किसी भी फोटो का Background Blur कैसे करें?

6

आज के समय में BLUR Photos को पोस्ट करने का एक ट्रेंडिंग फैशन बन चुका है। आप भले ही फोटो किसी नॉर्मल स्मार्टफोन से क्लिक करो, परंतु उनको BLUR करना बेहद आवश्यक बन चुका है। परंतु अधिकतर लोग फोटो का Background Blur कैसे करें? इसके बारे में नहीं जानते हैं। जिसकी वजह से वह इंटरनेट पर इससे संबंधित जानकारी खोजते रहते हैं। परंतु उन्हें सही और सटीक तरीका नहीं मिल पाता है। लेकिन इस लेख में हमनें आपको स्टेप बाय स्टेप सिखाया है, आइए जानें कैसे?

फोटो का Background Blur कैसे करें?

1. सबसे पहले फोटो बैकग्राउंड को Blur करने के लिए Remove.bg नामक वेबसाइट पर जाएं।


2. अब वेबसाइट पर आने के बाद Upload Image पर क्लिक करें। फिर उसके बाद गैलरी से उस फोटो को चुनें जिसमें आपको BLUR Effects लगाना है।Upload

3. फिर जैसे ही आपकी फोटो यहां पर अपलोड हो जाए उसके बाद “Add Background” पर क्लिक करें।Add

4. फिर इसके बाद आप BLUR के ऑप्शन पर क्लिक करें।Blur

5. अब इसके बाद Blur Background को इनेबल करें।Enable blur


नोट: आप Blur Amount से बैकग्राउंड ब्लर की Intensity को बढ़ा या घटा भी सकते हैं।

6. अब इसके बाद Done पर क्लिक करें। फिर Download पर क्लिक करके इमेज को डाउनलोड कर लें।Download

अगर यह वेबसाइट काम ना करे तो आप नीचे बताये गये दूसरे तरीक़े को आज़मा सकते हो।


फोटो का बैकग्राउंड BLUR करने का दूसरा तरीका

1. सबसे पहले Cutout.Pro वेबसाइट पर जाएं। फिर Upload Image पर क्लिक करके इमेज का चुनाव करें।Upload

2. जैसे ही Image अपलोड हो जायेगी उसके बाद ऑटोमेटिक आपकी फोटो का बैकग्राउंड ब्लर हो जाएगा। अब Download पर क्लिक करें। इसके बाद फोटो की डाउनलोडिंग शुरू हो जायेगी।

download

इस प्रकार आप ऑटोमेटिक किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से BLUR कर सकते हैं।


ऐप से किसी भी फोटो का Background Blur कैसे करें?

1. सबसे पहले Auto Blur: Blur Background नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करें। और फिर पहेले  Portrait Mode वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।Select

2. अब Allow All पर क्लिक करके इस ऐप को सभी परमिशन एलाऊ करें। अब Gallery से फोटो चुनें।Allow

3. अब आपकी फोटो BLUR हो जायेगी। लेकिन अगर आप BLUR Intensity को कम या ज्यादा करना चाहते हैं तो “BLUR” पर क्लिक करें।Blur


4. अब BLUR Line को ज्यादा या कम अपने हिसाब से करें।Blur

5. इसके बार अब Save पर क्लिक करे। फिर क्वालिटी में BEST चुनें।Download

अब आपकी फोटो आपके Device में सेव हो चुकी है। अब आप इस BLUR बैकग्राउंड वाली फोटो को कहीं भी शेयर और प्रोफाइल पिक के रूप के इस्तेमाल कर सकते हैं।

Previous articleOYO रूम कैसे बुक करें? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Next articleटेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? (आसान तरीक़ा)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here