How to create own QR Code in hindi? Guys अगर आपको नहीं पता की अपना खुद का QR Code कैसे बनाते है, तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की QR Code क्या है? और अपने मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर से आसानी से QR Code कैसे बनाये? QR Code kaise banaye full guide in hindi?
Guys अगर आपका Technology, Internet और Mobile & Computer में थोड़ा बहुत भी interest है, तो आपने QR Code का नाम तो जरूर सुना होगा। और आप QR Code के बारे में जानते भी होंगे, लेकिन अगर आपको नहीं पता की QR Code क्या होता है, तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की QR Code Kaise Banaye? QR Code कैसे बनाते है?
Top Hidden Secret Codes For Android Smartphones की List यहां है….
QR Code Kaise Banaye? QR Code कैसे बनाते है?
Guys QR Code generate करना कोई मुश्किल काम नहीं है, ऐसे बहुत से online tools, websites हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपना qr code create कर सकते हो.
1. सबसे पहले आपको http://www.qr-code-generator.com की साइट पर जाना है.
2. अब Website URL में आप अपना कोई भी url डाल सकते हो.
यहां पर आपको बहुत से other options मिल जयिंगे, VCard(Contacts), Text file, E-mails, SMS, Facebook, PDF, mp3 & more files को भी आप qr code में add कर सकते हो.
3. आप अपने जिस भी file, url का qr code generate करना चाहते हो, उसे add करने के बाद Create QR code पर क्लिक करें, और अब right side में आपका qr code बन के ready हो जायेगा।
4. अब आप उसको download कर सकते हो. और जहां चाहो वहां पर upload कर सकते हो.
तो Guys इस तरह से आप अपना खुद का qr code create कर सकते हो, और ऊपर के qr code को scan करके देख सकते हो की यह कैसे काम करता है. 😛
अगर आपको इस site से अपना qr code create करने में कोई problem आ रही है, तो आप नीचे दिए गए Alternatives में से किसी एक को try कर सकते हो.
QR कोड के फायदे?
versatility की वजह से QR कोड का इस्तेमाल सभी टाइप्स के डाटा (न्यूमेरिकल, बायनरी etc) को Encode करने के लिए किया जा सकता हैं। Fast इनकोडिंग स्पीड की मदद से क्यूआर कोड से fast scanning की जा सकती है।
क्यूआर कोड बड़ी मात्रा में डाटा को स्टोर करने में सक्षम होते हैं जिसे स्कैन करने पर एक बार में कई सारी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। स्कैनिंग Compatibility की वजह से QR code को किसी भी स्मार्टफोन की मदद से स्कैन किया जा सकता है.
यह कस्टमर और बिजनेस दोनों के लिए फायदेमंद है, इसीलिए बिजनेस में QR कोड का इस्तेमाल कर वेबसाइट या यूआरएल को ऐड किया जा सकता है। इसके अलावा Customers QR कोड को स्कैन कर इंफॉर्मेशन को स्टोर कर फ्यूचर में इसका फायदा ले सकते हैं।
Barcode vs QR Code in Hindi
हालांकि देखा जाए तो क्यूआर कोड बारकोड का कार्य एक ही होता है परंतु क्यूआर कोड के पास इंफॉर्मेशन स्टोर करने की क्षमता बारकोड की तुलना में काफी अधिक होती है। क्योंकि यह horizontally and vertically. सूचनाओं को स्टोर करने में सक्षम होते हैं।
दूसरी और बारकोड का इस्तेमाल अधिकतर सुपरमार्केट आइटम्स को स्कैन करने के लिए होता है, इसलिए इनका उपयोग वर्तमान समय में सीमित हो चुका है। जबकि QR कोड के पास इंफॉर्मेशन को ट्रांसफर करने की क्षमता बारकोड की तुलना में कई गुना अधिक होती है इसलिए QR कोड की Versatility की वजह से आज यह हर जगह पॉपुलर हैं।
- याहू (Yahoo) क्या है? – What Is Yahoo In Hindi
- गूगल क्या है और किसने बनाया – What Is Google In Hindi
QR Code के प्रकार – Types of QR Codes
बारकोड/ क्यूआर कोड कई प्रकार के होते हैं यहां पर कुछ मुख्य QR codes के टाइप की जानकारी दी गई हैं।
1. Micro QR Codes
यह QR codes सामान्य QR codes की तुलना में कम इंफॉर्मेशन स्टोर करते हैं! लेकिन क्यूआर कोड को विकसित करने में इनका मुख्य योगदान रहा है, Small आइटम्स को स्कैन करने के लिए यह उपयुक्त qr-code हैं। इनमें काफी कम सूचना ही स्टोर की जा सकती है।
2. FrameQR
वर्ष 2014 में इस क्यूआर कोड को विकसित किया गया था। इनको विकसित करने का उद्देश्य क्यूआर कोड स्कैन लुक में अधिक creativity लाना था अर्थात जिससे colors, Shape इत्यादि में परिवर्तन किया जा सके।
3. IQR Codes
जहां Typical QR कोड का आकार Squire shape में होता है वही QR code रैक्टेंगुलर शेप में होते हैं, तथा इसी Shape की वजह से पारंपरिक क्यूआर कोड से या माइक्रो क्यू आर कोड की तुलना में iqr code के पास डाटा को स्टोर करने की क्षमता काफी अधिक होती है।
i hope qr code क्या होता है? और qr code create कैसे किया जाता है, इस बारे में आपको पूरी information मिल चुकी होगी। और आपको पता चल गया होगा की QR Code Kaise Banaye? QR Code कैसे बनाते है?
उम्मीद है की आपको QR Code Kaise Banaye? QR Code कैसे बनाते है? का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
badiya post hai sir, bhut helpful hai.
thanks & keep visit.
name vivek Kumar village chhatauna post narsara
districk darbhanga stet bihar
great piece of information !!
Bahut acche se aapne smjhaya hai.
thanks & keep visit.
Maonaigabwjin