बेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर 10000 इंडिया में (2023)

0

दोस्तों क्या आप अपने बजट में मोबाइल खरीदना चाहते हैं? अगर हां, तो आज हम आपको बेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर 10000 इंडिया में के बारे में बताएंगे। जिसके बारे में जानने के बाद आपको अपने लिए कोई एक फोन पसंद करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। 

बेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर 10000 इंडिया में (2023)


आजकल स्मार्टफोन होना सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है। चाहे कोई भी हो उनके पास एक फोन होना जरूरी होता है और जैसा की आपको पता ही है आजकल लोग सिर्फ स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए बजट में एक अच्छा फोन ढूंढना अपने आप में ही बहुत challenging काम लगता है।

खासकर Middle class लोगों के लिए जिनके पास अपने स्मार्टफोन खरीदने के लिए ज्यादा बजट नहीं होता है, वो इस आर्टिकल को जरूर से जरूर पढ़ें। ‌क्योंकि इसमें हम आपको बेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर 10000 इंडिया में! के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं, तो आपको अपने बजट में सबसे अच्छा मोबाइल खरीदने से कोई नहीं रोक सकता है। ‌

बेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर 10000 इंडिया में

अगर आप किसी को कहेंगे की आपको 10 हजार रुपए में कोई अच्छा मोबाइल खरीदना है, तो अधिकतर लोगों से आपको यही सुनने को मिलेगा कि इस कीमत पर आपको अच्छा मोबाइल नहीं मिल सकता। अगर आपको अच्छे फीचर्स वाला मोबाइल चाहिए, तो उसके लिए आपको अपना बजट बढ़ाना होगा।


पर कई बार हमारे सामने परिस्थितियां ऐसी आ जाती है कि हमें मोबाइल की तो जरूरत होती है, लेकिन हम अपने बजट को बड़ा नहीं सकते हैं। ऐसे में आपकी इस परेशानी का हल ढूंढने के लिए मैंने आपको नीचे ₹10000 के अंदर ऐसे मोबाइल के बारे में बताया है। जिनको देखने के बाद आपको अपने पसंद का मोबाइल ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। ‌

1. Redmi Nazro N53 

 Redmi Nazro N53

Redmi Nazro N53, बेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर 10000 इंडिया में बजट में आने वाला एक बहुत ही बेहतरीन फोन है। इस फोन की डिजाइन से लेकर चार्जिंग सब कुछ बहुत ही अच्छा है। इस फोन का look देख कर कोई बोल ही नहीं सकता है कि ये फोन आपने इतने कम में लिया होगा। 


जैसा की मैंने आपको बताया फोन की charging capacity बहुत ही मस्त है। क्योंकि इसमें आपको 33W का चारजर मिलता है। जिससे आपका मोबाइल बहुत ही तेजी से चार्ज होगा। स्मार्टफोन से लोगों की बस दो ही ख्वाहिश होती है- पहला उनके फोटो अच्छे आएं और दूसरा उनका चार्ज जल्दी हो जाए। 

ये फोन उन दोनों ही शर्तों पर खरा उतरता है क्योंकि इस फोन में आपको 64 MP का back Camera  और 8 MP का selfie camera मिलता है। जिससे आप बहुत ही शानदार फोटो खींच सकते हैं। इस फोन में आप को 4 GB RAM और 64 GB ROM यानी कि storage मिलता है। 

जिसे 2 TB एक आराम से expand किया जा सकता है। बात करें स्क्रीन की तो इस फोन में आप को 90Hz का बहुत ही Smooth display मिलता है। बात करें इस फोन की कीमत की तो ये फोन आपको 8,999 रुपए में मिल जाएगा। 


विशेषताएं : 

  • इस मोबाइल में एंड्रॉयड वर्जन Android 13.0 हैं। 
  • इस मोबाइल में आपको 4 GB RAM मिलता है। 
  • मोबाइल में आपको 64GB storage मिलता है जिसे आसानी से 2 TB तक expand किया जा सकता है। ‌
  • इस फोन में आपको Funtouch का ऑपरेटिंग सिस्टम और Amoled का डिस्प्ले दिया गया है, जो अक्सर महंगे फोन में ही देखने को मिलता हैं। 
  • मोबाइल में आपको 64 MP का dual camera मिलता है। इस मोबाइल को बनाने वाले Oppo हैं, तो आपको इसके कैमरा पर भरोसा करना ही चाहिए। 
  • MI के इस फोन में आपको 5000 mAh ही battery मिलती है। 

फायदे : 

  • कम कीमत पर बहुत ही अच्छा फोन मिल रहा है। 
  • इस फोन का design, camera, battery, processor सभी हाई क्वालिटी के हैं। 
  • इस मोबाइल में आपको 128 GB का स्टोरेज मिलता है। 
  • मोबाइल बहुत ही पतला है तो आपको इसे पकड़ने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।
  • फोटो खींचने के साथ-साथ नॉर्मल इस्तेमाल करने के लिए भी यह फोन बहुत अच्छा है क्योंकि इसकी बैटरी लंबे समय तक चलती हैं। और अगर बैटरी खत्म हो जाए तो चार्ज भी बहुत जल्दी हो जाता है। 
  • मोबाइल में आपको काफी अच्छी expand memory मिलती हैं। आप जब चाहे तब उसे बढ़ा सकते हैं। 

नुकसान : 

  • ₹10000 के अंदर ये मोबाइल आपको सिर्फ black और gold कलर में ही मिलेगा। अगर आप कलर में वैराइटी चाहते हैं तो वह आपको नही मिलेगा। 
  • बहुत ही पतला फोन होने की वजह से इसके गिरने के चांस भी ज्यादा होता है, तो आपको फोन को थोड़ा संभाल कर रखना होगा। 
  • ये फोन कुछ ज्यादा ही अच्छा है, तो ये फोन आपका काफी समय बर्बाद कर सकता है। क्योंकि आप हर समय इससे ही चिपके रहेंगे। 
  • ये मोबाइल जल्दी गर्म हो जाता है और इसमें मोबाइल ठंडा करने का कोई फीचर नहीं है। 

Specifications 

OS ‎Android 13.0
RAM‎4 GB
Product Dimensions‎16.7 x 7.7 x 0.7 cm; 182 Grams
Batteries‎1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Item model number‎RMX3761
Wireless communication technologies‎Cellular
Connectivity technologies‎Bluetooth, Wi-Fi, USB
GPSTrue
Special features‎Rear Camera, Front Camera, Camera
Other display features‎Wireless
Other camera features‎Rear, Front
Audio Jack‎3.5 mm
Form factor‎Smartphone
Colour‎Feather Black
Battery Power 5000
Whats in the box‎Handset, Important Info booklet with Warranty Card, Protective Case, Adapter, USB Cable
Manufacturer‎OPPO Mobiles India Pvt Ltd
Country of OriginIndia
Item Weight‎182 g

अभी ख़रीदें

2. Redmi 12C 

 Redmi 12C

बेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर 10000 इंडिया में बजट में अगर आप किसी ऐसे फोन की तलाश कर रहे हैं जिसमें RAM और ROM दोनों अच्छा मिले तो आप इस फोन को देख सकते हैं। Redmi का ये फोन वैसे तो ₹14000 में मिलता है, लेकिन अगर आप अमेजॉन से इस मोबाइल को अभी लेंगे तो ये आपको 8,799 में मिल जाएगा। इस मोबाइल की स्क्रीन 17 CM है, तो आपको ये नहीं लगेगा की आप कोई सस्ता फोन चला रहे हैं। 


इस मोबाइल में आपको MUI 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। ये एक 4G मोबाइल है जिसमें आपको 4GB RAM मिलता है जिसे आप 3GB तक बढ़ा सकते हैं। बात करूं ROM की तो इस फोन में आपको 64GB का स्टोरेज मिलता है, मतलब आपको स्टोरेज को लेकर भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

Look के मामले में भी ये फोन काफी अच्छा है क्योंकि इस फोन की पतली कटिंग और फोन के frame finishing आपको बहुत ही अच्छा लगेगा। इस फोन में आपको 10,000 Watt का चार्ज मिलता है और इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है। तो आपका फोन काफी लंबे समय तक आपको service देगा। 

विशेषताएं : 

  • मोबाइल में आपको ‎64 GB की इनबिल्ट मेमोरी मिलती है।
  • इस फोन में आपको एंड्राइड वर्जन Android 12.0 मिलता है। 
  • इस मोबाइल में आपको 5000 mAh वाला ‎1 Lithium Polymer battery मिलती है। ‌
  • इसमें आपको High performance MediaTek Helio G85 वाला 2Ghz का 1GHz Enhanced gaming GPU मिलता है। 
  • मोबाइल में आपको 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। जबकि इसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का हैं। 
  • ये फोन royal blue colour में आता है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।
  • इस मोबाइल में आपको 720p का resolution मिलता है। 

फायदे : 

  • वैसे तो ये एक 4G मोबाइल है लेकिन इसमें काफी अच्छा स्टोरेज देखने को मिलता है। 
  • RAM अच्छा होने की वजह से आप इसमें आराम से गेम खेल सकते हैं। 
  • मोबाइल के बैक कैमरा से आप बहुत ही अच्छा फोटो खींच सकते हैं, खासकर इसका night mode feature अंधेरे में भी आपको अच्छी फोटो क्लिक करने में मदद करता है। 
  • मोबाइल की रिचार्जिंग कैपेसिटी काफी अच्छी है, साथ ही फोन चार्ज में लगाने के बाद ही आपका कुछ ही समय में चार्ज हो जाएगा। 

नुकसान : 

  •  मोबाइल के फीचर्स तो कमाल हैं, लेकिन मोबाइल के बैक में जो stripes दिए हुए हैं वो कुछ खास नहीं हैं। 
  • मोबाइल का फ्रंट कैमरा 5 MP है, जिसका मतलब आपकी सेल्फी अच्छी नहीं आएगी। 

Specifications 

OS‎MIUI 13, Android 12.0
RAM‎64 GB
Product Dimensions‎16.9 x 7.6 x 0.9 cm; 192 Grams
Batteries‎1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Wireless communication technologies‎Wi-Fi
Connectivity technologies‎Bluetooth, Wi-Fi, USB
GPSGPS/AGPS, Glonass
Special features‎IP52 rating, Dedicated card slot, 50MP Primary sensor f/1.8 1.28 um (4-in-1 super pixel) with the following modes: Portrait | Night | Video | 50MP mode | Time-lapse | Movie frame | HDR | Google lens, MIUI Dialer, Rear Fingerprint sensor
Other display featuresWireless
Device interface – primaryTouchscreen
Other camera featuresRear, Front 
Audio Jack3.5 mm
Form factorBar 
ColourLavender Purple 
Battery Power Rating5000
Phone Talk Time39 hours 
Whats in the boxPower Adapter, SIM Tray Ejector, USB Cable
Country of OriginIndia 
Item Weight‎192 g

अभी ख़रीदें

3. Samsung Galaxy M04

Samsung Galaxy M04

कुछ लोग famous कंपनी के फोन खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में Samsung company का Samsung Galaxy M04 आपके लिए एक अच्छी पसंद बन सकती है। इस 4G मोबाइल में आपको बहुत सारे features मिलते हैं। ये light green colour का फोन है जिसमें आपको 5000 mAh वाली बैटरी मिलती है। ‌

इस मोबाइल में आपको 4 GB RAM और 128 GB का स्टोरेज मिलेगा। मतलब आपको storage इस्तेमाल करने की भरपूर छूट मिल रही है। इस मोबाइल में आपको 13MP+2MP का Dual camera setup जिसमे 13MP (F2.2) main camera और 2MP (F2.4) होगा। जबकि इस मोबाइल में आपको 5MP (F2.2) front camera मिलेगा। 

सैमसंग के इस मोबाइल में आपको 16.55 centimeters (6.5-inch) का LCD, HD+ resolution वाला स्क्रीन मिलेगा जिसमें आपको वीडियो देखने में मजा ही आ जाएगा। ‌इसमें आपको MediaTek Helio P35 वाला 2.3GHz का Octa Core processor मिलता है। ‌ इस मोबाइल की कीमत ₹11,999 है लेकिन डिस्काउंट पर ये आपको 8,499 में मिल जाएगा। 

विशेषताएं : 

  • इस मोबाइल में आपको Powerful MediaTek Helio P35 वाला Octa Core 2.3GHz processor मिलता है। 
  • इस मोबाइल में लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन Android 12 का इस्तेमाल किया गया है। 
  • मोबाइल में आपको 13MP+2MP कि Dual Back camera और 5MP (F2.2)  का front camera मिलता है।
  • इसमें आपको 16.5-inch वाली LCD, HD+ 720 x 1600 pixels resolution वाली मोबाइल स्क्रीन मिलेगी। 
  • इस मोबाइल में आप को 4GB का RAM मिलेगा,  जिसे आप आसानी से बढ़ा सकते हैं। ‌
  • ये फोन जल्दी से चार्ज हो जाता है और क्योंकि इस फोन में 5000mAH lithium-ion battery लगी हुई है, इसीलिए ये लंबे समय तक अच्छा काम करती हैं। 

फायदे : 

  • मोबाइल में 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है। 
  • मोबाइल की बैटरी लाइफ काफी अच्छी है। 
  • आपको RAM भी काफी अच्छा मिलता है। 
  • मोबाइल में आपको एक से बढ़कर feature मिलते है। 
  • मोबाइल की screen भी काफी बड़ी है। 
  • इस कीमत पर मोबाइल का कैमरा और डिजाइन भी काफी सुंदर लग रहे हैं। 

नुकसान : 

  • इस मोबाइल से आप मनचाहे फोटो नहीं खींच सकते हैं क्योंकि इसमें आपको वैसा कैमरा नहीं मिलता है।
  • मोबाइल में ज्यादा कलर मौजूद नहीं है, आप को‌ ये मोबाइल सिर्फ‌ Sea Glgss green रंग में ही देखने को मिलेगा। 
  • मोबाइल का प्रोसेसर भी थोड़ा सा फीका है। इस कीमत पर और अच्छा प्रोसेसर मिल सकता था। ‌

Specifications 

OS‎Android 12.0
RAM‎4 GB
Product Dimensions‎0.9 x 7.6 x 16.4 cm; 188 Grams
Batteries‎1 Lithium Ion batteries required. (included)
Item model numberSM-M045F
Wireless communication technologiesCellular
Connectivity technologies‎Bluetooth, Wi-Fi, USB
GPSTrue
Special features‎Dual SIM, Expandable Memory, Always On Display, Built-In GPS, Mobile Hotspot Capability‎
Other display featuresWireless
Device interface – primaryTouchscreen
Resolution720 x 1600
Other camera features‎Rear, Front
Audio Jack‎3.5 mm
Form factorBar
Colour‎Sea Glass Green
Battery Power Rating5000
Whats in the box‎USB Cable, Adaptor, cable, Mobile Phone, Ejection Pin, Manual
ManufacturerSamsung

अभी ख़रीदें

4. Lava Blaze 2 

Lava Blaze 2

अगर आप कम बजट में एक अच्छे फोन की तलाश में हैं तो आप Lava कंपनी के इस फोन को भी देख सकते हैं। 6GB RAM और 128 GB storage वाला ये फोन इस बजट में मिलना आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। क्योंकि इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। 

ये फोन आपको चार अलग-अलग colour में मिलता है। ‌तो यहां पर आपको अपने पसंद से मोबाइल चुनने की पूरी आजादी है। बात करें इसके स्क्रीन की तो ये मोबाइल आपको 6.5 inch 90Hz Punch Hole Display देता हैं, जिसका रिजॉल्यूशन ‎1600 x 720 pixel है।

ये फोन देखने में बहुत ही stylish हैं, इसका look देख कर कोई कहीं नहीं सकता है की आपने इस फोन को 9000 में खरीदा है।‌ इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है। इस मोबाइल में आपको 18 Watt का चारजर मिलता है जिससे आप अपने फोन को बहुत ही जल्दी चार्ज कर सकते हैं। इस फोन की कीमत ₹8999 है। 

विशेषताएं : 

  • मोबाइल का एंड्राइड वर्जन 12.0 हैं।‌
  •  इस मोबाइल में 6 GB RAM और 128 GB ROM मिलता है। इसी के साथ इस मोबाइल में 11GB का Expandable RAM मिलता है। 
  • इस मोबाइल में आप को 5000 mAh की बैटरी और type c cable वाला 18 watt का चार्जर मिलता है।जिससे आप लंबे समय तक काम कर सकते हैं। 
  • इस मोबाइल के side में आपको fingerprint मिलता है। 
  • मोबाइल में आपको 13 MP AI camera मिलता है।
  • मोबाइल की स्क्रीन काफी बड़ी है, तो आप full screen में फोन को एंजॉय कर सकते हैं। ‌

फायदे : 

  • ये मोबाइल सस्ते में सबसे अच्छा है। क्योंकि इस फोन में आपको जितने फीचर्स मिल रहे हैं उसके हिसाब से इसकी कीमत बहुत ही कम है। 
  • फोन में आपको काफी अच्छा RAM मिल रहा है तो आपका फोन हैंग नहीं करेगा। 
  • अगर आप 10000 के बजट में इस फोन में खरीदेंगे, तो आपको Storage के बारे में भी ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
  •  इस फोन का चार्जर भी बहुत ही अच्छा है जिससे आप बहुत जल्दी फोन को चार्ज कर सकते हैं। 
  •  Multitasking करने के लिए ये फोन सबसे अच्छा है। क्योंकि इस फोन में आपको Unisoc T616 Processor मिलता है। 

नुकसान : 

  • इस फोन का weight थोड़ा ज्यादा हैं। 
  • Lava एक local company है जिस वजह से इसके प्रोडक्ट पर पूरी तरह से लोग भरोसा नहीं करते हैं। 
  • चार्जिंग के बाद फोन गर्म होने की समस्या दिखाई देती हैं। 
  • ज्यादा यूज करने से फोन गर्म हो जाता है और ठंडा होने में भी समय लगता है। 

Specifications 

OS Android 12 
RAM6 GB
Product Dimensions‎16.5 x 7.6 x 0.9 cm; 203 Grams
Batteries‎1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Item model number‎Lava Blaze 2 Glass Orange
Wireless communication technologies‎Bluetooth, Wi-Fi
Connectivity technologies‎Bluetooth, Wi-Fi, USB
Special features‎Dual SIM, Expandable Memory, Mobile Hotspot Capability
GPSTrue
Other display features‎Wireless
Device interface – primaryTouchscreen 
Resolution‎1600 x 720
Other camera features‎Rear, Front
Audio Jack‎3.5 mm
Form factor‎Foldable Case
Battery Power Rating5000
Whats in the box‎Power Adapter, SIM Tray Ejector, Phone Case, USB Cable
ManufacturerLava 
Country of OriginIndia 

अभी ख़रीदें

5. Oppo A 17k 

 Oppo A 17k

हर किसी की तरह अगर आपको भी Oppo, Vivo का ही फोन अच्छा लगता है, तो आप 10000 के बजट में इस फोन को देख सकते हैं। आपके बजट में oppo का ये मोबाइल ही देखने को मिला है। इस फोन में आपको 3 GB RAM और 64 GB storage मिलता है। 

आप इस फोन को exchange offer में भी ले सकते हैं। इस फोन में आप को 6.56″ inch की Waterdrop Colour Rich Display 1612×720 pixel के साथ IPX4 Water Resistant में मिलता है। 

इस मोबाइल के Side में आप को Fingerprint Sensor मिलता है, जिससे आप फोन को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। इस फोन की कीमत ₹9499 हैं, अगर आपका मन करे तो आप अमेजॉन पर जाकर अभी इस फोन को ले सकते हैं। 

मोबाइल में आपको Dual sim और external SD card लगाने की भी जगह दी जाती है। ‌ ओप्पो के इस फोन में आपको MediaTek P35 processor और लंबे समय तक चलने वाला 5000 mAh की Battery मिलती है। इस फोन के सामने आपको 5MP Front Camera और 8MP Rear Camera मिलता है। 

विशेषताएं : 

  • इस फोन का एंड्रॉयड वर्जन ‎Android 12.0 हैं। 
  • मोबाइल में आपको 3 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मिलता है। ‌
  • इसमें आपको 5MP Front और 8MP Rear Camera मिलता है। 
  • मोबाइल में आपको MediaTek P35 processor देखने को मिलता हैं। 
  • इसके अलावा इस फोन में काफी अच्छी बैटरी लाइफ और चार्ज मिलता है। 

फायदे : 

  • 10000 के बजट में ये oppo का काफी अच्छा फोन है क्योंकि इसमें आपको ढेर सारी फीचर मिलते हैं। 
  • इस फोन की डिजाइन भी काफी अच्छी है तो आप को फोन लेकर घूमने में भी अच्छा लगेगा। 
  • फोन का मेगापिक्सल ज्यादा नहीं है लेकिन ओप्पो का फोन होने की वजह से आप इससे अच्छी फोटो की उम्मीद कर सकते हैं। 
  • इस फोन में काफी अच्छे प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है तो आप लंबे समय तक फोन का यूज कर सकते हैं। 
  • फोन में आपको दो सिम लगाने की सुविधा मिलती है, तो आप जरूरत पड़ने पर इसमें दो सिम लगा सकते हैं। और अगर आप चाहे तो आप इसमें अलग से मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। 
  • इस फोन का वजन थोड़ा कम है, तो ये देखने में और भी ज्यादा स्टाइलिश लगता है। 

नुकसान : 

  • फोन का रैम बहुत ही कम होने की वजह से आप इसमें बड़े-बड़े गेम नहीं खेल सकते हैं। 
  • फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से हैंग होने की समस्या दिखाई दे सकती हैं। 
  • मोबाइल जल्दी गर्म भी हो जाता हैं। 

Specifications 

OSAndroid 12  
RAM3 GB
Product Dimensions‎16.4 x 7.6 x 0.8 cm; 189 Grams
Batteries‎1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Item model number‎CPH2471
Wireless communication technologies‎Cellular
Connectivity technologies‎Bluetooth, Wi-Fi, USB
GPSTrue 
Special featuresDual Sim
Other display features‎Wireless
Other camera features‎Rear, Front
Audio Jack3.5 mm 
Form factorBar
Colour Blue
Battery Power Rating5000
Whats in the box‎SIM Tray Ejector, Adapter
Manufacturer‎OPPO MOBILES INDIA PVT
Country of OriginIndia
Item Weight‎189 g

अभी ख़रीदें

6. Motorola E 32

 Motorola E 32

दोस्तों मोटरोला का फोन long lasting चलने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अपने बजट में आपको अच्छा और लंबा चलने वाला फोन चाहिए। तो मेरे हिसाब से आपके लिए ये फोन best रहेगा। इस फोन में आप को 4 GB RAM और 64 GB ROM मिलता है। 

इस फोन में ‎1 Lithium Polymer battery मिलती हैं जो जल्दी खत्म नहीं होती इसके अलावा इसमें जो चार्जर मिलता है, वो भी बहुत फास्ट चार्ज करता है। इस फोन में आप को Bluetooth, USB, WiFi सब कुछ connect करने को मिलता है। 

विशेषताएं : 

  • मोटरोला के इस मोबाइल में आपको 4 GB RAM मिलता है जिसे आप जरूरत पड़ने पर बढ़ा सकते हैं।
  • इस मोबाइल में आपको 5000 mAh वाली बैटरी मिलती है तो आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • मोबाइल में काफी अच्छा चारजर मिलता है जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा। 

फायदे : 

  • आपके बजट में मोटरोला का फोन आपको लंबे समय तक सर्विस देगा। ‌
  • आप इसकी बैटरी पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं। 
  • ये फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है। 

नुकसान : 

  • फोन की डिजाइन बहुत ही Basic है।‌
  • ये मोबाइल थोड़ा भारी है।

Specifications

OS‎Android 12.0
RAM‎4 GB
Product Dimensions16.4 x 7.5 x 0.8 cm; 185 Grams
Batteries‎1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Item model numberXT2229
Connectivity technologies‎Bluetooth, Wi-Fi, USB
GPS‎GLONASS
Special featuresFast Charging Support, Dual SIM, Expandable Memory
Other display featuresWireless
Device interface – primaryWireless 
Device interface – primaryTouchscreen 
Other camera featuresRear, Front 
Form factorBar 
Colour‎Eco Black
Battery Power Rating5000
What’s in the box‎Power Adapter, SIM Tray Ejector, USB Cable
Manufacturer Padget Electronics Pvt Ltd
Item Weight 185 gm 

अभी ख़रीदें

FAQs

10000 में सबसे अच्छा स्मार्टफोन कौन सा है?

10000 में सबसे अच्छा स्मार्टफोन Tecno Spark 7T, Realme Narzo 30A, infinix hot 11, Redmi 10A जैसे कई सारे मोबाइल है। 

दुनिया में सबसे अच्छा स्मार्टफोन कौन सा है?

दुनिया में सबसे अच्छा स्मार्टफोन iPhone 13 pro हैं। 

सबसे अच्छा मोबाइल कौन सी कंपनी का चलता है?

सबसे अच्छा मोबाइल Apple, Samsung, Oppo, Vivo है। 

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन कौन सा है? 

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन iphone 13 है। 

भारत का सबसे बेस्ट मोबाइल कौन सा है?

भारत का सबसे बेस्ट मोबाइल Samsung galaxy Z FOLD 3, Samsung Galaxy Z Flip 3, Samsung Galaxy S21 FE 5G और ONEPLUS 10 PRO हैं। 

यह भी पढ़े:

दोस्तों, बेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर 10000 इंडिया में! के बारे में जानने के बाद अब आप आसानी से अपने बजट में कोई भी फोन ले सकते हैं। ‌इस आर्टिकल में मैंने आपके फोन के बारे में जो जानकारी दी हैं, वो Amazon से लिया गया है, तो आप इसके ऊपर भरोसा कर सकते हैं। 

आर्टिकल में बताई गई बातें अगर आपको पसंद आई हो तो आप इसे उन लोगों के साथ जरूर शेयर कीजिए जो नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं और उनके पास ज्यादा बजट नहीं है। 

Previous article5000 में बेस्ट 4जी मोबाइल OPPO (2023)
Next article2023 में सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन [4G/5G]
हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकुर सिंह है और में New Delhi से हूँ। मैंने B.Tech (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है। और में इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े लेख लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here