how to set password for pendrive? how to lock pendrive in hindi? Guys अगर आप अपनी USB Pendrive में Password लगाकर उसको Protect & Secure करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से अपने कंप्यूटर से किसी भी USB Pendrive में Password कैसे लगाए (Without Any Software)
अगर आप चाहते हो की आपकी pendrive का Data safe रहे, और आपके पीछे उसे कोई भी use ना कर पाए. तो आपको अपनी pendrive को password protect कर देना चाइये। अगर आप अपनी pendrive पर password protection लगा दोगे तो आपके इलावा उसको और कोई भी use नहीं कर पायेगा।
- किसी भी WinRar और WinZip File का Password कैसे तोड़े?
- एंड्राइड फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े (Password, Pin और Pattern Lock)
कंप्यूटर को USB Pendrive से Lock/Unlock कैसे करें? और Pendrive के अंदर Hidden Files & Folder को कैसे देखे? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ ही. लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आसानी से अपनी किसी भी USB Pendrive में Password कैसे लगाए (Without Any Software)
USB Pendrive में Password कैसे लगाए?
- सबसे पहले अपनी pendrive को कंप्यूटर से connect करे.
- अब उसपर right click करें।
- Turn On Bitlocker पर क्लिक करें।
Step1: अब आपके सामने एक popup window open होगी। उसमे अपना password enter करे. जिस password से आप अपनी pendrive को lock करना चाहते हो, उसको set करे.
Step2: अब अपना पासवर्ड डालकर next पर क्लिक करे. अब आपसे recovery option select करने को कहा जायेगा। save a file को select करे. (इसमें आपका recovery password होगा, अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हो तो यह आपकी help करेगा। pendrive को open करने के लिए.)
Step3: save a file को choose करने के बाद आपके सामने 2 option आयंगे। पहले वाले को select करके next पर क्लिक करें।
Step4: अब last में आपके सामने कुछ इस type का option आएगा।
Step5: अब last में start encrypting पर क्लिक करें।
Step6: अब Encrypting process होना start हो जाएगी। इसमें थोड़ा time लग सकता है. वो आपकी pendrive के size पर depend करता है.
Proccess पूरी होने के बाद आपकी pendrive पर password लग जायेगा। तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपनी किसी भी usb pendrive को protect कर सकते हो.
यह भी पढ़े: USB Pendrive से किसी का भी कंप्यूटर कैसे हैक करें?
USB Pendrive से Password कैसे हटाए?
- सबसे पहले अपनी pendrive को कंप्यूटर से connect करे.
- अब उसपर right click करें।
- Manage Bitlocker पर क्लिक करें।
Step1: अब turn off bitlocker पर क्लिक करें।
Step2: अब आपकी pendrive decrypting होना start हो जाएगी। उसमे थोड़ा समय लग सकता है.
अब आपकी pendrive से successfully password remove हो जायेगा। तो दोस्तों इस तरह से आसानी से आप अपनी pendrive में password लगा और हटा सकते हो.
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की USB Pendrive में Password कैसे लगाए और कैसे हटाए (Without Any Software)
अगर आपका इस पोस्ट से Related कोई सवाल है, तो आप नीचे Comment में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट Helpful लगा हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share भी कर सकते हो.
Sir USB ko jab android phone se connect karte Hai toh yh password nahi magti
SafeHouse Explorer ko try karo.
Sir Kya pendrive ko lock karne wali trick pc par hi work karti Hai android phone par nahi
Yes.
Bhai Kya Lock Pendrive ka Password Todege To Uske Andar ka Data Delete Hoga Ya nhi 👈👈👈
nhi.
thanks sir ye trick batane ke liye
thanks & keep visit.