कोई भी सिम पोर्ट कैसे करे? 2023 (नया तरीक़ा)

0

दोस्तों टेलीकॉम इंडस्ट्री में आपको हर कंपनी अपनी अलग प्राइस और प्लान ऑफर करती हैं। जहां कुछ टेलिकॉम कंपनियां कम प्राइस पर आपको अच्छे प्लांस देती है, वहीं कुछ ऐसी भी कंपनियां होती हैं जो ज्यादा पैसे लेकर भी लोगों को ज्यादा अच्छे प्लांस नहीं देती। अगर आप भी अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करवाना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे की आसानी से किसी भी कंपनी से किसी भी कंपनी में सिम पोर्ट कैसे करे?

कोई भी सिम पोर्ट कैसे करे? 2023 (नया तरीक़ा)

जिस कंपनी का आप सिम इस्तेमाल कर रहे हैं अगर वो कंपनी भी आपको अच्छी सर्विस नहीं दे रही हैं या फिर उसके प्लान की कीमत बहुत ज्यादा है तो आप अपने सिम को पोर्ट कर सकते हैं। सिम पोर्ट के बारे में जब भी लोग सुनते हैं तो उन्हें लगता है कि एक कंपनी के सिम से दूसरे कंपनी का सिम में पोर्ट करवाना या शार्ट में कहूं तो सिम पोर्ट कराना बहुत मुश्किल लगता है।


लेकिन असल में सिम पोर्ट कराना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है आप बहुत ही आसानी से सिम पोर्ट करा सकते हैं अगर आपको नहीं पता कि सिम पोर्ट कैसे करे? तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

सिम पोर्ट करने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा !

आप अपने मोबाइल ऑपरेटर को छोड़कर दूसरे मोबाइल ऑपरेटर की सेवाओं को प्राप्त करना चाहते हैं या फिर यूं कहें कि सिम पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आपको यह बातें जरूर पता होनी चाहिए!


  • अगर आपने अपने सिम में किसी तरह का कोई प्लान रिचार्ज कराया हुआ है तो आपकी अवधि पूरी होने तक इंतजार कर लीजिए।
  • आप अपने सिम को पोर्ट तभी करा पाएंगे जब आपने अपने करंट मोबाइल ऑपरेटर की सेवाओं को कम से कम 3 महीने तक इस्तेमाल किया हो।
  • जिस मोबाइल नंबर को आप पोर्ट करवाना चाहते हैं वो नंबर कोर्ट से restricted नहीं होना चाहिए क्योंकि अगर कोर्ट ने उसे बैन कर दिया है तो उसके बाद आप अपने नंबर को पोर्ट नहीं करा पाएंगे।
  • इसके अलावा जब आप अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करवाए तब आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि मोबाइल नंबर के ओनरशिप में बदलाव करने की रिक्वेस्ट जारी नहीं होनी चाहिए।
  • मोबाइल नंबर पोर्ट करवाने के लिए आपके पास आपके आधार कार्ड का पहचान पत्र के रूप में होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है बिना इसके आप अपना सिम पोर्ट नहीं करवा सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त MNP अनुरोध से पहले‌ जारी किए गए सभी दायित्वों का पूरा होना जरूरी है।
  • अगर आप एक ही राज्य के मोबाइल ऑपरेटर को उसी राज्य के दूसरे मोबाइल ऑपरेटर कंपनी में बदलना चाहते हैं तो ये चीज 48 घंटों के अंदर पूरी हो जाएगी।
  • अगर आप एक राज्य के मोबाइल ऑपरेटर से दूसरे राज्य के मोबाइल ऑपरेटर में अपना सिम पोर्ट करवाना चाहते हैं तो उसके लिए कम से कम चार दिनों का समय लग सकता है। पहले जहां यह काम करने के लिए 15 दिनों का समय लगता था वही ये काम अब 4 दिनों में ही हो जाता हैं।
  • अगर आप Jammu & Kashmir, Assam या फिर North East के किसी भी राज्य में रहते हैं तो वहां पर अभी भी एक राज्य से दूसरे राज्य में सिम पोर्ट कराने के लिए 15 दिनों का ही समय लगता है। ‌ और कभी कभी 30 दिनों का भी समय लग सकता हैं।
  • पोर्ट हेतु मैसेज भेजने पर आपको जो porting code मिलेगा वो 4 दिनों के लिए वैद्य होगा, जो पहले 15 दिनों के लिए valid होता था।

अगर आप ऊपर दिए गए इन मानदंडों को पूरा करते हैं तो आप आसानी से सिम पोर्ट करा सकते हैं।

SMS भेजकर सिम पोर्ट कैसे करे?

1. अगर आपको अपना सिम पोर्ट करवाना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के message box को open कर देना है।

Note – ध्यान रहे यहां पर आपको उसी नंबर से SMS भेजना है जिस नंबर को आप port कराना चाहते हैं।


2. उसके बाद आपको start chat के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

3. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप को मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा जिसमें आप मैसेज करना चाहते हैं तो आप यहां पर 1900 लिख दीजिए। ‌इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाएगा। यहां पर आपको text message लिखना होगा।

4. आपको अपना सिम पोर्ट करवाना है इसलिए यहां पर आपको capital letters में PORT लिखना होगा और उसके बाद आपको अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर dial करना होगा। ये मैसेज टाइप कर लेने के बाद आपको send बटन पर क्लिक कर देना है।


5. आप जैसे ही s.m.s. भेजेंगे वैसे ही आपके मोबाइल पर एक नया मैसेज आएगा ये मैसेज आप को 1901 नंबर से आएगा।

Note : ध्यान रहे आपको यह मैसेज तभी आएगा जब आपके फोन का bill पहले से ही paid होगा अगर आप का बिल paid नहीं होता है तो SMS भेजने के बाद भी आप को कोई मैसेज प्राप्त नहीं होगा।

1901 नंबर से आपको जो मैसेज आएगा उसमें आपको 8 अंकों का कोड देखने को मिलेगा, इस कोड को porting code या फिर UPC code कहते हैं। इस 8 अंको के कोड में आपको पहले के दो अक्षर alfabet और बाकी के अक्षर में नंबर देखने को मिलेगा। ये नंबर कुछ ही समय के लिए वैद्य रहेगा इसीलिए आप को इसका इस्तेमाल जल्दी करना पड़ेगा।

Code में जाने के बाद सिम पोर्ट करवाने के लिए आपको किसी भी मोबाइल के दुकान पर जाकर आपको उन्हें कोड देना होगा और सिम पोर्ट करने के लिए कहना होगा। उसके बाद दुकानदार एक code लेकर आपका सिम पोर्ट कर देगा। इसके लिए आपको दुकानदार को कुछ रुपए देने पड़ेंगे पर आपका काम बन जाएगा।


अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।

ऑनलाइन सिम पोर्ट कैसे करे?

ऑनलाइन सिम कार्ड को पोर्ट करवाने के लिए आपको ऊपर बताई गई प्रक्रिया के हिसाब से दिए हुए नंबर पर एसएमएस सेंड करना है। उसके बाद आपको जो यूपीसी कोड प्राप्त होगा, उसे नोट करके आपको उस कंपनी की वेबसाइट पर विजिट करना है जिस कंपनी में आप सिम कार्ड को पोर्ट करवाना चाहते हैं।

वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको अकाउंट बनाने के बाद जरूरी कार्रवाई करनी है और सिम होम डिलीवरी की रिक्वेस्ट करनी है। ऐसा करने पर आपको उसी दिन या फिर अगले दिन सिम कार्ड आपके घर पर प्राप्त हो जाएगा। जब सिम कार्ड आपके घर पर आएगा, तब आपको यूपीसी कोड और अपनी आवश्यक आईडी प्रूफ देनी है साथ ही निश्चित पेमेंट भी कमी है।

आपकी इंफॉर्मेशन के लिए बता दे कि वर्तमान के समय में आप सभी सिम कार्ड को ऑनलाइन पोर्ट करवाने की रिक्वेस्ट नहीं कर सकते हैं, क्योंकि कुछ कंपनी ऐसी है, जो ऑनलाइन सिम कार्ड पोर्ट करवाने की सुविधा देती है। इसलिए आप संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर विजिट करके इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर वह ऑनलाइन पोर्ट करवाने की सर्विस दे रही है तो ठीक है वरना आप ऑफलाइन सिम कार्ड पोर्ट करवाने के लिए अपने घर के आस-पास स्थित किसी मोबाइल की दुकान में या फिर मोबाइल स्टोर पर विजिट कर सकते हैं।

SIM Unport कैसे करे?

मान लीजिए आपने सिम पोर्ट करने के लिए 1900 नंबर पर request कर दिया हैं, लेकिन किसी वजह से आपको अपना सिंपोर्ट नहीं करवाना है तो उसके लिए आप अपने सिम को unport भी करवा सकते हैं। Sim Unport करवाने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा –

1. आपको वापस से अपने message box को ओपन कर लेना है।

2. उसके बाद आपको नंबर डालने की जगह पर फिर से 1900 लिखना है। अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में आपको capital letter में CANCEL लिखना है और उसके बाद अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालना है।

3. जैसे ही आप इस नंबर पर ये मैसेज लिख कर भेजेंगे वैसे ही आपका सिम unport हो जाएगा।

Note – पर इस तरीके से अपना सिम unport करने के लिए आपको यह मैसेज सिम पोर्ट का रिक्वेस्ट भेजने के 24 घंटे के अंदर ही भेजना पड़ेगा क्योंकि अगर आप 24 घंटे से 1 मिनट बाद भी ये मैसेज भेजेंगे तो आपका सिम unport नहीं होगा। ‌

इसलिए समय का ध्यान रखें अगर आपको अपना सिम पोर्ट नहीं करवाना है तो रिक्वेस्ट भेजने के कुछ समय बाद ही मैसेज भेज कर अपना रिक्वेस्ट कैंसिल कर दीजिए

पोस्टपेड नंबर को पोर्ट कैसे करे?

अगर आपने अपने नंबर पर Post paid लिया हुआ है तो आप आपका Post paid वाला सिम भी port किया जा सकता है ऊपर बताए गए तरीके से आप किसी भी तरह के सिम को आसानी से पोर्ट कर सकते हैं।

Airtel की सिम पोर्ट कैसे करे?

अगर आप अपने एयरटेल सिम को किसी भी मोबाइल ऑपरेटर की सिम में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 1900 नंबर पर PORT Space > Airtel का नंबर लिखना होगा।

इस नंबर को लिखकर भेजने पर आपको कोड मिलेगा जिसे जब आप दुकानदार को जाकर देंगे तो वो आपको उस कंपनी के सिम देगा जिसमें आप अपने एयरटेल सिम को पोर्ट करवाना चाहते हैं। यह सिम चालू होने में 4 से 5 दिन या फिर 7 दिनों का भी समय लग सकता है।

VI सिम पोर्ट कैसे करे?

अगर आप VI कंपनी से मिलने वाले सर्विस से ज्यादा खुश नहीं है तो आप ऊपर बताए गए तरीके से आसानी से अपने VI sim के नंबर को jio या फिर Airtel में कन्वर्ट करा सकते हैं। 

सिम पोर्ट करवाने में कितनी फीस लगती है?

जब आप अपने सिम को किसी दूसरे मोबाइल ऑपरेटर कंपनी के सिम में पोर्ट करवाते हैं तो उसके लिए आपको पहले मैसेज भेजना पड़ता है इस मैसेज को भेजने के लिए ₹6 लगते हैं। इसके बाद जब आपके पास UPC मैसेज या फिर porting code आ जाता है।

 तो उसके बाद आपको किसी भी मोबाइल की दुकान में जाकर नया सिम लेना पड़ता है और उसी के साथ नए सिम में recharge भी करवाना पड़ता है। ज्यादातर दुकान में सिम पोर्ट करवाने के लिए ₹50 से ₹100 मांगे जाते हैं तो आप ये मान कर चल सकते हैं कि सिम पोर्ट करवाने में इतने ही रुपए की फीस लगती है।

क्या अलग-अलग कंपनी के सिम को पोर्ट करने का तरीका अलग है?

अगर आपके पास वोडाफोन-आइडिया का सिम कार्ड है या फिर जिओ अथवा बीएसएनल या फिर एयरटेल का सिम कार्ड है तो आप आर्टिकल में दिए हुए तरीके को फॉलो करके सिम कार्ड को पोर्ट करवा सकते हैं, क्योंकि इन सभी सिम कार्ड को पोर्ट करवाने का तरीका एक ही है।

इसके लिए बस आपको 1900 नंबर पर एसएमएस सेंड करना है और जो यूपीसी कोड आपको प्राप्त होगा, उसे ले करके आपको अपनी आईडी प्रूफ के साथ नजदीकी मोबाइल स्टोर में जाना है और वहां पर जाकर के आवश्यक सिम कार्ड PORTING की कार्यवाही को पूरा करना है।

सिम पोर्ट कराने के क्या फायदे हैं?

सिम पोर्ट करवाने के कई सारे फायदे होते हैं जैसे –

  • आपको सही प्राइस पर अच्छी कंपनी का प्लान मिल जाता है।
  • आपको अच्छा नेटवर्क मिल जाता है जिससे आप आसानी से कहीं भी कभी भी लोगों से बातचीत कर सकते हैं या फिर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कुछ मोबाइल ऑपरेटर कंपनी आपको अलग-अलग तरह के ऑफर देते हैं तो आप अपने सिम को उस कंपनी के सिम में पोर्ट करवा कर उनका ऑफर ले सकते हैं।

FAQ :

सिम पोर्ट में कितना समय लगता है 2023?

अगर आप एक राज्य के अंदर ही पोर्ट कर रहे हैं तो आपका सिम 48 घंटे यानि की 2 दिनों के अंदर ही port हो जाएंगे लेकिन अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य में सिम पोर्ट करते है तो उसके लिए 4 दिन का समय लगेगा और जम्मू कश्मीर में सिम पोर्ट करने के लिए आपको 15 दिनों का समय लगेगा।

क्या मैं अपना सिम तुरंत पोर्ट कर सकता हूं?

जी नहीं आप तुरंत अपना सिम पोर्ट नहीं कर सकते हैं क्योंकि सिम पोर्ट करने में कुछ दिनों का समय लगता है अगर आप सोचेंगे कि तुरंत आपका सिम पोर्ट हो जाए तो ऐसा नहीं हो सकता है। ‌

पोर्टिंग के बाद बैलेंस का क्या होता है?

अगर आपके नंबर पर रिचार्ज किया हुआ है और आप  active plan के दौरान ही अपने सिम को पोर्ट कर लेते हैं तो आप के sim में जो बैलेंस होगा वो निष्क्रिय हो जाएगा क्योंकि सिम पोर्ट के बाद आपका सिम एक तरह से देखा जाए तो नया हो जाएगा जिसमें आपको फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा। इसीलिए समझदारी यही है कि जब आपके active sim का plan खत्म हो जाए तो आपको सिम पोर्ट करवाना चाहिए। ‌

क्या पोर्टिंग सिम फ्री है?

वैसे तो sim port करने में कुछ रुपए चार्ज देने पड़ते हैं लेकिन अगर आप किसी भी सिम से जिओ सिम में पोर्ट करवाते हैं तो यह चीज फ्री में हो जाता है।

क्या मैं 90 दिनों के भीतर पोर्ट कर सकता हूं?

अगर आप ने हाल ही में अपना सिम पोर्ट करवाया है या फिर आपने कोई नया सिम लिया है तो आप उसे 90 दिनों के भीतर पोर्ट नहीं करवा सकते हैं, क्योंकि चाहे आप का कोई भी कंपनी का सिम हो आपको 90 दिनों तक यानी कि 3 महीने तक उस सिम को इस्तेमाल करना होगा। उसके बाद अगर आप चाहे तो उसे पोर्ट करवा सकते हैं। ‌

एक सिम को कितनी बार पोर्ट करवा सकते हैं?

आप एक सिम को जितनी बार चाहे उतने बार port करवा सकते हैं लेकिन आप जिस भी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी का सिम पोर्ट कराएंगे, आपको पहले उसे 90 दिनों तक इस्तेमाल करना होगा।

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप को समझ आ गया होगा कि सिम पोर्ट कैसे करे? इस आर्टिकल में हमने आपको सिम पोर्ट करने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं। ऐसे में अगर आपको अपना सिम पोर्ट करना है तो आप आसानी से अपना सिम पोर्ट करा सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे उन लोगों के साथ जरूर शेयर कीजिए जिन्हें अपना सिम पोर्ट करवाना है।

हम आपके लिए ऐसी जरूरी जानकारी अपने ब्लॉग में प्रवेश करते हैं तो आप हमारे ब्लॉग से भी जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here