मेरा मोबाइल कौन सा है? 1 मिनट में जाने अपने मोबाइल की सारी जानकारी

0

मेरा मोबाइल कौन सा है इसके बारे में जानने के लिए आप Phone की Setting में जा सकते हैं। वहां पर About Phone में आपको आपके फोन की पूरी इनफॉर्मेशन दिख जायेगी। इसके साथ ही आपके मोबाइल का Model No., एंड्रॉयड वर्जन, सॉफ्टवेयर इनफॉर्मेशन भी आप आसानी से देख पाओगे।

अधिकतर लोगों को अपने Phone की RAM, ROM तथा प्रोसेसर के बारे में भी जानकारी नहीं होती है। वहीं उनके फोन के कौन सा Android Version है यह भी मालूम नहीं होता है। यह सब इंफॉर्मेशन आपके About Phone में मोजूद होती है। आइए जानते हैं की आख़िर कैसे पता किया जाये की हमारा मोबाइल कौन सा है? या फिर किस कंपनी का है?


मेरा मोबाइल कौन सा है? कैसे जानें?

1. सबसे पहले आप अपने फोन की Setting को ओपन करें। अब इसके बाद नीचे की तरफ़ स्क्रॉल करें तथा About Phone में जाएं।

2. यहां पर आपको Device Name में अपने मोबाइल का नाम और मॉडल नंबर दिख जायेगा।

3. वहीं थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और आपको यहां पर RAM, Processor, फोन स्टोरेज, एंड्रॉयड वर्जन जैसी इनफॉर्मेशन भी मिल जायेगी।

नोट: आप सेटिंग में जाकर सर्च बॉक्स में “About Phone” लिखकर भी यह सभी इनफॉर्मेशन को एक्सेस कर सकते हैं।


यह भी जानें;

Previous articleलैपटॉप से वीडियो कॉल कैसे करें? (4 फ्री तरीक़े)
Next articleSnapchat पर ID कैसे बनाएं? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here