किसी भी सिम कार्ड का लॉक कैसे तोड़े? (1 मिनट में)

4

किसी भी सिम कार्ड का लॉक कैसे तोड़े? दोस्तों phone lock, App lock इन सभी चीजों के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा पर क्या आपने कभी Sim lock के बारे में सुना है? जिस तरह से फोन को लॉक किया जाता है ठीक उसी तरह से Sim को भी लॉक किया जाता है। जिन लोगों को sim lock के feature के बारे में जानकारी होती है वो अपने सिम में लॉक लगा लेते हैं।

किसी भी सिम कार्ड का लॉक कैसे तोड़? (1 मिनट में)

अगर आपने भी अपने सिम में लॉक लगाया है लेकिन आपको अपने सिम के लॉक का पासवर्ड याद नहीं है और अब आप सोच रहे हैं कि सिम लॉक कैसे तोड़ेे? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में ही विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं।


जैसा कि आपको पता ही होगा सिम लॉक हो जाने के बाद अगर आप तीन बार लगातार गलत पासवर्ड डालेंगे तो आपसे puk code मांगा जाएगा। ऐसे में अगर आपने गलती से सिम लॉक को ओपन करने के लिए 3 बार से ज्यादा गलत पासवर्ड डाल दिया है तो puk block हो गया होगा तो इस आर्टिकल में हम आपको किसी भी सिम कार्ड का लॉक कैसे तोड़े? और puk blocked कैसे हटाये? इस बारे में भी बताएंगे।

सिम लॉक क्या होता है?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि सिम लॉक बिल्कुल फोन लॉक के जैसा होता है जैसे फोन को सिक्योरिटी देने के लिए उसमें लॉक लगाया जाता है ठीक उसी तरह से सिम को भी सुरक्षित रखने के लिए उसमें लॉक लगाया जाता है।


जैसे मान लो अगर आपका फोन कभी खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो कोई आपके सिम का गलत इस्तेमाल ना करें इससे बचने के लिए आप उसमें पासवर्ड लगा सकते हैं जब लोग इस तरह से अपने सिम को सुरक्षित रखने के लिए उसमे पासवर्ड लगाते हैं तो उसे Sim lock कहा जाता है।

जब आप अपने फोन में सिम लॉक लगा देते हैं तो उसके बाद जब भी आपका फोन स्विच ऑफ होता है और आप उसे ओपन करते हैं तो आपको वो पासवर्ड डालने के लिए कहा जाता है जिस तरह से पासवर्ड डाले बिना आपका फोन नहीं कर सकता कि उसी तरह से पासवर्ड डाले बिना आपका सिम लॉक भी नहीं खुल सकता है।

सिम लॉक करने पर जो पासवर्ड होता है वो चार अंको का होता हैं। आपको हर बार अपना लॉक ओपन करने के लिए इन्हीं 4 अंकों का पासवर्ड डालना पड़ता है लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और 3 बार से ज्यादा गलत पासवर्ड डाल देते हैं तो आपका फोन लॉक हो जाता है और आप को स्क्रीन पर puk code डालने का नोटिफिकेशन देखने को मिलता हैं।


सिम कार्ड में लॉक कैसे लगाये?

अगर आप नहीं चाहते कि आप का फोन कभी चोरी हो जाए या फिर कहीं खो जाए तो कोई भी व्यक्ति आसानी से आपके सिम का नंबर का इस्तेमाल कर सके तो उसके लिए आप सिम लॉक लगा सकते हैं सिम लॉक लगाना काफी आसान होता है।

1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल को ओपन कर लेना है।

2. उसके बाद आपको अपने मोबाइल के settings पर‌ जाना होगा।


3. Settings पर जाने के बाद आपको lock scree / security या फिर सिर्फ security का एक बटन देखने को मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना हैं।


4. जैसे ही आप उस option पर click करेंगे वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।

5. इस पेज को आपको थोड़ा सा scroll कर लेना है और फिर नीचे दिखाई दे रहे other security option पर क्लिक करना हैं।

6. other security option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको सबसे ऊपर set up sim card lock पर क्लिक कर दीजिए।

7. इसके बाद आपके सामने lock sim card के सामने enable का एक बटन देखने को मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।

8. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको अपने sim का puk code डालने के लिए बोला जाएगा।

सिम कार्ड में लॉक कैसे हटाये?

अगर आपको अपने फोन में sim lock feature को on रखने की इच्छा नहीं है तो आप सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग्स में जाकर Sim lock में जाए। ‌

और वहां जाने के बाद आपने Sim lock करने के लिए जिस बटन को enable किया था उसे वापस से पहले जैसा कर दीजिए। ‌ऐसा करने से आपका sim lock remove हो जाएगा।

Puk Code क्या होता है?

Puk code एक तरह का कोड होता है जिसे सिम लॉक हो जाने पर और पासवर्ड याद ना रहने पर सिम लॉक को तोड़ेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ‌Puk का फुल फॉर्म ” Personal Unlocking Key ” होता है ये 8 अंकों का एक key हैं। इसका इस्तेमाल करके आप अपने lock sim को खोल सकते हैं।

जिस तरह से Sim providers अलग-अलग होते हैं ठीक उसी तरह से सारे Sim का puk code भी अलग अलग होता है। जब आप या फिर कोई दूसरा व्यक्ति तीन बार अपने फोन में गलत puk code डाल देता है तो उसके बाद आपका puk block कर दिया जाता है।

सिम का लॉक कैसे तोड़ेे या PUK Block कैसे हटाये?

मान लीजिए आप ने अपना सिम लॉक तोड़ेने के लिए कई बार गलत पासवर्ड डाल दिया है जिसके वजह से अब puk ब्लॉक हो चुका हैं ऐसे में हम आपको और गलत पासवर्ड try नहीं करना है बल्कि आपको रुक कर नीचे बताई बातों को फॉलो करना चाहिए –

1. जब आप अपने फोन में सिम लॉक तोड़ेने के लिए बार-बार गलत पासवर्ड डालेंगे तो आपको PUK CODE डालने के लिए कहां जाएगा। लेकिन अगर आपको नहीं पता कि आपके सिम का PUK CODE क्या है ?

2. तो आप सबसे पहले किसी भी दूसरे व्यक्ति का फोन लीजिए।

3. फोन ले लेने के बाद आप अपने सिम के कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर उस फोन से Call कीजिए‌।

4. अगर आपका जिओ का सिम है तो आपको जिओ कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करना होगा आपको आपके सिम के कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर मिल जाएगा।

5. कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने के बाद आपको उन्हें बताना होगा की आपके फोन में puk code मांग रहा है।

6. जब आप कस्टमर केयर से बात करेंगे तो कस्टमर केयर वाले आपसे आपकी कुछ जरूरी जानकारी पूछेंगे जैसे आपका नाम, आधार कार्ड नंबर, घर का एड्रेस और मोबाइल नंबर।

7. आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरीफाई कर लेने के बाद जो कस्टमर केयर वाला व्यक्ति है वो आपको आपका puk code बता देगा।

8. जिसे आप आपने सिम लॉक के नीचे दिखाई दे रहे हैं box में डाल कर अपने फोन के सिम लॉक को तोड़े सकते हैं।

Jio Sim का PUK Code कैसे पता करें?

आजकल ज्यादातर लोग अपने फोन में जियो फोन का ही इस्तेमाल करते हैं अगर आप भी एक जियो यूजर हैं और आपने अपने फोन में सिम लॉक लगा लिया है तो उसे ओपन करने के लिए –

1. आप को जियो फोन के कस्टमर केयर नंबर 198 या फिर 1800 889 9999 पर कॉल करना होगा कॉल करना होगा।

2. उसके बाद आपको कस्टमर केयर द्वारा दिए जाने वाले instructions को फॉलो करना होगा।

3. उनके द्वारा दिए जाने वाले इंस्ट्रक्शन को फॉलो करने के बाद आपको कस्टमर केयर से बात करने वाले ऑप्शन को चुनना होगा।

4. जब आप कस्टमर केयर से बात करेंगे तब आप उनसे अपने जिओ सिम का puk code पूछ सकते हैं।

Airtel Sim का PUK Code कैसे पता करें?

अगर आप एक Airtel Sim user हैं और आप ने अपने सिम को लॉक किया है तो उसके लिए PUK code पता करने के लिए आपको नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर एयरटेल सिम का कस्टमर केयर नंबर यानी कि 121 या फिर 198 पर कॉल करना होगा।

2. इस नंबर पर फोन करने के बाद आपको कस्टमर केयर द्वारा दिए जाने वाले instructions को फॉलो करते हुए उनके कार्यकर्ता से बात करनी पड़ेगी।

3. जब आप कस्टमर केयर के आदमी से बात करें तो आपको उन्हें बताना है कि आपने अपना सिम लॉक कर लिया है जिसे ओपन करने के लिए आप को puk code की जरूरत है।

4. ऐसा बोलने के बाद जो कस्टमर केयर का व्यक्ति होगा वो आपसे कुछ जानकारी लेने के बाद आप को puk code बता देगा।

VI Sim का PUK Code कैसे पता करें?

अगर आपके पास VI Sim है और आप उसके PUK code को पता करना चाहते हैं‌।

1. तो इसके लिए आपको सबसे पहले VI Sim के कस्टमर केयर नंबर +91-97020-12345 पर फोन करना होगा।

2. उसके बाद आपको VI Sim के कस्टमर केयर व्यक्ति से बात करनी होगी और उनसे puk code मांगना होगा।

3. Puk code देने से पहले वो व्यक्ति सुरक्षा के लिए आपसे आपकी कोई जानकारी पूछेंगे तो आपको सही-सही सारी चीजें बता देनी है।

4. जैसे ही आप जानकारी दे देंगे और कस्टमर केयर वाला व्यक्ति आपके जानकारी को वेरीफाई कर लेना उसके बाद वो आपको आपके सिम का puk code दे देगा।

इस तरीके से आप आसानी से VI Sim का PUK code पता कर सकते हैं।

BSNL Sim का PUK Code कैसे पता करें?

वैसे तो आजकल बहुत ही कम लोग बीएसएनल सिम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आपके फोन में यही सिम लगा हुआ है और आपने सिम लॉक किया है तो पीयूके कोड पता करने के लिए आपको नीचे बताएं steps को फॉलो करना पड़ेगा –

1. सबसे पहले आपको 1800-180-1503 नंबर जो कि बीएसएनल सिम का कस्टमर केयर नंबर होता है उस पर कॉल करना है।

2. उसके बाद आपको कस्टमर केयर द्वारा बोली जाने वाली बातों को फॉलो करते हुए कस्टमर केयर से बात करना है।

3. कस्टमर केयर से बात करके आप को उन्हें बताना होगा कि आपने को puk code की जरूरत है और आपको इस कोड की जरूरत क्यों है इसके बारे में भी कस्टमर केयर को बताना होगा।

4. आपके सिम का पीयूके कोड किसी और के हाथ में ना लग जाए इससे बचने के लिए कस्टमर केयर वाले आपसे कुछ सवाल पूछेंगे जिसका जवाब आपको अच्छे से दे देना है।

5. जब आप सभी जवाब तो दे देंगे तब कस्टमर केयर वाले आपको आपके सिम का पीयूके कोड भी दे देंगे।

6. जिसका इस्तेमाल करके आप अपने सिम लॉक को तोड़े सकते हैं।

इस तरीके से Sim lock तोड़ेना काफी आसान होता है तो आप इस तरीके से किसी भी सिम का लॉक तोड़े सकते हैं और ऊपर बताए गए तरीके से उनका puk code निकाल सकते हैं।

Note – ध्यान रहे अगर आप अपने सिम को लॉक करते हैं तो आपको कभी भी 10 से ज्यादा बार गलत पासवर्ड नहीं डालना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका सिम जो है वो ब्लॉक हो जाएगा और फिर वो किसी काम का नहीं रहेगा।

सिम लॉक कैसे तोड़े [VIDEO]

FAQ

सिम लॉक हो जाए तो क्या करें?

सिम लॉक हो जाने पर 198 नंबर पर या फिर अपने सिम के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके उनसे puk code लेकर डाल देना चाहिए।

क्या आप सिम लॉक हटा सकते हैं?

अगर आपने किसी वजह से या फिर गलती से अपने फोन में सिम लॉक सेट कर दिया है तो आप आसानी से उसे हटा भी सकते हैं उसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

मेरा सिम पिन कहां है?

सिम लॉक कर लेने के बाद आपको उसे ओपन करने के लिए पीयूके कोड डालना पड़ता है जो आपको कस्टमर केयर से मिलता है।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको किसी भी सिम कार्ड का लॉक कैसे तोड़े? इस बारे में पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में देने की कोशिश की और साथ ही आपको puk code पता करने का भी सारा तरीका बता दिया है।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सिम लॉक करने में या फिर सिम लॉक को तोड़ेने में किसी तरह की कोई दिक्कत होगी।

अगर आपको आर्टिकल में बताई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सिम के इस खास फीचर के बारे में अपने दोस्तों को भी बता सकते हैं ताकि वो भी अपने सिम को सुरक्षित रख सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here