट कर  जियो फोन के इंटरफ़ेस को बदल सकते हैं


#3: Use Call Forwarding

स्मार्टफोन की तरह ही jio फ़ोन में call forwarding फ़ीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको jio फ़ोन में भी settings को ओपन करना होगा उसके बाद नेटवर्क&कनेक्टिविटी option के call सेटिंग्स में जाएं।

अब इनमें से किसी एक option को सेलेक्ट कर लोजिये। तथा स्मार्टफोन की तरह ही jio फ़ोन में भी call forwarding फ़ीचर का उपयोग करने के लिए आपको दूसरा नंबर भी देना होगा, जिस पर call forwarding की जाएगी।

यह भी पढ़े: गूगल के 10 मज़ेदार टिप्स & ट्रिक्स (Google Tricks In Hindi)


#4: Enable Usb Feature

यदि आप अपने jio फ़ोन से usb कनेक्ट कर किसी storage डिवाइस से फ़ाइल ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको jio फोन की settings मे बदलाव करना होगा। क्योंकि डिफॉल्ट रूप से jio फोन में यह फ़ीचर इनेबल नहीं होता।

  • सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग्स पर जाएं।open setting
  • अब यहाँ usb storage ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।tap on storage
  • अब अगले स्टेप में usb storage को इनेबल कर दजिये।enable usb storage

बस इतना करने के पश्चात आप usb के जरिये फ़ाइल ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: 10 Best इंस्टाग्राम टिप्स & ट्रिक्स – Instagram Tricks In Hindi

#5: Do Not Track Feature

आप android स्मार्टफोन की तरह ही अपने jio फ़ोन से भी browsing हिस्ट्री को track होने से रोक सकते हैं। जी हाँ वर्तमान समय मे अनेक इंटरनेट ब्राउज़र हैं, जो ब्राउज़िंग के दौरान हमारी गतिविधियों पर नजर रखते हैं। परन्तु आप सेटिंग्स में जाकर इस फीचर का इस्तेमाल कर ब्राउज़िंग को ट्रैक करना बंद कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले jio फ़ोन की सेटिंग्स पर जाएं।open setting
  • अब यहाँ नीचे scroll करने पर privacy& security ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।go to privacy and security
  • उसके बाद browsing privacy का ऑप्शन देख सकते हैं, जिससे ब्राउज़िंग हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।tap on browsing privacy
  • ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट करने के बाद यहाँ do not track के विकल्प पर क्लिक कर लीजिए। जिससे browsing हिस्ट्री ट्रैक होनी बंद हो जाएगी।tap on do not track

#6: Speed Dial

अगर आपके पास भी जिओ का फोन है और आप स्पीड डायल का इस्तेमाल उसमें करना चाहता है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। आपको बता दें कि जियो स्मार्टफोन स्पीड डायल सपोर्ट करता है। इसका अर्थ यह है कि अगर आप किसी भी 1 से लेकर 9 तक के कीपैड को लॉन्ग प्रेस करते हैं तो आपने जिस भी व्यक्ति का नंबर स्पीड डायल में ऐड किया होगा उसको आप डायरेक्ट कॉल लगा सकता है।

उससे आप का फायदा यह होगा कि आपको उस व्यक्ति का फोन नंबर कांटेक्ट लिस्ट में ढूंढने की आवश्यकता नहीं है। आप डायरेक्ट स्पीड डायल की सहायता से उस व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं। सबसे पहले आपको स्पीड डायल सेट करना होगा। उसके लिए आपको किसी भी 1 से लेकर 9 तक के किसी भी कीपैड को लोंग प्रेस करना है। अब आपको वहां पर ऐड नंबर पर क्लिक करके उसमें अपने किसी भी जरूरी व्यक्ति का नंबर ऐड कर दें। अब जब भी आप उसे कॉल करना चाहोगे तो आप उसी बटन को लॉन्ग प्रेस करके कॉल कर सकते हैं।

#7: Instant Browser Access 

जिओ फोन का प्रयोग मुख्य रूप से उन लोगों द्वारा किया जाता है जो कि कम पैसों में इंटरनेट का आनंद लेना चाहते हैं तथा जिओ सिम का इस्तेमाल करना चाहते हैं। लेकिन इसमें अधिकतर लोगों को एक समस्या आती है कि जब भी वह ब्राउज़र खोलना चाहते हैं तब उन्हें मेनू में जाकर ब्राउज़र को ओपन करना होता है। लेकिन आपको बता दें कि जियो फोन में एक ऐसी ट्रिक है जिसकी सहायता से आप Instant ब्राउज़र एक्सेस कर सकते हैं। अर्थात आपको एक बटन लॉन्ग प्रेस करना है और उसके बाद आपका ब्राउज़र ओपन हो जाएगा।

दरअसल सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन का लॉक खोल लेना है। उसके बाद आपको उसका डाटा कनेक्शन ऑन कर देना है। अब अगर आप इंसटेंट ब्राउज़र एक्सेस करना चाहते हैं तो आपको “0” वाले बटन को लोंग प्रेस करना है और उसके बाद तुरंत आपका ब्राउज़र खुल जाएगा। अब आप ब्राउज़र से किसी भी इंटरनेट एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं।

#8: Instant Video Call

आपको यह जानकारी तो होगी कि जियो फोन में इंटरनेट एक्टिविटी आराम से इस्तेमाल की जा सकती है। इसके साथ ही वहां से वीडियो कॉल भी करना बेहद ज्यादा आसान है। लेकिन अधिकतर लोगों को वीडियो कॉल करने के लिए व्हाट्सएप या फिर अलग से वीडियो कॉल करनी होती है। परंतु आप इंसटेंट वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉलिंग वाले बटन को लोंग प्रेस करना होगा।

उसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे ऑडियो तथा वीडियो कॉल का! यहां पर आपको वीडियो कॉल सेलेक्ट करना है और तुरंत आपकी वीडियो कॉल उस व्यक्ति को लग जाएगी जिसको आप लगाना चाहते हैं।

Hope अब आपको Jio Phone Tricks In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

तो दोस्तों यह है वो कुछ ज़बरदस्त जिओ फ़ोन ट्रिक्स (Jio Phone Tricks in Hindi) उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरूर हेल्पफुल लगा होगा.

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleWiFi की Speed कैसे बढ़ाये? (8 कारगर तरीक़े)
Next articleApp Lock कैसे तोड़े? App Lock का पासवर्ड कैसे पता करे?
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

4 COMMENTS

  1. जिओ फ़ोन के बारे में आपने बहुत अछे से समझाया है | आप धन्यबाद इसी तरह नए नए चीज़े बताते रहिये |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here