जब से भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान मोदी जी के द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन पर जोर दिया गया है तब से ही देश में डीजल इंडिया मिशन के अंतर्गत यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजने वाले लोगों की संख्या में बड़े पैमाने पर इजाफा हुआ है, जो इस बात को साबित करता है कि धीरे-धीरे हमारा देश डिजिटल इंडिया मिशन को सफल बनाने में लगा हुआ है। आजके इस पोस्ट में हम यूपीआई आईडी क्या है और कैसे बनाये? के बारे में जानिंगे।
बात करें अगर यूपीआई की तो यह भले ही एक छोटा सा शब्द है परंतु इसकी पावर काफी ज्यादा है। यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजना तो आसान और तेज हुआ ही है, इसके अलावा अन्य कई लाभ भी व्यक्ति को प्राप्त हो रहे हैं।
आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि “यूपीआई आईडी क्या है” और “यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है” तथा “यूपीआई के लाभ, विशेषताएं, उपयोग” और “यूपीआई आईडी बनाने का तरीका क्या है।”
यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है?
UPI: Unified Payment Interface
यूपीआई का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है। हिंदी भाषा में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ कहा जाता है। इसे साल 2016 में 11 अप्रैल के दिन लांच किया गया था।
यूपीआई को बनाने का काम नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा किया गया था। यह एक रियल टाइम ऑनलाइन पैसा भेजने वाला सिस्टम है। यूपीआई का इस्तेमाल मोबाइल से दो अकाउंट के बीच पैसा ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।
यूपीआई क्या है? (What is UPI in Hindi)
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया तथा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा डिवेलप किया गया यूपीआई अर्थात यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस एक ऑनलाइन और तुरंत पैसा भेजने वाला सिस्टम है।
यह आइएमपीएस टेक्निक पर काम करता है, जिसके द्वारा पैसा भेजने पर तुरंत ही सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा पहुंच जाता है या फिर सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट में पैसा चला जाता है। यूपीआई का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में घर बैठे इंस्टेंट पैसा भेज सकते हैं।
यूपीआई की सहायता से व्यक्ति अपने घर पर रहकर ही अपने किसी भी दोस्त या फिर किसी भी रिश्तेदार या फिर किसी भी व्यक्ति को 24 घंटे में जब जाए तब पैसा दे सकता है, फिर चाहे वह व्यक्ति आपके इलाके में रहते हो या फिर आपके राज्य अथवा आपके देश में रहते हो या फिर दुनिया के किसी कोने में रहता हो।
यूपीआई के माध्यम से न सिर्फ आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और पैसा प्राप्त कर सकते हैं बल्कि इसके अलावा आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, फास्ट टैग रिचार्ज कर सकते हैं, ऑनलाइन गैस की बुकिंग कर सकते हैं, ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, फिल्म की टिकट की बुकिंग भी कर सकते हैं, इसके अलावा बस टिकट, ट्रेन टिकट और हवाई जहाज की टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
अपने डीटीएच का रिचार्ज भी आप यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं, इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के बिल की पेमेंट करने के लिए भी आप यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं। यही नहीं म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए अथवा घर बैठे इंश्योरेंस की खरीदारी करने के लिए भी यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलआईसी की पॉलिसी भरने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूपीआई आईडी क्या है? (What is UPI ID in Hindi)
यह बिल्कुल अलग ही प्रकार का एक ऐसा एड्रेस होता है जो पैसा पाने के लिए और पैसा भेजने के लिए आपके बहुत ही काम आता है। यह आईडी आपको तब प्राप्त होती है जब आप किसी यूपीआई एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं और उस पर अपना अकाउंट बनाते हैं।
आपको जो यूपीआई आईडी यूपीआई एप्लीकेशन से मिलती है, वह आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होती है। यूपीआई आईडी कुछ इस प्रकार की होती है।
987604*****@Payment
यूपीआई कैसे काम करता है?
पहले के समय में होता यह था कि किसी भी व्यक्ति को जब हमें पैसा भेजना होता था तब हमें सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट की कुछ जानकारी को प्राप्त करने की आवश्यकता होती थी। जैसे की बैंक अकाउंट का नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम, आईएफएससी कोड, ब्रांच की जानकारी इत्यादि, परंतु जब से मार्केट में यूपीआई आया है तब से इन सभी झंझट से हमें मुक्ति मिल गई है।
यूपीआई के द्वारा जब पैसा ट्रांसफर किया जाता है तो इस दरमियान आपको सिर्फ सामने वाले व्यक्ति के यूपीआई आईडी की ही आवश्यकता होती है। बता दें कि यूपीआई आईडी एक यूनिक आईडी होती है अर्थात जितने भी लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं उन सभी की आईडी अलग अलग होती है।
दो लोगों की यूपीआई आईडी एक जैसी नहीं हो सकती है। अगर देश में 50 करोड लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 50 करोड़ लोगों की यूपीआई आईडी अलग-अलग होगी।
आपकी ईमेल आईडी जैसी दिखाई देती है, उसी प्रकार से यूपीआई आईडी भी दिखाई देती है। इसे वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस भी कहा जाता है। यूपीआई के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को पैसा भेजने के लिए आपको उस व्यक्ति की यूपीआई आईडी अथवा फोन नंबर की आवश्यकता होती है।
क्योंकि सामने वाला व्यक्ति जब किसी यूपीआई एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाता है तो अकाउंट बनाने के दरमियान उसी फोन नंबर का इस्तेमाल करता है जो फोन नंबर उसके बैंक अकाउंट से लिंक होता है। और जब आप अपने यूपीआई एप्लीकेशन के माध्यम से उसी व्यक्ति के फोन नंबर पर पैसा भेजते हैं तो वह सामने वाले व्यक्ति के फोन नंबर से लिंक बैंक अकाउंट में पैसा चला जाता है।
यूपीआई सिस्टम साल के 365 दिन और 24 घंटे काम करता है। यहां तक कि चाहे कोई प्राइवेट छुट्टी हो या फिर पब्लिक छुट्टी हो, उस दरमियान भी यूपीआई सिस्टम काम करता है। इसलिए बड़े पैमाने पर यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले लोग मौजूद है।
यूपीआई आईडी की विशेषताएं?
यूपीआई आईडी की कुछ शानदार विशेषताएं निम्नानुसार है।
- यूपीआई की वजह से अब आपको बैंक अकाउंट की जानकारियों को दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है। आप बस फोन नंबर के माध्यम से भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट से लिंक फोन नंबर पर गया हुआ पैसा ऑटोमेटिक उसके बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है।
- यहां पर आपको पैसा भेजने के लिए और पेमेंट को वेरीफाई करने के लिए मोबाइल पिन की आवश्यकता होती है।
- यूपीआई आईडी अथवा यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना आसान होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता नहीं होती है।
- इसकी बेहतरीन बात यह है कि आपको यहां पर कभी भी पैसा भेजने की सुविधा मिल जाती है। साल के 365 दिन में कभी भी आप दिन अथवा रात में जब चाहे तब ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं।
- आपको यहां पर सामने वाले व्यक्ति से पैसा प्राप्त करने के लिए उसे रिक्वेस्ट भेजने की सुविधा भी मिल जाती है। जैसे कि आपको अगर करण नाम के व्यक्ति से पैसा पाना है तो आप यूपीआई एप्लीकेशन के माध्यम से उसे पैसा भेजने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
- यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजना और पैसा प्राप्त करना बहुत ही आसान होता है, साथ ही यह तेज होता है और सुरक्षित तरीका भी होता है।
- आप सिर्फ एक ही फोन नंबर अथवा यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- यहां पर आपको आइएमपीएस के द्वारा पैसा भेजने की सुविधा मिलती है, जिसकी वजह से जब आप पैसा भेजते हैं तो रिसीवर को तुरंत ही पैसा प्राप्त भी हो जाता है।
यूपीआई की सेवाएं?
अपने यूजर को यूपीआई के द्वारा मुख्य तौर पर दो प्रकार की सर्विस प्राप्त होती है जिसमें फाइनेंसियल सर्विस और नोन फाइनेंस सर्विस शामिल है।
यूपीआई की फाइनेंशियल सर्विस
यूपीआई फाइनेंशियल सर्विस के अंतर्गत यूजर को नीचे दी गई सर्विस हासिल होती है।
- ऑनलाइन पैसा भेजना और पैसा प्राप्त करना
- बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस को चेक करना
- ऑनलाइन विभिन्न बिल की पेमेंट करना ऑनलाइन रिचार्ज करना
- दूसरे यूपीआई यूजर को ऑनलाइन पैसा भेजने की रिक्वेस्ट करना
यूपीआई की नोन- फाइनेंशियल सर्विस
यूपीआई नोन- फाइनेंशियल सर्विस के अंतर्गत यूजर को नीचे दी गई सर्विस हासिल होती है।
- आप पिन चेंज कर सकते हैं।
- आप पिन बना सकते हैं।
- ओटीपी जनरेट कर सकते हैं।
- ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को देख सकते हैं।
- क्यूआर कोड जनरेट कर सकते हैं।
- बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं अथवा हटा सकते हैं।
- किसी ट्रांजैक्शन में होने वाली देरी के बारे में इंक्वायरी कर सकते हैं।
यूपीआई के फायदे?
जब हमने यूपीआई के बारे में इतनी जानकारी प्राप्त कर ली है तो आइए अब इसके फायदे क्या होते हैं, इसके बारे में भी जानकारी हासिल कर लेते हैं।
तेजी से पैसा भेज सकते हैं
आज के समय में जहां हर व्यक्ति को जल्दबाजी होती है। ऐसे में उसे पैसा प्राप्त करने में भी जल्दबाजी होती है। इस प्रकार से किसी व्यक्ति को अगर इमरजेंसी में पैसे की आवश्यकता है तो यूपीआई आपका काम कर सकता है।
क्योंकि यह ऑनलाइन पैसा भेजने का सबसे तेज और सुरक्षित तरीका होता है। इसके द्वारा तुरंत ही आपका पैसा सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट में चला जाता है, क्योंकि यूपीआई आइएमपीएस पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करता है।
कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं
यूपीआई पर ना तो किसी सार्वजनिक छुट्टी का असर पड़ता है ना ही किसी बैंक हॉलिडे का असर पड़ता है। आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के माध्यम से जब चाहे तब पैसा दे सकते हैं फिर चाहे दिन हो या रात या फिर संडे हो अथवा मंडे।
एक ही एप्लीकेशन से अलग-अलग बैंकों में दे सकते हैं पैसा
अगर आप किसी यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलग-अलग बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए अलग-अलग यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है। आपके पास मौजूद एक ही एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी गवर्नमेंट अथवा प्राइवेट बैंक में आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता है
हमने खुद व्यक्तिगत तौर पर यूपीआई का इस्तेमाल किया हुआ है। इसलिए हमें यह अच्छी तरह से पता है कि इसके द्वारा पैसा ट्रांसफर करने के लिए अथवा पैसा पाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का एडिशनल शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है अर्थात आप बहुत ही कम चार्ज में आसानी से यूपीआई के माध्यम से पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं।
बैंक अकाउंट डिटेल भरने की आवश्यकता नहीं है
यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजने के लिए आपको सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट की जानकारी को दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है।
आपको सामने वाले व्यक्ति को पैसा भेजने के लिए बस उसके फोन नंबर की आवश्यकता होती है या फिर उसके यूपीआई आईडी की आवश्यकता होती है। अगर सामने वाले व्यक्ति के पास qr-code है तो इसके द्वारा भी आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
उपयोग करना आसान है
यूपीआई के द्वारा बहुत ही शानदार सुविधाएं यूज़र को दी जाती है। इसके बावजूद यूपीआई के इंटरफ़ेस को इतना साफ सुथरा बनाया गया है कि इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है।
किसी व्यक्ति को अगर टेक्निकल जानकारी नहीं भी है तो भी वह यूपीआई का इस्तेमाल आसानी से कर सकता है और इसके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।
क्यूआर कोड दुकान पर लगा सकते हैं
अगर आपके द्वारा किसी भी प्रकार का बिजनेस किया जाता है और आप अपने बिजनेस में इतने व्यस्त रहते हैं कि आपके पास ग्राहकों से पैसा लेने का समय नहीं रहता है तो आप अपने दुकान पर अथवा अपने बिजनेस के स्थान पर अपने यूपीआई का क्यूआर कोड का प्रिंट आउट निकाल करके लगा सकते हैं।
ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति आपके qr-code को अपने यूपीआई एप्लीकेशन के माध्यम से स्कैन करके उस पर पैसा भेजेगा तो वह पैसा डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
साउंड बॉक्स की सुविधा मिलती है
बिजनेस करने वाले लोगों के लिए यूपीआई एप्लीकेशन के द्वारा एक शानदार सर्विस दी जाती है। इसके अंतर्गत आपको साउंड बॉक्स की खरीदारी करनी होती है। साउंडबॉक्स को जब आप ओन करके रखते हैं तो आपके यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अगर पैसा भेजता है।
तो उसकी अनाउंसमेंट साउंड बॉक्स के द्वारा जोर-जोर से चिल्लाकर की जाती है, जिसके द्वारा व्यस्त रहने के बावजूद भी आपको यह पता चल जाता है कि आपके अकाउंट में किसी व्यक्ति ने पैसे ट्रांसफर किए हैं। छोटे दुकानदारों के लिए अथवा ऐसे दुकानदारों के लिए यह सुविधा बहुत ही फायदेमंद साबित हो रही है, जहां पर लोगों की भारी भीड़ रहती है।
बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं
पहले के समय में बैंक बैलेंस को चेक करना भी एक टेढ़ी प्रक्रिया होती थी। बैंक बैलेंस चेक करने के लिए या तो हमें बैंक ब्रांच में जाना होता था या फिर एटीएम सेंटर पर जाना होता था।
परंतु यूपीआई की वजह से इन सभी झंझट से हमें मुक्ति मिल गई है, क्योंकि आप एप्लीकेशन के माध्यम से सिर्फ 30 सेकेंड के अंदर ही आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यूपीआई के नुकसान?
हर चीज के दो पहलू होते हैं। इसी प्रकार से यूपीआई का अगर फायदा है तो यूपीआई का नुकसान भी है, जिसके बारे में जानना अति आवश्यक है।
बड़ा फंड ट्रांसफर करने के लिए अन्य विकल्प ठीक है
इसके माध्यम से छोटे-छोटे फंड को तो आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है परंतु आपको एक साथ बड़े पैमाने पर पैसा भेजने की आवश्यकता है, तो इसके लिए आपको दूसरे ऑनलाइन ट्रांसफर मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए।
क्योंकि जानकारी के अनुसार यूपीआई के माध्यम से आप अधिकतम 1 दिन में ₹40000 से ₹50000 ट्रांसफर कर सकते हैं, उसके बाद पैसा भेजने के लिए आपको अगले दिन का इंतजार करना होगा अर्थात 24 घंटे के बाद ही दूसरा ट्रांजैक्शन आप बड़े अमाउंट का कर सकेंगे।
धोखाधड़ी हो सकती है
किसी गलत आदमी के हाथ में अगर आपका यूपीआई पिन लग जाता है तो इसकी वजह से वह आपके बैंक अकाउंट के साथ छेड़खानी कर सकता है या फिर आप के साथ धोखाधड़ी भी कर सकता है।
सरवर की प्रॉब्लम होती है
यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजने के दरमियान कभी कबार अगर सर्वर डाउन होता है तो इसकी वजह से आपका पैसा बीच में ही अटक जाता है, ना तो सामने वाले व्यक्ति को आपका पैसा प्राप्त होता है ना ही वह पैसा आपके अकाउंट में मौजूद होता है। हालांकि इस समस्या के लिए आप यूपीआई के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी
किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन के माध्यम से आप यूपीआई सर्विस का फायदा तभी उठा सकेंगे जब आपका फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होगा, क्योंकि जब आप यूपीआई एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाते हैं।
तो आपके बैंक अकाउंट से पंजीकृत फोन नंबर पर ही ओटीपी आता है और फोन नंबर से जो बैंक अकाउंट लिंक होता है वही बैंक अकाउंट आप यूपीआई एप्लीकेशन में ऐड कर सकते हैं।
इस प्रकार से अगर फोन नंबर से आप का बैंक अकाउंट लिंक नहीं है या फिर ओटीपी नहीं आ पा रहा है तो आप यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
एप्लीकेशन अपडेट करना पड़ता है
जितनी भी यूपीआई एप्लीकेशन है वह समय-समय पर अपने आप में नए फंक्शन को शामिल करने के लिए अपने आप को अपडेट करती रहती है। ऐसे में आपको भी उन एप्लीकेशन की नई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें अपडेट करने की आवश्यकता होती है।
जब आप ऐसी एप्लीकेशन को अपडेट नहीं करते हैं तो यूपीआई के माध्यम से ट्रांजैक्शन करने में आपको कई बार काफी समय लगता है और कई बार तो ट्रांजैक्शन फैलियर की समस्या का सामना भी आपको करना पड़ता है।
यूपीआई के उदाहरण?
नीचे हमने आपको पांच ऐसे प्रमुख एप्लीकेशन के यूपीआई के एग्जांपल को दिया हुआ है जो यूपीआई पर काम करती हैं।
Google Pay: 90004*****@Okbankname
PhonePe: 90045****@Ybl
BHIM App: 90004*****@UPI
Paytm: 90004*****@Paytm
MobiKwik: 90004*****@Ikwik
यूपीएस सर्विस देने वाले ऐप?
हमारे देश में वैसे तो यूपीआई की सर्विस देने वाले कई अप्लीकेशन मौजूद है परंतु उनमें से जो बेस्ट एप्लीकेशन है और जिनका इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है, उनके नाम नीचे हम आपको बता रहे हैं।
Google Pay
इस एप्लीकेशन को गूगल के द्वारा लांच किया गया है। इसलिए बड़े पैमाने पर इसके यूजर्स की संख्या देश और दुनिया में बढ़ती ही जा रही है। अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
और अगर आप आईओएस यूजर है तो आप एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से उपरोक्त एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
उपरोक्त एप्लीकेशन के द्वारा आप आसानी से तेज गति के साथ किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में या फिर उसके फोन नंबर पर पैसा भेज सकते हैं, साथ ही इसी एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने खुद के कई बैंक अकाउंट को ऐड कर सकते हैं और जब चाहे तब बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
BHIM UPI
भीम यूपीआई एप भी एक शानदार पैसा भेजने वाला और पैसा पाने वाला एप है। आप इस एप के माध्यम से आईएमपीएस का यूज करके आसानी से किसी भी आदमी के बैंक अकाऊंट मे अथवा यूपीआई/ फोन नंबर पर पैसा भेज सकते है।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप जब चाहे तब ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं और पैसा प्राप्त भी कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर एप्पल एप्लीकेशन इंस्टॉल से भीम यूपीआई एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
Paytm
पेटीएम के द्वारा भी यूपीआई इस्तेमाल करने की सुविधा अपने कस्टमर को दी जाती है। पेटीएम वैसे तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन वॉलेट सर्विस देने वाली एक कंपनी है।
आप पेटीएम एप्लीकेशन के माध्यम से अलग-अलग प्रकार के जरूरी कामों को अपने घर पर रहकर ही कर सकते हैं। इसके अलावा पेटीएम यूपीआई का इस्तेमाल करके आप दूसरे व्यक्ति के यूपीआई आईडी पर पैसा भेज सकते हैं या फिर उसके फोन नंबर पर भी पैसा भेज सकते हैं।
आपको यहां पर बैंक अकाउंट से पैसा भेजने का ऑप्शन भी मिल जाता है। दूसरी यूपीआई एप्लीकेशन की तरह पेटीएम के द्वारा भी आईएमपीएस के माध्यम से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया जाता है, ताकि सामने वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द पैसे की प्राप्ति हो सके।
PhonePe
हमारे देश में सबसे अधिक जिन यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है उसमें इस एप्लीकेशन का भी नाम शामिल है। हम खुद व्यक्तिगत तौर पर इस एप्लीकेशन के माध्यम से यूपीआई का इस्तेमाल करके आसानी से पैसा भेजने में सफल होते है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है जिसके अंतर्गत प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर आपको ₹100 की प्राप्ति होती है।
आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से पैसा तो भेज ही सकते हैं। इसके अलावा अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी जान सकते हैं। आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन की भी प्राप्ति कर सकते हैं।
इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के बिल की पेमेंट कर सकते हैं साथ ही गोल्ड की खरीदारी भी कर सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो आप अपने कई आवश्यक कामों को ऑनलाइन यहां से निपटा सकते हैं।
MobiKwik
मोबिक्विक एक मल्टी सर्विस का इस्तेमाल करने का मौका देने वाली एप्लीकेशन है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं और पैसा प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही यहां पर आपको लोन लेने की सुविधा भी मिल जाती है।
इसके अलावा मोबाइल बिल, डीटीएच बिल जैसे कई बिल की पेमेंट करने की सुविधा भी आपको यहां पर मिलती है। इसके माध्यम से आप गैस की बुकिंग कर सकते हैं और बिजली के बिल को भर सकते हैं साथ ही पानी के बिल को भी जमा कर सकते हैं।
यूपीआई सर्विस देने वाले बैंक?
प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में वर्तमान के समय में 250 से भी अधिक गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंक के द्वारा यूपीआई की सर्विस का इस्तेमाल करने की सुविधा अपने कस्टमर को दी जाती है। नीचे हम आपको कुछ प्रसिद्ध यूपीआई सर्विस देने वाले बैंकों के नाम की लिस्ट दे रहे हैं।
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- कोटक महिंद्रा बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI)
- एचडीएफसी (HDFC)
- ऐक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- डीसीबी (DCB)
- फेडरल बैंक
- कर्नाटक बैंक (KBL)
- पंजाब नेशनल बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- आईडीबीआई बैंक (IDBI)
- बैंक ऑफ बड़ौदा
बेस्ट यूपीआई एप कौन सा है?
नीचे हमने आपको टॉप यूपीआई एप्लीकेशन के नाम दिए हुए हैं जिनके द्वारा बेहतरीन सर्विस दी जाती है।
- Google Pay (Tez) – A Simple and Secure Payment App
- Paytm App – ( BHIP UPI, Money Transfer, and Recharge)
- Amazon Pay ( UPI Transaction, Shopping, Recharge, and Money Transfer)
- BHIM UPI App ( Unified Payment Interface)
- PhonePe ( UPI Payment, Recharge and Money Transfer)
- Mobikwik App
- HDFC Mobile Banking
- SBI Pay
- Axis Pay
- PNB UPI
- ICICI iMobile Pay
- Yes Pay
- Baroda mPay
यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
यूपीआई आईडी का निर्माण करने के लिए आपको यूपीआई मोबाइल एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा और उसके बाद कुछ आवश्यक प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, जिसके बाद यूपीआई आईडी आसानी से बन जाती है। यूपीआई आईडी का निर्माण करने के लिए आपके पास अपने बैंक अकाउंट से लिंक फोन नंबर होना चाहिए।
बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए। ईमेल आईडी होनी चाहिए। स्मार्टफोन होना चाहिए। इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। डेबिट कार्ड उपलब्ध होना चाहिए। यूपीआई एप्लीकेशन मौजूद होनी चाहिए और केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
- यूपीआई आईडी का निर्माण करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर चले जाना है अथवा एप्पल एप्लीकेशन स्टोर में इंटर करना है और वहां से आपको यूपीआई भीम एप्लीकेशन या फिर आप जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे सर्च करके और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
- एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन ओपन करना है और उसके बाद आपको जिस भाषा में एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना है उस भाषा का सिलेक्शन कर लेना है।
- भाषा का सिलेक्शन करने के बाद आपको निश्चित जगह में अपने बैंक अकाउंट से लिंक फोन नंबर को दर्ज करना है और उसके बाद सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आपके द्वारा सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक किया जाता है, वैसे ही आपकी बैंक के द्वारा आपके फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाता है, उसे या तो एप्लीकेशन ऑटोमेटिक वेरीफाई कर लेती है या फिर आपको मैन्युअल रूप से ओटीपी को डालकर उसका वेरिफिकेशन करना होता है।
- अब आप एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाते हैं, वहां पर आपको बैंक अकाउंट लिंक करने का ऑप्शन मिलता है। आपको आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करके अपने बैंक अकाउंट को यूपीआई एप्लीकेशन के द्वारा लिंक कर लेना होता है।
- बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद आपको अपना नाम, वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी के लिए यूपीआई पिन जैसे आवश्यक जानकारियों को दर्ज करके अपनी प्रोफाइल बना लेनी है। ऐसा करने से आपको वर्चुअल आईडी प्राप्त हो जाती है, जिसे यूपीआई आईडी कहा जाता है।
- यूपीआई आईडी बनाने के बाद आपको निश्चित प्रक्रिया पूरा करके अपना एमपिन बना लेना है। पैसे भेजने के लिए आपको इसी एमपिन का इस्तेमाल करना होता है।
इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से आप यूपीआई आईडी बना सकते हैं.
भीम यूपीआई कैसे बनाएं?
भीम यूपीआई एप्लीकेशन पर यूपीआई आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है और उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करके आपको अपनी भाषा का सिलेक्शन कर लेना है।
भाषा का सिलेक्शन करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट के साथ पंजीकृत फोन नंबर को दर्ज करना है और ओटीपी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करके आगे बढ़ना है और उसके बाद बैंक अकाउंट को जोड़ लेना है।
इसके बाद आपको सिक्योरिटी के लिए यूपीआई पिन का निर्माण करना है। इस प्रकार से अब आप ट्रांजैक्शन के लिए भीम यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
MPIN ऑफलाइन कैसे बनाए?
MPIN ऑफलाइन बनाने की प्रक्रिया निम्नानुसार है।
1: आपको सबसे पहले अपने फोन का डायल पैड ओपन करना है और उसके बाद कीबोर्ड के माध्यम से *99# डायल करना है।
2: अब आपकी बैंक का जो आईएफएससी कोड है उसके पहले के 4 अंकों को आपको दर्ज करना है और सेंड कर देना है।
3: अब आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन आएंगे, जिनमें से आपको जनरेट एमपिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4: अब आपको अपने एटीएम कार्ड के आखिरी के 4 अथवा 6 अंकों को एक स्पेस के साथ एक्सपायरी डेट दर्ज करनी है, जैसे 123456 1221.
5: अब आपको अपने एमपिन को दर्ज करना है और उसके बाद सेंड कर देना है।
इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया के द्वारा आप अपना एमपिन बना सकते हैं।
गूगल पे यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
गूगल पे यूपीआई आईडी बनाने की प्रक्रिया नीचे हम आपको बता रहे हैं। नीचे स्क्रीनशॉट सहित आपको यह समझाया जा रहा है कि, कैसे आप गूगल पे की यूपीआई आईडी बना सकते हैं।
1: गूगल पे यूपीआई आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है और वहां से सर्च करके अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और फोन नंबर के द्वारा ओटीपी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करके इस पर अपना अकाउंट बनाना है।
2: अकाउंट बन जाने के बाद आपको एप्लीकेशन के होम पेज पर ऊपर की तरफ जो प्रोफाइल वाला आइकन दिखाई दे रहा है, उसी आइकन पर क्लिक कर देना है।
3: अब आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4: अब आप को फिर से अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको ऐड बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
5: अब आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार की बैंक के नाम आपको दिखाई देंगे। आपका अकाउंट जिस बैंक में है आपको उस बैंक के नाम के ऊपर क्लिक करना है। हमारा एसबीआई में है तो हम एसबीआई के ऊपर क्लिक कर रहे हैं।
6: अब आपकी स्क्रीन पर नीले रंग के बॉक्स में एक कंटिन्यू की बटन आ जाएगी। आपको इसी बटन पर क्लिक करना है।
7: अब इस एप्लीकेशन के द्वारा आपके द्वारा जिस बैंक अकाउंट का सिलेक्शन किया गया है, उसे वेरीफाई करने की प्रक्रिया की जाएगी। अगर अकाउंट प्राप्त होगा तो उसके बाद आपको स्क्रीन पर कंटिन्यू की बटन मिलेगी। इसी बटन पर क्लिक करना है।
8: अब आपने जिस बैंक अकाउंट को ऐड किया था वह आपके डिवाइस की स्क्रीन पर आ जाएगा। आपको उसी बैंक अकाउंट के नाम के ऊपर क्लिक करना है।
9: इसके बाद आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आपको मैनेज यूपीआई आईडी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है तो अगले पेज पर आपको अपने बैंक अकाउंट के आखिरी के चार नंबर के नीचे ही अपनी यूपीआई आईडी दिखाई देती है। इसका मतलब यह होता है कि आपकी यूपीआई आईडी बन चुकी है।
यूपीआई ऐप पैसे कैसे कमाता है?
हमारे देश में काम करने वाले टॉप यूपीआई सर्विस देने वाली एप्लीकेशन कमीशन के ऊपर काम करती है। ऐसी एप्लीकेशन के द्वारा जब हम अपने फोन का रिचार्ज करते हैं या फिर डीटीएच रिचार्ज करते हैं।
या फिर अन्य किसी भी प्रकार की पेमेंट करते हैं तो ऐसी एप्लीकेशन को कुछ पैसे या फिर कमीशन की प्राप्ति होती है। इसी से इनकी इनकम भी होती है।
यह कमीशन वैसे तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से बहुत ही कम होता है परंतु ऐसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करोड़ों लोगों के द्वारा किया जाता है। इसलिए सभी लोगों का कमीशन अगर जोड़ा जाए तो यह काफी बड़ा अमाउंट हो जाता है।
इसके अलावा वर्तमान में कई एप्लीकेशन पर अलग-अलग सर्विस की एडवर्टाइजमेंट भी आती है। इसके द्वारा भी एप्लीकेशन उन सर्विस देने वाली कंपनी से पैसा वसूल करती है।
यूपीआई से लोगों को कैसे फायदा होता है?
याद करिए वह दौर जब आपको पैसा किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में डालने के लिए बैंक में जाना होता था। इससे आपके समय की भी बर्बादी होती थी साथ ही आपको बैंक में जाने के लिए अन्य खर्चे भी करने पड़ते थे। इसके अलावा बैंक में लंबी लाइन में भी लगना पड़ता था जिससे कई बार व्यक्ति को अन्य कई प्रकार की समस्याएं भी होती थी।
परंतु जबसे यूपीआई सिस्टम आया है तब से इन सभी झंझट से और समस्याओं से व्यक्ति को छुटकारा मिल गया है। अब आप बस घर बैठे सिर्फ 1 मिनट से भी कम समय में किसी भी व्यक्ति को जब चाहे तब पैसा भेज सकते हैं, फिर चाहे बैंक में छुट्टी हो अथवा ना हो। पैसा भेजने के अलावा यूपीआई एप्लीकेशन आपको घर बैठे लोन लेने की सुविधा भी दे रही है।
इसके अलावा बिजली का बिल, पानी का बिल और क्रेडिट कार्ड का बिल भरने की सुविधा भी आपको यहां पर प्राप्त हो रही है। आप इसके माध्यम से इंश्योरेंस खरीद सकते हैं, इंश्योरेंस का नवीनीकरण करवा सकते हैं और गोल्ड की भी खरीदारी कर सकते हैं।
कुछ यूपीआई एप्लीकेशन आपको सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा भी देती है। जैसे कि पेटीएम एप्लीकेशन। इस प्रकार से यूपीआई से लोगों को कई प्रकार के फायदे प्राप्त हो रहे हैं।
क्या यूपीआई आईडी शेयर करना सेफ है?
जानकारी के अनुसार आपको यूपीआई आईडी शेयर नहीं करनी चाहिए। हालांकि इसे शेयर करने में कोई समस्या तो नहीं है, परंतु बात ऐसी है कि जब आप किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाते हैं तो पैसा पाने के लिए आपको सामने वाले व्यक्ति के साथ सिर्फ अपने फोन नंबर को ही शेयर करना होता है।
फोन नंबर को जैसे ही व्यक्ति अपने यूपीआई एप्लीकेशन में इंटर करता है वैसे ही आपका बैंकिंग नेम आ जाता है और उस पर व्यक्ति क्लिक करके जब पैसा भेजता है तो वह डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। इस प्रकार से यूपीआई एप्लीकेशन काम करती है। हालांकि अगर किसी व्यक्ति के द्वारा बाकी सभी पेमेंट मेथड को छोड़कर बार-बार आपसे यूपीआई आईडी देने की डिमांड की जा रही है, तो समझ लीजिए दाल में कुछ काला अवश्य है।
यूपीआई आईडी कैसे पता करें?
यूपीआई आईडी पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी यूपीआई एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अथवा अपने फोटो वाले आइकन पर क्लिक करना है। अब आपको अपने बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको उस बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसकी यूपीआई आईडी आप देखना चाहते हैं। इसके बाद आपको यूपीआई आईडी वाले सेक्शन में पहले से ही शामिल यूपीआई आईडी दिखाई देती है। बता दें कि हर यूपीआई एप्लीकेशन में यूपीआई आईडी देखने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है।
क्या यूपीआई से मल्टीपल अकाउंट लिंक कर सकते हैं?
जी हां! अगर आप यूपीआई चलाते हैं तो आप अपने यूपीआई से मल्टीपल अकाउंट को भी ऐड कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप इस बात का भी सिलेक्शन कर सकते हैं कि आप ऑनलाइन पैसा भेजने के लिए अथवा पैसा यूपीआई के माध्यम से पाने के लिए कौन से बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करेंगे। अधिकतर यूपीआई एप्लीकेशन आपको ऐसा करने की सुविधा प्रदान करती है।
यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कैसे करें?
अपने कस्टमर के द्वारा पैसा पाने के लिए आप वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस अथवा यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने बैंक अकाउंट की जानकारी सामने वाले व्यक्ति के साथ शेयर करने की तुलना में यूपीआई के द्वारा पेमेंट पाना बहुत ही आसान होता है।
इसी प्रकार से अगर आप डिस्ट्रीब्यूटर या फिर दूसरे व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप पैसा भेजने की प्रक्रिया स्टार्ट करने के लिए बस उनके यूपीआई आईडी को निश्चित जगह में दर्ज कर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
क्या बिना बैंक अकाउंट के यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं?
देखा जाए तो सामान्य तौर पर यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है। हालांकि कुछ ऐसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जो नियम और शर्त के अंतर्गत अपने ई वॉलेट पर यूपीआई पैसा प्राप्त करने की सुविधा आपको प्रदान करती है।
क्या यूपीआई के लिए ATM Card होना जरूरी है?
जानकारी के अनुसार बिना डेबिट कार्ड के भी यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि हम आपको बता देना चाहते हैं कि इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड की आवश्यकता होगी, जो कि आपके बैंक अकाउंट और आपके पंजीकृत फोन नंबर के साथ कनेक्ट होगा।
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं की अब आपको UPI ID से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आख़िर यह यूपीआई आईडी क्या है और कैसे बनाये?
FAQ:
यूपीआई अर्थात यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के द्वारा डिवेलप किया गया है, क्योंकि यूपीआई के पीछे इनका ही दिमाग है।
इसका इस्तेमाल नया अकाउंट जोड़ने के दरमियान या फिर पैसा भेजने के दरमियान किया जाता है।
यूपीआई को हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस कहा जाता है।
यूपीआई पिन 4 से 6 अंको का एक गुप्त कोड नंबर है।
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप जान गए होंगे कि यूपीआई आईडी क्या है? इस आर्टिकल में हमने आपको यूपीआई आईडी के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। और यूपीआई आईडी से जुड़ी जितनी भी चीजें हैं जो आपके जाने के लिए जरूरी है वो सारी चीजें भी हमने आपको आर्टिकल में बताई हैं।
- BHIM UPI ID Kaise Banaye In Hindi
- UPI PIN Change कैसे करे? (Paytm, PhonePe, Google Pay)
- ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें ATM, Netbanking, UPI से
तो मुझे नहीं लगता कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको यूपीआई आईडी के बारे में कुछ भी सर्च करने की जरूरत है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप अपना सवाल कमेंट करके पूछ सकते हैं।
bhai karra 👌
thanks & keep visit.
Very nice article sir