दोस्तों अगर आप बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्प्स, फोटो एडिट करने का एप्प या फिर फोटो एडिट करने वाला एप्प्स ढून्ढ रहे हो तो यह पोस्ट आपके लिये एक दम बेस्ट है, क्युकी आज इस पोस्ट में हम Top 10 Best Photo Banane Wala Apps 2020 के बारे में जानिंगे।
दोस्तों कैसे हो आप लोग आशा रखूंगा कि आप लोग अच्छे ही होंगे आप लोगों ने कभी ना कभी आपके फोटो को एडिट करने का सोचा ही होगा पर आपलोग कोई अच्छे app ना होने के कारण फोटो को edit नहीं कर पाते हैं तो आज मैं आप लोगों के लिए जो आर्टिकल लेकर आया हूं उस आर्टिकल पर मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप लोग किस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके अच्छा फोटो एडिट कर सकते हैं।
जब भी आप लोग इंटरनेट में फोटो एडिटिंग app को डाउनलोड करते हैं तब वह app आपको अच्छा एडिट करने में हेल्प नहीं करता पर आज मैं आप लोगों को जो भी एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा वह सभी एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोग बहुत ही आसान तरीके से और अच्छे से फोटो को एडिट कर सकते हैं. Top 10 Best Photo Banane Wala Apps 2020
Contents
फोटो एडिटिंग ऐप क्या है?
फोटो एडिटिंग ऐप क्या है? क्या आप नहीं जानते कि फोटो एडिटिंग app क्या है तो जानिए फोटो एडिटिंग app एक एप्लीकेशन है मोबाइल का जिसके माध्यम से आप लोग आपके खींचे हुए फोटो उसको बहुत ही सुंदर बना सकते हैं इसको ही हम फोटो एडिटिंग ऐप कहते हैं।
फोटो एडिटिंग app के माध्यम से आप लोग आपके फोटो का बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं या फिर रिमूव कर सकते हैं सिर्फ यही नहीं आप लोग और भी बहुत कुछ कर सकते हैं फोटो एडिटिंग app के माध्यम से तो चलिए आज हम लोग जानते हैं “10 अच्छे फोटो एडिटिंग app” के बारे में।
दोस्तों आज मैं आप लोगों को जितने भी एप्लीकेशन ओं के बारे में बताऊंगा सभी एप्लीकेशन आप लोग मोबाइल पर फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपके पास सिर्फ एक फोन है तब आप लोग उसी फोन से बहुत अच्छे- अच्छे फोटोज एडिट कर सकते हैं।
मेरे बताया हुआ सभी एप्लीकेशन की मदद से आपका फोटो एडिट करने के बाद बहुत ही अच्छा लगेगा देखने को। अगर आप लोगों को कोई एप्लीकेशन पर प्रॉब्लम आता है तब आप लोग हमें कमेंट कर सकते हैं हम लोग समय मिलते ही आपका प्रश्न का उत्तर आपको दे देंगे ।
चलिए अब Top 10 Best Photo Banane Wala Apps के बारे में जानते हैं।
- Top Best Cricket Dekhne Wala Apps 2020
- Top Best Mobile Recharge Karne Wala Apps
- Top Best App Chupane Ka App Download Kare
- Top 5 Best Hindi Me Likhne Wala Apps 2020
Top 10 Best Photo Banane Wala Apps 2020
अगर आपके पास एक मोबाइल है तब आप लोग कभी ना कभी तो फोटो एडिट करें ही होंगे पर आप लोग जितने भी फोटो एडिटिंग app को इस्तेमाल करें हो उनमें आप लोगों को ज्यादा फंक्शन देखने को नहीं मिलता पर आज मैं आप लोगों को जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा उन सभी एप्लीकेशन की मदद से आप लोग आपकी फोटो उसको ज्यादा ही अच्छे से एडिट कर सकते हैं,
यानी कि आप लोग आपके मोबाइल से कंप्यूटर के जैसा फोटोस को एडिट कर पाएंगे । तो आज मैं जो एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा वह सभी एप्लीकेशन का नाम है –
1. Picsart
इस एप्लीकेशन को हम लोगों ने पहले no. पर रखा है क्योंकि यह application बहुत ही अच्छा काम करता है और साथ ही में इस app का बहुत सारा फंक्शन है जैसे कि हो गया हम लोग इस ऐप की मदद से फोटो को एडिट कर सकते हैं और साथ ही में हम लोग logo भी डिजाइन कर सकते हैं इस एप्लीकेशन की मदद से। आप लोग फोटोस को कंप्यूटर में जैसे अच्छे से एडिट करते हैं वैसे ही आप लोग इस एप्लीकेशन की मदद से एडिट कर पाएंगे ।
अगर आप आपका फोटो का बैकग्राउंड को चेंज करना चाहते हैं तब आप लोग वह भी पिक्स आर्ट एप्लीकेशन के माध्यम से कर पाएंगे । जो लोग एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं वह सभी लोग Picsart app एप्लीकेशन को उनके मोबाइल पर डाउनलोड करके रखते हैं क्योंकि यह बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है ।
पिक्स आर्ट एप्लीकेशन का डाउनलोड साइज बहुत कम है फिर भी आप लोगों को यहां पर बहुत सारे नया नया फंक्शन देखने को मिलता है किसी दूसरे ऐप के मुकाबले। इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को बहुत सारा effects देखने को मिलता है अगर आप लोगों को इस एप्स को आपकी photos पर लगाते हैं तब आपका फोटो देखने में भी बहुत अच्छा लगता है। सिर्फ यही नहीं और भी बहुत सारे फीचर आप लोगों को पिक्स आर्ट एप्लीकेशन पर देखने को मिलता है ।
Picsart app एप्लीकेशन सिर्फ एंड्राइड फोन पर ही नहीं यह ios फोन पर भी काम करता है जो कि बहुत ही अच्छा बात है। आप लोग इस एप्लीकेशन के मदद से आप का हेयर कलर को चेंज कर सकते हैं जो कि बहुत ही अच्छे से काम करता है । इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को और एक फंक्शन देखने को मिलता है वह फंक्शन का नाम है draw जहां से आप लोग draw कर सकते हैं और या फिर vector इमेज बना सकते हैं ।
2. Lightx
दोस्तों अब हम लोग मरते हैं हमारा दूसरा एप्लीकेशन के तरफ यह एप्लीकेशन से भी आप लोग बहुत ही अच्छा फोटो एडिट कर सकते हैं यह एप्लीकेशन आप लोगों को गूगल के प्ले स्टोर पर देखने को मिलेगा जिसको आप लोग फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन से आप लोग कंप्यूटर की तरह ही फोटोस को एडिट कर पाएंगे और साथ ही में इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को picsart से भी बहुत अच्छा अच्छा फंक्शन देखने को मिलता है ।
इस एप्लीकेशन पर बहुत सारा फीचर आप लोगों को फ्री में देखने को मिलता है और कुछ कुछ फंक्शन आप लोगों को पैसा देकर इस्तेमाल करना होगा इस एप्लीकेशन पर। लाइट एक्सेप्ट और सिर्फ आप लोग फोटोस को ही नहीं आप लोग gif format इमेजेस को भी एडिट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का साइज बहुत ही छोटा है इसको आप लोग किसी भी फोन पर बड़े ही आसानी से चला सकते हैं।
दोस्त इस एप्लीकेशन से आप लोग कोई भी इमेज का बैकग्राउंड को change कर सकते हैं उसी के साथ आप लोग इस एप्लीकेशन के मदद से इमेजेस का कलर को भी बढ़ा सकते हैं । अगर यह ऐप डाउनलोड करने में आप लोगों को कोई प्रॉब्लम आए तब आप लोग हमें कमेंट कर सकते हैं।
3. Adobe Lighroom
दोस्तों आप लोगों ने Adobe कंपनी के बारे में तो सुना ही होगा यह एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग कंपनी है अभी मैं आप लोगों को जो ऐप के बारे में बता रहा हूं वह इसी कंपनी ने बनाया है ।
Adobe एक बहुत बड़ा कंपनी है यह windows के लिए या फिर mac के लिए फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बनाता है पर हाल ही में यह कंपनी Android फोन के लिए और साथ ही में ios के लिए एक मोबाइल फोटो एडिट ऐप लेकर आया है यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है जिस को लगभग सभी फोटो एडिटर इस्तेमाल करते हैं उनके फोन में रोजाना ।
इस एप्लीकेशन के मदद से आप लोग खींचे हुए फोटोस का कलर को बढ़ा सकते हैं या फिर आप लोग आपके पसंद के अनुसार कलर एडजस्ट कर सकते हैं खींचे हुए फोटो पर। इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को ज्यादा फंक्शन देखने को नहीं मिलता है और जितना फंक्शन देखने को मिलता है वह ही काफी है ।
4. Snapseed
यह एप्लीकेशन गूगल का ही है इस एप्लीकेशन से आप लोग बहुत अच्छा फोटो एडिट कर पाएंगे क्योंकि यह एक गूगल का ही प्रोडक्ट है । गूगल के इस एप्लीकेशन से आप लोग कोई भी फोटो का कलर को ब्राइट कर सकते हैं । अगर आप लोग आपके फोटोस को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करना चाहते हैं तब आप लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इस एप्लीकेशन पर भी आप लोगों को ज्यादा फंक्शन देखने को नहीं मिलेगा पर आप लोगों को काम का फंक्शन इस एप्लीकेशन पर देखने को मिलेगा। जो कि आप लोगों को फोटो एडिट करने में बहुत हेल्प करेगा।दोस्तों आप लोग इस एप्लीकेशन को भी इस्तेमाल कर सकते हैं
5. Retrica
दोस्त हमारा के दूसरा एप्लीकेशन है यह भी एक बहुत अच्छा फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है इस ऐप की मदद से भी आप लोग प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग कर सकते हैं इस पर फोटो एडिट करने के लिए आप लोगों को ज्यादा कुछ नहीं करना होगा आप लोगों को सिर्फ इस ऐप को ओपन करना होगा ऐप को ओपन करने के बाद आपको फोटो को चॉइस करना होगा और ऑटोमेटिकली आपका फोटो को यह आप एडिट कर देगा ।
इस एप्लीकेशन को आप लोग गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं । इस ऐप का एक बहुत ही अच्छा खासियत है कि यहां पर आप लोगों को बहुत ही अच्छा और नया नया style filter देखने को मिलता है जिसको आप लोग आपके फोटो में भी add कर सकते हैं ।
6. Picsay
दोस्त हमारे दूसरा ऐप है यह बहुत ही अच्छा ऐप है इसका कुछ फंक्शन है जिसको सुनकर आप लोग चमत्कारिक हो जाएंगे इस एप्लीकेशन का साइज है मात्र 1 mb जो कि किसी अन्य फोटो एडिटिंग ऐप के मुकाबले बहुत ही कम है। इस एप्लीकेशन का साइज छोटा है फिर भी आप लोगों को यहां पर बहुत सारा फोटो एडिटिंग का फंक्शन देखने को मिलता है जिसको इस्तेमाल करके आप लोग बहुत अच्छा फोटो एडिट कर पाएंगे ।
यहां पर आप लोगों को बहुत advanced फंक्शन देखने को नहीं मिलता और जो जो फंक्शन देखने को मिलता है वह सभी फोटो एडिट ऐप में रहता है यानी कि जो फंक्शन काम का है सिर्फ वही आप लोगों को इस एप्लीकेशन पर देखने को मिलता है।
7. Sketchbook Draw And Paint App
दोस्त हमारा जो दूसरा ऐप है यह एक बहुत ही अच्छा और अलग टाइप का ऐप है अगर आप लोग आप का स्केच फोटो एडिट करना चाहते हैं तब आप लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करसकते हैं । यह आप सिर्फ एंड्राइड फोन पर ही नहीं ios फोन पर भी काम करता है ।
मान लीजिए आप लोग आपके इंस्टाग्राम पर या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ अलग तरीके का फोटो एडिट करके दिखाना चाहते हैं तब आप लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर आप लोगों को उसके छोड़कर भी अन्य अच्छे-अच्छे फंक्शन देखने को मिलते हैं । दोस्तों और एक बात इस एप्लीकेशन से फोटो का स्केच बनाना थोड़ा मुश्किल है.
8. Faceapp
अभी के टाइम व्हाट्सएप से चाहिता और ट्रेंनिंग एप्लीकेशन है यह ऐप इस एप्लीकेशन को ज्यादातर सभी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फोटो को अपलोड कर रहे हैं आप लोग भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन पर अगर आप फोटो को एडिट करेंगे तब वह किसी अन्य एप्लीकेशन के मुकाबले बहुत अच्छा लगेगा देखने को और बहुत ही अलग टाइप का एडिटिंग आप लोग इस एप से कर सकते हैं ।
बहुत सारे फेमस फेमस सेलिब्रिटी लोग भी इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं । इस ऐप का जो खास बात यह है कि इस एप से आप लोग young से old जैक ने का एडिट कर सकते हैं । इसी फंक्शन के कारण यह किसी अन्य ऐप के मुकाबले अलग लगता है देखने को.
9. Chroma Lab App
दोस्तों यह एप्लीकेशन भी आप लोगों को कुछ अलग फोटो एडिटिंग करने में आप लोगों को बहुत हेल्प करता है अगर आप लोग इस एप्लीकेशन से कोई भी ।
फोटो को एडिट करते हैं वह बहुत ही अच्छा लगता है देखने को और बहुत ही अलग लगता है किसी और फोटो एडिट के मुकाबले यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर एडमिन है आप लोग गूगल पर जाकर इस को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन का साइज भी बहुत कम है और आप लोगों को बहुत सारा फंक्शन इस ऐप पर देखने को मिलेगा।
10. Prisma Photo Editor
दोस्तों हमारे जो लास्ट ऐप है यह ऐप भी बहुत ही अलग है इस ऐप की मदद से आप लोग फोटो को एडिट तो कर पाएंगे ही और साथ ही में आप लोग आपके फोटो को drawing में convert कर पाएंगे इस ऐप के माध्यम से। सिर्फ ड्राइंग ही नहीं आप लोगों को इस एप्लीकेशन पर बहुत सारे style filter भी देखने को मिलता है जिसको भी आप लोग आपकी फोटोस पर लगा कर फोटो को देखने में बहुत सुंदर बना सकते हैं ।
आप लोगों को इस एप्लीकेशन पर जो फिल्टर पसंद आता है उसी को ही आप लोग फ्री में आपकी इमेज पर लगा सकते हैं । इस एप्लीकेशन का साइज भी बहुत कम है और फंक्शन आपको बहुत ज्यादा ही देखने को मिलता है इस एप्लीकेशन पर।
- Facebook Like Badhane Wala App
- Top 10 Best Train Check Karne Wala Apps
- Top 5 मच्छर भागाने वाला Apps [मोबाइल से मच्छर कैसे भगायें]
Hope की अब आपको Top 10 Best Photo Banane Wala Apps 2020 के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और अब आप जान गये होगे की Best Photo Banane Wala Apps कोन कोन से हैं।
दोस्तो! हमें उम्मीद है आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा। आप इस लेख से जुड़े अपने विचारों को कमेंट की मदद से हमें बता सकते हैं।