Facebook Par Stylish Name ID Kaise Banaye

22

दोस्तों अगर आप facebook के daily user हो तो आपने facebook पर बहुत से stylish name वाली profile और id देखी होंगी! अगर आप भी अपने facebook account का नाम stylish रखना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में आपको Facebook Stylish Name ID बनाने की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

वेसे अगर आप किसी font changer app का use करके अपने facebook name को stylish बनाने का सोच रहे हो तो में आपको बता दूँ की facebook उन names को allow नही करता है। इसलिए आज इस पोस्ट में मैं आपको एक एसी trick बताऊँगा, जिससे आप आसानी से अपने किसी भी facebook account के name को stylish font में convert कर सकते हो।


Facebook Stylish Name ID Kaise Banaye?

Step1: Facebook पर stylish name id बनाने के लिए पहेले आपको font converter tool page पर जाना है।

FB FONT CONVERTER

Step2: Fb Font Converter tool पर जाने के बाद अपना name enter करे और convert text पर click करे;


Step3: अब आपका name convert हो जाएगा, अब जो भी font आपको पसंद आए आप उस name को copy कर ले। और facebook account में login करके setting में जाए।

Step4: अब General setting में जाने के बाद edit name पर click करे और अपने old name को remove करके new name को paste करे।


Step5: अब फ़ालतू के space को remove कर दे। Review change पर click करे और facebook account का password डालकर आसानी से अपने facebook profile name को stylish name में convert कर सकते हो।

तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से फ़ेसबुक पर अपना स्टाइलिश नाम रख सकते हो, या यू कहें की स्टाइलिश नाम की आईडी बना सकते हो।

यह भी पढ़े;


Previous articleखराब मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करे? 2 धांसू तरीके [101% Repair]
Next articleTemporary (FAKE) Email Address Kaise Banaye?
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

22 COMMENTS

  1. This is too nice article sir.thanks for sharing this article with us.Aisi information hamesa share karte rahiye taki hamlog bhi technology ke bare me kuch achhi-achhi bate jan sake

  2. Bhai apka article hamesha se bahut hi achha hai
    Jo ki
    Asani se samajh me aa jata hai
    Shandar writing krte ho
    Aap YouTube channel banaiye bhai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here