Wi-Fi Hide कैसे करें?

8

अपने Wi-Fi नेटवर्क को Hide के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं। अब आप अपने Wi-Fi हॉटस्पॉट की सेटिंग में जाकर Hidden Network ऑप्शन को सेलेक्ट करके इसे ऑन कर लें। ऐसा करने से आपका वाईफाई नेटवर्क किसी हुई व्यक्ति को शो नही होगा। आपके Wi-Fi राउटर को हाइड करने के लिए आपको अपने राउटर अकाउंट में लॉग इन करके SSID को हाइड करना पड़ता है। विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।

Wi-Fi Hide कैसे करें?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं। इसके बाद नेटवर्क एंड इंटरनेट ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको Hotspot and Tethring ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है। 2: इसके बाद Wi-Fi हॉटस्पॉट पर क्लिक करें। अब Hidden Network वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ऑन कर लें।


ऐसा करने से आपका Wi-Fi नेटवर्क किसी को भी शो नही होगा।

Wi-Fi राउटर को hide कैसे करें?

1: इसके लिए सबसे पहले अपना लैपटॉप में कोई भी ब्राउजर ओपन करें। अब अपने राउटर का IP एड्रेस सर्च बार में सर्च करें। IP एड्रेस आमतौर पर कुछ 192.168.1.1 इस तरह का होता है। इसके बाद अपने राउटर का पासवर्ड और यूजरनेम एंटर करें।
2: अब आप अपने अपने अकाउंट में “Home Network/ Wireless Network/ WLAN” या इसके जैसे किसी ऑप्शन पर क्लिक करें। यह आपके राउटर पर निर्भर करता है।
3: इसके बाद अपनी SSID Broadcast को डिसेबल कर दें। इसके लिए SSID Broadcast / Hide SSID या इससे मिलते जुलते ऑप्शन पर क्लिक करके उसे ऑफ या डिसेबल करें।

नोट: SSID Hide करने के बाद आपको अपने वाईफाई राउटर से किसी नए डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए अपने नेटवर्क नाम या SSID खुद से देनी पड़ेगी।

ऐसा करने से आपका वाइफाई किसी को भी शो नही होगा।

यह भी पढ़ें;


Previous articleकिसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में काली लिनक्स इनस्टॉल कैसे करें?
Next articleबिग बॉस 17 में वोट कैसे करें (मोबाइल से)
Tanishq
तनिष्क ने B.Sc (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है और यह एक Certified Ethical Hacker भी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी और हैकिंग में बचपन से ही रुचि है और यह इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े लेख लिखते हैं।

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here