पुराना फ़ेसबुक अकाउंट कैसे ओपन करें? (नया तरीक़ा)

0

अगर आपका भी कोई पुराना फ़ेसबुक अकाउंट है जिसे आप दोबारा से ओपन करना चाहते हैं। परंतु आप उसे अकाउंट के लोगों डिटेल्स के बारे में भूल चुके हैं, तो आप हमारे आज के इस आर्टिकल से पुराने फेसबुक अकाउंट को खोलने की पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं।

किसी भी पुराने फेसबुक अकाउंट को ओपन करने के लिए आपके पास उसे अकाउंट से जुड़ी हुई ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य है। यदि आपके पास इनमें से कोई भी एक चीज अवेलेबल है तो आप अपने पुराने एकाउंट को आसानी से ओपन कर सकते हैं।


बिना पासवर्ड के पुराना फ़ेसबुक अकाउंट कैसे ओपन करें?

1: सबसे पहले फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करें और फिर नीचे दिए गए फ़ॉरगोट पासवर्ड बटन के ऊपर क्लिक करें।2: फेसबुक अकाउंट से जुड़े हुए मोबाइल नंबर को एंटर करें। अब नीचे दिख रहे फाइंड (Find) अकाउंट बटन के ऊपर क्लिक कर दें।

3: अब अपना फेसबुक अकाउंट सेलेक्ट करें।

4: अब अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म करके नीचे दिए हुए कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।

5: अब आपके मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा। वह ओटीपी यहां दर्ज करें। अब कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।6: इसके पश्चात अपने फेसबुक अकाउंट के लिए नया पासवर्ड सेट करें। पासवर्ड को दर्ज करने के पश्चात नीचे दिए गए कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।7: अब फोटो में दिखाए गए सब बटन के ऊपर क्लिक करें। ऐसा करने से आपको अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन करने के लिए बार-बार पासवर्ड भरने की आवश्यकता नहीं रहेगी।8: अब आपका पुराना फेसबुक अकाउंट ओपन हो चुका है।


आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पुराने फेसबुक अकाउंट को ओपन करने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि आपको हमारे यह आर्टिकल पसंद आया है तो उसे अपने दोस्तों अथवा सोशल मीडिया के ऊपर शेयर अवश्य करें।

संबंधित प्रश्न:

मोबाइल नंबर के बिना अपने पुराने फेसबुक अकाउंट को ओपन कैसे करें?

यदि आपके पास अपने अकाउंट से जुड़ा हुआ पुराना मोबाइल नंबर अवेलेबल नहीं है, तो आप अपनी ईमेल आईडी के द्वारा अपने पुराने फेसबुक अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।

ईमेल आईडी के द्वारा फेसबुक अकाउंट ओपन कैसे करें?

इसकी पूरी प्रोसेस ऊपर बताई गई प्रक्रिया के जैसे ही है। आपको केवल अपने मोबाइल नंबर की जगह अपनी ईमेल आईडी को दर्ज करना है।


फेसबुक अकाउंट बंद हो जाने पर क्या करें?

यदि आपका फेसबुक अकाउंट फेसबुक के द्वारा बंद कर दिया गया है तो सिक्योरिटी प्रश्न या फोटो आइडेंटिफिकेशन (Identification) के द्वारा अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं।

Previous articleकंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp कैसे चलाये? (सरल तरीक़ा)
Next article[FREE] Window Activate कैसे करे? (7, 8, 10, 11 कोई भी)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here