दोस्तों आजकल Excel काफी ज्यादा डिमांड में है इसीलिए सभी लोग Excel सीखना चाह रहे हैं और इस वजह से मार्केट में Excel के ऊपर कई सारे कोर्स भी बनाए गए हैं। लेकिन परेशानी ये है की एक्सेल सीखने के बाद या फिर 6 महीने साल भर का कोर्स करने के बाद भी लोगों को 1 साल समझ में नहीं आती हैं और उन्हें एक्सेल में काम करने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है। आजके इस पोस्ट में हम Excel Formulas in Hindi (महत्वपूर्ण एक्सेल फार्मूला) के बारे में जानिंगे।
एक्सेल में सारे काम formulas के द्वारा ही किए जाते हैं लेकिन लोगों को excel में formula लगाना ही नहीं आता हैं और इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि उन्हें एक्सेल के formulas आते ही नहीं है। अगर आप भी एक्सेल में फार्मूला लगाने से परेशान हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Excel Formulas in Hindi के बारे में बताने वाले हैं।
इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको sum से लेकर multiplication, division, average सब के बारे में बताया है। Excel के इन formulas को जानने के बाद आप कंप्यूटर में complicated mathematical problems को भी आसानी से solve कर पाएंगे।
Important Excel Formulas in Hindi
अगर आप पहली बार एक्सेल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात में कोई शक नहीं है कि आप को एक्सेल के फार्मूला के बारे में कुछ भी पता नहीं होगा लेकिन अगर आपने इससे पहले एक्सेल का इस्तेमाल किया है तो आप को मुश्किल से Add और subtraction का हीं फार्मूला आता होगा।
पर एक्सेल में इनके अलावा भी बहुत तरह के फार्मूले होते हैं जिसके बारे में हमने आपको नीचे एक एक करके बताया है और साथ ही उन formulas को apply करने का भी तरीका बताया है तो आप उसे फॉलो कर सकते हैं –
1) SUM / Plus (+)
SUM एक्सेल में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला फार्मूला है। इस फार्मूले में आप 2 या उससे ज्यादा cells को या फिर यूं कहें कि data input को जोड़ते हैं और रिजल्ट निकालते हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एक्सेल शीट में SUM का formula सबसे आसान फार्मूला माना जाता है। क्योंकि इसे Apply करना बहुत सिंपल होता है और ये बहुत ही छोटा formula होता है। इसका Syntax कुछ इस तरह का होता है
=SUM(number1, number2, …)
Example
जैसा कि आप देख सकते हैं नीचे आपको पहले कॉलम में 50 और दूसरे कॉलम में 80 नंबर देखने को मिल रहे हैं और आपको इसे जोड़ना है तो उसके लिए आपको Sum का फार्मूला लगाना पड़ेगा जिसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी सेल में = डालना है उसके बाद capital letter में SUM लिखना है और फिर bracket शुरू करके पहले नंबर यानी कि 50 और दूसरे नंबर यानी कि 80 को सिलेक्ट करना है और फिर bracket बंद कर देना है।
तो ये हो गया excel का फार्मूला जो दिखने में =SUM(A1:B1) दिखेगा उसके बाद आपको enter button press कर देना है। ऐसा करने से आपको रिजल्ट मिल जाएगा जैसे कि आप स्क्रीनशॉट के formula bar में देख सकते हैं आपको यही फॉर्मूला देखने को मिलेगा।
यहां पर तो सारे डाटा कॉलम में दिया गया था। लेकिन मान लो की अगर आपको किसी row में बहुत सारा डाटा दे दिया जाए तो उसमें Sum का फार्मूला लगाने के लिए आपको ठीक उसी तरह से Sum का फार्मूला लगाना पड़ेगा।
सबसे पहले आपको = का साइन देना है और उसके बाद ( देकर row के पहले cell को select करते हुए उस row के आखरी Cell को सेलेक्ट करना है और फिर ) बंद करके Enter बटन पर क्लिक कर देना है जब आप ऐसा करेंगे तो आपको स्क्रीनशॉट के formula bar में दिखाई दे रहा फॉर्मूला आपके कंप्यूटर के screen में देखने को मिलेगा।
2) Subtraction / Minus (-)
एक्सेल में अगर आप को इनपुट को घटाकर आउटपुट निकालना है तो उसके लिए आपको subtraction formula का इस्तेमाल करना पड़ेगा। Excel में minus करना काफी ज्यादा आसान होता है और सबसे अच्छी बात तो ये है कि आपको इस फार्मूले को याद करने की भी जरूरत नहीं है एक बार इस फार्मूला को यूज करने के बाद ही ये फार्मूला आपको याद हो जाएगा।
जैसा की आप यहां पर देख सकते हैं कि दो अलग-अलग कॉलम में 665 और 488 दो number यानी कि input दिए हुए हैं तो इसे घटाकर output निकालने के लिए आपको सबसे पहले आपको किसी भी blank cell में जाना है। उसके बाद = डालना है और फिर पहले 665 वाले Cell को सिलेक्ट करने के माइनस का साइन (-) डालना है और फिर 488 वाले Cell को सिलेक्ट करना है।
नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में 665 A1 और 488 B1 में डाला गया है तो जब आप फार्मूला लगाएंगे तो आप को = A1 – B1 देखने को मिलेगा। और फिर Enter बटन पर press करते ही आपको रिजल्ट मिल जाएगा।
3) Multiplication (×)
एक्सेल में Multiplication का फार्मूला भी काफी आसान होता है और इसे भी आपको याद करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये काफी ज्यादा सिंपल होता है। एक्सेल में आप दो तरीके से input को मल्टीप्लाई कर सकते हैं।
पहला तरीका
एक्सेल में गुणा करने का ये सबसे आसान तरीका होता है इस तरीके में आपको सिर्फ × का साइन देना पड़ता है और आप result निकाल सकते हैं स्क्रीनशॉट में 95 और 63 दो numbers है आपको इन दोनों को multiply करने के लिए सबसे पहले = का sign देना है।
उसके बाद 95 के कॉलम को सिलेक्ट करके × देना है और उसके बाद 63 के कॉलम को सिलेक्ट करके enter button को press कर देना है ऐसा करने से आपको आपका output मिल जाएगा।
Multiply formula : = A1 × B1
Excel में multiply का दूसरा तरीका
वैसे तो ऊपर हमने आपको एक्सेल में गुणा करने का जो फार्मूला बताया वो काफी ज्यादा आसान है लेकिन अगर आपको Excel का multiply का थोड़ा standard formula इस्तेमाल करना है तो उसके लिए आपको PRODUCT function का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इसका Syntax कुछ इस तरीके का होता है –
= PRODUCT (number1, number2, …)
तो आप इस फार्मूला का इस्तेमाल करके भी एक्सेल में गुणा कर सकते हैं। ऊपर वाले एग्जांपल में इस फार्मूले का इस्तेमाल करने पर multiply formula कुछ इस तरह का दिखेगा।
= PRODUCT (A1 : B1)
4) Division
Excel में अगर एक input को दूसरे input से devide यानी की भाग देना चाहते हैं तो आप ये चीज बड़ी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको पहले = देना होगा उसके बाद पहले number को सिलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको / का sign देना होगा फिर दूसरा number सिलेक्ट करके enter प्रेस कर देना है।
जैसे यहां पर मुझे 95 को 63 से भाग देना है तो सबसे पहले मैं = का साइन दूंगा उसके बाद 95 को सिलेक्ट कर लेने के बाद / का sign दे देना है और फिर 63 को सिलेक्ट करके Enter दबा देना है। इस बटन को press करने के बाद आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा।
Formula bar में आपको कुछ इस तरह का formula देखने को मिलेगा = A1/B1
5) Average
अगर आपको एक्सेल में दिए हुए numbers का average निकालना है तो उसके लिए आपको AVERAGE Function का इस्तेमाल करना होगा इसका Syntax कुछ इस तरह का होता है –
AVERAGE(number1, number2, …)
जैसा की आप इस example में देख सकते हैं यहां पर A1 से E1 तक number दिए हुए हैं तो उसका Average निकालने के लिए आपको AVERAGE Function का फार्मूला लगाना पड़ेगा।
जिसके लिए आपको सबसे पहले = का साइन देना है और फिर Capital letter में AVERAGE टाइप करने के बाद bracket शुरू करके A1 से E1 तक number दिए हुए सारे नंबर को सिलेक्ट कर लेना है और फिर bracket बंद करके enter बटन को दबा देना है।
इस बटन को दबाने के बाद आप को Average output मिल जाएगा! अगर मैं इसके formula की बात करूं तो वो देखने में कुछ इस तरह का होगा –
=AVERAGE(A1:E1)
तो इस तरह आप एक्सेल में Average का फार्मूला लगाकर बड़ी आसानी से मुश्किल से मुश्किल average के calculation का हल कर सकते हैं।
6) Percentage (%)
अगर आप एक्सेल पर रिजल्ट बना रहे हैं या फिर कोई ऐसा काम कर रहे हैं जिसमें आपको अपने डाटा का percentage निकालना है तो उसके लिए आप percentage का फार्मूला लगा सकते हैं।
EXCEL में percentage का फार्मूला लगाना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी blank cell में equal sign (=) देना होगा उसके बाद आपको जिन दो नंबर का percentage निकालना है।
उनमें से बड़े नंबर को पहले सिलेक्ट करना है और फिर / का sign देने के बाद उससे छोटे दूसरे नंबर को सिलेक्ट करके Enter button को press कर देना है।
इस बटन को दबाते ही आपके सामने output आ जाएगा लेकिन वो output decimal (.) में होगा। इसीलिए उसे % में बदलने के लिए आपको उस Cell को सिलेक्ट कर लेने के बाद ऊपर Home tab में Percent Sign पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका decimal percentage में convert हो जाएगा।
7) COUNT
अगर कभी एक्सेल में आपको alphabets और numbers के बीच में सिर्फ नंबर को count करना होता है तो इस फार्मूले का इस्तेमाल किया जाता है इस फार्मूले में एक range में दिए हुए सभी नंबर को count किया जा सकता है।
जैसे मान लो, A row में A1 से लेकर A8 तक entries की हुई है। जिसमें alphabets और numbers दोनों ही दिए हुए हैं लेकिन इसमें से आपको सिर्फ नंबर को जोड़ना है तो उसके लिए आपको COUNT Function का इस्तेमाल करना पड़ेगा। जिसका syntax कुछ इस तरह का होगा –
=COUNT(value1, value2, …)
मतलब जो example मैंने दिया है उसमें =COUNT(A1:A8) इस तरह का फार्मूला देखने को मिलेगा।
8) IF
एक्सेल में IF फार्मूला का भी काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस फार्मूला का इस्तेमाल तब होता है जब डाटा में 2 कंडीशन होते हैं और दोनों में से true false पता करना होता है। ये पूरा फार्मूला logic, test, value के ऊपर काम करता है इसलिए इसका syntax कुछ इस तरह का होता हैं –
=IF(logical_test, value_if_true, value_if_false)
9) MAX
इस फार्मूला का इस्तेमाल कब किया जाता है जब एक्सेल में व्यक्ति को सबसे बड़ा नंबर ढूंढने के लिए कहा जाता है। इस फार्मूले का इस्तेमाल करके आप एक क्लिक में large number of data में से सबसे बड़े नंबर को ढूंढ सकते हैं इसके लिए आपको इस तरह के
=MAX(number1, numbeer2, …)
syntax का इस्तेमाल करना पड़ता।
मान लो कि Row A में 11 तक नंबर डाले हुए हैं तो उसमें से सबसे बड़ा नंबर ढूंढने के लिए आपको =MAX (A1 : A1 ) डालना होगा।
10) MIN
ये फार्मूला MAX के फार्मूला के बिल्कुल उल्टा होता है जब एक्सेल में व्यक्ति को सबसे छोटा नंबर ढूंढने के लिए कहा जाता है तब इस फार्मूले का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस फार्मूले का syntax हैं –
=MIN(number1, numbeer2, …)
11) VLOOKUP
जो लोग अक्सर पर बहुत ज्यादा काम करते हैं उन्हें इस फार्मूला का काफी ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ता है। खासकर तब जब व्यक्ति के सामने बहुत सारा डाटा होता है और उस में से किसी एक डाटा को ढूंढ कर निकालना होता है तब इस एक्सेल फार्मूला का इस्तेमाल किया जाता है। इसका syntax कुछ इस तरह का होता हैं –
=VLOOKUP(lookup_value, table_array, col_index_num, range_lookup)
मान लीजिए आपके सामने किसी restraunt की excel sheet हैं और उस sheet में सारे food और उसकी price दी हुई है और आप को उस सारे खाने की लिस्ट में से Biryani की price ढूंढने के लिए कहा गया है। तो आपको इस फार्मूले का इस्तेमाल करना होगा।
इस फार्मूले का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले =VLOOKUP टाइप करने के बाद ( bracket शुरू कर देना है और फिर एक cell में Biryani लिख कर सिलेक्ट करना है और फिर एक, comma देने के बाद सारे डाटा को सिलेक्ट करना है उसके बाद आपको उस कॉलम का नंबर देना है जिसमें आपका lookup value यानी की biryani का price दिया हुआ है और फिर , देकर आप False type करके bracket ) close कर दीजिए और enter press कर दीजिए।
इस तरह से आप बड़ी आसानी से VLOOKUP वैल्यू खोज सकते हैं।
12) Array
जब आपको एक्सेल में एक साथ कई सारे फार्मूले का इस्तेमाल करना पड़ता है तब Array का इस्तेमाल किया जाता है इस फार्मूले का ज्यादातर इस्तेमाल complicated calculation में किया जाता है।
13) Upper and lower formula
ये कोई फॉर्मूला नहीं होता है इसका इस्तेमाल किसी भी तरह का डाटा को कैलकुलेट करने के लिए नहीं किया जाता है बल्कि इस फार्मूले का इस्तेमाल lowercase में लिखे हुए numbers या फिर data को uppercase और uppercase में लिखे हुए numbers या फिर data को lowercase में कन्वर्ट करने के लिए किया जाता है।
Formula Bar क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है?
अगर आपने एक्सेल का इस्तेमाल किया होगा तो आपने देखा होगा कि Excel spread sheet के ठीक ऊपर एक search bar जैसी पतली सी rectangle shape लंबी box देखने को मिलेगी, ये जो box है उसे ही formula bar कहते हैं। जैसे ही आप Excel spread sheet में कोई फार्मूला डालते हैं तो वो फार्मूला Formula Bar में दिखाई देने लगता है यहीं वजह है कि उस पतले बॉक्स को formula bar कहते हैं।
फार्मूला बार का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान होता है आप spread sheet के cell में जो फार्मूला डालते हैं वह यहां पर दिखाई देता है तो अगर आपको लग रहा है कि जो फार्मूला आपने cell में डाला है वो सही नहीं है तो आप Formula Bar से फार्मूला को आसानी से ठीक कर सकते हैं।
वैसे फार्मूला बार का इस्तेमाल sum, subtractions जैसी चीजें करने के लिए नहीं की जाती है। बल्कि इसका इस्तेमाल complicated formula को apply करने के लिए किया जाता है।
Formula लगाने के लिये AutoSum का उपयोग कैसे करें ?
ज्यादातर लोगों को एक्सेल में large data को जोड़ने का काम ही मिलता है। ऐसे में अगर आप एक्सेल में ज्यादा डाटा के ऊपर काम कर रहे हैं और आप को जोड़ने का काम करना है तो आप Column, Row और Numbers को जोड़ने के लिए AutoSum का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Excel worksheet में AutoSum का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है इसके लिए आपको excel sheet को ओपन करना है। sheet open हो जाने के बाद आप जिन भी डाटा को जोड़ना चाहते हैं आपको सभी को सिलेक्ट कर देना है।
उसके बाद आपको hometab में दिखाई दे रहे हैं editing के section में जा कर AutoSum पर क्लिक कर देना है और फिर अपने कीबोर्ड पर Enter के बटन को दबा देना है। इतना करने के बाद आपने जो डाटा सिलेक्ट किया होगा वो एक ही बार में calculate हो जाएगा वो भी Sum formula को use किए बिना।
Excel work sheet में समय बचाते हुए जल्दी से AutoSum करने के लिए आप data select कर लेने के बाद Shortcut Key का इस्तेमाल कर सकते हैं। Excel में AutoSum निकालने के लिए आपको (ALT+=) एक साथ press करना होगा और फिर Enter बटन को दबाना पड़ेगा। ऐसा करते ही सारा डाटा अपने आप ही जुड़ जाएगा और आपका रिजल्ट मिल जाएगा।
MS Excel में Formula कैसे लगाये?
एक्सेल में फार्मूला लगाना काफी आसान है। लेकिन एक्सेल में फार्मूला लगाने के लिए आपको Rows और column के बारे में समझना जरूरी होता है। Sum करने के लिए अधिकतर Rows को सिलेक्ट करना पड़ता है बाकी सारे फॉर्मूला लगाने के लिए column का फार्मूला लगाना पड़ता है।
और अगर आपको individual data कैलकुलेट करना है तो उसके लिए आपको particular cell को सिलेक्ट करना पड़ता है। जैसे मान लो कि आपको Sum का फार्मूला लगाना है और आपको एक ही row में नंबर दिए हुए हैं तो इसे जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले फार्मूला लगाना है और A1 to A5 को सेलेक्ट कर लेना है और फिर answer लाने के लिए Enter बटन को दबा देना है।
ऐसा करने से आपका जवाब आपके सामने आ जाएगा। पर मान लो अगर डाटा row में नहीं बल्कि column में दिया हुआ है तो उसके बाद आपको Sum का फार्मूला लगाने के बाद ( के बाद column के नंबर को सिलेक्ट करना होगा जिसके बाद आपको फार्मूला बार में A1+B1+C1+D1 सिलेक्ट करना पड़ेगा और फिर आप जैसे ही Enter बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका जवाब निकल जाएगा।
MS Excel Formula Shortcut List
कंप्यूटर में अगर आप कोई काम कर रहे हैं लेकिन आपको कंप्यूटर के shortcut keys के बारे में ही कुछ नहीं पता है तो यकीन मानिए कोई मानेगा ही नहीं आपको कंप्यूटर चलाना आता है ठीक उसी तरह से अगर आपको MS Excel formula expert बनना है तो उसके लिए आपको MS Excel formula के shortcuts को समझना पड़ेगा।
नीचे मैंने आपको MS Excel formula के shortcuts की पूरी लिस्ट दे दी है तो आप उसे याद करके एम एस एक्सेल में जल्दी-जल्दी फार्मूला लगा सकते हैं।
- SUM का फार्मूला लगाने के लिए Alt + = का इस्तेमाल कीजिए !
- AVERAGE का फार्मूला लगाने के लिए Alt + Shift + F इस्तेमाल कीजिए !
- COUNT का फार्मूला लगाने के लिए Alt + Shift + C इस्तेमाल कीजिए !
- MAX का फार्मूला लगाने के लिए Alt + Shift + X इस्तेमाल कीजिए !
- MIN का फार्मूला लगाने के लि Alt + Shift + N इस्तेमाल कीजिए !
- TODAY का फार्मूला लगाने के लिए Ctrl + ; इस्तेमाल कीजिए !
- NOW का फार्मूला लगाने के लिए Ctrl + Shift + ; इस्तेमाल कीजिए !
- ROUND का फार्मूला लगाने के लिए Ctrl + Shift + ! इस्तेमाल कीजिए !
- CONCATENATE का फार्मूला लगाने के लिए Alt + Enter इस्तेमाल कीजिए !
- IF का फार्मूला लगाने के लिए Ctrl + Shift + Enter इस्तेमाल कीजिए !
ध्यान रहे एमएस एक्सल में shortcut key का इस्तेमाल करते हुए फार्मूला लगाने पर shortcut key तभी काम करेंगे जब आप एक साथ इन्हें press करेंगे।
Excel Formulas का उपयोग करते समय इन बातों का ध्यान रखें
अगर आपने एम एस एक्सेल का इस्तेमाल किया है और उसमें फॉर्मूला लगाया है तो आप को ये बात पता होगी कि कई बार अच्छे से फार्मूला लगाने के बाद भी error result शो करता है।
ऐसा तभी दिखाता है जब आपने फार्मूला सही से नहीं डाला होता है। इसीलिए अगर आप एक्सेल में फार्मूला डालते समय ध्यान नहीं देंगे तो हो सकता है कि फॉर्मूला डालने में गलती हो जाए और आपको वो रिजल्ट ना मिले जो आप चाहते हैं।
- कई बार ऐसा होता है कि लोग एक्सेल में फार्मूला लगाने से पहले किसी भी तरह का कोई sign नहीं डालते हैं जबकि कुछ फॉर्मूले में + तो सभी फार्मूले में फार्मूला लिखने से पहले = का साइन देना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इसीलिए फार्मूला लिखते समय सबसे पहले देखिए कि आपने ये sign दिया है या नहीं।
- excel में फार्मूला डालते समय आप का जो row है या column हैं उसे आपको bracket में ही सिलेक्ट करना होगा और bracket close करने के बाद ही आपको enter बटन पर क्लिक करना होगा। तब जाकर आप को सही रिजल्ट देखने को मिलेगा।
- मान लीजिए की आप एक्सेल पर बहुत सारे डेटा के ऊपर काम कर रहे हैं तो आपको हर बार फार्मूला लगाने की जरूरत नहीं है आप एक cell में फार्मूला लगाने के बाद उसका result प्राप्त करने के बाद उस cell को सिलेक्ट कीजिए और फिर उस cell की तरफ कर्सर ले जाकर मोटे + के निशान को लेकर drag करते जाना है ऐसा करने से आपको सारे डाटा में formula लगाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि सारे डाटा में फार्मूला अपने आप ही लग जाएगा।
- एक्सेल में फार्मूला डालते समय आपको दो वैल्यू के बीच में , या फिर : का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है अगर आप फार्मूला लिखते समय इसे नहीं डालते हैं तो आपको रिजल्ट के नाम पर error देखने को मिलेगा।
इसीलिए जब भी आप excel में formula लगाए तब आपको इन बातों को खास ध्यान में रखना चाहिए अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हुए फार्मूला अप्लाई करते हैं तब आपसे excel में किसी भी तरह के कोई गड़बड़ी नहीं होगी।
FAQ
एक्सेल में 475 से ज्यादा सूत्र यानी कि फॉर्मूला होते हैं लेकिन उनमें से मुश्किल से कुछ ही फार्मूला का इस्तेमाल किया जाता है।
एक्सेल का फार्मूला याद करना काफी ज्यादा आसान है आपको बस उस फार्मूले को समझना होगा और उसके ध्यान में रखना होगा बाकी आप आसानी से फार्मूला का इस्तेमाल कर पाएंगे।
एक्सेल में अगर आपको गुणा करना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले = का साइन देना है उसके बाद पहले cell को सिलेक्ट करना है × का साइन देना है और फिर दूसरे cell को सिलेक्ट करने के बाद enter press कर देना है।
Excel में minus का फार्मूला है = Cell 1 – Cell 2
एक्सेल में सबसे ज्यादा जरूरी फार्मूला Sum के फार्मूला को कहते हैं क्योंकि इस फार्मूले का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। =SUM (A1:A8)
दोस्तों Excel formulas in Hindi, इस आर्टिकल में हमने आपको Excel के फार्मूला के बारे में विस्तार पूर्वक हिंदी में बताया है तो मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको एक्सेल में काम करते समय कोई भी formula लगाने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी और आप आसानी से फार्मूला का इस्तेमाल करते हुए काम कर पाएंगे।
यह भी पढ़े:
मुझे नहीं लगता की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको excel और उसके फॉर्मूला (Excel Formulas In Hindi) के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन अगर आपको excel में formula लगाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो आप अपना सवाल कमेंट में पूछ सकते हैं।
इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।