इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम कैसे लिखें? (Boys & Girls)

0

इंस्टाग्राम डायरेक्ट अपने यूजर को कोई भी स्टाइलिश नाम लिखने का ऑप्शन नहीं देता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन Font Style चेजिंग वेबसाइट से अपना नाम स्टाइलिश बनाना पड़ेगा और फिर वहाँ से कॉपी करके इंस्टाग्राम पर पेस्ट करना पड़ेगा। फिर आपकी इंस्टाग्राम Profile और भी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लगने लगेगी।

अपने सिंपल नाम को आप स्टाइलिश नाम में बदल सकते हो ऑनलाइन थर्ड पार्टी वेबसाइट या एप्लीकेशन की मदद से। आइये थोड़ा डिटेल में समझते हैं की इंस्टाग्राम पर अपने नाम को स्टाइलिश कैसे बना सकते हैं?


ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम कैसे लिखें?

पहला तरीक़ा

1. इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम लिखने के लिए सबसे पहले आपको Fonts Copy And Paste नामक वेबसाइट पर जाना है। और फिर ऊपर दिये गये बॉक्स में अपना नाम लिखना है।


2. उसके बाद वह ऑटोमेटिक Stylish तरीके में दिखेगा। आपको जो स्टाइल अच्छा लग रहा है, आपको उसे टच करके कॉपी कर लेना है।

3. अब आपको वेबसाइट से बिल्कुल बाहर आ जाना है और उसके बाद आपको अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम आईडी को ओपन करना है और उसके बाद आपको नीचे की तरफ जो प्रोफाइल वाला आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।


4. अब अपने मोबाइल की स्क्रीन पर इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में आपको एडिट प्रोफाइल का विकल्प मिलेगा, इसी विकल्प पर क्लिक कर दें।


5. अब यहां पर Name पर क्लिक करें। फिर स्टाइलिश नेम को Paste करें और राइट टिक पर क्लिक करके नाम को सेव करें।

अगर यह वेबसाइट ठीक से काम ना करे, या फिर इसके डिज़ाइन पसंद ना आये तो नीचे बताये हुए दूसरे वेबसाइट को ट्राय करें।

दूसरा तरीक़ा

1. सबसे पहले NickFinder नामक वेबसाइट पर जाएं। अब ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे Box में अपना नेम डालें और फिर Find! पर टैप करें।


2. अब नीचे स्क्रॉल करें और जो भी नाम आपको पसंद आया हो उसको टैप करके कॉपी करें।

3. अब वापिस से अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाएं। फिर और अपने पसंदीदा नाम को ऊपर बताए गए तरीके से Paste करें। 

इसके एलवा आप मोबाइल ऐप भी ट्राय कर सकते हो।

मोबाइल ऐप की मदद से इंस्टाग्राम स्टाइलिश नेम कैसे लिखें?

1. सबसे पहले Nickname Generator नामक ऐप को डाउनलोड करके ओपन करें और फिर इसके बाद Continue पर क्लिक करें।

2. अब यहां Enter Name में अपना नाम डालें। इसके बाद Auto Generate पर क्लिक करें।

3. अब आपको यहां ढेर सारे Stylish नाम दिखेंगे। आपको जो भी यहां से पसंद आता हो उसपर क्लिक करें। फिर COPY पर क्लिक करके नाम कॉपी करें।

4. अब आप इंस्टाग्राम में जाकर इस नाम को Paste करें। इस तरह से आप आसानी से अपनी पसंद का स्टाइलिश नाम इंस्टाग्राम पर रख पाओगे।

यह भी पढ़ें;

Previous articleगूगल से कोई भी वीडियो डाउनलोड कैसे करें? (Gallery में)
Next articleiPhone में Screenshot कैसे लें? (ALL MODEL)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here