how to create or make passport size photo in hindi? Passport Size Photo Kaise Banaye? Mobile Se Passport Size Photo Banane Ka Tarika? अगर आप बिना किसी कम्प्युटर ओर लैपटाप के ओर बिना किसी Photoshop Software के अपने मोबाइल फ़ोन से ही Passport Size Photo बनाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से अपने Android मोबाइल फ़ोन से पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) कैसे बनाते हैं?
जैसा की हम सभी जानते हैं की पासपोर्ट साइज फोटो का उपयोग दैनिक जीवन के अनेक कार्यो के लिए किया जाता है। परन्तु आज भी लगभग सभी लोग पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए नजदीकी फोटो स्टूडियो आदि अन्य जगहों पर जाते हैं जहाँ न सिर्फ पैसा बल्कि अधिक समय भी खर्च होता है। इसलिए आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की घर बैठे आसानी से Passport Size Photo Kaise Banaye?
आज इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आप आसानी से पांच मिनट में एंड्राइड फ़ोन से फोटो तैयार कर सकते है। आज स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं जिससे हम कहीं भी तथा कभी भी अनेक कार्यों को कर सकते हैं।
जिस प्रकार पहले पासपोर्ट साइज फ़ोटो बनाने के लिए लोकप्रिय एप्लीकेशन फोटोशॉप का उपयोग किया जाता था उसी तरह वर्तमान में हम अपने मोबाइल में मौजूद अनेक apps की मदद से पासपोर्ट साइज फ़ोटो चुटकियों में बना सकते हैं। एंड्रोइड फ़ोन से पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए आपको नीचे दिए गये कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना है.
Passport Size Photo Kaise Banaye?
ज्यादातर लोग पासपोर्ट साइज फोटो बनवाने के लिए फोटो स्टूडियो में जाते हैं जहां पर फोटोग्राफर उनकी तस्वीर लेकर अपने कंप्यूटर में उनकी पासपोर्ट साइज फोटो बनाता है।
लेकिन आज के टाइम में अगर आपको कोई पासपोर्ट साइज फोटो बनाना है तो इसके लिए आपको फोटो स्टूडियो में जाने की जरूरत नहीं है।
आप अपने मोबाइल के कैमरे का इस्तेमाल करके फोटो ले सकते हैं और उसके बाद उस फोटो को अपने मोबाइल से अगर करके या फिर कंप्यूटर से एडिट करके फोटो पेपर पर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
इस तरह से फोटो निकालना बहुत ही ज्यादा आसान है और यह काम उन लोगों के लिए और भी ज्यादा अच्छा है जिनकी फोटो, फोटो स्टूडियो में सही से नहीं निकलती है।
लेकिन घर पर पासपोर्ट साइज फोटो निकालने के लिए आपको आगे बताइए बातों को ध्यान से समझना होगा। और पासपोर्ट साइज फोटो बनाने का जो तरीका आपको अच्छा लगता है उसे फॉलो करते हुए फोटो निकालना होगा।
Mobile Se Passport Size Photo Kaise Banaye?
जैसा कि हम आपको ऊपर ही बता चुके हैं कि अगर आपको अपने कंप्यूटर पर पासपोर्ट साइज फोटो नहीं बनाना है तो आप अपने मोबाइल से भी पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं।
मोबाइल का समान करके आप केवल एक नहीं बल्कि 2 तरीके से पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं –
1. App से पासपोर्ट साइज फोटो बनाना
2. Website से पासपोर्ट साइज फोटो बनाना
तो चलिए मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए इन दोनों तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
App Se Passport Size Photo Banane Ka Tarika?
App से पासपोर्ट साइज फोटो बनाने का मतलब होता है किसी एप्लीकेशन की मदद से पासपोर्ट साइज फोटो क्रिएट करना। वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जहां से आप पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं।
लेकिन उन सभी एप्लीकेशन में Passport size photo maker सबसे अच्छा है क्योंकि इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.7 star की रेटिंग दी गई है साथ ही साथ इस एप्लीकेशन को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
तो उनकी तरह आप भी इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके आसानी से पासपोर्ट साइज फोटो क्रिएट कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने उस एप्लीकेशन की link नीचे दे दी हैं। तो आप वहां क्लिक करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।
ऊपर हमने आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में बताया है अगर आप उस एप्लीकेशन की मदद से पासपोर्ट साइज फोटो बनाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए steps को फॉलो करके आसानी से अपनी पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं-
Step.1 पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा जो आप प्ले स्टोर पर जाकर कर सकते हैं।
Step. 2 App इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको इसे ओपन करना है जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें आपको अपना camera और storage को access करने के लिए permission देना होगा। तो आप Ok बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Step.3 इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक होम पेज देखने को मिलेगा जिसमें आपको camera, Gallary, My image का बटन देखने को मिलेगा।
Step.4 अगर आपकी फोटो गैलरी में है तो Gallary के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Step.5 अब आपके सामने एक pop up ओपन होगा जिसमें आपको plain background choose करने का ऑप्शन दिया जाएगा। तो आपको जिस तरह का फोटो चाहिए आप उस हिसाब से background को चुन लीजिए।
Step.6 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आप को पासपोर्ट साइज फोटो क्रिएट करने के लिए पहले Size पूछा जाएगा जिसमें आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिए जाएंगे।
Step.7 जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं यहां पर कुछ ऑप्शन है तो अगर आपको पासपोर्ट साइज फोटो के size बारे में कुछ पता नहीं है तो आप most common size के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Step.8 लेकिन अगर आपको अपने कंट्री के हिसाब से या फिर डॉक्यूमेंट के हिसाब से पासपोर्ट साइज फोटो बनाना है। तो आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके इंडिया के विकल्प को देख सकते हैं और अगर आपको पैन कार्ड या फिर पासपोर्ट में से कुछ बनाना है तो उस पर क्लिक कर सकते है या फिर इसके अलावा कोई दूसरा ऑप्शन चुनना है तो वह भी चुन सकते हैं।
Step.9 अब आपको यहां पर Flip/Rotate का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा और उसके नीचे आपको Got it का बटन देखने का मिलेगा तो आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Step.10 अगर आपको लग रहा है कि जिस फोटो का पासपोर्ट साइज फोटो बना रहे हैं उसमें आपका सर थोड़ा टेढ़ा है तो आप उसे यहां पर सही कर सकते हैं इसके लिए आपको tilt के नीचे दिख रहे Got it के बटन पर क्लिक करना होगा।
Step.11 पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए अब आपको अपने फोटो को क्रॉप करने के लिए कहा जाएगा तो आप फोटो को क्रॉप कर लीजिए और फिर ऊपर दिखाई दे रहे हो tick के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Step.12 इस एप्लीकेशन में आपको कुछ ऐसे tools मिलते हैं जिसके जरिए आप आसानी से अपने फोटो में brightness, contrast, white balance जैसी चीजों को adjust कर सकते हैं।
Step.13 अगर आपको अपने पासपोर्ट साइज फोटो में Boder लगाना है तो आप वह भी लगा सकते हैं पर अगर आपको कोई बॉर्डर नहीं चाहिए तो आप सीधे इस स्टेप को skip कर सकते हैं।
Step.14 इतना करता ही आपकी पासपोर्ट साइज फोटो बनकर तैयार हो जाएगी जिसे आप सेव करके आसानी से प्रिंट आउट ले सकते हैं। अगर आप एक बार में ज्यादा फोटो कॉपी निकालेंगे तो आप के पैसे बचेंगे।
Step.15 तो आप इस स्टेप में print के बटन पर क्लिक कीजिए और सारे फोटो कॉपी को print कर दीजिए।
Website Se Passport Size Photo Kaise Banaye?
अगर आपके मोबाइल में इतना space नहीं है कि आप कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल करके उससे पासपोर्ट साइज फोटो बना सके तो आप सीधे वेबसाइट से भी पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –
1. वेबसाइट से पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र पर जाना होगा और ब्राउज़र पर जाने के बाद How to create Passport size photo लिखकर सर्च करना होगा।
2. अब आपके सामने कई सारे रिजल्ट आ जाएंगे। उन सभी रिजल्ट में से आपको idphoto4you की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे इस वेबसाइट पर जा सकता है।
3. वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का होम पेज देखने को मिलेगा।
4. अब आपको पेज को थोड़ा सा स्क्रोल करना है, पेज स्क्रोल करने से आपको country, photo, photo size, image file के चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
5. आपको इन चारों ऑप्शन को भरना पड़ेगा। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं आप country में india, photo size में default चुने। उसके बाद आपको अपना image को choose करना पड़ेगा।
6. इसके बाद आपको नीचे दिए गए प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए खाली बॉक्स पर क्लिक करना पड़ेगा। जब आप सारे प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट कर लेंगे तो नीचे आपको एक Upload का बटन देखने को मिलेगा। आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए।
7. उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी फोटो अपलोड होनी शुरू हो जाएगी और आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप को brightness/contrast adjust करने के लिए कहा जाएगा। तो आप अपने हिसाब से ये एडजस्टमेंट कर लीजिए।
8. इतना हो जाने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
9. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको आपने फोटो, मैसेज पासपोर्ट साइज फोटो को क्रॉप या यूं कहें कि एक्जिस्ट करने के लिए कहा जाएगा। इतना हो जाने के बाद आपको Make Photo के विकल्प पर क्लिक करना है।
10. जैसे ही आप इस विकल्प पर के करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो देखने को मिलेगा और उसके नीचे यह लिखा मिलेगा कि आपकी फोटो 1 मिनट के अंदर डाउनलोड हो जाएगी।
तो इस तरीके से आप बहुत ही ज्यादा आसानी से वेबसाइट से पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं वह भी बिना किसी झंझट के सिर्फ कुछ ही मिनटों में!
Computer Se Passport Size Photo Kaise Banaye?
अगर आप मोबाइल की तुलना में कंप्यूटर का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो आप कंप्यूटर में भी पासपोर्ट साइज फोटो आसानी से बना सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह जहां मोबाइल में पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के ऐप को ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलते हैं।
वहीं कंप्यूटर में आपको पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए एक नहीं बल्कि कई सारे तरीके मिलेंगे लेकिन मैं आपको केवल वही तरीका बताऊंगा जो कंप्यूटर में पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए सबसे अच्छा है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कंप्यूटर में फोटो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन photoshop होता है इसीलिए कंप्यूटर से पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए भी हम फोटोशॉप का इस्तेमाल करेंगे।
Photoshop Se Passport Size Photo Kaise Banaye?
कंप्यूटर में पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए हमने फोटोशॉप का इस्तेमाल किया है तो अगर आप भी अपने कंप्यूटर पर फोटोशॉप से पासपोर्ट साइज फोटो बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाएं –
1. कंप्यूटर में पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर फोटोशॉप सॉफ्टवेयर या फिर App को ओपन करना पड़ेगा।
2. अपने कंप्यूटर पर फोटोशॉप ओपन करने के बाद आपको वहां पर कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।
3. फोटोशॉप का होम पेज ओपन आप जाने के बाद आपको बाएं तरफ ऊपर की ओर दिखाई दे रहे File के बटन पर क्लिक करना होगा।
4. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको मैन्युबार में से Open के बटन पर क्लिक करना होगा।
5. इस बटन पर क्लिक कर लेने के बाद आपके सामने आपके कंप्यूटर के फोटो दिखाई देने लगेंगे तो उनमें से आपको जिस फोटो का पासपोर्ट साइज फोटो बनाना है उसे सिलेक्ट कर लीजिए।
6. जैसे ही आप फोटो सिलेक्ट करेंगे वैसे ही आपका फोटो स्क्रीन पर बड़ा सा दिखाई देने लगेगा। यहां अब आपको पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए उस फोटो को क्रॉप करना पड़ेगा। जिसके लिए आपको बाएं तरफ दिखाई दे रहे हैं crop के tool पर क्लिक करना होगा।
Note – फोटो को crop करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप को width 3.5CM और Height 4.5CM रखना होगा।
7. इसके बाद आपको फोटो को मैनुअली क्रॉप करना पड़ेगा, फोटो crop करते समय ध्यान रखें कि आपको सिर्फ शोल्डर तक ही फोटो को क्रॉप करना है।
6. फोटो क्रॉप हो जाने के बाद आपके सामने पासपोर्ट साइज फोटो आ जाएगा। तो इस पासपोर्ट साइज फोटो को आपको A4 size paper में निकालना होगा तो उसके लिए आपको यहां पर A4 के ऑप्शन का चयन करना होगा और फिर ओके बटन को दबाना होगा।
7. इस बटन को क्लिक कर देने के बाद आपके सामने ruler के अंदर A4 साइज का पेपर दिखाई देने लगेगा। तो यहां पर आपको अपने पासपोर्ट साइज फोटो को move करके white page में लाना होगा।
8. इस पेज में आ जाने के बाद आपको अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड पर Alt दबाकर फोटो की कॉपी बनानी होगी।
9. फोटो की कॉपी बना लेने के बाद आपको जानने तरफ नीचे की ओर Layer 1, copy 5 का एक विकल्प देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
10. और फिर ऐसे करके पूरे A4 size paper पर पासपोर्ट साइज फोटो को कॉपी कर दीजिए।
11. अब आपको इस पेज को प्रिंट करने के लिए आपने कीबोर्ड पर Ctrl P दबाना होगा। ऐसा करने से आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
12. इस पेज में आपको print करने के लिए अपने पेज को सेट अप करना होगा तो आप सेट अप कर लीजिए।
13. इतना हो जाने के बाद आप सीधे print बटन पर क्लिक करके फोटो को प्रिंट कर सकते हैं।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर से पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं।
अगर आपको कंप्यूटर पर फोटोशॉप का इस्तेमाल करके पासपोर्ट साइज फोटो बनाने में परेशानी होती है तो आप कंप्यूटर के क्रोम ब्राउजर पर जाकर किसी भी पासपोर्ट साइज फोटो बनाने वाली वेबसाइट का इस्तेमाल करके भी आसानी से पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं लेकिन वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप फोटो तभी बनाएं। जब आपकी फोटो white में ली गई हो और आपका चेहरा पूरा सीधा हो।
Kisi Bhi Photo Ko Passport Size Photo Me Kaise Convert Kare?
बहुत से लोगों को यही परेशानी होती है कि फोटो स्टूडियो में जाने के बाद फोटोग्राफर उनकी पासपोर्ट साइज फोटो ऐसा बिल्कुल नहीं बनाते हैं जैसा कि वे चाहते हैं इसीलिए लोगों के मन में हमेशा ये सवाल रहता है कि एक नॉर्मल फोटो को पासपोर्ट साइज फोटो में कैसे बदला जाता ? अगर आपके मन में भी कोई ऐसा सवाल है और आप भी अपने फोटो को पासपोर्ट साइज फोटो में बदलना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए steps को फॉलो करें –
1. एक नॉर्मल फोटो को पासपोर्ट साइज फोटो में बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र पर जाना होगा। ब्राउज़र पर जाने के बाद आपको passport size photo maker लिखकर सर्च करना होगा।
2. अब आपके सामने कई सारे result आ जाएंगे तो यहां पर आपको सबसे ऊपर दिखाई दे रहे result पर क्लिक करना होगा।
3. जैसे ही आप किसी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख ही सकते हैं।
4. अब आपको यहां पर select image के बटन पर क्लिक करना होगा। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल की स्टोरेज आपके सामने आ जाएगी तो आपका फोटो जहां है वहां से आप उसे सेलेक्ट कर लीजिए।
5. फोटो सेलेक्ट हो जाने के बाद आपको अपने फोटो को थोड़ा एडजस्ट करना होगा ताकि वो पासपोर्ट साइज फोटो के फ्रेम में फिट हो जाए। फोटो की साइज को एडजस्ट कर लेने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
6. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको आपका crop किया हुआ फोटो देखने को मिलेगा। तो फोटो देखने के बाद आप Complete के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
7. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपकी पासपोर्ट साइज फोटो दिखाई दे रही होगी।
Note – अगर आपको यह फोटो सही लग रहे हैं तो ही आप इसे डाउनलोड कीजिए वरना आप पीछे जाकर अपने फोटो को फिर से ठीक कर सकते हैं।
8. अगर आपको फोटो सही लग रही है तो उस फोटो को डाउनलोड करने के लिए आपको उस पेज को थोड़ा स्क्रॉल करना होगा और फिर नीचे दिखाई दे रहे Download के बटन पर क्लिक करना होगा।
9. जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपकी पासपोर्ट साइज फोटो आपके गैलरी में सेव हो जाएगी। जिसके बाद आप इस फोटो को अपने कंप्यूटर में डाल कर खुद ही print कर सकते हैं या फिर किसी दूसरे को वह फोटो भेज कर उसका प्रिंट आउट ले सकते है।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने कोई भी फोटो को पासपोर्ट साइज फोटो में बदल सकते हैं और बिना ज्यादा पैसे खर्च किए खुद ही अपना पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको passport size photo बनाने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगा की Passport Size Photo Kaise Banaye? पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये?
FAQ
हां बिल्कुल, अगर आपने तिरछी नहीं बल्कि सीरी सेल्फी खींची है जिसमें आपका चेहरा बिल्कुल सीधा दिखाई दे रहा है तो आप उससे पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं।
आप अपने फोटो को किसी भी पासपोर्ट साइज फोटो मेकर वेबसाइट पर जाकर अपलोड करके उसे पासपोर्ट साइज फोटो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए सबसे अच्छे एप्लीकेशन के बारे में हमने आपको आर्टिकल में ऊपर बताया है।
अगर आप पासपोर्ट साइज फोटो के साइज इंच को लेकर कंफ्यूज है तो मैं आपको बता दूं कि पासपोर्ट साइज फोटो 1.77 inch लंबी और 1.377 inch चौड़ी होती है।
पासपोर्ट साइज का मतलब होता है 3.5 सेंटीमीटर चौड़ा और 4.5 सेन्टीमीटर लंबा!
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप जान ही चुके होंगे कि Passport Size Photo Kaise Banaye ऊपर हमने आपको जितने भी तरीके बताए हैं उन तरीकों में आपको जो तरीका सबसे अच्छा लगता है आप उसका इस्तेमाल करते हुए अपना पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं।
Hope अब आपको Passport Size Photo Kaise Banaye? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की किसी भी फोटो को पासपोर्ट साइज़ का कैसे बनाते है।
मुझे आशा है आज का यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा। आप इस लेख से सम्बंधित किसी भी सवाल या सुझाव को हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
mobile se passport size photo banane ka badiya tarika hai ye…
thanks & keep visit.