Snapchat पर ID कैसे बनाएं? (स्टेप by स्टेप गाइड)

0

Snapchat एक बेहद पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन है। इसके अलावा स्नैपचैट एक कैमरा, कॉलिंग, चैट तथा मैप एप्लीकेशन भी है। स्नैपचैट अपने यूजर्स को Snap Streak, Snap Score, Bitmoji, Automatic chat delete जैसे फीचर प्रदान करता है। अगर आप भी इन फ़ीचर्स का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं और Snapchat का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में Snapchat अकाउंट (ID) बनाने की पूरी प्रोसेस स्टेप by स्टेप बतायी गई है।

Snapchat पर अकाउंट (ID) कैसे बनाएं?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में स्नैपचैट एप्लीकेशन इंस्टॉल करें। एप्लीकेशन ओपन करने के बाद नीचे दिख रहे साइन अप बटन के ऊपर क्लिक करें।2: इसके बाद आप अपना नाम एंटर करें। नाम एंटर करने के बाद नीचे दिख रहे कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।3: आप अपनी डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करें। इसके बाद कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।4: अब आपको आपका यूजर नेम दिखाई देगा। यह यूजरनेम स्नैपचैट की तरफ से बनाया गया है। अपना खुद का यूजरनेम सेट करने के लिए change my username बटन के ऊपर क्लिक करें।5: अब अपना यूजरनेम एंटर करें। यूजरनेम सेट करने के बाद कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।6: इसके बाद आपको अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करना है। पासवर्ड एंटर करने के बाद कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।


नोट: ध्यान दें कि आपका पासवर्ड कम से कम 8 लेटर्स का होना चाहिए।

7: अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करके नीचे दिख रहे कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें। आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा। वह ओटीपी एंटर करें। आपका स्नैपचैट अकाउंट पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

Snapchat में Snap कैसे सेंड करें?

1: सबसे पहले स्नैपचैट की होम स्क्रीन पर आएं। यहां आपको बीच में कैमरा का ऑप्शन दिख रहा है। इसके ऊपर क्लिक करें।2: अब वीडियो या फोटो खींच लें। स्नेप में कोई टेक्स्ट ऐड करने के लिए ऊपर दिख रहे “T” बटन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद नीचे दिख रहे सेंड बटन के ऊपर क्लिक करें।3: अब आप जिसे स्नैप भेजना चाहते हैं उसका अकाउंट सिलेक्ट करें। अपनी Snap को स्टोरी पर लगाने के लिए Our Story बटन के ऊपर क्लिक करें।4: अकाउंट सिलेक्ट करने के बाद नीचे दिख रहे सेंड बटन के ऊपर क्लिक करें। आपकी स्नैप सेंड हो चुकी है।

Snapchat पर Chat कैसे करें?

Snapchat पर हमे दोस्तों के साथ चैट करने का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है उसके लिए हम जैसे ही Snapchat ओपन करेंगे नीचे Chat का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। जिसपर क्लिक करके हम अपने दोस्तों व रिस्तेदारो से बात कर सकते है। 


chats

Snapchat पर Story कैसे देखें?

अगर आप Snapchat पर अपने दोस्तों की Story देखना चाहते है तो आपको होम स्क्रीन पर camera के राइट साइड में Stories का बटन देखने को मिल जाता है जिसपर क्लिक करके आप अपने दोस्तों की स्टोरीज देख सकते है। 

stories


Snapchat के फीचर्स:

1) Snap Streak

स्नैपचैट अपने यूजर्स को Snap Streak फीचर प्रोवाइड करता है। Streak बनाने के लिए आपको हर रोज अपने अकाउंट से स्नैप सेंड करनी होती है। एक दिन में एक स्ट्रीक बनती है। यदि आप एक भी दिन स्नैप नही भेजते हैं तो आपकी पूरी स्ट्रीक खतम हो जायेगी। फिर दोबारा से आपको शून्य से स्टार्ट करना पड़ेगा। स्नैपचैट के इसी फीचर के कारण स्नैपचैट अपने यूजर्स को एक्टिव रखता है। Snap Streak को बनाने से आपका Snap Score भी बढ़ता है। Snap Score बताता है की एक व्यक्ति इस एप्लीकेशन का कितना ज्यादा इस्तेमाल करता है।

3) Automatic Chat Delete

स्नैपचैट के अलावा अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशंस जैसे की फेसबुक इंस्टाग्राम तथा व्हाट्सएप इत्यादि पर आपको चैट डिलीट करने के लिए कोई ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलता है। परंतु स्नैपचैट एक ऐसा चैट एप्लीकेशन है जिसमें चैट्स 24 घंटे के भीतर खुद डिलीट हो जाती है।

2) Chat एप्लीकेशन

स्नैपचैट एक चैट एप्लीकेशन भी है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं। स्नैपचैट पूरी तरह से एक सिक्योर एप्लीकेशन है। इसमें आपकी चैट्स End to End Encrypted होती है। End to End Encrypted का अर्थ यह है कि कोई भी अन्य व्यक्ति आपकी चैट को नहीं देख सकता है। इसीलिए आपका डाटा पूरी तरह से सेफ है।

4) Photo & Videos

स्नैपचैट एक कैमरा एप्लीकेशन भी है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल इसके यूजर्स फोटोस खींचने के लिए भी करते हैं। स्नैपचैट एप्लीकेशन में आप फोटोस तथा वीडियो भी ले सकते हैं जिनको आप उसके बाद डायरेक्टली अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। स्नैपचैट कैमरा में आपको एक नॉर्मल कैमरा से ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं। यदि आप फोटो खींचने के शौकीन है तो एक बार स्नैपचैट अवश्य इस्तेमाल करें।


5) Voice और Video कॉल्स

स्नैपचैट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप लोगों से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको वॉइस कॉल अथवा वीडियो कॉल जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप किसी भी व्यक्ति से कहीं पर भी बात कर सकते हैं। एप्लीकेशन से कॉल करने के लिए आपके मोबाइल में रिचार्ज होना आवश्यक नहीं है। यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन अवेलेबल है तो आप आसानी से कहीं से भी अपने दोस्तों को कॉल कर सकते हैं।

6) Filters और Lenses

यूजर्स को तरह-तरह के फिल्टर और lens प्रदान करता है। इन का इस्तेमाल करके आप अलग-अलग तरह के फोटोस ले सकते हैं। स्नैपचैट एप्लीकेशन आपको 700 से भी ज्यादा फिल्टर देखने को मिलते हैं। इसमें आपको कार्टून 3D स्टाइल, Anime स्टाइल, Doll लेंस, ब्यूटी कार्टून लेंस, Huji लेंस, फिल्टर, Old लेंस, Crying लेंस तथा Makeup लेंस जैसे बेहतरीन लेंस और फिल्टर देखने को मिलते हैं। 

7) Map

स्नैपचैट एकमात्र ऐसा सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जो अपने यूजर्स को वर्ल्ड मैप का फीचर प्रोवाइड करवाता है। इसमें आपको एक मैप भी मिलता है, इससे आप यह पता कर सकते हैं कि आप अभी कौन सी लोकेशन पर हैं। स्नैपचैट मैप में आप अपने दोस्तो की लाइव लोकेशन भी पता कर सकते हैं। स्नैपचैट मैप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग्स में अपनी लोकेशन को ऑन कर लेना है।


8) Bitmoji

Bitmoji आपका अपना पर्सनल emoji होता है। स्नैपचैट में आप अपना खुद का एक पर्सनल इमोजी बना सकते हैं, जिसे Bitmoji भी कहा जाता है। आप अपने Bitmoji को स्नैप, चैट, फोटो, वीडियो तथा अपनी स्टोरीज में शेयर कर सकते हैं। आप अपने Bitmoji का रूप भी बदल सकते हैं। आप अपने पर्सनल इमोजी का बालों का रंग, उसके कपड़े, चेहरा इत्यादि सेट कर सकते हैं। बहुत से लोग अपने Bitmoji को अपने जैसा बनाते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleमेरा मोबाइल कौन सा है? 1 मिनट में जाने अपने मोबाइल की सारी जानकारी
Next articleAndroid Phone Ki Location Change Kaise Kare?
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here