मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें? (1 मिनट में)

0

दरअसल आज के समय में सब कुछ Digital हो चुका है। जिसकी वजह से आप अपने मोबाइल से ही बिजली बिल चेक कर सकते हैं। लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती है। परंतु आप Smartphone की सहायता से ही यह सब कर सकते हैं। मोबाइल से आप दो तरीके से बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कैसे?

मोबाइल से अपनी बिजली का बिल कैसे चेक करें?

1. सबसे पहले ऑनलाइन मोबाइल से बिजली बिल चेक करने के लिए अपने राज्य से संबंधित बिजली बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।


नोट: उदाहरण के लिए हम उत्तर प्रदेश बिजली बोर्ड का प्रयोग कर रहे हैं।

2. इसके बाद नीचे दी गई निम्न जानकारियों को कुछ इस Format में भरें।Bill

  • District: यहां पर आप अपना जिला चुनें।
  • Account No.: यहां पर अपना मीटर नंबर/अकाउंट नंबर डालें।
  • कैप्टचा: यहां पर कैप्ट्चा सॉल्व करें।

3. अब इसके बाद “View” पर क्लिक करें।Bill

नोट: अगर आपको Consumer ID के बारे में पता नहीं है तो आप Mobile Number वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद अपना Registered मोबाइल नंबर डालकर “View” पर क्लिक करें।


5. अब आपके सामने बिजली के Bill की पूरी Details आपको दिखाई देगी। इस प्रकार आप यहां से आसानी से बिल चेक कर पाओगे।

6. बिजली के बिल को जमा करने के लिए आप “Pay Bill” पर क्लिक करें। वहीं अगर आप बिल डाउनलोड करना चाहते हैं तो “View Bill” पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप आसानी से ऑफिशियल वेबसाइट से बिजली बिल चेक कर सकते हैं। हर राज्य के बिजली बोर्ड की अपनी एक वेबसाइट होती है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।


विभिन्न राज्यों के बिजली बिल चेक करने से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट

गूगल पे से बिजली बिल कैसे चेक करें?

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के अंदर Google Pay ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Bills & Recharge वाले सेक्शन में “Electricity” पर क्लिक करें।Electricity

3. अब यहां पर अपने Electricity Supplier को टैप करके चुनें।Supplier

4. अब अकाउंट डिटेल्स में Consumer No. डालें। उसके बाद Continue पर क्लिक करें।Continue

5. अब आपको थोड़ी देर में बिल से संबंधित सभी जानकारी जैसे कितने का बिल आया है, Bill Date, Due Date, Bill Period , Account Holder इत्यादि दिख जायेगी।


6. अब इसके बाद PAY पर क्लिक करें। फिर अपना UPI PIN डालकर भुगतान करें।

इस प्रकार आप Gpay या किसी भी यूपीआई ऐप की सहायता से ऑनलाइन बिल चेक कर सकते हैं।

PhonePe से बिजली बिल कैसे चेक करें?

1. सबसे पहले PhonePe ऐप को अपने फोन में ओपन करें।


2. अब Recharge & Pay Bills वाले सेक्शन में “Electricity” पर क्लिक करें।Electricity

3. अब इसके बाद अपना इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर चुनें।Select provider

4. फिर अब यहां पर अपना अकाउंट नंबर/कंज्यूमर नंबर/फोन नंबर इत्यादि डालें और फिर उसके बाद Confirm पर क्लिक करें।Confirm

5. अब आपको अपने बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी मिल जायेगी। आप PAY पर क्लिक करके बिजली बिल जमा भी कर पाओगे।

यह भी पढ़ें; ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करे? 

Previous articleस्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे? (लाइव लोकेशन)
Next articleयूट्यूब चैनल कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here