किसी भी मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें?

12

किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने या इंस्टाल करने के लिए आपको एक डाटा केबल, स्मार्टफोन और एक लैपटॉप होना चाहिए। केवल खराब या पुराने फोन में ही इस मैथड का इस्तेमाल करके सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें। किसी भी नए या वर्किंग कंडीशन वाले मोबाइल में यह मेथड उपयोग में न लाएं।

किसी भी मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें?

Step 1: Rom डाउनलोड करें।

सबसे पहले अपने मोबाइल के लिए एक स्टॉक रोम डाउनलोड करें। हर एक स्मार्टफोन के लिए अलग स्टॉक रोम होती है इसीलिए पहले इंटरनेट पर जाकर अपने मोबाइल के लाए स्टॉक रोम डाउनलोड करें।


इसके लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप में कोई भी ब्राउजर ओपन करें। अब आप “Download Stock Rom for your mobile” सर्च करें। इसके बाद किसी भी साइट के ऊपर जाकर India के लिए रोम डाउनलोड कर लें।

Step 2: SP Flash Tool डाउनलोड करें।

SP Flash Tool सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप आसानी से डाउनलोड किए हुए सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं।

Step 3: USB Driver डाउनलोड करें।

यह सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल को identify करने में मदद करता है। इसकी मदद से आपका लैपटॉप यह समझ पाता है की आपका मोबाइल किस कंपनी का है जिससे की आप अपने मोबाइल में सही सॉफ्टवेयर इंस्टाल करें।

इसके लिए गूगल पर जाकर “Download Android USB Driver for your mobile name” सर्च करें। इसके बाद किसी भी साइट पर जाकर आप इसे डाउनलोड कर लें।


1: अब आप पहले अपने लैपटॉप में डाउनलोड किए हुए Stock Rom को ओपन करें। इसके बाद SP Flash Tool पर क्लकिक करें।

नोट: यदि आपको यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आप डायरेक्टली डाउनलोड किए हुए SP Flash Tool को ओपन कर लें।

2: इसके बाद नीले रंग वाले Flash Tool पर राइट क्लिक करें।


3: इसके बाद Run as Administrator के ऊपर क्लिक करें। 4: इतना करने के बाद अब आप Scatter-Loading पर क्लिक करें। इतना करने के बाद अब आप Scatter-Loading पर क्लिक करें। 5: अब डाउनलोड किए हुए स्टॉक रोम को ओपन करें। 6: इसके बाद स्टॉक रोम में दिए हुए Firmware ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे दिख रहे Open पर क्लिक करें। 7: इसके बाद Android Scatter फाइल पर क्लिक करके इसे सेलेक्ट करें। इसके बाद नीचे दिख रहे Open पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सॉफ्टवेयर का फाइल लोड हो जायेगा।

7: अब ऊपर दिए गए Download बटन पर क्लिक करें। सॉफ्टवेयर के 100% डाउनलोड कंप्लीट हो जाने के बाद अपने मोबाइल को डाटा केबल के जरिए अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर ले। 

नोट: मोबाइल को लैपटॉप से कनेक्ट करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने मोबाइल से बैटरी और अपने सिम कार्ड को रिमूव कर ले।

8: प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक हरे रंग का सिग्नल दिखाई देगा। इसके बाद आपके मोबाइल को ऑन करके चेक करें। आपके मोबाइल में सॉफ्टवेयर ऐड हो चुका है। 


FAQ

Q: मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने के लिए Stock ROM firmware कहां से मिलेगी?

Ans: सबसे पहले स्टॉक रोम फर्मवेयर की आवश्यकता होती है। यह फाइल आपको आसानी से इंटरनेट पर मिल जाएगी। आपको अपने फोन नंबर के मॉडल के अनुसार इंटरनेट से स्टॉक रोम फर्मवेयर फाइल डाउनलोड कर लें।

Q: मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने में कितना समय लगता है?

Ans: मात्र 10 मिनट से भी कम समय।

Previous articleहमारी WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे
Next articleiPhone Me Android Apps Kaise Chalaye?
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

12 COMMENTS

  1. Hi mam.. Mera question hai ki me moto g xt1033 me software kaise dale.
    hindi me btaiye …Aur uske liye Jo tools cahiye uska link sent kijiye..

    Lollipop 5.1 version me upgrade kia hua hai.

    Jaldi reply kre as soon as possible..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here