फोटोशॉप कैसे सीखें? 5 मिनट में फोटोशोप सीखें (With VIDEO)

0

क्या आप फोटोशॉप सीखना चाहते हैं! ताकि आप Photos को शानदार तरीके से एडिट कर सके, शानदार पोस्टर्स, बैनर्स बना सके! यहां तक कि घर बैठे पासपोर्ट साइज फोटो बना सके तो फिर यह लेख फोटोशॉप कैसे सीखें? वह भी फ्री में, आपके काम का साबित होने वाला है.

जी हां, फोटोशॉप सीखना भी अपने आप में एक कला है, जिसे सीखकर आप अपने अंदर वह हुनर ला सकते हैं जिससे आप किसी भी फोटो या विजुअल को एक नया रूप दे सके।


फोटोशॉप क्या है?

Adobe Photoshop कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के लिए एक फोटो एडिटिंग & ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर है। जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के डिजिटल Content बनाने के लिए किया जाता है। Adobe Photoshop को बनाने वाली कंपनी का नाम Adobe inc है। इस सॉफ्टवेयर को पहली बार वर्ष 1988 में ओरिजिनली Thomas & John Knoll द्वारा विकसित किया गया था।

इससे आप सरलतापूर्वक Logo designing, Poster Making Banners इत्यादि बना सकते है। लेकिन इस Software को चलाना बच्चों का खेल नहीं है परंतु समय के साथ इसकी प्रैक्टिस कर इसे सीखा जा सकता है। आप इसमें कई चीजें बना सकते हैं इसलिए फोटोशॉप चलाने के इस हुनर का इस्तेमाल कई लोग पैसा कमाने के लिए भी करते हैं।

Photoshop Tools In Hindi

एक बेहतर डिजाइन को कम समय में आकर्षक रूप से तैयार करने में फोटोशॉप के टूल्स बेहद उपयोगी होते हैं! इसलिए यदि आप फोटोशॉप सीखना चाहते हैं तो पहले आपको इस सॉफ्टवेयर में दिए गए Tools के बारे में जानना जरूरी हो जाता है।

1. Move Tool

फोटोशॉप में ओपन किसी भी image के किसी भाग को यदि आप एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना चाहते हैं तो आप इस Tool का प्रयोग कर सकते हैं।


2. Lasso Tool

इमेज में किसी भी प्रकार के सिलेक्शन हेतु लासो टूल का उपयोग होता है।

3. Marquee Tool

इस टूल का इस्तेमाल करके किसी भी इमेज को मनचाहा आकार दिया जा सकता है।

4. Crop Tool

किसी इमेज के साइज को एडजस्ट करने के लिए उसे Crop किया जा सकता है। फोटो शॉप में उसके लिए आप Crop tool का उपयोग कर सकते हैं।


5. Slice Tool

इस टूल का प्रयोग किसी इमेज एलिमेंट को छोटेछोटे भागों में बांटने हेतु किया जाता है। जिससे बाद में उन्हें अलग से Export किया जा सके।

6. Frame Tool

Photoshop CC 2019 में आये इस टूल की मदद से आप रैक्टेंगुलर या किसी भी शेप में इमेज को पुट कर सकते हैं।

7. Eyedropper Tool

किसी इमेज में से यदि आप किसी कलर को पिक करना चाहते हैं तो आप आई ड्रॉपर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।


8. Retouching And Painting Tools

Spot Healing, Brush Tool का मुख्यतः उपयोग इंसान की फोटोस में किया जाता है। जहां पर यदि किसी के चेहरे में दाग धब्बे हो तो Retouching टूल्स उन दाग, धब्बों को हटाने का काम करता है। वहीं फोटो में  Red Eye को ठीक करने के Red Eye Tool लिए इस टूल का प्रयोग किया जाता है।

9. Brush Tool

इसे फोटो शॉप का एक प्राइमरी टूल भी कहा जाता है। जिसका इस्तेमाल किसी लेयर मास्क में ब्रशिंग के लिए किया जाता है।


10. Pencil Tool

Photoshop के पेंसिल टूल का प्रयोग आमतौर पर हार्ड Edges के लिए किया जाता है।

11. Eraser Tool

किसी लेयर का सिलेक्शन कर पिक्सल्स को मिटाने के लिए Eraser टूल का इस्तेमाल किया जाता है।

12. Gradient Tool

मल्टीपल कलर्स का इस्तेमाल करने हेतु ग्रेडियंट टूल को सिलेक्ट किया जाता है। ग्रेडियंट टूल एडिटर की मदद से आप खुद के ग्रेडिएंट को बना सकते है।

13. Blur Tool

इमेज में Select किए गए एरिया में ब्लर इफेक्ट देने के लिए के लिए तथा एरिया को Soft करने हेतु Blur टूल का उपयोग किया जाता है।

14. Dodge Tool

सेलेक्ट किए पिक्सल्स को ब्राइट करने के लिए डोज टूल का उपयोग किया जाता है।

फोटोशॉप कैसे सीखें?

फोटोशॉप के बारे में पर्याप्त जानकारी लेने के बाद जाहिर है आपके मन में फोटोशॉप कैसे सीखा जाए? यह प्रश्न आ रहा होगा। आइए जानते हैं कैसे आप फोटोशॉप घर बैठे सीख सकते हैं।

1. फोटोशॉप खोलें

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में फोटोशॉप ओपन करें। पहली बार यदि आप इस सॉफ्टवेयर को ओपन करते हैं तो आपको स्क्रीन पर कहीं सारे Tools नजर आएंगे।

2. टूल्स का इस्तेमाल करें

Marquee Tools, Lasso Tools, Blur tools जैसे अनेक टूल्स आपको फोटो शॉप में देखने को मिलते हैं। तो आपको इन Tools पर क्लिक करना है और कब किस टूल का बेहतर उपयोग किया जाता है यह समझने के लिए ज्यादा से ज्यादा टूल्स की प्रैक्टिस करें।

जब आपको फोटोशॉप के इन सभी टूल्स की पूरी तरह से जानकारी हो जाती है तो आप फिर प्रैक्टिकल करना शुरू कर सकते हैं।

3. कुछ फोटो उठाए और एक्सपेरिमेंट करें

अब आप अपने कंप्यूटर में पड़ी किसी फोटोस को फोटोशॉप में ओपन करें। अब उस फोटो को एडिट करने के लिए फोटोशॉप में दिए गए इन Tools का प्रयोग करें।

जैसे कि आप कई सारी इमेज को एक साथ जोड़ सकते हैं, उनमें कलर सेट कर सकते हैं। आप एक Beginner की भांति जिस तरह Ms paint में पेंटिंग सीखी जाती है उसी तरह Photoshop के साथ खेल सकते है।

4. Photoshop Tutorials देखें

यदि आपको फोटोशॉप के सभी फंक्शंस की जानकारी हो जाती है और अब आप इसमें किसी फोटो को या बैनर को डिजाइन करना चाहते हैं! तो फ्री में यह सीखने का एक बढ़िया तरीका आप यूट्यूब की मदद लें!

YouTube पर आपको Photo Editing Tutorial, Poster Making Tutorial इत्यादि जो भी सर्च करते हैं उससे जुड़ा ट्यूटोरियल आपको अपनी हिंदी भाषा में देखने को मिल जाएगा।

फोटोशॉप सीखें [VIDEO देखें]

Previous articleFacebook Par Fake ID Kaise Pata Kare? (नये तरीक़े)
Next articleज़बरदस्त जिओ फ़ोन ट्रिक्स (Jio Phone Tricks in Hindi)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here