ऐप कैसे बनाये? फ्री में मोबाइल ऐप बनाना सीखें (With VIDEO)

27

आजके समय में बहुत सारे वेबसाइट और प्लेटफ़ार्म मोजूद है जिनकी मदद से आप बिना कोडिंग के बिलकुल फ्री में अपना ख़ुद का मोबाइल ऐप बना सकते हो। आजके इस पोस्ट में हम एंड्राइड और आईफ़ोन (iOS) ऐप बनाने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप समझिंगे। 

पहले जहां आपको एप्लीकेशन बनवाने के लिए किसी ऐप डेवलपर की सहायता लेनी पड़ती थी और उनसे एप्लीकेशन बनाने के लिए उन्हें फीस देनी पड़ती थी, वहीं अब आपको फीस देने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। आप फ्री में घर बैठे अपने फ़ोन से ही ऐप बना सकते हो।


एंड्राइड ऐप कैसे बनाये?

Step 1: फ्री में अपना ख़ुद का एंड्राइड ऐप बनाने के लिए सबसे पहेले आपको appsgeyser की वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2: इसके बाद आपको ऊपर की तरफ जो login वाला ऑप्शन है उस पर क्लिक करना होता है, क्योंकि हम पहली बार इस वेबसाइट पर आए हुए हैं। इसलिए हमें यहां पर अकाउंट बनाना पड़ेगा।


Step 3: लॉगइन वाली बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Continue With Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपकी ईमेल आईडी स्क्रीन पर आएगी, उस पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से ऑटोमेटिक ही इस वेबसाइट में आपका अकाउंट बन जाता है।

Step 4: अब आपको अपनी स्क्रीन पर Create App वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।


Step 5: अब आपको अपनी स्क्रीन पर Popular, Business, Individual जैसे तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे इनमें से आपको इंडिविजुअल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 6: इंडिविजुअल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर Vpn Premium, Website, Wallpaper जैसे तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से हम website वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं, क्योंकि हम अपनी वेबसाइट की एंड्राइड एप्लीकेशन बना रहे हैं।


Step 7: अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होकर आता है, जिसमें नीचे की तरफ आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देता है। उस खाली बॉक्स में आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल एंटर करना है और उसके बाद हरे रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही get content वाली बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 8: अब 3 से 5 सेकंड के लिए वेबसाइट के द्वारा आपकी वेबसाइट के पेज को एक्सेस किया जाएगा और उसके पश्चात आपको जो नीचे पीले रंग के बैकग्राउंड बॉक्स में next बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी।


Step 9: अब आपकी स्क्रीन पर ऐप मोनेटाइजेशन का सेक्शन आएगा, जिसके अंतर्गत आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जो निम्नानुसार होंगे।

  • Adds and in- App Purchase: अगर आप अपनी एप्लीकेशन में एडवर्टाइजमेंट दिखाना चाहते हैं साथ ही अपनी एप्लीकेशन के द्वारा किसी चीज की बिक्री करना चाहते हैं तो इस वाले ऑप्शन को चेक मार्क करें।
  • Ads only: अपनी एप्लीकेशन में सिर्फ एडवर्टाइजमेंट दिखाने के लिए आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना चाहिए।
  • No monetization: अगर आप अपनी एप्लीकेशन में एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखाना चाहते हैं तो आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना चाहिए।

Step 10: हम अपनी एप्लीकेशन में सिर्फ एडवर्टाइजमेंट दिखाना चाहते हैं। इसलिए हम दूसरे वाले ऑप्शन Ads Only पर क्लिक कर रहे हैं और उसके बाद नीचे दिखाई दे रही Next बटन दबा रहे हैं।

Step 11: अब आपको app name के नीचे जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें एप्लीकेशन का नाम इंटर करना है। याद रखें कि आपकी एप्लीकेशन का नाम बिल्कुल अलग ही होना चाहिए ताकि मार्केट में उसे अलग पहचान मिले। एप्लीकेशन का नाम इंटर करने के बाद next बटन पर क्लिक कर दें।

Step 12: अब आपकी स्क्रीन पर icon वाला सेक्शन आएगा, जिसके अंतर्गत आपको दो ऑप्शन प्राप्त होंगे जो कि निम्न अनुसार होंगे।

  • Default Icon: अगर आप इस वाले ऑप्शन को चेक करते हैं तो इस वेबसाइट के द्वारा जो आइकन दिया गया है वही आपकी एप्लीकेशन में आएगा।
  • Custom Icon: अगर आप इस वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करते हैं तो उसके पश्चात आप अपनी गैलरी में से किसी भी फोटो को अपनी एप्लीकेशन के प्रोफाइल फोटो के तहत सेट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सामने दिखाई दे रहे अपलोड बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद गैलरी ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब गैलरी में से आपको पसंदीदा फोटो का सिलेक्शन करना है।

Step 13: हम यहां पर डिफॉल्ट आइकन का सिलेक्शन करके next बटन दबा रहे हैं।

Step 14: अब आपको अपनी स्क्रीन पर पीले रंग के बैकग्राउंड बॉक्स में Create वाली बटन दिखाई दे रही होगी, आपको इसी बटन पर क्लिक करना है।

Step 15: अब वेबसाइट के द्वारा थोड़ी देर तक लोडिंग लिया जाएगा और उसके पश्चात वेबसाइट अपना डैशबोर्ड ओपन कर देगी। आपको डैशबोर्ड में ऊपर की तरफ जो डाउनलोड वाला आइकन दिखाई दे रहा है, अब उस पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी।

Step 16: इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन को हासिल करने के लिए अपनी ईमेल आईडी डाल सकते हैं। ऐसा करने पर ईमेल आईडी पर एप्लीकेशन का डाउनलोडिंग लिंक सेंड किया जाएगा।

अगर आप डायरेक्ट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप .apk वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके भी अपनी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप सरलता से एंड्रॉयड एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।

आईफ़ोन (iOS) ऐप कैसे बनाये?

ऐसे तो बहुत सारे ऐप बिल्डर है लेकिन “AppyPie” ease of use और Value of Money के वजह से No.1 पर है। बहुत सारी कंपनियां हैं जो ऐपीपाई की बनी हुई ऐप यूज करते हैं।

आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से IOS APP बना सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

Step 1. सबसे पहेले आपको appypie.com की वेबसाइट पर जाना है। और फिर Create your app पर क्लिक करना है।

Step 2. अब अगले पेज पर आपको App का नाम डालकर Next के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 3. इसके बाद आपको अपने ऐप की Category सेलेक्ट करनी होगी जो आपकी स्क्रीन पर show हो रहा होगा।

Step 4. अब आपको ऐप के लिए Colour Scheme सेलेक्ट कर लेना है और आगे के प्रोसेस को फॉलो करना है।

Step 5. अब आप Save & Continue पर क्लिक करे और next page पर Sign in With Google पर क्लिक करके अपना अकाउंट क्रिएट कर ले।

Step 6. अब आप अपना ऐप डिजाइन और Customize करें फिर Save के बटन पर क्लिक कर दें। 

हम आपको बता दें कि AppyPie पर ऐप बनाने के लिए आपको कुछ पैसे भी देने होते हैं। इसलिए आप इसके Prices भी चेक कर लें और अगर आप Pay करने में सक्षम है तो आप पैसा Paid करने के पश्चात अपना ऐप बना सकते हैं।

कोडिंग से ऐप कैसे बनाते हैं?

कोडिंग का नाम सुनकर बहुत लोग घबरा जाते हैं लेकिन आपको घबराना नहीं है आप कोडिंग आसानी से सीख सकते हैं। यदि आप कोडिंग की मदद से ऐप बनाना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप किस प्लेटफार्म (Android or IOS) के लिए ऐप बनाना चाहते हैं। क्यूंकि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऐप अलग-अलग प्रकार से बनाए जाते हैं।

कोडिंग से ऐप बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Programming Language सीखना होगा। इसके लिए आप Java या Kotlin सीख सकते हैं। Java सिखने के बाद आपको XML सीखना है। क्योंकि ऐप बनाने के लिए आपको एप डिजाइन भी आना चाहिए।

जब आप Java और XML सीख लेते हैं तब आप एक अच्छा android app बना सकते हैं। यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे कोर्सेज आपको फ्री में मिल जाएंगे जहां से आप आसानी से कोडिंग सीख सकते हैं।

आप यूट्यूब पर Code with Harry और WS Cube Tech चैनल पर विजिट करके एंड्राइड डेवलपमेंट की Play List चेक कर सकते हैं। अगर आप इनके कोर्सेज को पूरा देख लेते हैं तो आप एक अच्छा एप डेवलपर बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 

Previous article[FREE] Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? (18 रियल तरीक़े)
Next article[NEW*] WhatsApp Tips & Tricks in Hindi (धासूँ ट्रिक्स)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

27 COMMENTS

  1. सर आप मुझे बताइए कि मैं एंड्राइड ऐप डेवलपिंग में सबसे पहले किस लैंग्वेज को सीखो और मैं इस लैंग्वेज को किन-किन रिसोर्सेज से सीख सकता हूं।

  2. अपने apps बनाने के बारे में काफी अच्छे से समझाया।
    इस मुश्किल topic को समझने में काफी लोगो को मदद मिलेगी।
    में भी एक ब्लॉगर हु।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here