इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कैसे करें (Hacked, Delete, Banned)

85

अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट गलती से खो चुके हैं या उसे Delete कर चुके हैं या फिर हैक और बैन हो गया है! तो निश्चिंत हों जाएं। इस लेख में हम आपको वो सारे मैथड बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से अपने किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट (ID) को सिर्फ और सिर्फ कुछ ही मिनट में Recover कर सकते हैं।

किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट (ID) को रिकवर कैसे करें?

अगर आपका कोई पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट है और आप उसका पासवर्ड या यूजरनेम पूरी तरह से भूल चुके हैं! तो उसको रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:


1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें। इसके बाद “Forgot Password?” पर क्लिक करें।Forget

2. अब यहां पर आप उस पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट का Email, Phone नंबर, या फिर यूजरनेम डालें। फिर Continue पर क्लिक करें।Continue

नोट: आपका पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट जिस भी ईमेल एड्रेस से बना हुआ होगा या फिर जिस भी फोन नंबर से बना हुआ है! उसको एंटर करें। अगर वही भी आपको याद नहीं है तो उस स्थिति में अपनी उस पुरानी इंस्टाग्राम आईडी का यूजरनेम डालें।

3. इसके Get Code Or Link Via Email सेलेक्ट  करें। फिर Continue पर क्लिक करें।Get code


4. अब अपना ईमेल बॉक्स या फिर मैसेज बॉक्स चेक करें आपको उसमें Reset लिंक मिला होगा। यहां Reset Your Password पर क्लिक करें।

5. अब आपको New Password सेट करना है और उसके बाद आप डायरेक्ट अपने पुराने इंस्टाग्राम में Login हो जाओगे।Login

इस तरह से आप बाद में उस फोन नंबर या ईमेल एड्रेस को Username में डालके तथा New Password को डालकर Login कर पाओगे। इस तरह से आप सालों पुराने किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को बिना Password और Username के रिकवर कर सकते हैं।


हैक हुए (Hacked) इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कैसे करें?

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम instagram.com/hacked पर जाएं। अब यहां पर My Account Was Hacked सेलेक्ट करें। फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।Select

2. अब उस अकाउंट से संबंधित फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, Username डालें और फिर Next पर क्लिक करें।Next

3. अब यहां पर फिर से Next पर क्लिक करें।Next

4. अब अपना Previous Password डालें और फिर Next पर क्लिक करें।Previous password


5. अब आपको इस इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ जुड़े हुए ईमेल एड्रेस पर ओटीपी आएगा। उसको यहां एंटर करें और फिर Confirm पर क्लिक करें।Confirm

6. इसके आपस New Password बनाएं और उसे Comfirm करें। फिर आप इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन हो जाओगे। इस प्रकार अब आपके Hacked Instagram Account का Password बदल चुका है और वह Recover भी हो चुका है।

Banned या Disabled इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर कैसे करें? 

अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी भी कारण की वजह से डिसेबल हो चुका है तो उसे रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:


1. सबसे पहले इंस्टाग्राम Help Page पर जाएं। फिर अगर आपका इंस्टाग्राम पर एक बिज़नेस अकाउंट है तो Yes पर क्लिक करें वरना No पर क्लिक करें।Send

2. उसके बाद नीचे अब यहां पर निम्न Details को सावधानी पूर्वक भरें।Fill

  • Full Name: इंस्टाग्राम बनाते वक्त जो अपने पूरा नाम डाला था वह एंटर करें।
  • Your Instagram Username: यहां पर अपने डीएक्टिवेट हुए इंस्टाग्राम अकाउंट का Username डालें।
  • Your Email Address: यहां पर आपने जिस ईमेल एड्रेस पर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था वह एंटर करें। ईमेल न होने की स्थिति में आप फोन नंबर एंटर करें।
  • Country: यहाँ पर अपने देश (India) का नाम डालें।

3. यह सब Details Fill करने के बाद Send पर क्लिक करें।

अब 48 Hour में इंस्टाग्राम ऑफिशियल की तरफ से आपको दर्ज किए गए ईमेल एड्रेस पर Login Link मिल जाएगा। इसके साथ ही अगर आपने Instagram की Policy को वायलेट किया होगा तो आपका अकाउंट Permanent Disable कर दिया जाएगा।

नोट: अगर इंस्टाग्राम ने आपका इंस्टाग्राम अकाउंट को “Permanent Disable” किया है तो उसे रिकवर नहीं किया जा सकता है। आप टेंपरेरी डिसेबल अकाउंट को ही रिकवर कर पाओगे।

डिलीट हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस कैसे लाए?

अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट गलती से डिलीट कर चुके हैं और उसी इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर करना चाहते हैं! तो नीचे दर्शाए गए विभिन्न स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें।

2. अब इंस्टाग्राम यूजरनेम तथा पासवर्ड दर्ज करें। उसके बाद Login करने की कोशिश करें।

3. अब इंस्टाग्राम की तरफ से एक पॉप अप आयेगा “Want to keep using this account?” यहां पर “Keep Account” ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. इसके बाद आपका गलती से डिलीट हुआ अकाउंट वापस से इंस्टाग्राम द्वारा Enable कर दिया जायेगा।

नोट: ध्यान रखें की आप Deletion के 30 दिन के अंदर ही अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं। उसके बाद Instagram Account Recovery की संभावना काफी कम है।

तो इस तरह आप आसानी से अपने किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर कर सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleApp Hide Kaise Kare? (किसी भी फ़ोन में)
Next articleकिसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? (पासवर्ड, पिन, पैटर्न)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

85 COMMENTS

  1. Sir Instagram ka Jo user id number h or vo number bnd ho gya h uske alava or kuch link nhi h prsnl I’d thi use firse chalu krne k liy kya kare ki firse voi I’d open ho jaye

  2. Email id link nhi h sir gf ka Insta h matter ho gya h
    h to uske papa n mb nd sim dono legye sim or mb khi uske bhai ne use krliya or PTA chl gya to dikkt ho jaygi Insta se email id add nhi h….sir pls gf bhot problem m h humdono bhot pro…m h….Bina number k Insta hack nhi kr skte kya …gf roj tane deti h ek Kam nhi kr skta krke bhot tnsn m rhti h sir

  3. Email id link nhi h sir gf ka Insta h matter ho gya h
    h to uske papa n mb nd sim dono legye sim or mb khi uske bhai ne use krliya or PTA chl gya to dikkt ho jaygi Insta se email id add nhi h….sir pls gf bhot problem m h humdono bhot pro…m h….Bina number k Insta hack nhi kr skte kya …gf roj tane deti h ek Kam nhi kr skta krke bhot tnsn m rhti h sir

  4. Mere Instagram account se following kiye gye people unfollow nahi ho rahe
    Unfollow karne ke baad refresh karta hu to fir se aajate hai

  5. Respected sir mera Instagram account Kisi Ne hack kar diya hai hi aur uska password birthday phone number Sab change kar diya hai so please solve

  6. Tum meri insta id open kr skte ho ??bt usme mera email id fb id or also num add nhi h is lia me forger paswrd nhi kr paarhi hu or me password bhul gyi hu only username remember h

  7. Bhai mene fack follower bdane ke I’d daali to yeh bta rha he your has been temporarily locked bta rha h or bo num. Baali sim tutgyi h kya kru

  8. sir mujhe bhi ek id hack krni hai kese kru kch smjh nii aa rha h meine sb kch try kr liya kisi se kch nii ho rha h gf ka account hai kese bhi kar ke ap hi kack kr do plzzz

  9. Hi,
    Muje mera hacked Instagram account recover karna hai delete nahi karvana to kya mein description Badal Sakta hu.
    Pls answer

  10. sir meri id hacked hogyi h but uss hacker ne meri id k no.aur password change krdiya h mjhe smjh nii aarha h ki mai kya kru aur wo hacker meri id se sbse baat kr rha h plzz sir btaiye meri id bnd kaise hogi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here