किसी भी Photo का Background Blur कैसे करें

6

how to blur background in photos in hindi? photo ka background blur (dhundla) kaise kare? अगर आपके Android और iPhone मोबाइल फ़ोन के Camera में Portrait Mode नहीं है और आप अपने किसी भी Simple Picture का Background Blur करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की किसी भी Photo का Background Blur कैसे करें? और अपने मोबाइल फ़ोन को DSLR Camera कैसे बनाये?

वर्तमान समय मे मोबाइल कंपनियों द्वारा स्मार्टफोन में कैमरे गुणवत्ता को बेहतर बनाने के blur फ़ीचर add कर नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च का रही है। पंरतु इनकी कीमत अधिक होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति के लिए इन्हें खरीदना आसान नहीं है।


इसी को देखते हुए आज के इस लेख में हम आपको बिना महंगे स्मार्टफोन को खरीदे बगैर ऐसी एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप किसी फ़ोटो के background को शानदार तरीके से सरलतापूर्वक blur कर सकते हैं।

दोस्तो आज-कल युवाओं में फोटोग्राफी को लेकर बड़ा उत्साह देखा जा सकता है, जिस कारण आज facebook, whatsapp, instagram आदि सोशल apps में अपनी high-क्वालिटी फ़ोटो पोस्ट करना पसंद करते हैं, जिससे अधिक-से-अधिक लोग फ़ोटो की ओर आकर्षित होकर लाइक्स तथा कमैंट्स करें।

इसलिए लोग editing के जरिये फ़ोटो को स्टाइलिश तथा बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। इसलिए यहाँ हम आपको जिस app के बारे में बताने जा रहे हैं वह काफी लोकप्रिय app है तथा वर्तमान में कई लोग इस app का इस्तेमाल कर फ़ोटो के बैकग्राउंड को blur करते हैं।


किसी भी Image और Photo से Watermark कैसे हटाए? और फोटो का Background Change और Remove कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की किसी भी Photo का Background Blur कैसे करें?

किसी भी Photo का Background Blur कैसे करें?

फ़ोटो में बैकग्राउंड को blur करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को धयनपूर्वक समझना होगा।

#1: सबसे पहले आपको play स्टोर से teleport blur नामक इस app को इनस्टॉल करना होगा जिसे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।यह काफी लोकप्रिय app है जिसे 5 लाख से अधिक बार इनस्टॉल किया जा चुका है।


#2: taleport app होने के बाद अब इस app को ओपन करना है, तथा अब तुरंत आप यहाँ कैमरे से फ़ोटो खींच कर blur कर सकते हैं,

#3: इसके अलावा गैलरी से कीसी भी फ़ोटो को सेलेक्ट कर बैकग्राउंड blur कर सकते हैं।


#4: फ़ोटो सेलेक्ट करने के बाद कुछ ही सेकंड में वह फ़ोटो ऑटोमैटिक blur हो जाएगी। अब आप यहाँ blur साइज को आवश्यकतानुसार कम या अधिक कर सकते हैं।


#5: उसके बाद डाउनलोड आइकॉन पर tap कर उस फ़ोटो को फेसबुक इंस्टाग्राम आदि सोशल apps में शेयर करने के साथ ही इस आइकॉन पर tap कर गैलरी में सेव भी कर सकते हैं।

#6: बस हो चुका है! इतना करने के पश्चात आप अपनी किसी भी पसंदीदा फ़ोटो में बैकग्राउंड को आसानी से blur कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपने किसी फोटो के Background को Blur कर सकते हो. उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की किसी भी Photo का Background Blur कैसे करें? और अपने मोबाइल फ़ोन को DSLR Camera कैसे बनाये?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here