How to scan Photo Signature Document with a smartphone in Hindi? अगर आपको अपने मोबाइल फ़ोन से अपना फ़ोटो, डॉक्युमेंट या सिग्नेचर scan करना नही आता, तो आज इस पोस्ट में मैं आपको smartphone से Document scan करने का तरीक़ा बताऊँगा, ओर हम जानिंगे की आसानी से फ़्री में अपने किसी भी android ओर iphone या मोबाइल से स्कैन कैसे करें? (Photo, Document, QR Code)
दोस्तों अपने smartphone से Photo Signature या कोई भी Document Scan करना कोई मुश्किल काम नही है, वलकी आप एक छोटा सा app download करके आसानी से अपने किसी भी smartphone से अपना कोई भी document scan कर सकते हो।
जैसा की आप सब जानते ही होगे की आज कल Digital Signature का ज़माना आ चुका है, ओर हम जब भी online कोई form fill करते है तो उसमें भी आपको अपना photo, signature ओर thumb को scan करके upload करने को कहा जाता है। तो अगर आपके पास computer ओर printer नही है, ओर आपको नही पता की smartphone से Photo Signature या कोई भी Document Scan करने का तरीक़ा क्या होता है? तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से फ़्री में अपने किसी भी android ओर iphone या मोबाइल से स्कैन कैसे करें? (Photo, Document, QR Code)
मोबाइल से फोटो, डॉक्यूमेंट और QR कोड स्कैन कैसे करें?
यहाँ में आपको android ओर iphone दोनो smartphones में Photo Signature या कोई भी Document Scan करने का तरीक़ा बता रहा हु, आप जो भी मोबाइल फ़ोन use करते हो, उसके हिसाब से steps को follow कर सकते हो।
मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करें?
#1: अपने किसी भी android smartphone से Photo Signature या कोई भी Document Scan करने के लिए सबसे पहेले आपको अपने फ़ोन में CamScanner App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
#2: अब CamScanner App को open करे ओर Scan पर क्लिक करके कोई भी Document अपने फ़ोन के camera के आगे रखे।
#3: अब CamScanner App Automatically आपके document को scan कर लेगा। अब right icon पर क्लिक करके अपना document save कर ले।
#4: अब आपका Photo Signature ओर Document Successfully Scan हो चुका है, ओर अब अगर आप चाहो तो उसको edit भी कर सकते हो।
#5: अपने document को edit करके आप उसको आसानी से किसी के साथ share भी कर सकते हो।
Now you are Done!
तो दोस्तों इस तरह से आसानी से आप अपने android मोबाइल फ़ोन से अपने Photo Signature या कोई भी Document Scan कर सकते हो।
मोबाइल से फोटो स्कैन कैसे करें?
1. मोबाइल से फोटो स्कैन करने के लिए आपको किसी फोटो स्कैनर एप्स की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आपको उपर दिए गए डाउनलोड बटन से Oken Scanner एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
2. अब Oken Scanner App को open करे ओर Camera के आइकन पर क्लिक करके अपना Photo Signature फ़ोन के camera के आगे रखे।
3. अब Oken Scanner App Automatically आपके document को scan कर लेगा। अब right icon पर क्लिक करके अपना document save कर ले।
4. अब आपका Photo Successfully Scan हो चुका है।
5. अब आप इसे Share वाले बटन पर क्लिक करके किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
मोबाइल से QR कोड स्कैन कैसे करें?
1. सबसे पहले आपको QR & Barcode Scanner नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा। जिससे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते हैं।
2. डाउनलोड होने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
3. जैसे ही आप इसे ओपन करोगे यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगा आपको allow पर क्लिक करके उसे अलाव कर देना है।
4. अब जैसे ही आप Allow पर क्लिक करोगे उसके बाद आपका कैमरा खुल जाएगा। अब आपको वह QR Code जिसे आप Scan करना चाहते हैं कैमरा के आगे कर देना है।
5. अगर आपने वह QR Code फोटो रूप में गैलरी के सेव किया है तो उसके लिए आपको Gallery के बटन पर क्लिक करना होगा और वहां से उसे सेलेक्ट करें।
6. अब आपके सामने थोड़ी लोडिंग होगी और आपका QR Code Scan हो जाएगा।
इस प्रकार आप आसानी से अपने स्मार्टफोन की सहायता से किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। अधिकतर स्मार्ट फोन में क्यूआर कोड स्कैनर वाली एप्लीकेशन पहले से प्रीइंस्टॉल्ड आती है। लेकिन अगर किसी के स्मार्टफोन में वह एप्लीकेशन नहीं हो तो ऊपर दिए गए तरीकों से ही क्यूआर कोड को स्कैन करें।
iPhone से Photo, Document Scan कैसे करे?
#1: सबसे पहेले अपने apple iPhone में notes app को open करे, ओर pencil icon पर क्लिक करे।
#2: अब आपके सामने Scan Document तथा अन्य ऑप्शन आयेंगे। यहां पर आपको Scan Document चुन लेना है।
#3: अब आप से कैमरा खोलने के लिए बोला जायेगा तो आपको कैमरा ओपन कर देना है।
#4: अब आपको iPhone में camera open होगा, अब अपना Photo Signature या कोई भी Document अपने फ़ोन के camera के आगे रखे। then आपका iPhone automatically आपके document को scan कर लेगा।
#5: अब आप उस document को आसानी से कही पर भी share & use कर सकते हो।
Now you are Done!
तो दोस्तों इस तरह से आसानी से आप अपने iPhone से भी अपने Photo Signature या कोई भी Document Scan कर सकते हो।
Hope आपको mobile se Photo Signature Document Scan Karne Ka Tarika पता चल गया होगा, ओर अब आप जान गये होगे की आसानी से फ़्री में अपने किसी भी android ओर iPhone या मोबाइल से स्कैन कैसे करें? (Photo, Document, QR Code)
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
helpful post sir. thanks
thanks & keep visit.