कार्टून वीडियो कैसे बनाएं? मोबाइल से 3D एनीमेशन वीडियो बनाना सीखें

0

आज के समय में YouTube पर या फिर किसी भी सोशल मीडिया पर कार्टून वीडियो काफी ज्यादा वायरल होती हैं। क्योंकि वो देखने में रुचि पैदा करती है और काफी मनोरजंक भी होती हैं। लेकिन अधिकतर लोग नहीं जानते हैं कि कार्टून वीडियो कैसे बनाया जाता है?

परंतु इस लेख में हम आपको कार्टून वीडियो बनाने से संबंधित पूर्ण जानकारी देंगे। इसके साथ ही आप एक अच्छा एनीमेशन/कार्टून वीडियो कैसे बना सकते हैं! वह भी नीचे आर्टिकल में बताया है…


कार्टून वीडियो कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले Animaker वेबसाइट पर जाएं। अब यहां पर Create your video now पर क्लिक करें।Tap on create

2. यहां Google पर क्लिक करें। उसके बाद किसी भी Google अकाउंट से Login हो जाएं।Sign in with Google

3. अब आप इस वेबसाइट के डैशबोर्ड पर आ जाओगे। यहां पर Template पर क्लिक करें।Tap on template

4. अब अपना मन पसंदीदा टेम्पलेट चुनें।Select template


5. अब अगर आप अपनी कार्टून वीडियो में कुछ और Seen ऐड करना चाहते हैं तो उसे Add Seen से क्लिक करके सेलेक्ट करें।Add seen

6. इसके साथ ही अगर आपको उनके अंदर के टेक्स्ट को बदलना है तो टेक्स्ट पर क्लिक करें और अपने पसंद के टेक्स्ट को ऐड करें।Change text

7. अगर आप अपनी बनाई गई कार्टून वीडियो को देखना चाहते हैं तो Play बटन पर क्लिक करें।Play


8. इसके साथ ही इफेक्ट्स, वीडियो, म्यूजिक तथा इमेज को आप लेफ्ट Sidebar से ऐड करें।Add another thing

9. कार्टून वीडियो को डाउनलोड करने के लिए ऊपर की तरफ दिए गए Download बटन पर क्लिक करें। फिर Download Video पर क्लिक करें।Tap on download

इसके बाद आपके द्वारा बनाई गई कार्टून वीडियो डाउनलोड होने लग जाएगी। फिर आप इसे शेयर कर सकते हैं।


अगर आपको इस वेबसाइट से कार्टून वीडियो बनाने में कोई दिक़्क़त आ रही है तो आप नीचे बताये गये कार्टून वीडियो मेकर ऐप से भी आसानी से फ़्री में एक कार्टून वीडियो बना सकते हो।

मोबाइल ऐप से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले TweenCraft cartoon video maker ऐप को डाउनलोड करें। और फिर ऐप ओपन करने के बाद Language चुनें तथा Done पर क्लिक करें।Choose language

2. फिर (+) प्लस पर क्लिक करें। अब आपको जैसी भी वीडियो बनानी है Portrait या Landscape मोड में उस ऑप्शन का चुनाव करें।Choose mode


3. अब गैलरी से Audio चुनें। अगर ऑडियो नहीं है तो Continue  without audio पर क्लिक करें।Select audio

4. अब आपको Background क्लिक करने चुनना होगा। यहां पर ढेर सारे बैकग्राउंड आपको मिलेंगे। आपको जो भी पसंद आए उसपर क्लिक करें फिर Next पर क्लिक करें।Choose background

5. अब अपना पसंदीदा Character चुनें तथा Next पर क्लिक करें।Choose character

6. यहां कैरेक्टर के आगे आपको (+) आइकन दिखेगा। उसपर क्लिक करके आप कैरेक्टर को जो भी एनीमेशन कराना है उसे Select करें।Set animation

7. अब दूसरी Frame चुनने के लिए Next Frame पर क्लिक करें। फिर उसी तरह (+) आइकन पर क्लिक करके एनीमेशन बनाएं।Add frame

8. अपने कार्टन को आवाज देने के लिए Mic पर क्लिक करें और आवाज रिकॉर्ड करें।Add sound

9. आप वीडियो में Sricker, Background तथा अन्य कैरेक्टर को साइडबार से ऐड कर सकते हैं।Add stickers

10. यह सब हो जाने के बाद Save Video पर क्लिक करें। फिर Continue with google पर क्लिक करके Sign In करें।Save video

11. उसके बाद अपना यूजरनेम चुनें और Continue पर क्लिक करें। फिर Export पर क्लिक करें।Export

थोड़ी ही देर में मोबाइल से बनाई गई Cartoon वीडियो आपके डिवाइस में सेव हो जायेगी। इस प्रकार आप मोबाइल की सहायता से आसानी से कार्टून वीडियो बना सकते हैं।

यह भी पढ़े:

Previous article[FREE] ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे? (आसान तरीक़ा)
Next articleसिम बंद कैसे करे? (Airtel, JIO, VI, BSNL) 1 मिनट में
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here