[25 BEST] फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे 2023

0

दोस्तों अगर आप बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्प्स, फोटो एडिट करने का एप्प या फिर फोटो एडिट करने वाला एप्प्स ढून्ढ रहे हो तो यह पोस्ट आपके लिये एक दम बेस्ट है, क्युकी आज इस पोस्ट में हम फोटो बनाने वाला ऐप्स Download (TOP & FREE) के बारे में जानिंगे।

फोटो बनाने वाला ऐप्स


दोस्तों कैसे हो आप लोग आशा रखूंगा कि आप लोग अच्छे ही होंगे आप लोगों ने कभी ना कभी आपके फोटो को एडिट करने का सोचा ही होगा पर आपलोग कोई अच्छे app ना होने के कारण फोटो को edit नहीं कर पाते हैं तो आज मैं आप लोगों के लिए जो आर्टिकल लेकर आया हूं उस आर्टिकल पर मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप लोग किस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके अच्छा फोटो एडिट कर सकते हैं।

जब भी आप लोग इंटरनेट में फोटो एडिटिंग app को डाउनलोड करते हैं तब वह app आपको अच्छा एडिट करने में हेल्प नहीं करता पर आज मैं आप लोगों को जो भी एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा वह सभी एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोग बहुत ही आसान तरीके से और अच्छे से फोटो को एडिट कर सकते हैं. Top Best फोटो बनाने वाला ऐप्स!

Photo Banane Wala Apps

कई बार ऐसा भी होता की हमने फोटो तो बहुत अच्छा क्लिक किया होता है लेकिन हमें उसके बैकग्राउंड पसंद नहीं आता है ऐसे मे हम जिन apps के बारे मे बताने वाले है उनसे आप या तो बैकग्राउंड चेंज कर सकते है या नया लुक दे सकते है।


गूगल प्ले स्टोर पर हजारों फ़ोटो बनाने वाले ऐप्स और background changer मिल जायेंगे लेकिन उनमें से ज्यादातर ऐप्स बेकार है जिनका इस्तेमाल करके कोई भी Photo Edit नही होता है इसी चक्कर मे लोग फस जाते है और बेकार Photo Edit करने वाला app download कर लेते है।

Check: Video Banane Wala Apps

अगर आपको Android phone में Best फोटो बनाने वाला ऐप्स की तलाश है तो आज हम आपको 25 सबसे अच्छे फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स के बारे मे बताने वाले है जिनकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4 से ज्यादा है साथ ही ये अभी के समय में सबसे बेहतरीन Photo एडिटिंग apps मे से एक है।


25 बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप्स

नीचे हमने जिन ऐप्स के बारे मे बताया है उनको सबसे अच्छे ऑर्डर मे सीरियल मे अरेंज किया है जो फर्स्ट नंबर पर बताया है वो हमारे अनुसार सबसे बेहतरीन Photo बनाने वाला Apps है।

1. Adobe Lightroom

Photo Banane Wala App

App Name: Adobe Lightroom
Size: 115
Rating: 4.4 Star
Developer: Adobe
Download: 10crore+
Download Link: Click Here


एडोब लाइटरूम सबसे बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप्स है, इस App को Adobe के द्वारा लॉन्च किया गया है जो दुनिया की सबसे अच्छी editing Software बनता है, इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल 10 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे है।

एडोब लाइटरूम App का लेआउट काफी आसान है आप बहुत ही आसानी से इसमें फोटो Editing कर सकते है लेकिन शुरुवात में इसके टूल्स के फंक्शन आपको समझने पड़ेंगे, तभी आप Best एडिटिंग कर पाएंगे क्योंकि इसका एडिटिंग टूल कंप्यूटर जैसा है।

इसमें आप अपनी फोटो को काफी आसनी से edit कर सकते है साथ ही आपको काफी अच्छे Filters Sliders भी मिल जाते हैं जिनको सिर्फ आपको Drag करके अपने फोटो में एड करना होता है।


Adobe Lightroom मे Pro Level Camera का विकल्प भी मिलता है जिसके जरिए आप उसमे टाइमर लगाकर अपनी पसंद का फिल्टर सलेक्ट करके फ़ोटो क्लिक कर सकते है जिसका इफेक्ट और साइज आपको कैमरा की तरह लगेगा।

Adobe Lightroom का प्रीमियम फीचर भी है जिसे आपको परचेज करना होगा उसमे आपको बेहतरीन टूल्स मिल जायेंगे जिसके जरिए आप डेस्कटॉप की तरह एडिटिंग मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ही कर लेंगे।

Adobe Lightroom Features

● Photo presets
● Glamour glow
● Raw develope
● CAMERA
● VIDEO
● Selective Filters brush
● White balance
● Double exposure
● Frame
● Tune image
● Text
● Lens Blur
● Grainy Film

लाइट रूम एप से फोटो एडिट कैसे करें?

लाइट रूम फोटो एंड वीडियो एडिटर एप से फोटो एडिट करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है।

1: सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करके आपको लाइट रूम फोटो एंड वीडियो एडिटर एप से फोटो एडिट लिखना है और सर्च कर देना है।

2: अब लाइट रूम फोटो एंड वीडियो एडिटर एप से फोटो एडिट एप्लीकेशन आपकी स्क्रीन पर आ चुकी होगी। आपको हरे रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही इंस्टल बटन पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल करना है और उसके बाद एप्लीकेशन ओपन करना है।

Adobe lightroom App

3: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको वेलकम टू लाइट रूम वाला एक मैसेज दिखाई देगा और नीचे की साइड आपको skip वाली बटन दिखाई देगी। आपको इसी skip बटन पर क्लिक कर देना है।

Light Adobe Lightroom App

4: अब आपको साइन इन करने के लिए अथवा अकाउंट बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे। आप जिस ऑप्शन के द्वारा साइन इन करना चाहते हैं या फिर साइन अप करना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करें और sign-in हो जाए या फिर अकाउंट बना ले।

Adobe Lightroom App

5: अब आपकी स्क्रीन पर वेलकम टू अडोब का मैसेज आएगा और नीचे आपको एक कंटिन्यू बटन दिखाई देगी। आपको इसी कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।

Adobe lightroom app

6: अब आपकी स्क्रीन पर मोबाइल एप यूसेज का मैसेज आएगा और नीचे जो कंटिन्यू बटन दिखाई दे रही है उस पर आपको क्लिक करना है।

Adobe lightroom app

7: अब आपको जो नीले कलर के बॉक्स में फोटो वाला आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद फोटो पर चले जाएंगे।

Adobe lightroom App

8: अब आप जितनी फोटो का सिलेक्शन करना चाहते हैं उतनी फोटो का सिलेक्शन करें और नीचे दिखाई दे रही ऐड बटन पर क्लिक करें।

Adobe lightroom App

9: अब आपको ऊपर दिखाई दे रहे ओल फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उस फोटो पर क्लिक करना है जिस फोटो की एडिटिंग आप करना चाहते हैं।

Adobe lightroom App

10: फोटो एडिट करने के लिए आपको नीचे दिए गए ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • Masking: इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रीमियम वर्जन लेना होगा।
  • Healing: इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रीमियम वर्जन लेना होगा।
  • Crop: फोटो में काट छांट करने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Preset: फोटो प्रिसेट करने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Auto: ऑटोमेटिक फोटो की एडिटिंग करने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Light: लाइट कम ज्यादा करने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
  • Color: फोटो कलर चेंज करने के लिए इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Effect: फोटो में इफेक्ट डालने के लिए इस वाले ऑप्शन का यूज कर सकते हैं।
  • Detail: यहां पर आपको शार्पनिंग, रेडियस, मास्किंग जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
  • Optic: यहां से आप क्रोमेटिक अबरेशन को रिमूव कर सकते हैं।
  • Geomatry: इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे।
  • Profile: यहां से आप फोटो को फेवरेट प्रोफाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • Version: यहां से आप फोटो के ओरिजिनल और करंट वर्जन को देख सकते हैं।
  • Reset: आपने फोटो में जो भी एडिटिंग की है उसे फिर से पहले जैसा करने के लिए इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

11: फोटो की एडिटिंग करने के पश्चात आपको जो ऊपर शेयर वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।

Adobe light room App

12: अब आपको तरह-तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आप को सेव टू डिवाइस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Adobe lightroom App

इतनी प्रक्रिया करने पर फोटो एडिटिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और एक्सपोर्टेड का मैसेज आपकी स्क्रीन पर आ जाता है।

2. Picsart

Picsart App

App Name: Picsart
Size: 45 MB
Rating: 4.2 Star
Download: 50crore+
Download Link: Click Here

Picsart गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किए जाने वाला सबसे बढ़िया फ़ोटो एडिटिंग Application मे से है जिसको अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।

पिक्सार्ट का Application लेआउट काफी आसान है इसमें फ़ोटो एडिटिंग काफी आसानी से हो जाता है लेकिन इसका मैक्सिमम बेनिफिट्स लेने के लिए आपको इसके टूल्स के फीचर्स समझने परेंगे।

पिक्सार्ट के जरिए आपको कई तरह के Customization कर सकते है जिससे आप अपनी मर्ज़ी के बुताबिक जैसा चाहे वैसा फ़ोटो को टच अप दे सकते है। Picsart मे आपको बहुत सारे Stickers,Fonts,Gradient colours देखने को मिलेंगे जिसके जरिए फ़ोटो को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते है।

PicsArt photo studio को आप स्मार्टफोन का photoshop भी कह सकते है इस app मे जितने features है उतना आपको किसी भी दूसरे Application में नही मिलेगा लेकिन इन सभी features को आपको समझना परेगा।

PicsArt से Photo एडिट करने के लिए सबसे पहले Picsart Download करले इसके बाद ऐप ओपन करके प्लस आइकॉन पर क्लिक करे और फिर अपने Gallery से फ़ोटो को Select करके एडिटिंग टूल के जरिए एडिट कर ले।

PicsArt Photo Studio Feautures

● 200+ Aesthetic fonts
● Photo Effects
● Blur photo background
● Face Editor with Face Swap
● Collage Maker
● Erase background
● Beauty effects
● Cartoon magic effects
● Replays brushes
● Remove unwanted objects
● Double exposer
● Free Image Library
● Vintage Filters
● remove objects

3. Snapseed

Photo Banane Wala App

App Name: Snapseed
Size: 45 MB
Rating: 4.3 Star
Download: 10crore+
Download Link: Click Here

Snapseed फोटो एडिटिंग सोफ्टवेयर को Google LLC के द्वारा बनाया गया है जिसका इस्तेमाल 10 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे है बीते कुछ वर्षों इस ऐप की पोपुलैरटी इसके Photo editing फीचर्स के कारण काफी बढ़ी है।

Snapseed मे आपको बोहोत ही शानदार Photo editing features मिलेंगे अगर आप Photo एडिटिंग का शौक रखते है तो आपको एक बार हमारे अनुसार Snapseed जरूर Try करना चहिये।

कंप्यूटर एडिटिंग सोफ्टवेयर की तरह ही इस App में भी बहुत सारे Advance फोटो एडिटर टूल मौजूद हैं,इसमें 30+ Tool और फ़िल्टर शामिल हैं जिसके जरिए फ़ोटो का आकर्षक एडिटिंग कर सकते है।

स्नैपसीड मे आपको Double Exposure का भी फीचर मिलेगा जिसके जरिए आप अपने इमेज पर किसी दूसरी इमेज का भी Effect इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही इसमें फोटो के कॉलर को एडजस्ट करके नेचुरल लुक दे सकते है।

Snapseed App Features

● White Balance and Tune image
● HDR and Filters
● White Balance
● Brush
● Selective
● Double Exposure
● Face Enhance
● Face Pose
● Healing
● Vignette
● Vintage
● Retrolux
● Noir
● Black & White
● Glamour Glow
● Lens Blur

4. Adobe Photo Express

Photoshop Express Photo Editor

App Name: Adobe Photoshop Express: Photo Editor Collage Maker
Size: 83 MB
Rating: 4.3 Star
Download: 10crore+
Download Link: Click Here

Photoshop Software PC के लिए बनाया गया सबसे बढ़िया फोटो एडिटर प्लेटफॉर्म मे से एक है उसी के आधार पर Adobe ने Adobe Photo Express develop किया है जिसका इस्तेमाल करके आप Photoshop जैसा फोटोग्राफर एडिट कर सकते है।

अगर आप पासपोर्ट साइज फोटो या फिर किसी भी तरह का फोटो एडिट करना चाहते है तो Adobe PhotoShop Express इस्तेमाल जरूर करे क्योंकि ये Best फोटो बनाने वाला ऐप्स मे से एक है।

इस Application मे सभी तरह के functions मौजुद है, आप इसके जरिए PC जैसी professional level की एडिटिंग कर सकते हैं अभी के समय मे प्रोफेशनल फोटोग्राफर और Wedding Photographer फोटोशोप सॉफ्टवेयर का एंड्रॉयड वर्जन अडोब फोटोशोप एक्सप्रेस का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे है।

Adobe PhotoShop Express मे Crop, Rotate, Straighten, Flip photos और red eyes रिमूवल आदि जैसे कई सारे Features देखने को मिल जाएंगे।

Adobe Photoshop Express Features

● Cropping Presets
● Perspective Distortions
● Split Toning
● Contrast, Exposure,Highlights, white, shadow etc.
● radial और Full Blur Apply
● Brightness Adjust
● Vignette Effect
● Combine Photo

5. Canva

Canva App

App Name: canva photo and video editor
Size: 22 MB

Rating: 4.5 Star
Download: 10crore+
Download Link: Click Here

Canva बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स है अगर आप प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग वर्क करना चाहते है जैसे यूट्यूब थंबनेल बनना, लोगो बनाना इस ऐप के जरिए आप सभी प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग या डिज़ाइन वर्क कर सकते है।

Canva का इस्तेमाल 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे है इसमें अपको हर तरह के प्रोफेशनल फोटोज एडिट टूल मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप सभी तरह के Graphical फोटो बना सकते है।

Canva Features

● logo design
● 60,000 free templates
● Make poster
● 6000+ free template
● Quotes maker
● Instagram icon maker
● Party invitation maker
● विजिटिंग और इन्विटेशन कार्ड भी बना सकते है।
● image एलिमेंट
● प्रेजेंटेशन और logo, poster

इसके अलावा भी इस इस app मे आपको ढेरों features मिल जायेंगी जिसका पता आपको app को डाउनलोड करने के बाद ही चलेगा।

6. PhotoDirector

Photo Banane Wala App

App Name: PhotoDirector –Photo Editor
Size: 108 MB
Rating: 4.4Star
Download: 5crore+
Download Link: Click Here

PhotoDirector भी बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप्स मे से एक है जिसको अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। इसमें आपको फोटो रिटच, सेल्फी एडिटर, लाइव कैमरा फिल्टर, टोन एडजस्टमेंट, कलर एडिटिंग जैसे फीचर्स मिल जातें है।

PhotoDirector Application के जरिए आप खुद का स्टीकर भी बना सकते है साथ ही इसमें आप अपनी फोटो को फेमस आर्ट स्टाइल में भी बदल सकते है।

अगर आप इस Application के advance filter को यूज करना चाहते है तो इसका Paid Version लेना होगा जिसमे प्रीमियम इफेक्ट, फिल्टर, स्टिकर और अल्ट्रा एचडी 4K कैमरा रिसोल्यूशन इमेजेस सेव कर सकते है।

PhotoDirector – Photo Editor Features

● Object Removal tool
● Sky Replacement,
● Red-eye Removal tools
● Change Background
● Selfie Editor
● Face Shaper
● Photo Retouch
● Gradient Mask
● white balance
● Professional Photo Editing Tools

7. Pixlr – Photo Editor

Pixlr Photo Banane Wala App

App Name: Pixlr – Free Photo Editor
Size: 31 MB
Rating: 4.2 Star
Download: 5crore+
Download Link: Click Here

Pixlr App को Inmagine Lab के द्वारा बना गया है जिसे अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है, इस ऐप का लेआउट काफी आसान है इसमें फोटो एडिट करने के लिऐ किसी भी प्रकार का Account बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Pixlr App के कैमरे से किसी भी Moment को Capture करके उसे 2 मिलियन से अधिक Combination के ओवरले और फिल्टर के साथ एडिट कर सकते है। ये App अभी गूगल प्ले स्टोर पर मोजूद सबसे अच्छे Photo editor software मे से है।

Pixlr मे advance features limit है इसलिए फ्री प्लान मे आप कम features editing टूल का इस्तेमाल कर सकते है, इस App मे Face auto Adjust कर सकते है साथ ही Background change भी कर सकते है और face पर Blemishes or Brown Teeth को White और Clean कर सकते है।

Pixlr Free Photo Editor Features

● Double Exposure
● Colour Adjustment
● Tone Adjustment
● Blemishes
● Overlays
● Color Splash Effect
● Color Splash & Blur
● Stylize

8. Photo Editor – Polish

Photo Banane Wala App

App Name: Picsart
Size: 15 MB
Rating: 4.6 Star
Download: 10crore+
Download Link: Click Here

photo editor Application को InShot Inc के द्वारा डेवलप किया गया है, इस ऐप को अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और ये गूगल प्ले स्टोर पर मोजूद सभी एडिटिंग मे ऐप मे सबसे ज्यादा रेटिंग वाला Application है।

photo editor ऐप मे आप अपनी photos को बहुत ही अच्छे से edit कर सकते है क्योंकि आपको इस app में एडिटिंग के लिए कई सारे features मिल जाते है।

Photo Editor मे slimming body editor का खास मिल जाता है साथ ही आप अपने फोटो मे dslr blur effect भी डाल सकते है और अपने फोटो मे asthetic effects भी डाल सकते है।

Photo Editor – Polish Features

● 60+ Filters
● Glitch Effects
● Blur Background
● PhotoBlender
● Body Retouch
● Photo Collage Maker
● Highlight and shadow
● double exposure
● Unlimited Stickers
● photo blender
● Vivid photo artwork with glitch effect
● DSLR blur effects

9. Toolwiz photos pro editor

Photo Banane Wala App

App Name: Toolwiz photos pro editor
Size: 88 MB
Rating: 4.3 Star
Download: 1crore+
Download Link: Click Here

Toolwiz भी काफी popular और शानदार Photo editor Application है जिसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको बाकी photo editors के मुकाबले फ्री मे ज्यादा Features देखने को मिलेंगे।

Toolwiz का Urban Effect टूल फीचर से जैसा आप चाहते है वैसा फोटो बना सकते है और इसके हजारों Magic Filters का इस्तेमाल फ्री मे कर सकते है साथ ही Perfect Tone और Face Changer फीचर का इस्तेमाल करके फोटो को नया टचअप दे सकते है।

Toolwiz के features का उपयोग करके बहुत ही बढ़िया फ़ोटो एडिटिंग कर सकते है, इस ऐप के जरिए आप सेल्फी भी ले सकते है और इसके अलग अलग सुंदर फिल्टर का इस्तेमाल करके Automatically काफी सुन्दर दिख सकते है

आपने इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी फोटो देखी होंगी जिसमे उनकी फोटो दीवारो पर बनी होती है और वो फोटो ऐसा दिखता है जैसे की Artist ने दीवार पर उस व्यक्ति का Sketch बनाया है अगर आप भी ऐसा फोटो एडिट करना चाहते है तो Toolwiz के जरिए ऐसा कर सकते है।

Toolwiz Photos pro Editor Features

● Mirror Effect
● Water Reflection
● Painting
● Line Drawing
● Oil Painting
● Text On Photo
● Crop And Rotate
● White Balance
● Gradient Map
● Perspective Adjustment
● 40+ Style Filters
● Colour Balance
● Colour Effects
● Double Exposure

10. Picture Editor

Photo Banane Wala App

App Name: Picture Editor
Size: 35 MB
Rating: 4.3 Star
Download: 5 crore+
Download Link: Click Here

PixelLab का नाम अब Picture Editor हो गया है ये बहुत ही प्रोफेशनल app है, इस ऐप का लेआउट काफी कॉम्प्लिकेटेड है लेकिन एक बार आप टूल्स अच्छे से समझ जाएंगे तो आप इससे बहुत ही आसानी से फोटो एडिट कर सकते है।

Picture Editor प्रोफेशनल लोगो के लिए काफी अच्छी पसंद है इससे Youtube Thumbnail,Logo, बैनर,पोस्टर आदि सब कुछ डिजाइन डिजाइन कर सकते है।

फोटो एडिटिंग के लिए कई तरह के Customization मिल जाएंगे जिसके जरिए अपने अनुसार फोटो एडिट कर सकते है अगर आप फोटो पर Fonts या फोटो एड करना चाहते है तो वो भी कर सकते है। Memes Create करने के लिए भी ये Application बहुत बढ़िया है।

PixelLab Photo Editing App मे किसी भी फोटो पर आप 3D Text ऐड कर सकते है साथ ही बड़े ही आसानी से किसी भी Image का Background चेंज कर सकते है और इसमें आप अपनी Edited Image को Jpg या png Format मे Export कर सकते है।

PixelLab Features

● 3D Text
● Font & Stickers
● Change/Remove Background
● Images Effects
● Text Effects
● Drawing
● Unique Shapes
● Shadow Effect

PixelLab Features मे आपको इसके अलावा भी बोहोत सारे features मिल जायेंगी जिसका इस्तेमाल आप वीडियो के tutorials देखकर कर सकते है।

11. Google Photos

Google Photos Photo Banane Wala App

App Name: Google Photos
Size: 85 MB
Rating: 4.4 Star
Download: 500crore+
Download Link: Click Here

अगर आपके पास Android फोन है तो Google Photos आपके मोबाइल मे जरूर इंस्टाल होगा लेकिन अकसर आप इसका इस्तेमाल फोटो बैकअप के लिए करते होंगे लेकिन Google Photos आपको फोटो एडीटिंग का फीचर भी देता है।

गूगल फोटो के एडिटिंग टूल्स की मदद से आप किसी भी फोटो को बहुत ही अच्छी तरह से एडिट कर सकते है। इसके जरिए किसी भी फोटो मे filters या Lighting Adjustment कर सकते है।

Google Photos मे कई सारे फोटो को एक साथ जोड़ कर आप भी फोटो बना सकते है साथ ही फोटो मे Animation या प्रोग्राम ऐड कर सकते है लेकिन आपको बता दूं उपर दिए गए बाकी ऐप्स की तरह गूगल फोटोज मे उतने फीचर्स नहीं है।

हालाकी इसमें Powerful Photo Editing टूल है जिससे आप फोटो एडिटिंग को और भी बेहतर बना सकते है इसके अंदर फोटो एडिटिंग टूल के लगभग सभी बेसिक विकल्प मौजूद हैं

Google Photos Features

● Photo editing Advance Tool
● Brightness, Contrast, White Point, Highlights,
● Shadows, Saturation, Skin Tone, Warmth Adjust.
● Animation और Programme
● Lighting Adjustment

12. B612 – Beauty & Filter Camera

B612 Photo Banane Walal App

App Name: B612 cameras/photo video editor
Size: 142 MB
Rating: 4.2 Star
Download: 50crore+
Download Link: Click Here

अगर आपको सेल्फी लेना पसंद है तो अपने B612 को एक बार जरुर ट्राई किया होगा ये बहुत ही बढ़िया फोटो सुंदर बनाने वाला और photo editing apps है। इसमें आपको फोटो क्लिक करने के लिए कई तरह के Beauty filters मिल जाते है।

इस Application की सबसे अच्छी बात ये ही की इसमें इनबिल्ट बहुत ही बढ़िया बढ़िया Selfie Camera देखने को मिल जाता है साथ ही बहुत सारे बहुत सारे Trending Stickers और Templates भी देखने को मिल जाते है।

B612 Application का इस्तेमाल सेल्फी फोटो के लिए नॉर्मल फोटो एडिटिंग के लिए कर सकते हैं, इसमें आपको Makeup Effect, AR Make Up, Advance कलर एडिट जैसे फीचर्स भी मिल जायेंगी।

B612 – Beauty & Filter Camera Features

● Real-time beauty
● Shiny effects
● Skin Whitening
● Create collages
● Real time makeup
● Over 1,500 diverse stickers
● Various drawing effects
● High quality filters

13. Lumii: Photo Editor, Filters & Effects, Presets

Photo Banane Wala App

App Name: Photo Editor, Filters – Lumii Paid/Free : FREE
Size: 23 MB
Rating: 4.4Star
Download: 50crore+
Download Link: Click Here

Lumii भी बहुत बढ़िया Photo Banane wale apps हैं इसके अंदर सभी तरह के पॉवरफुल फोटो एडीटिंग फीचर मिल जाएंगे। इसमें बस एक टच से बिना किसी भी तरह के प्रोफेशनल नॉलेज के अच्छी फ़ोटो एडिट कर सकते है।

Lumii मे आपको 200 से भी ज्यादा Photo Filters और इफेक्ट्स मिल जाते है साथ ही Professional Double Exposure जैसे अच्छे टूल्स भी देखने को मिलेंगे।

इस ऐप में आपको HSL Color Mode Film, LOMO , Retro जैसे effects भी देखने को मिल जायेंगी सिर्फ इतना ही नहीं Glitch, Light Leak, Double Exposure जैसे फीचर भी देखने को मिलेगा।

Lumii Application मे आप खुद का फिल्टर भी क्रिएट कर सकते है, जिस भी फोटो मे आपकी फोटो अच्छी आती है, उस फिल्टर को सेव करके उसका उपयोग कर साइट है।

Lumii ऐप मे आपको पावरफुल बैकग्राउंड टूल भी मिल जायेगा जिसकी मदद से बैकग्राउंड को बदल सकते है या हटा सकते है! साथ ही प्रो लेवल Curves की मदद से आप अपनी फोटोस में पावरफुल एडिटिंग कर सकते है।

Lumii Photo Editor Features

● Film, LOMO , Retro
● HSL Color Mode
● 8 Colors Channels support
● Curves Photo Editor
● Professional Editor
● Background change or erase

14. Collage Maker

Photo Banane Wala App

App Name: collage maker |Photo Editor
Size: 12 MB
Rating: 4.8 Star
Download: 10crore+
Download Link: Click Here

अगर आप Collage Maker Photo बनाने वाला की तलाश मे है तो collage maker |Photo Editor Application आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प होगा! इसमें आप अपने 5-6 photos को एक साथ मर्ज करके सोशल मीडिया पर डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं।

collage maker का भूत डेवलपर InShot Inc ही इस ऐप का इस्तेमाल 10 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे है और ये गूगल प्ले स्टोर पर मोजूद सबसे ज्यादा रेटिंग वाला ऐप्स मे से है। इस Application के जरिए फोटो की एडिटिंग भी कर सकते है जिसके लिए आपको तरह तरह के टूल मिल जायेंगी।

collage maker मे बैकग्रांउड को एडिट करने का और उसको ब्लर करने का भी ऑप्शन मिल जाता है अगर आपको आपने फोटोज मे अलग अलग तरह के फिल्टर एड करने है तो वो भी कर सकते है।

Collage Maker – Photo Editor Features

● Background Edit
● Background Blur
● Create 18 photos Collage
● 100+ Layouts
● Filters
● Text and Font
● Stickers

15. Fotogenic

Photo Banane Wala App

App Name: Fotogenic: Face & Body tune
Size: 84 MB
Rating: 4.8Star
Download: 50Lakh+
Download Link: Click Here

Fotogenic एडिटर एप्लीकेशन भी काफी अच्छा है अगर आपको सेल्फी लेना पसंद है तो इसके जरीए डिफरेंट फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते है इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.8 की रेटिंग मिली हुई है और इसका इस्तेमाल 50 लाख से ज्यादा लोग कर रहे है।

Fotogenic ऐप के जरिए अपने किसी भी फोटो को अपने पसंद के हिसाब से एडिट कर सकते है, इस Application के जरिए इमेज की body साइज़ बगेरा भी सही कर सकते है साथ ही इमेज को Smooth और Clone बना सकते हो।

Application मे आपको HDR effect भी मिल जाता है साथ ही पिक्चर मे Tattoo और Signature भी add करने का विकल्प मिलता है। अपने फेस को सही करने के लिए आपको हजारों बेहतरीन फिल्टर मिल जाते है। Picture मे आप अपने दातों को भी वाइट कर सकते है।

Fotogenic App Features

● Clone
● Make Up
● Smooth
● Bronze Skin
● Defocus
● Colour Replacement
● Funny Brushes
● Mask
● Bodybuilding

16. Photo Lab Picture Editor

Photo Banane Wala App

App Name: Photo Lab Picture Editor & Art
Size: 22 MB
Rating: 4 Star
Download: 10crore+
Download Link: Click Here

अगर आपको एडीटिंग करना नहीं आता और आपको Pro टाइप का फोटो Editor App चाहिए तो Photo Lab Picture Application को डाउनलोड कर सकते है, बहुत ही आसानी से इस ऐप मे किसी भी पिक्चर को एडिट कर सकते है अपने अनुसार फेस ट्यून और Effect ऐड कर सकते है।

इस Application का यूजर लेआउट काफी आसान है जिससे आप बहुत ही आसानी से अपनी फोटो को कुछ इस तरह Edit कर पाएंगी जो बिल्कुल प्रोफेशनल टच देगा। Photo Lab Picture Editor मे बहुत तरह के फिल्टर और Effects भी देखने को मिल जाते है।

Photo Lab Picture Editor की सबसे खास बात ये है, इसको ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड नहीं बनाया गया है! ये खास कर उन लोगो के लिए जिनको ज्यादा एडिटिंग करना नही आता इस ऐप में बस आपको फोटो सलेक्ट करना है और सिर्फ इफेक्ट सिलेक्ट कर देना है जिसके बाद ऑटोमेटिक आपकी फोटो एडिट हो जाएगी। एडिट हुई फोटो को आप जब देखेंगे तो फर्क आपको खुद पता चल जाएगा।

Photo Lab Picture Editor & Art

● Photo Filters
● 900 Photo Effect
● Automatic Editing
● Neural Art Styles
● Realistic Photo Effect
● Photo Frames
● Photo Colleges
● Create your own special edit
● Smart touchup
● Radial blur effect

17. Photo Editor

Photo Banane Wala App

App Name: Photo Editor
Size: 6.3 MB
Rating: 4.3 Star
Download: 5crore+
Download Link: Click Here

Photo editor भी काफी बढ़िया photo editing appication है अगर आपको फोटो क्लिक करना पसंद है और उसको अपने हिसाब से कस्टमाइज करना है तो आप photo editor के जरिए बहुत अच्छा एडिट कर सकते हैं।

Photo editor में आपको बेसिक से एडवांस लेवल के टूल मिल जाते है जिसके जरिए फोटो को न्यू टच दे सकते है, इस App का यूजर इंटरफेस भी काफी आसान है साथ ही इसमें आपको हर तरह के फोटो save करने के फार्मेट भी मिल जाते है।

Photo editor Features

● Fine tuning of colors
● gama correction,auto contrast,auto tone,vibrance, blur, sharpen,oil pant,sketch effects.
● Easy to Frame, Denoise,Drawing, Pixel, Clone, Cut out etc.
● Adjust exposure,brightness, contrast,saturation, temperature,tint
● black and white high contrast
● Perspective, lens,red eye,
● white balance and backlight.
● Adding text
● Save images in jpeg, jpg, pdf,Gif,Pdf,WebP format.

18. EnhanceFox

EnhanceFox Photo Banane Wala App

App Name: EnhanceFox – AI Photo Enhancer
Size: 98MB
Rating: 4.4Star
Download: 10 Lakh+
Download Link: Click Here

EnhanceFox भी काफी अच्छा फोटो बनाना वाला ऐप्स है जिसे rising cabbage के द्वारा डेवलप किया गया है इसको अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और उनकी तरह काफी अच्छा रेटिंग ऐप्स को मिला हुआ है।

EnhanceFox के जरिए फोटो की Quality को आसानी से Enhance कर सकते है और ये ऐप्स AI बेस्ड है यानी की आपको अपने तरफ से फोटो एडिटिंग के लिए ज्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

इस Application के जरिए ब्लर्ड फोटो को क्लियर कर सकते है साथ अगर कोई पुरानी Photo है तो उसको Realistic Color में Restore भी कर सकते हैं, और उसमे से noise भी क्लियर करके फोटो साफ कर सकते है।

EnhanceFox App Features

● Restore Old Photos Repair Clarity & Focus
● Make Blurred Photos Clear
● Restore Every Detailed Of Videos
● Colorize Black & White Photos
● Frame Rate Changer
● Scan Photo Auto Detect & Enhance
● Adjust structure, Clarity and Sharpen
● Enhance Anime photos

19. Cymera – Photo Collage

Photo Banane Wala App

App Name: Cymera – Photo Collage
Size: 96 MB
Rating: 4.4Star
Download: 10crore+
Download Link: Click Here

Cymera भी बहुत अच्छा फ़ोटो कॉलेज एडिटर है, अगर आप किसी फोटो को खराब करना चाहते है तो Cymera उसके लिए बेस्ट Application मे से एक है। इसमें फोटो एडिटिंग के साथ साथ Beauty Camera भी मिल जाता है जिसके जरिए अच्छी अच्छी फ़ोटो क्लिक कर सकते है।

Cymera मे बहुत तरह के Lens भी देखने को मिलते है जिसका इस्तेमाल करके Photo क्लीन कर सकते है साथ ही इसमें बॉडी शेप का भी फीचर है जिससे आप अपने अनुसार बॉडी का साइज कर सकते है।

Cymera App Features

● Body & Face Editor
● Add Beautiful Smile
● Selfie Filter
● Beauty Makeup Tool
● Skin Glow Tool
● Adjust Contrast, Brightness
● Import Directly From Google Photos
● Meme Editor

20. Enhance It – Fix Your Photo

Enhance It Photo App

App Name: Enhance It – Fix Your Photo
Size: 48MB
Rating: 4.3 Star
Download: 10 lakh+
Download Link: Click Here

Enhance It भी बहुत ही अच्छा Photo Banane wale apps मे से एक है, हालाँकि बाकी ऐप्स के मुकाबले ये थोड़ा नया है और अभी तक सिर्फ 10 लाख लोगो ने इसका इस्तेमाल किया है लेकिन इसकी रेटिंग शानदार है।

जिसका सबसे बड़ा कारण ये ही Enhance It का यूजर इंटरफ़ेस काफी बढ़िया और आसान है और एक Premium Look देता है, अगर आपकी फोटो की क्वालिटी डाउन है तो इस ऐप के जरिए वो भी Improve कर सकते है।

Enhance IT Ai based है इसमें Auto Enhance features है अगर आपको फ़ोटो एडीटिंग मे कुछ भी नही आता है तो भी फ़ोटो सलेक्ट करने के बाद ऐप अपने अनुसार एडिट कर देगा, हालाँकि आपको थोड़ा सा Command देना होगा की बैकग्राउंड ब्लर होगा या नई, Photo को कितना साफ रखना है आदि।

इसमें एक फीचर है Motion deblur का अगर आपका फोटो ब्लरी है तो उसको आप फिक्स कर सकते है साथ ही फोटो मे धुंधलापन जायदा है तो Denoise के ऑप्शन से फ़ोटो की डिटेल सही कर सकते है।

Enhance It App Feature

● Color Enhancement
● Restore & Colorize
● Denoise
● Motion deblur
● Auto Enhance
● Enlarge
● Light
● Super Resolution
● Picturize
● 50 filters

21. Adobe Photoshop Fix

Photo Banane Wala App

App Name: Adobe Photoshop Fix
Size: 41MB
Rating: 4.1Star
Download: 1crore+
Download Link: Click Here

Photoshop Fix एप्लीकेशन भी Adobe के द्वारा डेवलप किया है, अगर आप किसी genuine और एडिटिंग के लिए Branded app ढूंढ रहे है तो आपको Photoshop Fix एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए।

Photoshop Fix को एडोबी के द्वारा मुख्य तौर पर पिक्चर की Quality को Enhance करने के लिए तैयार किया गया है इस Application मे आसानी से इमेज को रिफाइन और Enhance कर सकते है।

Photoshop Fix मे आपको Liquify टूल मिलेगा जिसके जरिए इमेज को आसानी से Reshape कर सकते है साथ ही power healing टूल के जरिए इमेज मे मोजूद किसी भी चीज को हटा सकते है।

Photoshop Fix का इस्तेमाल करने के लिए आपको Adobe का अकाउंट बनाना होगा या फिर पहले से है तो उससे ही साइन इन करना होगा जिसके बाद अलग अलग तरह के एडिटिंग ऑप्शन यूज कर सकते है।

Adobe Photoshop Fix App Features

● Adjust shadow and highlight
● Liquify
● Heal and patch
● Smooth
● Lighten and darken
● Color
● Paint
● Defocus
● Easy access to all projects
● Splash of Colour

22. PhotoTune – Ai Photo Enhancer

Photo Banane Wala App

App Name: PhotoTune – Ai Photo Enhancer
Size: 16MB
Rating: 4.3Star
Download: 10 lakh+
Download Link: Click Here

अगर आपके पास पुराने फोटो है या ऐसे फोटो है जो क्लियर नही उन छतिग्रस्त फ़ोटो को PhotoTune – Ai Photo Enhancer की मदद से क्लियर कर सकते है, PhotoTune जैसे Remini Type app Face Clean करने के लिए वाकई में सबसे अच्छे होते है।

PhotoTune के जरिये Damaged फोटो को 800% तक High Quality Resolution में सिर्फ एक ही क्लिक में enhance कर सकते है। ऐप का यूजर इंटरफेस काफी आसान है कोई भी बहुत ही आसानी से इसका टूल यूज कर सकता है।

PhotoTune App Feature-

● Increase Pixels Hoti 2X
● Restore Memories Fix Old Photos
● HDR Make Photos Vibrant
● Enhance Fix Blurry & Pixelated Shots
● Beautify Enhance Your Face
● Recolor Bring Colour To Old Photo

23. Face Blemish Remover

Face Blemish Photo App

App Name: Face Blemish Remover
Size: 51MB
Rating: 4.1Star
Download: 50 Lakh+
Download Link: Click Here

अगर आप अपने चेहरे को अच्छा बनना चाहते है तो Face Blemish Remover आपके लिए सबसे अच्छे ऐप्स मे से एक है, इस App से इमेज मे से Pimple Dark Spot, और एक्ने भी रिमूवर कर सकते है साथ ही स्किन को स्मूथ toon दे सकते है।

इसमें अगर आप फ़ोटो एडिट करोगे तो वो बिलकुल नेचुरल दिखेगा देखने मे क्लिक किए हुए फोटो की तरह ही असल इमेज की तरह लगेगा आप एक बार चाहे तो इस ऐप को भी ट्राई कर सकते है।

Face Blemish Remover Features

● Tons Of Makeup Option
● Lipsticks
● Hair Changer
● Remove Blemish
● Make Your Skin Smooth
● Apply Lens

24. Ai Photo Enhancer

Photo Banane Wala App

App Name: Ai Photo Enhancer: photo clear Collage Maker
Size: 20 MB
Rating: 4.5  Star
Download: 10 Lakh+

Download Link: Click Here

Ai Photo Enhancer भी काफी अच्छा फोटो बनाना वाला ऐप्स है इसमें आप Blur और Old को बहुत ही आसानी से साफ कर सकते है साथ ही अपनी Photo की Quality को भी Enhance कर सकते है।

Ai Photo Enhancer पूरी तरह फ्री है लेकिन इसमें आपको एड्स देखने को मिलेंगे, हालाँकि इससे आपको कुछ खास फर्क नही पड़ेगा इस Application को 10 लाख से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।

Ai Photo Enhancer App Features

● Restore Old Photos
● HD Portrait
● Face Recognition
● Increase pixels
● Remove Noise
● Unblur Motion
● Effective & Simple
● Sharpen image
● Enhance Your Portrait Photo
● Unblur Photo
● Correct Light

25. Facetune 

Photo Banane Wala App

App Name: Facetune Editor by Lighttricks
Size: 136MB
Rating: 4.1Star
Download: 5 crore+
Download Link: Click Here

Facetune को खासतौर पर सेल्फी लेने वाले लोगों के लिए बनाया गया इसमें आप अपने चेहरा को बहुत ही आसानी से साफ कर सकते है, इस एप्प के जरिए आप अपने इमेज पर मौजूद Pimples, Damages और Scratches को चुटकियों में हटा सकते है।

Facetune मे आपको फेस को Reshape करने का भी टूल मिल जाता है जिसके जरिए चेहरे को अपने अनुसार अट्रैक्टिव लुक दे सकते है अगर आपका चेहरा मोटा है तो उसे पतला भी कर सकते है और इस एप्प के जरिए Unwanted Object को Vanish टूल के मदद से रिमूव कर सकते है।

FaceTune App Features

● Enhance Makeup & Contour
● White Teeth or Anything Else
● Reshape
● Filters
● Backdrop Switch Up Background
● Change Hair Colors
● Smooth Skin Or Wrinkled Clothing

Frequently Asked Questions

फोटो बनाने का कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

फोटो एडिट करने के लिए सबसे बढ़िया एप्लीकेशन हमारी नजर में picsart, Snapseed, Adobe Lightroom, Adobe Photoshop, Canva और PhotoDirector है।

मोबाइल से फोटो एडिट करने वाला सबसे बेस्ट एप्लीकेशन कौन है?

Snapseed और picsart मोबाइल से फोटो एडिट करने वाला सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है।

चेहरे को सुन्दर बनाने वाला एप्प कोनसा है।

चेहरे को सुन्दर बनाने के लिऐ PhotoTune,Facetune और B612 जैसे मोबाईल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।

2022 का सबसे अच्छा फ्री फोटो एडिटर ऐप कौन सा है?

PicsArt, Adobe Photoshop Express, Snapseed, PhotoDirector और Pixlr व जैसे Application 2022 के सबसे अच्छे फ्री फोटो एडिटर ऐप मे से एक है।

प्रोफेशनल इमेज एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा Application कोन सा हैं।

अगर आप प्रोफेशनल इमेज एडिटिंग करना चाहते है तो Canva का इस्तेमाल कर सकते है।

इस लेख मे हमने आपको फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे मे जानकारी दी है, जिसे पढ़ने के बाद आप कुछ बेहतर app के बारे मे जान गए होंगे जो आपके लिए अच्छा फोटो बना देगा। 

Hope की अब आपको Best फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और अब आप जान गये होगे की Best फोटो बनाने वाला ऐप्स कोन कोन से हैं।

दोस्तो! हमें उम्मीद है आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा। आप इस लेख से जुड़े अपने विचारों को कमेंट की मदद से हमें बता सकते हैं।

Previous articleRDBMS क्या है? इसके प्रकार एवं फायदे (RDBMS in Hindi)
Next articleमोबाइल क्या है? (What is Mobile in Hindi)
मेरा नाम अभिषेक सिंह है मैं बिहार के पटना का निवासी हूं। मैंने B.Sc (Physics) से ग्रेजुएशन किया है और मुझे एंड्राइड मोबाइल की काफ़ी जानकारी है। में इस ब्लॉग पर बेस्ट एंड्राइड ऐप्स से जुड़े लेख लिखता हूँ जिनको पढ़ कर आप अपने मोबाइल में बेस्ट एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here