[20 NEW*] Instagram TIPS & TRICKS in Hindi (इंस्टाग्राम ट्रिक्स)

11

क्या आप जानते हैं की Instagram एप में कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं या कहें तो Hidden फीचर्स हैं जिनका उपयोग करके आप आप अपनी प्रोफाइल को और भी ज्यादा आकर्षित और सुंदर बना सकते हैं जो आपकी Followers Gain करने में मदद करेंगे। आज हम इस आर्टिकल में 20 बेहतरीन Instagram Tips & Tricks in Hindi को पढेंगे।

[20 NEW*] Instagram TIPS & TRICKS in Hindi (इंस्टाग्राम ट्रिक्स)


आज के समय में सोशल मीडिया का उपयोग करना काफी आम बात है। और Instagram वो एप्लीकेशन है जो आज के समय में हम सभी इस्तेमाल करते हैं। Instagram पर लोग अपनी डेली लाइफ की कई सारी चीज़ें शेयर करते है।

अगर आप भी Instagram का इस्तेमाल कर ज्यादा followers और इंगेजमेंट पाना चाहते हैं तो इस लेख में बताई गई ये Instagram ट्रिक्स आपको ध्यानपूर्वक पढनी चाहिए। आपसे निवेदन है इन सभी ट्रिक्स का पूरा लाभ उठाने के लिए इस लेख में बताई गई सभी ट्रिक्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Instagram Tips & Tricks in Hindi

Instagram के Algorithm को समझना इतना आसान नहीं होता, Instagram आपको कई सारे फीचर उपलब्ध करवाता है जैसे Instagram पोस्ट, Instagram स्टोरी, Instagram Reelsइन सभी फीचर को सही ढंग से इस्तेमाल करने का तरीका ही आपको Instagram पर अपनी रीच बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है। 

कई बार तो हमें पता ही नहीं होता की हम Instagram में बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किए कितनी ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आज हम इस लेख में Instagram Post, Instagram स्टोरी और Instagram Reels से रिलेटेड बहुत सारी नयी और बेहतरीन ट्रिक्स को देखने वाले हैं।


1. Story में वीडियो और फोटो ऐड करें।

Story पर फोटो लगाने का शौक तो हम सबको होता है और सभी अपनी Story को काफी अच्छे से एडिट करना चाहते हैं ताकि कोई भी उनकी Story Swipe करके आगे न बढ़े।  

तो एक फीचर जो आपकी Stories को बहुत आकर्षित और शानदार बना सकता है वो है फोटो और वीडियो को Combine करके एक साथ लगाना। जी हाँ Instagram Story पर वीडियो और फोटो को एक साथ जोड़ने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करे:

Step 1: सबसे पहले, Instagram एप को अपने स्मार्टफोन में ओपन करें


Step 2: अपने Instagram अकाउंट में लॉगिन करें


Step 3: होम स्क्रीन प़र आने के बादअपने प्रोफाइल Icon पर Tap करें

Step 4: अपने प्रोफाइल पर पहुंचने के बाद, टॉप लेफ्ट कॉर्नर में “+ योर Story” ऑप्शन दिखेगा, उस पर Tap करें।


Step 5: उसके बाद Swipe करके gallery से अपनी वीडियो चूज करें जिसकी आप स्टोरी लगाना चाहते हैं।

Step 6: इसके बाद दोबारा Swipe करें और स्टिकर के ऑप्शन पर Tap करें और ओपन हुई गैलरी से जो फोटो लगानी है उसको चूज करें।

Step 7: सभी इमेज और वीडियो को अपने हिसाब से Customize करें। 

Step 8: अब अंत में “Your Story” पर Tap करें और अपनी स्टोरी को अपलोड करें।

2. अपनी Post और Stories को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें।

हमें हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐक्टिव रहना पसंद होता है लेकिन हर बार हमें अलग अलग सोशल मीडिया पर एक ही फोटो शेयर करनी होती है जिसमें काफी वक़्त जाया होता है।

तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसके इस्तेमाल से आप बड़ी ही आसानी से एक ही क्लिक में अपने सभी सोशल मीडिया Apps पर एक फोटो को अपलोड कर पायेंगे और आपको सारे Apps खोलने तक की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस ट्रिक को अपने Instagram पर उपयोग करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को Follow करें।

Step 1: सबसे पहले जिस अकाउंट से आप Story अपलोड करना चाहते हैं उसे अपने Instagram ऐप्लिकेशन पर लॉगिन करें।

Step 2: अब अपने Instagram ऐप्लिकेशन में Setting के ऑप्शन पर क्लिक करके उसको ओपन करें। 

Step 3: Setting के बाद उसमें आपको “Account” का ऑप्शन दिखाइ देगा जिस पर क्लिक करें और आगे बढ़े।

Step 4: जिसके बाद आपको थोड़ा नीचे की तरफ Sharing To Other Apps का विकल्प दिखाइ दे रहा होगा उसपर क्लिक करें।

Step 5: इसके बाद आप जिस जिस सोशल मीडिया एप आर अपनी Post या Story शेयर करना चाहते हैं उसे दिए गए ऑप्शन में से चूज करें और उधर अपना अकाउंट लॉगिन करें।

Step 6: इसके बाद आपका Instagram अकाउंट Facebook, Twitter और WhatsApp सभी से Connect हो जाएगा और आप एक साथ सभी प्लेटफॉर्म पर एक साथ अपनी Post या स्टोरी पर शेयर कर पायेंगे।

3. Instagram Tag एंड Mention को Customize करें।

कई बार कोई भी हमको अपनी फोटो या वीडियो में Tag कर देता है पर हम चाहकर भी उसे ऐसा करने से रोक नहीं पाते।

अगर आप भी इस समस्या से निपटना चाहते हैं तो आप इस चीज को अपने हाथ में ले सकते हैं कि कौन आपको अपनी Story में Mention करें और कौन आपको अपनी Post में Tag करे। इसके लिए आपको बस कुछ आसान से स्टेप्स को Follow करना है।

Step 1: सबसे पहले जिस अकाउंट की आप Stories और Post Mention को Customise करना चाहते हैं उसे अपने Instagram ऐप्लिकेशन में लॉगिन करें।

Step 2: होम स्क्रीन प़र आने के बाद, अपने प्रोफाइल Icon पर Tap करें

Step 3: प्रोफाइल में जो आपको Menu का ऑप्शन दिखाइ दे रहा है उसपर क्लिक करें और फिर Settings पर Tap करके आगे बढ़े।

Step 4: इसके बाद Privacy के ऑप्शन को चूज करें। 

Step 5: Privacy में आपको Mention का एक विकल्प दिखाइ देगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाइ देंगे।

Step 6: आप अपने हिसाब से एक ऑप्शन चूज करके Limit कर सकते हैं की कौन आपको अपनी स्टोरी या पोस्ट में Mention कर सकता है कौन नहीं।

Step 7: और अगर आप नहीं चाहते कि कोई भी आपको किसी भी स्टोरी या पोस्ट में Mention करे तो आप Don’t allow Mention ऑप्शन चूज कर सकते हैं।

4. Instagram पर अपनी भेजी हुई सभी Follow Request ऐसे देखें।

कई बार हम बहुत से लोगों को Follow Request भेज कर भूल जाते हैं और हमें देखना होता है कि सामने वाले व्यक्ति ने हमारी Follow Request एक्सेप्ट की भी या नहीं। तो इस समस्या के समाधान के लिए हम एक ट्रिक लेकर आए हैं।

Instagram पर भेजी हुई Follow request देखने के लिए निम्नलिखित सरल स्टेप्स का पालन करें:

Step 1: सबसे पहले, Instagram ऐप्लिकेशन को अपने स्मार्टफोन में खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें।

Step 2: होम स्क्रीन पर आने के बादअपने प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।

Step 3: प्रोफ़ाइल पर पहुंचने के बादऊपरी दाईं ओर मेनू आइकन पर टैप करें।

Step 4: मेनू खोलने के बादवहां ‘Settings’ विकल्प दिखाई देगाउस पर टैप करें।

Step 5: ‘Settings’ पर जाने के बादनीचे स्क्रॉल करते जाएं और ‘Privacy’ पर टैप करें।

Step 6: ‘Privacy’ सेक्शन मेंआपको ‘Connections’ विकल्प दिखाई देगाउस पर टैप करें।

Step 7: ‘Connections’ पर जाने के बाद, आपको ‘Follow Requests’ दिखाई देगा, उस पर टैप करें।

Step 8: अब, आप भेजी हुई Follow requests की सूची देखेंगे। आप इस सूची में से किसी व्यक्ति पर टैप करके उनके प्रोफ़ाइल पर जा सकते हैं और फिर उनको Follow कर सकते हैं।

5. Instagram Post को Schedule कैसे करें?

कई बार हमें Post करना होता है और हम भूल जाते हैं या उस समय व्यस्त होते हैं जिस समय हमें Post करनी होती है तो इस परेशानी का एक आसान सा उपाय मौजूद है जो कि है Instagram Post को Schedule करना।

इंस्टाग्राम पोस्ट को Facebook Creator Studio की मदद से Schedule करने के लिए निम्नलिखित सरल स्टेप्स का पालन करें:

Step 1: सबसे पहले, अपने वेब ब्राउज़र में Facebook Creator Studio खोले originally अपने अकाउंट को लॉगिन करें।

Step 2: Creator Studio पेज पर आपको ऊपर “Instagram” का Tab दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

Step 3: अगर आपने पहले से ही Instagram अकाउंट को Creator Studio से कनेक्ट किया है, तो आपको अपने Instagram अकाउंट का ऑप्शन करने के लिए Page पर नजर आएगा।

Step 4: आपके Instagram अकाउंट को चूज करने के बाद, “Create Post” बटन पर क्लिक करें।

Step 5: एक पोस्ट के लिए नए पेज पर पहुंचने के बाद, आपको पोस्ट करने के लिए विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे। अब, पोस्ट करने के लिए Instagram चुनें।

Step 6: अब आप एक नया पोस्ट तैयार करें जिसे Schedule करना चाहते हैं, जैसे कि तस्वीर, वीडियो, कैप्शन आदि।

Step 7: पोस्ट को तैयार करने के बाद, नीचे “Schedule” विकल्प पर क्लिक करें।

Step 9: तारीख और समय का चयन करें जिस पर पोस्ट करना चाहते हैं।

Step 10: अंत में “Schedule” बटनपर क्लिक करें।

इस तरह सेआप फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो की मदद से इंस्टाग्राम पोस्ट को आसानी से Schedule कर सकते हैं।

6. अपनी Story Hide करें। 

हम सभी अपने Instagram अकाउंट पर ज्यादा से Followers देखना चाहते हैं लेकिन कभी कभी हम कुछ लोगों के साथ अपनी पर्सनल Story शेयर नहीं करना चाहते जिसके लिए Instagram एक Hide Story का ऑप्शन उपलब्ध करवाता है।

Hide Story From के ऑप्शन की मदद से आप अपने जिन जिन Followers को चुनेंगे उनके Instagram Feed प़र आपकी story का या आपकी Story से जुड़ा किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन नहीं जाएगा। आप इस फीचर का इस्तेमाल करके जिन जिन लोगों से अपनी Story को छुपाना चाहते हैं उनको उस लिस्ट में Choose करके अपनी Story उनसे छिपा सकते हैं।

Instagram पर अपनी Stories को छिपाने के लिए निम्नलिखित आसान स्टेप्स का पालन करें:

Step 1: सबसे पहले, Instagram ऐपलीकेशन को अपने स्मार्टफोन में खोलें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

Step 2: होम स्क्रीन पर आने के बाद, अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।

Step 3: प्रोफ़ाइल पर पहुंचने के बाद, ऊपरी दाईं ओर के तीर वाले “Menu” आइकन पर टैप करें ।

Step 4: “Menu” पर टैप करने के बाद, एक मेनू खुलेगा जहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इस मेनू में “Settings” विकल्प पर टैप करें।

Step 5: “Settings and Privacy” विकल्प का चयन करें।

Step 6: “Privacy” पेज पर स्क्रॉल करें और वहां “Story Hide and live” विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करेंl

Step 7: “Story” सेटिंग्स पर जाने के बाद, “Hide Story From” विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें।

Step 8: यहां आपको अपने Followers के नामों की सूची मिलेगी। उन सभी Followers को चुनें जिनसे आप अपनी Stories छिपाना चाहते हैं।

Step 9: चयनित Followers को देखने के बाद, “Hide” बटन पर टैप करें।

Step 10: इस तरह से, आप Instagram पर अपनी Stories को छिपा सकते हैं।

7. Instagram पर स्क्रीन टाइम कैसे Set करें।

आज कल सोशल मीडिया का Addiction होना कोई नयी या अनोखी बात नहीं है हर दूसरा बंदा आज इस समस्या से जूझ रहा है कि उसे कसी ना किसी सोशल मीडिया का Addiction है जो किसी नशे से कम नहीं है। 

इस ऑप्शन की मदद से आप अपने खुद के लिए एक Time Limit Set कर सकते हैं और जब आप उस Limit को क्रॉस करते हैं तो Instagram आपको एक Alert भेजता है। Instagram पर स्क्रीन समय (Screen Time) को सेट करने के लिए निम्नलिखित आसान स्टेप्स का पालन करें:

Step 1: सबसे पहले, Instagram ऐपलीकेशन को अपने स्मार्टफोन में खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें।

Step 2: होम स्क्रीन पर आने के बाद, अपने प्रोफ़ाइल आइकन (ऊपरी बाईं ओर) पर टैप करें।

Step 3: प्रोफ़ाइल पर पहुंचने के बाद, ऊपरी दाईं ओर के तीर वाले “Menu” आइकन पर टैप करें (बार के तीन बारीक धड़कनेवाले लाइन)।

Step 4: “Menu” पर टैप करने के बाद, एक मेनू खुलेगा जहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इस मेनू में “Settings” विकल्प पर टैप करें।

Step 5: “Settings” पर जाने के बाद, “Time Spent” विकल्प का चयन करें।

Step 6: “Time Spent” पेज पर आपको “Your Time on Instagram” दिखाई देगा।

Step 7: अब आप अपने दैनिक स्क्रीन समय को देख सकेंगे। आप अपने दैनिक सीमा को सेट करने के लिए “Set Daily Reminder” पर टैप कर सकते हैं।

Step 8: आपको अपनी पसंद की एक समय सीमा चुननी होगी। यह सीमा पूरी होने के बाद, आपको Instagram पर एक रिमाइंडर मिलेगा।

Step 9: अगर आप अपने स्क्रीन समय को नियंत्रित करना चाहते हैं, तो “Set Daily Reminder” विकल्प के बजाय “Notification Settings” पर टैप करके आप समय सीमा को सेट कर सकते हैं। इसमें आप Notification प्राप्त करने के लिए एक सीमा चुन सकते हैं और इंस्टाग्राम आपको Alert देगा जब आप उस समय सीमा को पार कर रहें होंगे।

8. Instagram Room बनाएं।

हम सभी को Group Chats बहुत पसन्द होते हैं और हमें दोस्तों से गप्पे लड़ाना अच्छा लगता है और जैसा आप WhatsApp प़र Group बना सकते हैं वैसा आप Instagram पर भी Room बना कर Group Chat कर सकते हैं।

इस Room के जरिए आप Group ऑडियो काल्स और Group वीडियो काल्स भी कर सकते हैं। आप एक साथ सभी के साथ Messages और Memes एंड Post Share कर सकते हैं। इसके जरिए आप एक साथ Maximum 50 लोगों से जुड़ सकते हैं।

एक बार Room बनाने के बाद आप लोगों को Room का लिंक भेज कर Invite कर सकते हैं। जिसके बाद भेजें हुए लिंक से कोई भी Room Join कर सकता है। Instagram पर Room बनाने के लिए निम्नलिखित आसान स्टेप्स का पालन करें:

Step 1: सबसे पहले, Instagram ऐपलीकेशन को अपने स्मार्टफोन में खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें।

Step 2: होम स्क्रीन पर आने के बादऊपरी बाईं ओर के Message आइकन पर टैप करें।

Step 3: अबऊपरी ओर के “New Message” आइकन पर टैप करें।

Step 4: अगले स्क्रीन पर, आपको एक या एक से अधिक उपयोगकर्ताओं का चयन करना होगा जिनके साथ आप Room बनाना चाहते हैं। आप या तो उनके नाम को सर्च कर सकते हैं या पहले से ही मैसेज कर रहे Followers का चयन कर सकते हैं।

Step 5: Followers का चयन करने के बाद, आपको मैसेज बॉक्स में एक संदेश लिखना होगा। आप अपनी Room की विवरण, शीर्षक या किसी भी अन्य संदेश को यहां दर्ज कर सकते हैं।

Step 6: तैयार होने के बाद, ऊपरी दाईं ओर के “Video Camera” आइकन पर टैप करें या “Send” बटन पर क्लिक करें।

Step 7: अब, आप अपने मैसेज के माध्यम से Room बना चुके हैं। आप अपनी ग्रुप Room में वीडियो कॉल कर सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं और अन्य बातें शेयर कर सकते हैं।

9. Search History Delete कैसे करें।

हम हमेशा अपने Instagram पर लोगों के अकाउंट को Search और स्टॉक करते हैं और नहीं चाहते कि यह History आपके Instagram पर रहे लेकिन एक एक करके अपनी searches को Delete करना काफी मुश्किल होता है और अक्सर हम नहीं करते जो कभी कभी हमें Irritate करता है।

तो इस ट्रिक से आप एक बार में अपनी मन चाहे Time Span की Search History Delete कर पायेंगे। आप Default रूप से भी यह सेट कर सकते हैं की Search History आपके फोन में कितने वक़्त तक रहे।

Instagram की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए निम्नलिखित आसान स्टेप्स का पालन करें:

Step 1: सबसे पहले, Instagram ऐपलीकेशन को अपने स्मार्टफोन में खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें।

Step 2: होम स्क्रीन पर आने के बाद, अपने प्रोफ़ाइल आइकन (ऊपरी बाईं ओर) पर टैप करें।

Step 3: प्रोफ़ाइल पर पहुंचने के बाद, ऊपरी दाईं ओर के “Menu” आइकन पर टैप करें (बार के तीन बारीक धड़कनेवाले लाइन)।

Step 4: “Menu” पर टैप करने के बाद, एक मेनू खुलेगा जहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इस मेनू में “Settings and Privacy” विकल्प पर टैप करें।

Step 5: “Settings” पर जाने के बाद, “Account centre” विकल्प का चयन करें।

Step 6: “Account Centre” पेज पर क्लिक करें और वहां “Search History” विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें।

Step 7: एक पॉपअप खिड़की खुलेगी जिसमें आपको Clear Searches का ऑप्शन दिखाइ देगा

Step 8: आप अपने मुताबिक जितनी पुरानी Search Clear करना चाहते हैं कर सकते हैं।

Step 9: अंत में Clear All Searches प़र पुनः क्लिक करें और Searches Clear करें। 

10. Instagram पर फोटो से Reels कैसे बनाते हैं?

कई बार हमारे पास Memories के तौर पर हमारे पास बहुत सारी फोटो होती हैं जिन्हें हम Reel पर शेयर करना चाहते हैं और वीडियो ना होने की वजह से शेयर नहीं कर पाते। तो अब ऐसा नहीं होगा आपको फोटो से Reels बनाने का ऑप्शन अब फीचर Instagram एप पर उपलब्ध है। 

आप बड़ी ही आसानी से अपनी फोटो से एक Reel वीडियो म्यूजिक और Effects को जोड़ कर बना सकते हैं। 

Instagram पर फोटो से Reels बनाने के लिए निम्नलिखित आसान स्टेप्स का पालन करें:

Step 1: सबसे पहले, Instagram ऐपलीकेशन को अपने स्मार्टफोन में खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें।

Step 2: होम स्क्रीन पर आने के बाद, नीचे दाईं ओर के “+” आइकन पर टैप करें।

Step 3: यह आपको बाएं ओर कई विकल्पों की सूची दिखाएगा। “Reels” विकल्प को चुनें।

Step 4: अब आपको अपने फोटो गैलरी से एक फोटो का चयन करना होगा। आप कैमरा आइकन पर भी टैप करके फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Step 5: फोटो के चयन के बाद, आपको विभिन्न क्रिएटिव टूल्स का उपयोग करके अपने Reels को आगे पीछे Customize कर सकते हैं। इसमें आप टेक्स्ट, स्टीकर्स, एफेक्ट्स, म्यूजिक आदि का उपयोग कर सकते हैं।

Step 6: जब आपका Customization पूरा हो जाये, आप अपने Reels को अपने Followers के साथ शेयर कर सकते हैं।

Step 7: अगली स्क्रीन पर, आप अपने Reels के लिए कैप्शन लिख सकते हैं, टैग और स्थान जोड़ सकते हैं। ये सब पूरा होने के बाद, आप अपने Reels को “Share” बटन पर टैप करके Instagram पर Share कर सकते हैं।

11. Hashtags का इस्तेमाल करें। 

Hashtags Instagram पर आपके पोस्ट को अधिक दिखाने और लोगों तक पहुंचाने में मदद करते हैं।

यदि आप सही तरीके से हैशटैग्स का उपयोग करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित आसान स्टेप्स का पालन करें।

अधिकांश लोगों के द्वारा खोजे जाने वाले और लोकप्रिय हैशटैग्स का अधिक उपयोग करें। जैसे कि #instagood, #love, #photooftheday, #beautiful, #fashion आदि। इन हैशटैग्स का उपयोग करके आप अपने पोस्ट की Reach को बढ़ा सकते हैं।

विशेष घटनाओं, वेबसाइटों, या ब्रांड्स के साथ जुड़े हैशटैग्स का उपयोग करें। यदि आप किसी कार्यक्रम, समारोह, या किसी ब्रांड के बारे में पोस्ट कर रहे हैं, तो उससे जुड़े हैशटैग्स को जरुर जोड़ें।

12. पता करें किसने Block किया है?

कई बार हम जानना चाहते हैं की किसने हमें Block या Unfollow किया है लेकिन Instagram ऐप्लिकेशन पर ऐसा कोई ऑप्शन  होने की वजह से हम नहीं देख पाते।

तो इसके लिए आपको निम्नलिखित कुछ स्टेप्स को Follow करना होगा:

Step 1: सबसे पहले Play Store पर Instafollow को अपने फोन में Download करें। 

Step 2: अपनी Instagram Id से इसमें लॉगिन करें। 

Step 3: लॉगिन करते ही इसका जो Dashboard आपको दिखाई देगा उसमें आपको Block और Unfollow की एक विशेष लिस्ट दिखाई देगी। जिसकी मदद से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि किसने आपको Block या Unfollow किया है।

13. Private Account की फोटो कैसे देखें? 

कभी कभी जो अकाउंट प्राइवेट हैं हम उनकी फोटो या वीडियो देखना चाहते हैं लेकिन Id प्राइवेट होने की वजह से हम वो वीडियो देख नहीं पाते तो इसके लिए भी हम आपके लिए एक बहुत कारगर और आसान सी ट्रिक आपके साथ शेयर करने वाले हैं।  जिसके स्टेप्स निम्नलिखित हैं:

Step 1: आपको अपने Play Store App की मदद से InStalk- View Hidden Account App को डाउनलोड करना है। 

Step 2: डाउनलोड करने के बाद App में अपनी Instagram Id को लॉगिन करे और खोल लें। 

Step 3: इसके बाद इसके इंटरफेस में आपको जो Search Bar दिख रहा है उसमें उस Id को Search करें जो Id आप देखना चाहते हैं और आप उधर उपस्थित फोटो और वीडियो देख सकते हैं।

14. Instagram के Seen नोटिफिकेशन के बिना मैसेज पढ़ें।

कभी कभी हम मैसेज देखना चाहते हैं लेकिन नहीं चाहते की सामने वाले के पास इससे जुड़ा Seen का कोई नोटिफिकेशन जाये और उसे पता चले कि हमने उसका मैसेज देख लिया है। लेकिन अब आप बिना Seen नोटिफिकेशन के सारे मैसेज पढ़ सकते हैं इस एक ट्रिक की मदद से:

Step 1: आप Instagram के Direct मैसेज को Load करें

Step 2: अब अपने स्मार्टफोन के control Panel के जरिए Data और Wi-Fi नेटवर्क को बंद कर दें।

Step 3: अब Instagram Direct मैसेज पर दोबारा पहुंचे और मैसेज देख लें 

Step 4: सामने वाले व्यक्ति को Seen का रिपोर्ट नोटिफिकेशन नहीं जाएगा क्योंकि आपका कोई इन्टरनेट कनेक्शन नहीं था, आप ऑफलाइन थे।

15. Instagram Post और Stories को डाउनलोड करें। 

बहुत सी Post और Stories Instagram पर हमें बहुत ज्यादा पसंद आती हैं लेकिन क्योंकि Instagram पर हमें कोई भी डाउनलोड करने का कोई फीचर उपलब्ध नहीं होता। लेकिन इस एक छोटी सी ट्रिक के जरिए हम कोई भी Post या Story बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले आप एक Third Party वेबसाईट Save Insta को खोलें।

Step 2: अब आपको बस जो Post पसंद है उसका लिंक Copy Link के जरिए Copy करना है।

Step 3:  दोबारा वेबसाइट ओपन करें और वेबसाइट में दी गई जगह पर अपना लिंक पेस्ट कर दें। 

Step 4: अब वीडियो Thumbnail के जरिए नीचे आपको एक Download वीडियो का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करते ही आपकी वीडियो डाउनलोड हो जायेगी।

16. अपने पसंदीदा फिल्टर को Stories में जोड़े।

कई बार हमें कुछ कुछ फिल्टर अपनी फोटो पर लगाने होते हैं लेकिन हम फोटो खींचते वक़्त भूल जाते हैं या Camera के जरिए फोटो खींच लेते हैं जिस वजह से वो फिल्टर का इस्तेमाल नहीं कर पाते तो इस ट्रिक के जरिए।

अपने पसंदीदा फ़िल्टर को Instagram Story में जोड़ने के लिए निम्नलिखित आसान स्टेप्स का पालन करें:

Step 1: सबसे पहले, Instagram ऐपलीकेशन को अपने स्मार्टफोन में खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें।

Step 2: होम स्क्रीन पर आने के बाद, कैमरा आइकन पर टैप करें या स्टोरी बटन पर टैप करें।

Step 3: यदि कैमरा आइकन पर टैप किया गया है, तो आपका कैमरा On हो जाएगा। अब आपको अपनी स्टोरी के लिए फ़ोटो या वीडियो कैप्चर करना है।

Step 4: यदि स्टोरी बटन पर टैप किया गया है, तो आप अपनी फ़ोटो या वीडियो को अपनी गैलरी से Choose कर सकते हैं।

Step 5: फ़ोटो या वीडियो को चुनने के बाद, आपको ऊपरी बाईं ओर के चेहरा आइकन पर टैप करना होगा।

Step 6: बाईं ओर चेहरा आइकन पर टैप करने के बाद, आपको विभिन्न फ़िल्टर्स की सूची दिखाई देगी। यहां से अपने पसंदीदा फ़िल्टर का चयन करें और इसे Apply करें।

17. Instagram एप नोटिफिकेशन को बंद करें।

Instagram के नोटिफ़िकेशन को बंद करने के लिए निम्नलिखित आसान स्टेप्स का पालन करें:

Step 1: सबसे पहले, Instagram ऐपलीकेशन को अपने स्मार्टफोन में खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें।

Step 2: होम स्क्रीन पर आने के बाद, अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए ऊपरी बाईं ओर के आइकन पर टैप करें।

Step 3: “Menu” पर टैप करने के बाद, एक मेनू खुलेगा जिसमें आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इस मेनू में “Settings” (सेटिंग्स) विकल्प पर टैप करें।

Step 4: “Settings” पेज पर स्क्रॉल करें और वहां “Notifications” (नोटिफ़िकेशन्स) विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें।

Step 5: अपनी पसंद के अनुसार विभिन्न नोटिफ़िकेशन्स सेटिंग्स को बंद करें। आप सभी नोटिफ़िकेशन्स को बंद करने के लिए “Off” या “None” विकल्प का चयन कर सकते हैं। आप चाहें तो कुछ Specific नोटिफ़िकेशन्स को ही बंद कर सकते हैं।

18. पता करें आपकी  Instagram प्रोफाइल किसने देखी।

हमें Instagram के जरिए यह पता नहीं लगता की किस व्यक्ति ने हमारी Instagram प्रोफाइल पर Visit करने की या उसे खोलने की कोशिश की है। यह पता करने के लिए हम एक ट्रिक का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसके स्टेप्स निम्नलिखित हैं।

Step 1:आपको अपने Play Store App की मदद से Who Viewed My IG Insta Profile App को डाउनलोड करना है।

Step 2 :डाउनलोड करने के बाद इस ऐप्लिकेशन में अपनी Instagram Id को लॉगिन करे और खोल लें।

Step 3 :इसके बाद इसके इंटरफेस में आपको Top Liker, Top Commenter और Who Viewed Your Profile का ऑप्शन दिख जाएगा जिसपर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि किसने आपका प्रोफाइल Visit किया है।

19. Instagram का Last Seen और ऑनलाइन Status Hide करें।

इंस्टाग्राम का “Last Seen” और “ऑनलाइन” स्टेटस छिपाने के लिए निम्नलिखित आसान स्टेप्स का पालन करें।

Step 1 :सबसे पहले, Instagram ऐपलीकेशन को अपने स्मार्टफोन में खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें।

Step 4 :होम स्क्रीन पर आने के बाद, अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए ऊपरी बाईं ओर के आइकन पर टैप करें।”Settings and Privacy” विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें।

Step 3 :क्लिक के बाद पेज पर, आपको विभिन्न सेटिंग्स दिखाई देंगी। यहां से “Message and Story Replies” पर टैप करें।

Step 4 :अब पेज पर, आपको “Show Activity Status” विकल्प दिखाई देगा। इसे बंद करें। इससे आपका “Last Seen” और “ऑनलाइन” स्टेटस दूसरे यूज़र्स के लिए छिप जाएगा।

20. एक साथ सबको Unfollow करें।

Instagram आपको एक साथ सभी को Unfollow करने का कोई ऑप्शन नहीं उपलब्ध करवाता है लेकिन इधर हम एक छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल करके हम ऐसा कर सकते हैं, बस आपको नीचे दिए हुए आसान स्टेप्स का पालन करना है।

Step 1 : सबसे पहले आपको अपने Play Store App की मदद से Followers and Unfollowers App को डाउनलोड करना है।

Step 2: डाउनलोड करने के बाद इस ऐप्लिकेशन में अपनी Instagram Id को लॉगिन करे और खोल लें।

Step 3: इसके बाद इसके इंटरफेस में आपको Non Followers की लिस्ट दिख जायेगी, और वहां पर आप Unfollow User के ऑप्शन पर क्लिक करके उन सभी लोगों को Unfollow कर सकते हैं जो आपको Follow Back नहीं करते।

सभी को अपनी Instagram Followers बढ़ाने का और अपनी प्रोफाइल को और सुन्दर बनाने का शौक होता है। इन सभी ट्रिक्स के माध्यम से आप Instagram पर उपलब्ध सभी Advance फीचर का उपयोग कर सकते हैं और आसानी से Instagram एप पर बहुत सी ट्रिक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान दें Instagram निरंतर अपडेट होता रहता है, इसलिए आप Latest सुविधाओं और ट्रिक्स के बारे में Updated रहें ताकि आप इस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का पूरा लाभ उठा सकें।

हमने बात की थी कैमरा एफेक्ट्स, फ़ोटो और वीडियो क्लिप्स के साथ Reels बनाने के बारे में। इसके अलावा, हमने देखा कि आप Instagram टेम्पलेट्स को और वीडियो को, स्टोरीज़ में बदल सकते हैं। आप भी Instagram पोस्ट में वीडियो और फ़ोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं और अपनी पोस्ट को Schedule कर सकते हैं।

Instagram आपको न केवल अपनी Post को शेयर करने का एक माध्यम प्रदान करता है, बल्कि यह आपको अपनी Creativity को व्यक्त करने के लिए भी एक बहुत अच्छा मौका प्रदान करता है। यह ब्लॉग लेख आपकी Instagram Journey को और भी रोचक, मजेदार और सुंदर बनाने में मदद करने वाला है।

इन्हें भी पढ़े :- 

Hope की इस पोस्ट में आपको Instagram Tips & Tricks in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। 

यदि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे हमें कमेंट में पूछ सकते हैं साथ ही अगर यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें।

Previous articleइंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Next articleAll Linux Commands in Hindi (लिनक्स कमांड)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

11 COMMENTS

  1. I see you don’t monetize your blog, don’t waste your traffic, you can earn additional bucks every month.
    You can use the best adsense alternative for any type of website (they
    approve all websites), for more info simply search
    in gooogle: boorfe’s tips monetize your website

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here