किसी भी Blocked Website को Open कैसे करें? (1 मिनट में)

9

आज के समय में Internet पर बहुत सी वेबसाइट हमारे मनोरंजन के लिए मोजूद है। लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी होती हैं जोकि या तो 18+ होती है! या फिर वह नेटवर्क प्रोवाइडर द्वारा ब्लॉक की जा चुकी है। लेकिन फिर भी Blocked Website को ओपन किया जा सकता है। आइये स्टेप by स्टेप समझते हैं कैसे?

VPN से Blocked Website को Open कैसे करें?

1. सबसे पहले Secure VPN को डाउनलोड करें। अब इसे ओपन करने के बाद Accept पर क्लिक करें।Agree


2. यहां आपके सामने एक Loading होगी तथा आपको प्रीमियम Buy करने का विज्ञापन आयेगा। यहां Cut पर क्लिक करके इसे कट करें।Cut

3. अब VPN से कनेक्ट होने के लिए Connect पर क्लिक करें।Connect

4. इसके बाद Connection Request में Allow पर क्लिक करें।Allow

नोट: अब आपको थोड़ी देर इंतजार करना है और आप VPN के साथ कनेक्ट हो जाओगे। इसके बाद आप किसी भी ब्लॉक्ड वेबसाइट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।


5. VPN से डिस्कनेक्ट होने के लिए Connected पर क्लिक करें।  Disconnect

फिर दोबारा Disconnect पर क्लिक करें।

Proxy Site से ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें?

1. सबसे पहले Proxy Site नामक वेबसाइट पर जाएं। अब आपको उस Blocked वेबसाइट का URL कॉपी करना है। उसके बाद यहां Enter URL वाले बॉक्स में Paste करें।Paste url


2. अब Server पर क्लिक करके United State या फिर कोई भी Server चुनें। उसके बाद Go पर क्लिक करें।Choose server

3. अब आपकी ब्लॉक्ड वेबसाइट को आप आसानी से ओपन करके एंजॉय कर सकते हैं।

ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करने के लिए बेस्ट ऐप्स

1. Secure VPN

Secure vpnयह ऐप 40+ सर्वर के साथ आती है। इसमें आप किसी भी कंट्री के सर्वर से कनेक्ट होकर साइट को एक्सेस कर सकते हैं। यह ऐप Streaming सर्वर भी प्रोवाइड करवाती है। हालांकि उसके लिए आपको प्रीमियम खरीदना पड़ेगा। इस ऐप से आप Netflix, Prime Video, Hulu, Disney+, Apple TV+ तथा HBO MAX की स्ट्रीमिंग कर पाओगे।

2. Turbo VPN

Turbo VPNयह ऐप One Tap कनेक्शन फीचर के साथ आती है। यह ऐप हर कंट्री के करीब 20 से भी ज्यादा अलग अलग Server प्रोवाइड करवाती है। यह काफी ज्यादा Secure & Fast है। यह Network Preference नामक फीचर के साथ है। जोकि बिना किसी रूकावट के Blocked Site को ओपन कर सकता है।


3. Thunder VPN

Thunder VPNयह ऐप Worldwide Server प्रदान करती है। इसके साथ ही यह VIP फीचर के साथ आती हैं। जिसमें आपको Prime वीडियो, नेटफ्लिक्स, बीबीसी प्लेयर इत्यादि का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें आप Specific Server का चुनाव कर सकते हैं।

ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करने के लिए बेस्ट वेबसाइट

  • www.hidemyass.com
  • www.kproxy.com
  • www.anonymizer.com
  • www.blockedsiteaccess.com
  • www.vtunnel.com
  • www.n-tunnel.com

यह भी पढ़ें:

Previous article[2840 BEST] WhatsApp Group Names In Hindi (2024)
Next articleजिओ सिम बंद कैसे करे? जिओ सिम ब्लॉक कैसे करें?
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here