दोस्तों आज के समय में मोबाइल चलाना हर किसी को अच्छा लगता है फिर चाहे उन्हें टेक्निकल चीजों के बारे में समझ हो या ना हो! आज हर दूसरे आदमी के हाथ में आपको फोन देखने को मिल जाएगा। अगर आप अपने मोबाइल का नाम जानना चाहते हो तो आज हम आपको बतायेंगे की 1 मिनट में कैसे पता करे की मेरा मोबाइल कौन सा है?
क्योंकि लोग फोन चलाने के लिए कोई भी अच्छा फोन खरीद लेते हैं पर जिन लोगों को टेक्निकल चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती उन लोगों के साथ फोन खरीदने में धोखा हो जाता है! कई बार दुकानदार उन्हें महंगे दामों पर सस्ता मोबाइल दे देते हैं। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि मेरा मोबाइल कौन सा है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल के बारे में कैसे जानकारी प्राप्त कर सकता है!
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल कौन से model का है? आपके फोन में कौन सा processor हैं और आपके मोबाइल का version क्या है? इसके अलावा आपको यह भी जानने को मिलेगा कि आपके फोन का RAM, storage वगैरह कितना है!
मेरा मोबाइल कौन सा है कैसे पता करे?
आप कौन सा मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं अब ये पता करना कोई मुश्किल काम नहीं है! आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल की पूरी जानकारी निकाल सकते हैं क्योंकि मोबाइल की जानकारी निकालने के एक नहीं बल्कि कई सारे तरीके होते हैं जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है –
1. Settings में जाकर पता करें मेरा मोबाइल कौन सा है
अपने मोबाइल के बारे में जाने का सबसे आसान तरीका है कि आप खुद ही अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके अपने फोन के बारे में पता करें इसके लिए आपको नीचे बताई गई बातों को फॉलो करना है –
- सबसे पहले आप को अपने मोबाइल के settings में जाना होगा।
- settings में क्लिक करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का page आ जाएगा।
- आप उस पेज को scroll करके नीचे आ जाइए और नीचे दिखाई दे रहे ऑप्शन में से About phone / About device के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको आपके फोन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी जैसे कि आप यहां पर देख सकते हैं।
1. इस पेज में आपको आपके फोन का नाम या यूं कहें कि मॉडल देखने को मिलेगा।
2. इसके अलावा आप यहां पर अपने फोन का RAM और storage देख सकते हैं।
3. आपको आपके फोन का battery capacity भी यहां देखने को मिलेगा।
4. आपके मोबाइल के screen size की भी जानकारी आपको यहां पर दे दी जाएगी।
5. इसके अलावा आपके मोबाइल में कितने megapixels का front और back camera है आपको इसके बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।
इस पेज को जब आप थोड़ा और नीचे करेंगे तो आपको कुछ इस तरह की जानकारी देखने को मिलेगी! वैसे ये जानकारी आपके ज्यादा काम की नहीं है लेकिन आप फिर भी इन्हें एक बार देख सकते हैं।
तो इस तरीके से आप अपना मोबाइल का इस्तेमाल करके खुद ही अपने मोबाइल के बारे में हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
2. Phone के Box से पता करे मेरा फोन कौन सी कंपनी का है?
अगर आपको ऊपर बताए गए steps को follow करके अपने फोन की जानकारी प्राप्त करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही है तो आप फोन के बॉक्स में भी अपने फोन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
शायद आपको मेरी बात सुनने में थोड़ी अजीब लग रही होगी लेकिन जब आप नया फोन खरीदते हैं तो आपको वो फोन जिस डब्बे में दिया जाता है उस डब्बे में उस फोन की पूरी जानकारी दी जाती है।
क्योंकि मोबाइल के डब्बे में ही मोबाइल के model का नाम, model number, storage, ram, processor जैसी जानकारी दी हुई होती है। तो आप मोबाइल के डब्बे को देखकर भी अपने मोबाइल की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जैसा कि आप नीचे दिए गए photo में देख सकते हैं कि ये एक Lenovo K3 phone का डब्बा है। तो इस तरीके से आपको भी अपने फोन के डब्बे में अपने फोन का नाम देखने को मिल जाएगा।
जब आप इस डब्बे को उल्टा करके देखेंगे तो आपको अपने फोन की बाकी की जानकारी जैसे आपके मोबाइल का OS, processor, display, memory, expandable features, rear camera, front camera, Sim, battery इत्यादि।
3. दुकानदार से पूछें मेरा मोबाइल कौन सा है?
मान लीजिए कि आप कोई फोन खरीद रहे हैं लेकिन आपको फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो ऐसे में भी परेशान होने की जरूरत नहीं है आप सीधा दुकानदार से ही अपने फोन के बारे में पूछ सकते हैं। जैसे आपके फोन का नाम क्या है, इसमें कैमरा कैसा है, इसमें स्टोरेज कितनी है!
यह सारी जानकारी प्राप्त करके अगर आप इसे किसी जानकार व्यक्ति को बताएंगे तो उससे भी आप पता लगा सकते हैं कि आपके फोन की कीमत क्या है।
जब आप कोई फोन खरीदेंगे तो दुकानदार आपको उस फोन के बारे में पूरी जानकारी खुद से देगा तो आप इस तरीके से आसानी से अपने फोन के बारे में जान सकते हैं कि जो फोन आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो कौन सा है!
4. Phone की रसीद चेक करें
जब आप कोई फोन खरीदते हैं तो आप को फोन के साथ डब्बा और ऐसी दी जाती है। उस रसीद में आपकी जानकारी के साथ-साथ फोन का नाम, model, storage व RAM की भी जानकारी दी हुई होती है।
तो आप उस रसीद को देखकर अपने फोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! अगर आप किसी ecommerce website जैसे Flipkart, Amazon से अपना फोन मंगाते हैं तो ऐसे हालात में आपको जो receipt दी जाएगी उस receipt में आपको आपके फोन के बारे में model से लेकर storage और RAM से लेकर Processor हर चीज की जानकारी दी जाएगी।
तो आप अपना रसीद देख कर भी जान सकते हैं कि आपका फोन कौन सा है। इस तरीके से अपने फोन का पता करना बहुत आसान है आप इस तरीके से बिना किसी से कुछ पूछा या फिर कोई स्टेप्स फॉलो किए आसानी से अपने फोन के बारे में जान सकते हैं।
5. Bluetooth में नाम चेक करें और जाने मेरे मोबाइल का नाम क्या है?
अगर आपको अपने मोबाइल के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानना है बल्कि आपको सिर्फ इतना जानना है कि आपके मोबाइल का मॉडल क्या है? तो आप अपने मोबाइल के Bluetooth के ऑप्शन में जाकर भी अपने मोबाइल का नाम पता कर सकते हैं।
- यह करने के लिए आपको सबसे पहले settings में जाना होगा।
- Settings में जाने के बाद आप को Bluetooth पर क्लिक कर देना हैं।
जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको ऊपर अपना device name देखने को मिल जाएगा।
6. Hotspot से पता करे मेरा मोबाइल कौन सा है?
आप चाहे तो आप अपने मोबाइल का नाम जानने के लिए या यूं कहें कि आप कौन सा मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं यह पता करने के लिए Hotspot का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको इन steps को फॉलो करना होगा –
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के settings में जाना होगा।
2. वहां पर जाने के बाद आपको connection & sharing के बटन पर क्लिक कर देना है।
3. उसके बाद आपको personal hotspot के बटन पर क्लिक कर देना है।
4. इस बटन करके कर देने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा इस पर इसमें आपको अपने मोबाइल डिवाइस का नाम पता चल जाएगा।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल का नाम पता कर सकते हैं।
7. ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर पता करे मेरा मोबाइल कौन सा है?
अगर आपको सिर्फ अपने मोबाइल का मॉडल जाना है तो उसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल का नाम पता कर सकते हैं। जैसे कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि जब मैंने इस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक किया तो मेरे फोन का मॉडल यहां पर दिखाई दे रहा है। इस वेबसाइट से आप अपने मोबाइल का मॉडल जान सकते हैं।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको अपना मोबाइल का नाम, मोबाइल का मॉडल नंबर और मेरा मोबाइल कौन सा है? यह सब जानने के तारीका मालूम हो गया होगा।
FAQ
अगर आप नहीं जानते कि आपके फोन का नाम क्या है, तो आप अपने मोबाइल के settings में जाकर about device पर क्लिक करके अपने मोबाइल के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि यहां पर आपके मोबाइल से संबंधित सारी जानकारी दी हुई होती है।
आप अपना मोबाइल के about phone में जाकर आसानी से अपने मोबाइल का मॉडल जान सकते हैं इसके अलावा आप अपने मोबाइल के box, phone खरीदने के समय दी गई bill और Bluetooth, hotspot से भी अपने फोन का मॉडल जान सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको आपके सवाल मेरा मोबाइल कौन सा है? इसका जवाब विस्तारपूर्वक दिया है और आपको कई सारे ऐसे तरीके भी बताए हैं जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपका फोन कौन सा है!
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर कीजिए। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल आप हम से नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं साथ ही इस तरह के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।