मोबाइल का बैकअप कैसे लें? (फोटो, वीडियो और ऐप)

3

यदि आप अपने मोबाइल का बैकअप लेते हैं तो कभी भी आप अपने डेटा को रिस्टोर कर सकते हैं। मोबाइल का बैकअप लेने के लिए आप अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल आपको गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव जैसे एप्लीकेशन प्रदान करता है, जिनमे आप अपने फोटोस अथवा वीडियो को स्टोर करके रख सकते हैं। यह बैकअप मैन्युअल करना पड़ता है। आप अपने मोबाइल में ऑटोमेटेकली बैकअप भी ऑन कर सकते हैं। इसकी मदद से आपके मोबाइल का सारा डाटा ऑटोमेटेकली समय के अनुसार बैकअप होता रहता है। आईए जानते हैं यह कैसे करें?

मोबाइल का बैकअप कैसे लें?

मोबाइल में बैकअप लेने के अलग अलग तरीके नीचे बताएं हैं।


गूगल अकाउंट की मदद से

1: सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं। इसके बाद System सेक्शन पर क्लिक करें। यदि शो नही कर रहा है तो सर्च बारे में सर्च कर लें। इसके बाद BackUp ऑप्शन पर क्लिक करें।2: अब अपना गूगल अकाउंट कन्फर्म करके नीचे दिए हुए Turn On बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Backup Now पर क्लिक करें।अब आपने मोबाइल का सारा डाटा आपके गूगल अकाउंट में बैकअप हो जायेगा।

गूगल ड्राइव की मदद से।

आप जिस भी फोटोस वीडियो या किसी अन्य डॉक्यूमेंट का बैकअप लेना चाहते हैं उसे आप गूगल ड्राइव में अपलोड कर सकते हैं। भविष्य में जब कभी भी आपको उस फाइल की आवश्यकता पड़े तो आप उसे आसानी से अपने गूगल ड्राइव में से डाउनलोड कर पाएंगे।

1: सबसे पहले अपने मोबाइल लें GDrive एप्लीकेशन ओपन करें। यदि मोबाइल में ऐप नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से पहले डाउनलोड कर लें। अब नीचे दिख रहे प्लस (+) बटन पर क्लिक करें। इसके बाद पॉप अप में Upload ऑप्शन पर क्लिक करें।2: अब जिस भी डाटा का बैकअप करना चाहते हैं उसे गूगल ड्राइव पर अपलोड कर दे।ऐसा करने से जरूरत के समय आप गूगल ड्राइव से अपना डाटा डाउनलोड या रिस्टोर कर पाएंगे।

नोट: गूगल ड्राइव में आप केवल 15GB का डाटा ही स्टोर कर सकते हैं।


WhatsApp चैट का बैकअप कैसे लें?

WhatsApp एप्लीकेशन में आपको अपने सारे WhatsApp चैट का बैकअप करने का ऑप्शन मिलता है। आपकी सारी की सारी व्हाट्सएप चैट आपके सिलेक्टेड किए गए गूगल अकाउंट में स्टोर हो जाती है, जिसे आप अपने अनुसार कभी भी रिस्टोर कर पाएंगे।

1: सबसे पहले मोबाइल में Whatsapp एप्लीकेशन ओपन करें। इसके बाद ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें। अब आप सेटिंग के ऊपर क्लिक करें। 2: इसके बाद Chats ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद Chat Backup ऑप्शन पर क्लिक करें। 3: इसके बाद बैकअप करने के लिए Backup बटन पर क्लिक करें। यदि आप वीडियो का बैकअप लेना चाहते हैं तो Include videos को ऑन रखें, अन्यथा इसे ऑफ कर दें।आपका बैकअप केवल किसी वाईफाई के जरिए ही होगा। यदि आप मोबाइल इंटरनेट के जरिए बैकअप करना चाहते हैं तो ऑप्शन पर क्लिक करें।

मोबाइल में Contacts का बैकअप कैसे लें।

1: इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Contacts एप्लीकेशन को ओपन करें। इसके बाद Export to file ऑप्शन पर क्लिक करें। 2: अब कॉन्टैक्ट सेव किए गए गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करें। इसके बाद नीचे दिख रहे Export पर क्लिक करें।
3: इसके बाद अपनी इंटरनल स्टोरेज में contact.vcf फाइल को सेव कर लें। इतना करने के बाद इस फाइल को अपनी गूगल ड्राइव या कही और बैकअप करके रख लें।
अब जब भी आपको कॉन्टैक्ट को रिस्टोर करना हो तो कॉन्टेक्ट ऐप ओपन करके import from file पर क्लिक करें। उसके बाद वह फाइल सेलेक्ट कर लें। ऐसा करने से सारे कॉन्टैक्ट आपके मोबाइल में आ जाएंगे।


बहुत से ब्लॉग और विडियोज में आप थर्ड पार्टी ऐप की मदद से मोबाइल का बैकअप करने के बारे में जानेंगे। यह सेफ नहीं होता है और आपका डाटा लीक हो सकता हैं। इसीलिए इनसे दूर रहें। धन्यवाद।

Previous articleiPhone Me Android Apps Kaise Chalaye?
Next articleWhatsApp पर Lock कैसे लगाएं? (1 मिनट में)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here