फ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें? (1 मिनट में)

12

How to open a locked facebook profile photo in hindi? अगर आप facebook पर अपने किसी दोस्त का locked और private DP को open करके full size में देखना चाहते हो या download करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से फ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें? (1 मिनट में)

फ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें? (1 मिनट में)


Guys अगर आप किसी एसे person के profile picture को डाउनलोड करना चाहते हो जिसने अपने DP को private कर दिया है, lock कर दिया है? अगर हाँ! तो आज इस पोस्ट में मैं आपको एक एसी trick बताऊँगा जिससे आप किसी भी lock facebook profile picture को full size में देख सकते हो, और उसको डाउनलोड भी कर सकते हो।

Facebook profile guard एक बहुत ही अच्छा feature है। अगर आप अपने profile picture को safe/secure करना चाहते हो तो आप उसको use कर सकते हो। या फिर आप अपने profile picture को public से private भी कर सकते हो। दोस्तों Instagram Private Account Ke Photos Kaise Dekhe? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, और आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की फ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें?

फ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें?

1. जिसकी आप लॉक फ़ेसबुक प्रोफाइल देखना चाहते हो तो सबसे पहेले आपको उस व्यक्ति की फेसबुक प्रोफाइल का लिंक कॉपी करना है जिसकी लॉक प्रोफाइल आप देखना चाहते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले आपको उसकी प्रोफाइल पर जाना है।

2. अब आपको राइट साइड में थ्री डॉट्स दिखाई देंगे जैसे ही आप उसपर क्लिक करोगे आपको कॉपी लिंक पर क्लिक करना हैं। जिसके बाद उसकी प्रोफाइल का लिंक कॉपी हो जाएगा।copy link profile


3. अब आपको इस टूल में जाना है तथा Facebook Picture वाले बॉक्स में वो लिंक जो अपने कॉपी किया था Paste कर देना है। लेकिन आपको ध्यान रखना है की इस लिंक में आपको सिर्फ आईडी के आगे वाले अंको को ही रखना है।enter all details

For Ex: https://www.facebook.com/profile.php?id=1000XXXXXX61805333&mibextid=ZbWKwL अब आपको इस यूआरएल में सिर्फ id के आगे वाले अंको को ही रखना है और बाकी लिंक को डिलीट कर देना है। जैसे यहां पर आपको सिर्फ 1000XXXXXX61805333 का ही प्रयोग करना है।

4. उसके बाद आपको I’m not robot वाले Captcha को उसपर क्लिक करके सॉल्व करना है।


5. अब आपको Get Profile Picture पर क्लिक करना है और आसानी से थोड़ी लोडिंग के बाद आप उस लॉक प्रोफाइल को देख सकते हैं।

फेसबुक लॉक प्रोफाइल को देखने का दूसरा तरीका

1. फेसबुक लॉक प्रोफाइल को देखने के लिए आप फेसबुक के पुराने वर्जन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र खोल लेना है।open chrome

2. अब आपको उपर बताए गए तरीके के अनुसार जिस व्यक्ति का लॉक प्रोफाइल देखना है उसका प्रोफाइल लिंक कॉपी करना है।copy link profile

3. अब आपको उसी लिंक को ब्राउजर के यूआरएल बॉक्स में डालना है तथा एंटर कर देना है।enter url


4. अब अगर आपने ब्राउज़र में पहले से अपनी फेसबुक आईडी लॉगिन नहीं की है तो आपको लॉग इन करने के लिए बोला जाएगा। लेकिन अगर आपने लॉगइन की है तो वह फेसबुक प्रोफाइल तुरंत ओपन हो जाएगी।

5. अब आपको फिर से यूआरएलएल बॉक्स पर क्लिक करना है तथा आपको उस प्रोफाइल लिंक के यूआरएल में कुछ बदलाव करने होने।

6. यहां पर आपको जो यूआरएल दिखाई देगा वह www.m.facebook.com/XXXXXXXX कुछ इस तरह होगा। लेकिन आपको www.m के आगे basic लिखना है (कुछ इस तरह – www.mbasic.facebook.com/profilechange url


7. अब आपको इंटर करना है और इसके बाद आपकी पुरानी वर्जन वाली फेसबुक में वह प्रोफाइल आ जायेगी जोकि लॉक्ड है।

8. अब आप उस लॉक्ड प्रोफाइल पर लॉन्ग प्रेस करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।download image

कंप्यूटर या लैपटॉप पर फ़ेसबुक लॉक प्रोफाइल कैसे देखें?

Locked or Private profile picture को download करने के लिए अपने facebook account को google chrome browser में open करे और नीचे बताए गये steps को follow करे;

#1: google chrome browser में facebook id login करने के बाद उसकी profile open करे, जिसकी profile picture को आप download करना चाहते हो, और profile पर right click करके copy image address पर click करे।copy image address

#2: अब new tab open करे और उस image url को paste कर दे। अब image के open होने के बाद right click करके save image पर click करे।paste url

#3: अब आपका वो locked profile picture download हो जाएगा।

अब अगर आप locked facebook profile picture को full size में देखना चाहते हो तो simply नीचे बताए गये steps को follow करे।

यह भी पढ़े: फेसबुक हैकिंग एप्प (Facebook Hacking App) कैसे बनाये

लॉक फ़ेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को फुल साइज में कैसे देखे?

अगर आप locked or private profile picture को full size में देखना चाहते हो तो उसके लिए आपको एक computer, laptop ज़रूरत पड़ेगी।

#1: सबसे पहेले अपने computer में google chrome browser को open करे और facebook login करे. अब private profile picture पर right click करके inspect पर क्लिक करें।tap on inspect

#2: अब आपके सामने profile photo की height or width show ओ जाएगी, simply आपको उसको change करना है। (see the image below 😉)change height

#3: Now अब आपका private profile photo full screen पर show हो जाएगा।

तो Guys एस तरह से आप किसी भी Facebook private/locked profile pictures को देख सकते हो, और उसको डाउनलोड भी का सकते हो।

अगर आपको facebook पर अपने profile photo को lock या private करना नही आता है, तो चलिए सबसे पहेले देखते हैं की Facebook Profile Picture Ko Private Kaise Kare?

अपनी फ़ेसबुक प्रोफाइल को प्राइवेट कैसे करे?

अपने Profile Picture को private करने के लिए नीचे बताए गये simple step को follow करे।

  • Open your profile picturetap on profile
  • click on edit privacyedit privacy
  • choose only me option.only me

Now you are Done!

अब आपका facebook profile picture private हो जाएगा।

FAQ

Q: क्या फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करना जरूरी है?

Ans: अगर आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करते हैं तो उसकी वजह से कोई भी आपकी प्रोफाइल को आसानी से नहीं देख पाएगा। इससे आपकी फेसबुक सिक्योरिटी भी बढ़ जाएगी क्योंकि आपकी फेसबुक प्रोफाइल का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसके लिए फेसबुक प्रोफाइल लॉक वाला फीचर निकाला है।

Q: फेसबुक पर प्रोफाइल को लॉक करने के फायदे क्या हैं?

Ans: फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर को लॉक करने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इससे आपकी सिक्योरिटी बड़ जाती है। इसके साथ ही कोई भी Unknown Person आपकी फेसबुक प्रोफाइल को तब तक नहीं देख सकता जब तक वह आपका फ्रेंड न हो।

उम्मीद है की अब आपको Locked Facebook Profile Picture के बारे में काफ़ी information मिल चुकी होगी, और अब आप जान गये होगे की आसानी से किसी भी फ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleकोई भी मोबाइल अपडेट कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)
Next articleएंड्राइड मोबाइल रुट कैसे करे? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

12 COMMENTS

  1. Hi very nice article keep it up the good work Wonderful!! Thank you for posting informative blog. Your posts are more interesting and informative

  2. Hello Facebook team,

    Suddenly my Facebook account is locked. I want to know why it was locked without any reason? do not currently have an ID card. So give me a chance to fix my account by confirming the code. I look forward to your help.

    Account Information:

    Name:Rahul Sk

    Gmail:[email protected]

    Number: 8768****57Birthday date:12/12/1999

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here