10 BEST फोटो साफ़ करने वाला ऐप 2023 (101% FREE)

0

दोस्तों आजकल लोग मोबाइल इसीलिए लेते हैं ताकि वो अपने मोबाइल से अच्छी फोटो ले सके लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल का कैमरा अच्छा होने के बाद भी फोटो Hazy या यूं कहें कि Blur हो जाती है। लेकिन कुछ photos ऐसी होती हैं जो blur होने के बाद भी उनसे लोगों की बहुत सी यादें जुड़ी हुई होती है। अगर अपने फोटो को साफ़ करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम बेस्ट फोटो साफ़ करने वाला ऐप के बारे में बतायेंगे।

Photo saaf karne wala app


वैसे मैं आपको बता दूं कि अगर आप इंटरनेट पर फोटो साफ़ करने वाला ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको ज्यादातर एप्लीकेशन में पैसा खर्च करना पड़ेगा लेकिन कुछ ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जिसके द्वारा आप Free में भी किसी भी फोटो को साफ कर सकते हैं और उसे recreate कर सकते है।


अगर आपके पास भी कोई blur फोटो है जिसे आपको ठीक करना है या फिर आपको अपने पुराने खराब फोटो को पहले जैसा करना है तो आप को फोटो साफ करने वाले एप्लीकेशन की जरूरत होगी। लेकिन प्लेस्टोर पर पहले से ही इतने सारे एप्लीकेशन मौजूद होते हैं कि उनमें से कोई अच्छा एप्लीकेशन ढूंढ पाना ही अपने आप में बहुत challenging काम बन जाता है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने फोटो को बहुत ही खूबसूरत बना सके या फिर अच्छे से edit कर सके तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं!

क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको ऐसे एप्लीकेशन (बेस्ट फोटो साफ़ करने वाला ऐप) के बारे में बताया है जो फोटो साफ करने के लिए best हैं अगर आप इन एप्लीकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक जाना चाहते हैं तो इसे ध्यान से पढ़ें।

फोटो साफ़ करने वाला ऐप 2023

Play store पर कई सारे ऐसे Apps मौजूद हैं जिनमें users को इतने कमाल के features और tools मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने पुराने, खराब, blur फोटो को recreate कर सकते हैं।


अगर आपके पास आपकी कोई बचपन की फोटो है जिसका कलर पूरी तरह से खराब हो चुका है तो आप उस फोटो में भी colour Add कर सकते हैं। अगर आपको किसी फोटो को गोरा करना है या साफ करना है तो आप इस एप्लिकेशन से वो भी आसानी से कर सकते हैं।

नीचे हमने आपको कुछ बेहतरीन फोटो साफ करने वाले Apps की लिस्ट दी है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फोटो को अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं।

1. Face blemish remover – smooth

Face Blemish


फोटो क्लिक करते समय अपने फेस से सभी तरह के pimples, scars हटाने के लिए यह आप आपका बहुत काम आएगा। इस ऐप में बहुत ही अच्छे face editing features हैं ,जिससे आप किसी भी तरह के फोटो को बड़ी ही अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं और उनमें कई सारे इफेक्ट्स डालकर उसे एक मैं अटैक की फोटो में बदल सकते हैं।

फोटो साफ़ करने वाला यह ऐप आपके फेस से सभी तरह के blemishes, dark spots, marks or pimples area select करना है और यह app आपके फेस से automatically सारी areas को remove करती है और आपका चेहरा फिर से सुंदर दिखने लगेगा।

Face blemish remover – smooth app के features

इस एप्लीकेशन में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जिसे इस्तेमाल करने के बाद आप इस एप्लीकेशन के दीवाने बन जाएंगे –


• ये ऐप आपके फेस को edit करने मे ज्यादा focus करता है और इसके glow & skinny feature का यूज़ करके आप अपने फेस को glowing & skinny बना सकते हैं।
• इस ऐप में आपकी आंख को सुंदर बनाने के लिए कई सारे एप्स मौजूद है जिससे आप अपने आंख में किसी भी रंग के लेंस का यूज करके अपनी आंखों को काफी अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
• ये App आपको कई तरह की फिल्टर्स देता है जिससे आप अपने स्किन टोन को और भी ज्यादा अच्छे से निखार सकते हैं और उसे परफेक्ट बना सकते हैं।
• Face blemish remover के स्किन से सभी तरह के पिंपल दाग को हटाने में मदद करता है जिससे आपका फोटो पूरा साफ हो जाता है यह फीचर आपको शायद ही किसी और एप्लीकेशन में देखने को मिलेगी।
• इस ऐप में आपको lipsticks के कई सारी shades मिल जाते हैं और अपने lips को और सुंदर बनाने के लिए अलग-अलग फीचर्स मिल जाता है जिससे आप अपने lips किसी भी size में convert कर सकते हैं।
• इस ब्यूटी एडिटिंग ऐप में आप अपने फेस को पतला या मोटा भी बना सकते हैं।
• इस ऐप में hairstyle change करने का भी फीचर आता है। जिससे आप अपनी पसंद के किसी भी hairstyle को चुन सकते हैं।
• इस Beauty face editing app में आपको कई तरह के funny, crown, heart, flower stickers मिलते हैं जिससे आप अपने फोटो को अपने पसंद से किसी भी तरह का लुक दे सकते है।

Face Blemish Remover का Use करके फोटो साफ कैसे करें?

वैसे तो Face Blemish Remover का इस्तेमाल करके फोटो एडिट करना बहुत आसान होता है‌ और आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से अपने फोटो साफ कर सकते हैं और अपने फोटो के दाग धब्बों को साफ कर सकते हैं।

लेकिन अगर आपको फोटो एडिटिंग में कोई समस्या आती है तो आप नीचे बताए गए steps को फॉलो करके फोटो को आसानी से साफ कर सकते हैं-


1. अपना फोटो साफ करने के को लिए आपको अपने मोबाइल पर सबसे पहले Face Blemish Remover App को डाउनलोड करना पड़ेगा जिससे आप play store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए Download के बटन पर क्लिक करके भी इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।

Download

2. App डाउनलोड हो जाने के बाद आप उस एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए। App ओपन कर लेने के बाद आप के सामने permission का नोटिफिकेशन आ जाएगा तो आप उसके ok बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Face Blemish

3. इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरीके का होम पेज देखने को मिलेगा यहां पर जैसा कि आप देख सकते हैं आप को camera, gallary, और my creation का विकल्प देखने को मिल रहा है।

Face Blemish

4. ऐसे में अगर आपको कोई फोटो खींचना है तो आप camera पर क्लिक करके साफ साफ फोटो खींच सकते है।

Face Blemish

5. लेकिन अगर आपको कोई फोटो नहीं खींचना है बल्कि आपको आपने फोटो को साफ करना है तो आप gallery के बटन पर क्लिक कीजिए। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाएगी।

Face Blemish

6. अब आपको उनमें से वो फोटो चुन लेना है जिसे आप साफ करना चाहते हैं या जिसे गोरा करना चाहते हैं।

Face Blemish

7. जैसे कि आप देख सकते हैं स्क्रीनशॉट में आपको Blemish Remover और smoothing के दो ऑप्शन मिल जाते हैं तो आप तो फोटो को smooth करना है इसीलिए आप smoothing के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Face Blemish

8. आप उस ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपको smoothing adjust करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा, तो आप उसे adjust कर सकते हैं।

Face Blemish

9. जैसा कि आपने देखा कि फोटो में पहले लड़की के गालों पर धब्बे थे लेकिन smoothing बढ़ा देने के बाद चेहरा पूरा साफ हो गया है। तो अब आपको ऊपर दिखाई दे रहे tick के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Face Blemish

10. इतना हो जाने के बाद अगर आपको अपने फोटो पर अलग से और editing करनी है तो आप अपने स्क्रीन पर नीचे दिखाई दे रहे tools का इस्तेमाल करके आसानी से अपने फोटो को साफ करने के साथ-साथ उसे अच्छे से edit भी कर सकते हैं। जब आपका फोटो एडिट हो जाए तब आप tick के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Face Blemish

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपकी फोटो आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगी। इस तरीके से आप किसी भी फोटो को आसानी से साफ कर सकते हैं।

Face Blemish Remover की पूरी जानकारी

App name Face Blemish Remover
Size 51MB
Rating 4.3 stars
Downloads 50L

2. B612 Camera & Photo editor app

B612

फोटो साफ़ करने वाला ऐप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है यह B612 Camera & Photo editor app आपके फोन के फोटोस को साफ करने वाला एक बहुत ही अच्छा और पॉपुलर ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अपने किसी भी बेकार फोटो को अच्छा बना सकते हैं और उस फोटो से आप किसी भी नापसंद ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं और उसमें कई सारे इफेक्ट डाल सकते हैं।

B612 Camera app एक all- in- one camera & photo/video editing app है। हमे एक फोटो को एडिट करने में कई सारे फीचर्स की जरूरत पड़ती है जो हमें अलग-अलग ऐप से मिलते हैं पर इस एप में आप अपने पसंदीदा सभी फीचर्स को अप्लाई कर सकते हैं और अपने फोटो को अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

B612 फोटो साफ़ करने वाला ऐप के Features

फोटो को साफ करने के लिए और उसे खूबसूरत बनाने के लिए इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे –

• इस एप्लीकेशन में आपको काफी अच्छे और Live Sticker Beautiful Snap देखने को मिलते हैं जिससे आप अच्छे फोटो खींच सकते हैं।
• इस फोटो एडिटिंग ऐप में आप अपने खुद के Filter effects बना सकते हैं और उसे अपने फ्रेंड के साथ शेयर भी कर सकते हैं। यह आपको बहुत तरह के फीचर्स देता है ,जिससे आप अपने फोटो को कई तरह से evaluate कर सकते हैं और उनमें आप अपने खुद personal effects डाल सकते हैं जिससे आपकी फोटो और भी ज्यादा सुंदर दिखती है।
• इस ऐप में आपको कई तरह के फ्री स्टिकर्स भी मिल जाते हैं जिसका यूज आप अपने फोटोस में कर सकते हैं। Free stickers के रूप में इसमें कई सारे इमोजी शो करते हैं और आपके फेस को भी एक इमोजी में ट्रांसफर कर सकते हैं।
• इस फोटो एडिटिंग ऐप में आपको कई तरह के Beauty & Makeup effect मिल जाते हैं। जिससे आप अपने किसी भी पुराने से पुराने फोटो या खराब फोटो को एकदम नए फोटो में बदल सकते हैं।
• आप अपनी किसी भी फोटो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसका लेआउट बदल सकते हैं और यह फीचर्स आपको इस फोटो एडिटिंग ऐप में मिल जाएंगे और इसके साथ ही आपको लेआउट के कई सारे वर्जन मिलेंगे जिसमें आप अपने पसंद के layout को चुनकर अपने फोटो को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
• अपने फोटोस को और भी ज्यादा visualise and unique बनाने के लिए आपको इस ऐप में कई तरह की फिल्टर और इफ़ेक्ट मिल जाते हैं। इस एप्स के फीचर्स को यूज करके आप किसी भी तरह के बिल्डर्स को यूज कर सकते हैं चाहे वह black and white हो या colorful।

B612 Camera app की पूरी जानकारी

App name B612 Camera app
Size 143 MB
Rating 4.2 star
Downloads 50cr

Download

3. Remini – Ai Photo Enhancer

Remini

अपने फोन के बहुत ही पुराने ,खराब , और blur फोटो को ठीक करने के लिए आप play store मे मौजूद इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने खराब से खराब फोटोस को भी ठीक कर सकते हैं।

आप अपने फोन के पुराने खराब फोटोस को सिर्फ कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके high quality, advance & creative फोटोस convert कर सकते हैं । Rimini ai app में आप 100 मिलियन से भी ज्यादा blur , dazed ,dull फोटोस को फिर से recreate कर सकते हैं। Rimini ai photo editor app दुनिया का सबसे फेमस फोटो एडिटिंग ऐप है जिसे लाखों लोगों ने इंस्टॉल किया है।

यह फोटो एडिटिंग आप आपको आपके पसंदीता language: English, Hindi, Japanese, Korean, Portuguese, Russian मैं मिल जाता है। इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने portrait, selfie, व group photo को भी HD quality फोटो में कन्वर्ट कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को प्लेस्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग दी गई है। प्ले स्टोर पर 23 लाख से ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को 4.4 स्टार की रेटिंग दी है और 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है।

Remini – फोटो साफ़ करने वाला ऐप के features

वैसे तो इस एप्लीकेशन के बारे में हमें थोड़ी बहुत जानकारी आपको दे दी है लेकिन इसके जो बाकी के फीचर्स है वह जानकर आप दंग रह जाएंगे जैसे –

• इस ऐप की फीचर्स की मदद से HD quality photos में recreate तो कर सकते हैं साथ ही आप चाहे तो इस एप्लीकेशन में अपनी फोटो के छोटी से छोटी डिटेल्स को enhance भी कर सकते हैं।
• ये App आपको अपने खराब या फिर blur photo को Clear और old camera photos renew में मदद करता है।
• इस ऐप में आप अपने old, blurry, scratched photos को repair कर सकते हैं।
• इस ऐप में आप अपनी फेवरेट फोटो को shape दे सकते हैं और blur picture को focus मार सकते हैं।
• इस Photo editing app से आप अपने फोन के pixels no. को Increase कर सकते हैं , और अपने पुराने फोटोस को retouch कर सकते

हैं।

Rimini AI App की पूरी जानकारी

App name Rimini AI App की पूरी जानकारी
Size 87MB
Rating 4.4 star
Downloads 10cr

Download

4. PicsArt 

PicsArt

Play Store मे मौजूद इस popular & amazing photo editing app से आप अपने किसी भी बेकार फोटो के बेकार चीजों को आसानी से अपने फोटो से बाहर कर सकता है और अपने फोटो को ज्यादा आकर्षित बना सकते हैं । B612 की तरह PicsArt भी एक बहुत ही अच्छा Photo Saaf Karne Wala all-in-one app है जिसमें आप अपने फोटोस edit , collage & video editing भी कर सकते हैं।इस ऐप में आपको अपने जरूरत के अनुसार किसी भी तरह के effects, layout, filters, stickers मिल जाते हैं।

फोटो साफ़ करने वाला ऐप की लिस्ट में चौथे नंबर के इस PicsArt app का इस्तेमाल 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने किया है। इस ऐप में आप अपने फोटो को AI tools की मदद से एडिट कर सकते हैं ऑल इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बिल्कुल प्रोफेशनल लोगों की तरह collage design कर सकते हैं। आजकल लोगों को अपने फोटो में अलग-अलग तरह के sticker लगाने का भी शौक होता है अगर आपको भी अपने फोटो पर कोई sticker लगाना है तो भी आप आसानी से ये चीज कर सकता है।

अगर आपको किसी फोटो का बैकग्राउंड हटाना है तो PicsArt में आपको ऐसे tools मिलते हैं जिसके जरिए आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं। अगर आप एक Youtuber या फिर blogger है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल thumbnail बनाने में भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको कई सारे amazing features और tools मिलते हैं।

डाउनलोड्स और रेटिंग्स की बात करें तो प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 100 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के बाद इसे 4.2 star की rating दी है।

Picsart के Features:

सिर्फ फोटो साफ करने के लिए ही नहीं फोटो को एडिट करने के लिए Picsart से अच्छा एप्लीकेशन कोई दूसरा नहीं है क्योंकि इसमें आपको फोटो को साफ करने से लेकर उसे edit और recreate करने के लिए बहुत ही अच्छे features मिलते हैं जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है –

• इस फोटो एडिटिंग ऐप के फीचर सको यूज करके आप अपने फोटो से किसी भी तरह के unwanted objectives को remove कर सकते हैं।
• यह आपके फोटो से किसी भी नापसंद चीज को तो हटा देता है और इसके साथ ही उसके नेचुरल लुक को भी चेंज नहीं करता जिससे आपके फोटो बहुत सुंदर लगते हैं।
• यह ऐप आपको अपने फोटो को एडिट करने के लिए कई सारे फीचर्स देता है जिसका यूज करके अब अपने फोटोस को और भी ज्यादा Visualise और नया बना सकते हैं।
• इस फोटो एडिटिंग ऐप में एडिटिंग करना इतना आसान है कि इससे आप एक अच्छे फोटो और वीडियो क्रिएटर भी बन सकते है।
• अगर आपको अपने फोटोस को एडिट करना पसंद है और उसमें कई तरह इफेक्ट्स डालना पसंद है तो यह App आपकी बहुत मदद करेगा । इस ऐप में आपको अभी के सारे ट्रेंडिंग फिल्टर्स मिल जाएंगे और इस ऐप से आप अपने खुद के भी फिल्टर बना सकते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
• इस ऐप में फिल्टर्स का यूज करना बहुत ही आसान है और यह फिल्टर आपके फोटो को बहुत ही अच्छा लुक प्रजेंट करते हैं जिससे आपका फोटो और भी अच्छी तरह साइन करता है।
• इस फोटो एडिटिंग ऐप आपको अपने फोटोस को वीडियो में बदलने का फीचर प्रोवाइड करता है । इस ऐप से आप अपने बड़े-बड़े वीडियोस को छोटे-छोटे क्लिप्स में बदल सकते हैं और उन्हें शॉर्ट वीडियोस में कन्वर्ट कर सकते हैं।
• जब आप इस एप्लीकेशन से अपना कोई भी वीडियो बनाते हैं तो उसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं जिसमें से आप अपने फोटो को क्रॉप कर सकते हैं , उसमें विजुअल इफैक्ट्स डाल सकते है जिससे आपका वीडियो भी ज्यादा attractive लगे।
• फोटो एडिट करते समय आप इस App के फीचर को यूज करके आप अपने फोटो में किसी भी तरह का quotes or text लिख सकते हैं।
• अपनी फोटो में लिखते समय यह एप आपको और भी फीचर्स प्रोवाइड करता है जैसे कि आप अपने अक्षर को अट्रैक्टिव बना सकते हैं ,उसमे अलग रंग डाल सकते हैं, और उन्हें किसी भी साइज में अप्लाई कर सकते हैं।
• Clean up Picture इस फोटो एडिटिंग ऐप का एक इंपॉर्टेंट फीचर है जिसका यूज यूजर्स बहुत ज्यादा करते हैं। इस फीचर का यूज करके आप अपने किसी भी फोटो को क्लीन कर सकते हैं।
• आपकी फोटो चाहे कितनी भी पुरानी हो या blur हो आप उस फोटो को क्लीन कर के पहले जैसा नया बना सकते हैं और उसमें अलग-अलग इफेक्ट डालकर उसे एक नेचुरल लुक दे सकते हैं।
• आज के इस एडवांस टेक्नोलॉजी में जहां कई तरह के advance filters and visualise effects आ गए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप फोटो को बिल्कुल नया कर सकते हैं।
• लेकिन इस एप्लीकेशन में आपको एक ऐसा फीचर मिलता है जिसके जरिए आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को blur कर सकते हैं या फिर अगर आप चाहें तो अपने फोटो का पूरा का पूरा बैकग्राउंड ही हटा सकते हैं।
• वैसे तो collage maker तो एक app है। पर इस ऐप में यह एक फीचर है जिसे आप अपने कई सारे फोटोस को एक जगह इकट्ठा करके उसमें कई सारे इफेक्ट और फिल्टर का यूज करके एक अच्छा सा कोलाज बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन के इस फीचर को यूज करके आप अपने पुरानी mero able फोटोस को एक साथ इकट्ठा करके उसका Collage बना सकते हैं जिससे आपकी सारी यादें एक जगह इकट्ठा हो जाएंगी।
• इस एप्लीकेशन में किसी भी वीडियो को बनाते समय अगर आपको अपने वीडियो क्लिप्स को छोटा करना है तो आप उसे आसानी से कट कर सकते है या फिर अगर आप उसमें कोई दूसरा वीडियो clip जोड़ना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन के अंदर आपको वो फीचर भी मिल जाती है!
• वीडियो एडिटिंग के लिए वेसे तो बहुत सारे एप्स होते हैं पर इस एप्लीकेशन में वीडियो एडिटिंग आपको एक फीचर के लिए रूप में मिल जाता है जिससे आप अपने किसी वीडियोस को एडिट कर सकते हैं या अपने किसी फोटो से एक नया वीडियो बना सकते हैं।

Picsart की पूरी जानकारी

App name Picsart
Size 44 MB
Rating 4.4 star
Downloads 100 cr+

Download

5. Snapseed App

Snapspeed

Google द्वारा डेवलप किया गया यह फोटो साफ़ करने वाला ऐप Snapseed लोगो में बहुत काफी ज्यादा मशहूर है। ये गूगल का ही एक App है जिसे गूगल ने काफी अच्छी तरह बनाया है , जिससे यूजर्स को इसे यूज करने में सुविधा हो और वो अपने फोटो को अच्छे से edit कर सके।

Snapseed App में आपको कई तरह photo editing feature ,video creating visualise effect ,draw tool & free stickers देखने को मिल जाते हैं जिससे आप अपनी किसी भी पुरानी फोटो को साफ तो कर ही सकते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो आप उसे पहले से ज्यादा खूबसूरत भी बना सकते हैं।

Play Store ऐप में इस ऐप की रेटिंग भी काफी अच्छी है और इस ऐप को यूज करते समय आपका ज्यादा data use नहीं होता हैं। इस ऐप के फीचर्स को use करते समय आप कई सारे pro effects भी यूज़ कर सकते हैं जिसके लिए आपको कोई पैसा भी नहीं देना पड़ता। इस एप्लीकेशन में आपको 29 से ज्यादा अलग-अलग tools मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप ना सिर्फ अपने फोटो को साफ और खूबसूरत बना सकते हैं बल्कि उसमे अलग से editing भी कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको किसी पुराने फोटो में details Add करनी है तो इस एप्लीकेशन की मदद से वो चीज भी आसानी से हो जाएगी। इस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इस्तेमाल किया है और सभी लोगों को ये एप्लीकेशन काफी अच्छा लगा है। 15 लाख से ज्यादा लोगों ने personally Play Store में इस एप्लीकेशन को 4.3 star की रेटिंग दी है।

Snapseed App के features

इस एप्लीकेशन में आपको ऐसे-ऐसे फीचर्स मिलता है जिसका एक बार इस्तेमाल कर लेने के बाद आप को फोटो साफ करने और एडिटिंग के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने की आदत लग जाएगी।

• इस फीचर से आप अपनी किसी फोटो को किसी भी Angel में टर्न कर सकते हैं। और अगर आप कोई कोलाज बना रहे हैं तो आप जितने ज्यादा फोटो यूज़ करेंगे आप उन सारी फोटो को अलग-अलग Angel में मोड़ कर उन्हें एक अच्छा इफेक्ट दे पाएंगे।
• अगर आप अपने किसी फोटो में किसी तरह के इफेक्ट का यूज नहीं करना चाहते हैं बल्कि आपको अपनी फोटो में सिर्फ filter blush चाहिए, तो ये फीचर भी आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाएगा। इस फिल्टर का यूज करके आप अपने किसी की स्किन Tone में ब्लश यूज कर सकते हैं और उस फोटो को और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं।
• Crop & Resize इस एप्लीकेशन का एक फीचर्स है जिससे आप अपने किसी भी फोटोस को क्रॉप कर सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार किसी भी Resize कर सकते हैं।
• इस ऐप में आपको Crop & Resize फीचर्स के अलावा भी फोटो एडिटिंग के लिए बहुत सारे फीचर मिलते हैं जिससे आप किसी फोटो को crop करते समय उसकी lenth और size को भी अपने अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं।
• इस फीचर का यूज करके आप अपनी किसी फोटो के नेचुरल लुक को कंट्रोल में रख सकते हैं और उसके साथ ही अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग इफेक्ट और फिल्टर्स उस फोटो में ऐड करके renovate उसे कर सकते हैं।
• अपने किसी फोटो को एडिट करते समय अगर आपको फोटो में कुछ लिखना चाहते हैं या quotes डालना चाहते हैं तो ये फीचर इसमें आपकी मदद करता है और इससे आपका फोटो भी बहुत सुंदर लगता है। ये फीचर आपको अपनी पसंद के words चुनने में मदद करता है और उससे आप किसी भी रंग में प्रजेंट कर सकते हैं।
• Tool & Filter Snapseed App का एक पॉपुलर फीचर है जिसमें आपको कई तरह के Tool & Filter मिल जाएंगे। जिसे आप किसी भी बेकार फोटो को एडिट कर सकते हैं और कई सारे फोटो को मिलाकर उसका एक कोलाज भी बना सकते हैं।
• ये feature आपको आपके फोटो को clean करने में मदद करता है। अगर आप अपने किसी फोटो से कोई चीज हटाना चाहते हैं तो फीचर का यूज करके आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। इससे आपके फोटो से आपकी नापसंद चीज भी हट जाएगी और आपका फोटो का natural look भी खराब नहीं होगा।

Snapseed की पूरी जानकारी

App name Snapseed
Size 23MB
Rating 4.3 stars
Downloads 10 cr+

Download

6. Photo Collage Maker App

Photoeditor

Play Store में available Photo Collage Maker App एक trending और popular app हैं। इस ऐप का यूज 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स करते हैं। यह ऐप कई तरह के ट्रेंडिंग फिल्टर एंड इफेक्ट से भरा हुआ है जिससे आप किसी फोटो को एडिट कर सकते हैं और उसका collage बना सकते हैं।

Photo Collage Maker App केवल एक फोटो एडिटिंग ऐप नहीं है बल्कि यह आपको एक ब्यूटी कैमरा भी प्रोवाइड करता है जिससे आप शानदार फोटोज भी क्लिक कर सकते है। फोटो साफ़ करने वाला इस एप्लीकेशन में एडवांस फीचर एंड टेक्नोलॉजी है जिससे आप किसी भी आम फोटो को HD फोटो में बदल सकते हैं ।

इस एप्लीकेशन का एक बेस्ट फीचर इस App का ब्यूटी कैमरा है जिसमें आपको कई सारे मजेदार इफैक्ट्स मिल जाएंगे और अपने फोटो क्लिक करने के बाद आप उसमें और भी ज्यादा एडिटिंग कर सकते हैं और अपने इफेक्ट और फिल्टर्स चेंज भी कर सकते हैं।

Photo Collage Maker App के features

इस एप्लीकेशन का नाम सुनकर शायद आपको लग रहा हो कि यह एक साधारण सा collage बनाने वाला एप्लीकेशन है जिसमें आप फोटो साफ कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है इस एप्लीकेशन में आपको कई अलग-अलग तरह के मजेदार features देखने को मिलते है जैसे-

• इस फोटो एडिटिंग ऐप से आप 20 से भी ज्यादा फोटोस को एक साथ इकट्ठा करके उसका कोलाज बना सकते हैं।
• फोटो एडिट करते समय अगर आप अपने फोटो से किसी नापसंद चीज को हटाना चाहते हैं इस ऐप में आपको यह फीचर मिल जाएगा। इस फीचर का यूज करके आप अपने फोटो के पीछे के बैकग्राउंड में किसी भी चीज को हटा सकते हैं जिससे आपके फोटो का लुक चेंज नहीं होगा बस वह नापसंद चीज ही कट जाएगी।
• अपने फोटो को और अच्छा लुक देने के लिए आप उसमें एक कवर लगा सकते हैं। और इस ऐप में आपको 100 से भी ज्यादा covers or layout मिल जाएंगे, इससे आपका फोटो देखने में और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।
• अपनी पसंद के लिए background चुनने के लिए आपको काफी वैरायटी भी मिलेगी इसमें कुछ pro layout भी मिलेंगे इसमें से कुछ फ्री है लेकिन कुछ तो free हैं पर कुछ को आपको खरीदना पड़ेगा।
• ये प्ले स्टोर का एक बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है जिससे आप किसी फोटो को अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं। इस फीचर से ना केवल आप अपने फोटो के front look को सुंदर बना सकते हैं पर आप उसके बैकग्राउंड को भी चेंज कर सकते हैं।
• इस ऐप में आपको अपनी फोटो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए बहुत सारी इमेजेस मिल जाते हैं जो आपके editing को और भी अच्छा बना देते हैं।
• फोटो एडिट करते समय अपनी फोटो में Text & Fonts डालने का फीचर मिल जाता है। इस फीचर में आप किसी भी लैंग्वेज के किसी भी अक्षर में और कोई भी रंग चुनकर कुछ भी लिख सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार उसे किसी भी साइज में present कर सकते हैं।
• इस फोटो में आपको ऐसा फीचर मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को black and white or colourful बना सकते हैं और इसके साथ ही अगर आपको brightness कम चाहिए ज्यादा चाहिए तो वो भी आप इस फिल्टर की मदद से ठीक कर सकते हैं।
• फोटो एडिटिंग करते समय अपने फोटो को अपने अनुसार किसी साइज में एडिट और क्रॉप करने के लिए फिल्टर यूज़ किया जाता है। जिससे आप किसी भी फोटो को बहुत ही ज्यादा छोटा या बहुत बड़ा बना सकते हैं और उसके साइज़ को भी चुन सकते हैं।

Photo collage maker App की पूरी जानकारी

App name Photo collage maker App
Size 13MB
Rating 4.8 star
Download 5 cr+

Download

7. YouCam Perfect

Youcam

अगर आपको फोटो खींचने के बाद फोटो एडिटिंग करना ज्यादा पसंद नहीं है तो आप फोटो खींचने के साथ ही अपने फोटो को साफ कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको ऐसे tools मिलते हैं मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने फोटो को गोरा कर सकते है या फिर आप चाहे तो अपने फोटो को खूबसूरत बना सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे ऐसे फिल्टर्स मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को edit और साफ आसानी से कर सकते हैं।

अगर आपको अपने फोटो को creative बनाने के लिए stickers लगाना है तो आप अपने फोटो पर अपने पसंदीदा stickers लगा सकते हैं।‌ इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे layers मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को एकदम नया बना सकते हैं। अगर आपके फोटो में कोई अनचाहा spot या फिर कोई दाग धब्बा है तो आप उसे magic brush का इस्तेमाल करके आसानी से साफ कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप 1 मिनट से कम टाइम में अपने फोटो को साफ और खूबसूरत बना सकते हैं।

यही कारण भी है कि इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4. 3 स्टार की रेटिंग दी गई है जो कि काफी अच्छी है। इस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया है और सभी इस एप्लीकेशन से बहुत खुश है।

YouCam Perfect के features

अगर आप किसी ऐसी एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जिससे आप साफ फोटो खींचने के साथ-साथ अपने पहले से खींचे हुए फोटो को साफ कर सकते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको बहुत ही अच्छे फीचर्स मिलते हैं जैसे –

• इस एप्लीकेशन में आपको अलग अलग तरीके से Layer लगाकर फोटो एडिट करने का मौका देता है।
• इस एप्लीकेशन में आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो के अंदर text लगाकर उसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाल सकते हैं।
• अगर आपको अपने फोटो पर stickers लगाना चाहते हैं तो आप वो भी लगा सकते हैं क्योंकि इसके अंदर आपको 300 से ज्यादा stickers का collection देखने को मिलता है।
• फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए आप इस एप्लीकेशन में Magic brush का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• जैसा कि आप नाम से ही समझ सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको perfect photo खींचने और अपने फोटो को perfectly edit करने का मौका मिलता है।
• कुछ लोगों के दांत पीले होते हैं अगर आपको किसी ऐसे फोटो को साफ करना है जिसमें व्यक्ति का दांत पीला है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके उसके पीले दांत को सफेद कर सकते हैं।
• इसके अलावा आप अपने फोटो के बेकार object को आसानी से हटा सकते हैं।

YouCam Perfect की पूरी जानकारी

App name YouCam Perfect
Size 13MB
Rating 4.8 star
Download 5 cr+

Download

8. Facetune2 App

Facetune

अगर आप किसी ऐसी एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जो आपका फोटो साफ कर दे तो Facetune 2 App आपके लिए एक एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप फोटो को साफ तो कर ही सकते हैं पर इसी के साथ आप अपने फोटो को भी सुंदर बना सकते हैं।

जैसे अगर आपके फोटो पर कोई दाग, धब्बा है तो आप अपने फोटो की उन खराबियों को बिल्कुल ठीक कर सकते हैं और अपने फोटो को सुंदर बना सकते हैं। कई लोग चाहते हैं कि उनके फोटो पर कोई दाग धब्बा ना रहे जिसके लिए वो अलग-अलग तरह की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन दाग धब्बे हटाने वाला एप्लीकेशन ज्यादातर Paid होते हैं पर Facetune2 ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आपको फ्री में भी ऐसे tools और features मिलते हैं जिससे आप अपने फोटो को साफ करने के साथ-साथ बहुत सुंदर बना सकते हैं।

Facetune2 App के features

Facetune2 App में आपको कई सारे ऐसे फीचर्स मिलते हैं जिसकी मदद से आप फोटो को आसानी से साफ कर सकते हैं –

• इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी फोटो को आसानी से re touch दे सकते हैं।
• अगर आपके फोटो में बहुत सारे पिंपल और दाग धब्बे हैं तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोटो में मौजूद दाग धब्बों को साफ कर सकते हैं।
• अगर आपको अपने फोटो को smooth और खूबसूरत बनाना है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• कुछ लड़कियों को अपने फोटो में मेकअप करने का बहुत शौक होता है अगर आपने जो फोटो खींचा है उसमें मेकअप कम है तो आप अपने फोटो में अलग से भी मेकअप कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको ऐसा फीचर मिलता है जिससे आप अपने फोटो में makeup Add कर सकते हैं।
• अगर आपको अपने फोटो पर अलग-अलग तरह के colour effect डालने हैं तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• जिन लोगों को फोटो एडिटिंग करना बहुत पसंद है वो लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके Artistic picture editing tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• अगर आपको अपने फोटो का कोई हिस्सा पसंद नहीं है जिसे आप blur करना चाहते हैं तो आप Create Blur crop का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• फोटो एडिटिंग करते समय कुछ लोग अपने face को भी re shape करते हैं ऐसे में अगर आपको भी अपने फोटो को re shape करना है तो आप वो भी कर सकते हैं।

Facetune 2 App की पूरी जानकारी

App name Facetune 2 App
Size 148 MB
Rating 4.1 star
Download 5 cr+

Download

9. Pretty Makeup Beauty Camera

Pretty

प्ले स्टोर पर आपको कई सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो आपकी फोटो साफ करने का दावा करते हैं लेकिन उन सभी एप्लीकेशन में Pretty Makeup Beauty Camera को लोगों ने फोटो साफ करने के लिए इस्तेमाल किया है तो आप समझ ही सकते हैं कि ये एप्लीकेशन कितना अच्छा काम करता है!

इस एप्लीकेशन में आपको काफी अलग-अलग तरह के stickers snap से फोटो खींचने को मिलता है। अगर आपको फोटो खींचना पसंद है तो आप इससे अच्छी फोटो खींच सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके फोटो के दाग धब्बों को साफ करना बहुत आसान होता है और इसमें कुछ ऐसे पल होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को meme में बदल सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको कुछ ऐसे फीचर से मिलते हैं जिसका यूज़ करके आप अपने फोटो को Gif में convert कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में फोटो को साफ करने के बाद आप अपने फोटो को आसानी से अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

Pretty Makeup Beauty Camera के features

इस एप्लीकेशन में भी आपको फोटो साफ करने के लिए काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे –

• इस ऐप में आपको Beauty Camera भी मिल जाता है जिससे आप अपनी साफ सुंदर तस्वीर एक ही सकते हैं।
• इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप funny meme बना सकते हैं।
• इस App में आप को Popular Filters मिल जाते हैं जिससे आप काफी अच्छी फोटो खींच सकते हैं।

Pretty Makeup Beauty Camera की पूरी जानकारी

App name Pretty Makeup Beauty Camera
Size 37MB
Rating 4.7 star
Download 5 cr+

Download

10. Camly Photo Editor

Camply

Camly Photo Editor एक professional photo editor app है जो Play Store में available है। जिसमें आप layout collage भी बना सकते हैं और इस ऐप में आपको stylish filters and visual effects मिल जाएंगे।

Camly ऐप आपको visual इफेक्ट्स के कई सारे varities देते हैं और magical filters बहुत ही जिससे आपके फोटो काफी अच्छी बन जाती है। Camly Photo Editor app मे आपको कई तरह के फनी और इंटरेस्टिंग stickers मिल जाती है जिससे आप अपने फोटोस को और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं और इस ऐप से आप अपने लिए छोटे-छोटे स्टोरीज भी बना सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

इस फोटो एडिटिंग ऐप में आप फोटो एडिटिंग के साथ कोलाज भी बना सकते हैं और यह आप आपको कोई भी कोलाज बनाने में कई सारे फीचर्स provide करता है।

Camly Photo Editor app के features

Camly Photo Editor app में आपको बहुत ही बेहतरीन पिक्चर देखने को मिल सकते हैं इसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है –

• अपनी किसी भी बेकार या पुराने फोटो को एडिट करने के लिए आप इस ऐप के फीचर को यूज करके उसमें brightness ला सकते हैं। Brightness feature का यूज करके आप अपनी फोटो को एक natural look देते हैं जिससे आपकी फोटो बहुत सुंदर लगता है।
• अपने फोटो को एडिट करते समय आप अपने फोटो के contrast अपने अनुसार बढ़ा या कम कर सकते हैं जिससे आपका फोटो सुंदर लगेगा।
• ये फोटो एडिटर App आपको कई तरह के विजुअल इफैक्ट्स और फिल्टर्स देता है इसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को किसी भी रंग में डाल सकते हैं चाहे वह लाइट हो या ब्लैक और वाइट में हो।
• अपनी फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करने के लिए यह आपको कई तरह के बैकग्राउंड प्रोवाइड करता है जिससे आप अपनी फोटो के पीछे के बैकग्राउंड को अपनी इच्छा अनुसार चेंज कर सकते हैं।
• फोटो एडिट करते समय अपने फोटो को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप अपने फोटो को फ्रेम और उसमें लेआउट कर सकते हैं जिसका फीचर भी इस ऐप में मौजूद है और यह आपको उसके कई सारी वैरायटी भी देता है।
• अपने फोटो को एक लुक देने के लिए App में आपको कई तरह के warm & light इफेक्ट्स देता है। जिससे आपकी फोटो देखने में सुंदर लगती है
• फोटो एडिट करने के लिए इस ऐप में आपको को कई तरह draw tools & rotating tools मिल जाते हैं जिससे आप अपने फोटो को किसी भी एंगल में घुमा सकते हैं या उसमें कुछ भी अलग से ऐड कर सकते हैं।
• अपने फोटो को authentic & classic look देने के लिए आप इस ऐप के blus tit-shift feature का यूज कर सकते हैं जिससे आपकी फोटो में एक बहुत ही अच्छा blur effect आएगा जिससे आपका फोटो बहुत सुंदर लगेगा।

Camly Photo Editor की पूरी जानकारी

App name Camly Photo Editor
Size 88 MB
Rating 4.2 star
Downloads 50L

Download

तो दोस्तों यह वो कुछ बेस्ट फोटो साफ़ करने वाला ऐप जिनकी मदद से आप आसानी से अपने किसी भी इमेज को क्लियर कर सकते हो। आशा करते हैं की आपको यह लिस्ट पसंद आयी होगी।

FAQ

फोटो साफ करने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

फोटो साफ करने के लिए कई सारे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर पहले से ही मौजूद है लेकिन उन सभी एप्लीकेशन में B612, PicsArt, Snapseed सबसे अच्छे एप्लीकेशन माने जाते हैं।

फोटो में चेहरा साफ कैसे करें?

फोटो में चेहरा साफ करने के लिए आप आर्टिकल में बताए गए एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने फोटो को खूबसूरत बना सकते हैं।

फोटो को गोरा कैसे करें App?

फोटो को गोरा करने वाले भी कई सारे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है और उन एप्लीकेशन में Fotor App, B612, Beauty plus, Pixler App सबसे अच्छे माने जाते हैं तो आप फोटो को गोरा करने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप मोबाइल पर धुंधली तस्वीरें कैसे साफ करते हैं?

अगर आपके मोबाइल में कुछ धुंधली तस्वीरें हैं जिससे आप को साफ करना है तो आप आर्टिकल में दिए गए एप्लीकेशन की लिस्ट में से किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे अच्छा ब्यूटी कैमरा कौन सा है?

प्ले स्टोर पर जितने भी ब्यूटी कैमरा मौजूद हैं उनमें से retrica, YouCam perfect, candy camera, camera 360, B612 सबसे अच्छा माना जाता है।

दोस्तों, फोटो को खूबसूरत दिखाना हर किसी की चाहत होती है इस आर्टिकल में हमने आपको फोटो साफ़ करने वाला ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने फोटो को खूबसूरत बना सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने खराब पुराने blur फोटो को एडिट करके तो साफ कर ही सकते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो आप इन एप्लीकेशन में मौजूद effects का इस्तेमाल करके आप एक ही बार में सुंदर फोटो खींच सकते हैं।

Hope अब आपको फोटो साफ़ करने वाला ऐप समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की कैसे फोटो को साफ और सुंदर बना सकते है। 

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो।

Previous articleMegaPixel क्या होता है? (What is MegaPixel in Hindi)
Next articleमेरा मोबाइल कौन सा है? 1 मिनट में जाने अपने मोबाइल की सारी जानकारी
मेरा नाम अभिषेक सिंह है मैं बिहार के पटना का निवासी हूं। मैंने B.Sc (Physics) से ग्रेजुएशन किया है और मुझे एंड्राइड मोबाइल की काफ़ी जानकारी है। में इस ब्लॉग पर बेस्ट एंड्राइड ऐप्स से जुड़े लेख लिखता हूँ जिनको पढ़ कर आप अपने मोबाइल में बेस्ट एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here