Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare

31

क्या आप किसी परिचित या अनजान लड़की या लड़के के सिर्फ मोबाइल नंबर से उसकी फेसबुक आईडी चेक करना चाहते हैं! तो इस पोस्ट में आपको Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare?, phone number se fb account search krne ka tarika बतायींगे।


अपनी पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था बिना पुराने पासवर्ड के फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करें? और आज के इस इंटरेस्टिंग पोस्ट में हम जानेंगे मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके कैसे किसी भी व्यक्ति की फेसबुक आईडी पता की जाती है।

यह काम आप अपने मोबाइल या PC किसी भी डिवाइस से कर सकते हैं आप फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से यह चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है वह तरीका step by step Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare in Hindi?

Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare?

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या पीसी में फेसबुक के ऐप को यह फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कीजिए. अब आप अपने Fb अकाउंट से Login करें और फेसबुक के होम पेज पर जाएं। ऊपर आपको एक Search Bar मिलता है, जहां से आप किसी भी Friend को सर्च कर सकते हैं।tap on search


2. तो अब आपको यहां पर वह नंबर डालना है जिससे आप पता करना चाहते हैं इस नम्बर से किसकी फेसबुक id बनी है। तो उस नंबर को Type करने या फिर Paste करने के बाद search के icon पर क्लिक कर दीजिए।search number

3. अब आप देख सकते हैं जिस व्यक्ति ने इस नंबर से अपना आईडी बनाई हुई है उसका नाम रिजल्ट में show हो जाएगी अब आप उसकी id यहां से चेक कर सकते हैं।here is the id

लेकिन दोस्तों ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस ट्रिक के जरिए आप केवल उन्हीं के नंबर से फेसबुक आईडी चेक कर सकते हैं जिन्होंने फेसबुक में अपना नंबर Public किया हो। लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोग अपनी id का नंबर हाइड करके उसे प्राइवेट करके रखते हैं। तो अब हम एक दूसरा मेथड जानेंगे जिससे आप प्राइवेट किए गए नंबर के माध्यम से भी किसी की फेसबुक आईडी को चेक कर सकते हैं।


Mobile Number Se Facebook Account Pata Karne Ka Tarika

इस तरीके के बारे में जानने से पहले आपको बता दे, आपके पास एक ऐसा स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें कोई भी Contacts save ना हो! इससे आपको और आसानी होगी उस व्यक्ति का नंबर पता करने में!

इसके अलावा आप वह मोबाइल नंबर अपने मोबाइल में save कर लें जिससे अभी आप चेक करना चाहते हैं कि इस नंबर पर आईडी किसकी बनी हुई है।

1. तो इस ट्रिक का यूज करने के लिए अपने मोबाइल में फेसबुक App को ओपन करें। अब फेसबुक ऐप की मैन्यू को खोलें और नीचे दिए गए Settings के ऑप्शन पर Tap कीजिए।tap on setting


2. अब एक New पेज होगा इस पेज को scroll करें और सबसे नीचे जाएं यहां पर contacts uploading का ऑप्शन दिया गया है उस पर Tap करें।tap on upload contact

3. अब यहां contacts uploading अभी off है तो इस को Turn on कर दें।turn on contact upload

4. अब स्क्रीन पर फेसबुक फ्रेंड्स ऑप्शन दिया गया है इस को Get Started कर दें।


tap on get started

5. जैसे ही आप Get Started के बटन पर क्लिक करते हैं, आपके मोबाइल के सारे कांटेक्ट फेसबुक ऐप में अपलोड होना शुरू हो जाते हैं। तो जितने ज्यादा आपके मोबाइल में नंबर होंगे उतना ज्यादा आपको टाइम लगेगा।

अगर आपने यह ट्रिक किसी ऐसे मोबाइल में Use की है जिसमें नंबर काफी कम है तो फेसबुक को आपके contacts को import करने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा। कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल में सभी फेसबुक यूजर स्क्रीन पर show जाएंगे। जिनके नंबर आपने अपने मोबाइल में सेव किए हैं।

तो दोस्तों इस तरीके से आप उन लोगों की फेसबुक आईडी भी पता कर सकते हैं जिन्होंने अपना नंबर फेसबुक पर hide/ प्राइवेट किया हुआ है!

Guys इस ट्रिक का इस्तेमाल आप अपने उस मोबाइल में करते हैं जिसमें contacts save नहीं है। तो आप उस फोन में केवल एक मोबाइल नंबर को सेव करके और भी जल्दी फेसबुक आईडी किसी की चेक कर पाएंगे

मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें?

हम आपके साथ जो तीसरा तरीका शेयर करने जा रहे हैं इसके लिए आपको अलग से एक ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करनी होगी।

यह एक बेस्ट एप्लीकेशन है जिसमें आप मोबाइल नंबर के जरिए पता कर सकते हैं कि इस नंबर पर किसकी id बनी हुई है? और सीधे आप उस व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट पर जा सकते हैं।

1. सबसे पहले Eye scan एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले।

Download

2. अब ऐप को ओपन कर यहां अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर लीजिए। अब ऐप की होम स्क्रीन पर आने के बाद ऊपर आपको एक Search bar मिलेगा। जहां से आप नाम या नंबर के जरिए किसी की फेसबुक आईडी चेक कर सकते हैं।tap on search here

3. तो अब आप यहां पर किसी का नंबर टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक कर दें।enter number

4. तो जैसे ही आप नंबर सर्च करते है, नीचे आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। जिनमें अगर यहां पर WhatsApp का icon आता है तो इसका मतलब है इस नंबर से WhatsApp खाता बना हुआ है।whatsapp icon

5. लेकिन अगर यहां पर फेसबुक का भी icon दिखाई देता है तो इसका अर्थ है इस नंबर से फेसबुक आईडी बनी हुई है। आप फेसबुक पर Tap करके सीधे उस व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट पर पहुंच जाएंगे।fb icon

तो इस तरीके से आप सर्च बार में किसी का भी मोबाइल नंबर डालकर यह चेक कर सकते हैं कि वह नंबर व्हाट्सएप पर है या फिर फेसबुक पर।

अगर वह फेसबुक पर होता है तो आप फेसबुक आइकन पर क्लिक करके सीधे उसकी फेसबुक आईडी पर पहुंच जाएंगे।

यहां हमने 3 तरीके जाने, उम्मीद है इनमें से कोई ना कोई तरीका आपके लिए Helpfull साबित होगा। आशा है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गये होगे की Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare?, phone number se fb account search krne ka tarika क्या है?

Hope की आपको Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare? का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous article(101% FREE) लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला ऐप्स 2023
Next articleMS Office क्या है? डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करे? (पूरी जानकारी)
मेरा नाम संजीव कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का निवासी हूं। मैं अपनी स्कूलिंग पूरी कर चुका हूं। अभी में B.Tech (Computer Science) में अपनी ग्रैजुएशन कर रहा हूं और मुझे कंटेंट लिखना बहुत पसंद है। मुझे सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम की काफ़ी जानकारी है और में इस ब्लॉग पर सोशल मीडिया टुटोरिअल लिखता हूँ। में पिछले काफ़ी समय से FutureTricks के लिए Content Editor और Content writer के रूप में काम कर रहा हूं।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here