एंड्राइड मोबाइल की सबसे ज़बरदस्त ट्रिक (Mobile Tricks in Hindi)

27

एंड्राइड की जबरदस्त टिप्स & ट्रिक्स! अगर आप एक Android Smartphone use करते हो, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है, क्युकी आज में आपको एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के Best Tips Tricks & Hacks (mobile tricks in hindi) के बारे में बताऊंगा।

एंड्राइड मोबाइल की सबसे ज़बरदस्त ट्रिक (Mobile Tricks in Hindi)


दोस्तों आज के समय में आपको लगभग हर किसी इंसान के पास एक smartphone देखने को मिल ही जायेगा। उम्मीद है की आप भी एक Android मोबाइल फ़ोन use करते होंगे। अगर आप Android Tricks & Hacks जानने में interested हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे best एंड्राइड मोबाइल टिप्स & ट्रिक्स की पूरी जानकारी हिंदी में Mobile Tricks In Hindi! 

अगर आप Android के इलावा फेसबुक टिप्स & ट्रिक्स & WhatsApp टिप्स & ट्रिक्स और इंस्टाग्राम टिप्स & ट्रिक्सiPhone टिप्स & ट्रिक्सकंप्यूटर ट्रिक्स के बारे में जानना चाहते हो तो मैंने उन सब के बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. और आज में एंड्राइड मोबाइल की 10 सबसे ज़बरदस्त ट्रिक (Mobile Tricks in Hindi) के बारे में बताऊँगा।

Mobile Tricks in Hindi

1. Android Mobile Phone Ki Screen Record Kaise Kare?

अगर आप एक Old Android Smartphone use करते हो तो हो सकता है की आपके एंड्राइड फ़ोन में स्क्रीन रिकॉर्ड करने का ऑप्शन ना हो. लेकिन फिर भी आप अपने किसी भी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन की Screen Record कर सकते हो.

किसी भी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में स्क्रीन रिकॉर्ड करना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस simply आपको कोई भी एक अच्छा सा Screen Recorder App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है. Android फ़ोन की screen record कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहां है.


2. Android Mobile Phone Ka IMEI No Kaise Change Kare?

क्या आपको पता है की आप अपने किसी भी android smartphone का imei number change कर सकते हो वो भी बहुत ही आसानी से. अगर आप अपने किसी एंड्राइड फ़ोन का imei number change करना चाहते हो तो उसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।

NOTE: अगर आप अपने Android फ़ोन का Imei Number Change करते हो, तो उससे आपके फ़ोन की वारंटी ख़तम हो जाएगी।

3. Android Phone Me Developer Mode Kaise On Kare?

1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग ओपन करना है।Open Settings

2. अब आपको यहां पर नीचे तक स्क्रॉल करना है और about phone में जाना होगा।tap on account


3. यहां पर आपको Software Information में जाना होगा।tap on software information

4. उसके बाद आपको 7 बार Builder Number पर क्लिक करना है।7 times on build number

5. अब आपका डेवलपर मोड ऑन हो चुका हैं।

4. Android Mobile Phone Ki RAM Kaise Badhaye?

Cheap Android smartphone में सबसे बड़ी परेशानी RAM की ही होती है, और कम Ram होने की वजह से हमारा फ़ोन काफी हैंग करने लगता है. लेकिन आप SdCard का use करके अपने एंड्राइड फ़ोन की virtual ram को बढ़ा सकते हो.


किसी भी Android मोबाइल की RAM कैसे बढ़ाये? उसी पूरी जानकारी यहां है.

यह भी पढ़े: मोबाइल हैंग प्रॉब्लम (Mobile Hang Problem) कैसे ठीक करें?

5. Android Mobile Phone Ki Internal Storage Kaise Badhaye?

cheap Android smartphone में कम Ram होने के साथ साथ कम Internal Storage भी देखने को मिलती है, जिसकी वजह से आपका फ़ोन काफी हैंग करता है. अगर आपके फ़ोन की internal memory बीच काफी कम है, तो आप उसको बढ़ा सकते हो.


मोबाइल की इंटरनल मेमोरी (Internal Storage) कैसे बढ़ाये? उसकी पूरी जानकारी यहां है.

6. Android Phone Me Paid Apps Free Me Download Kaise Kare?

क्या आपको पता है की आप google playstore के paid apps & games को फ्री में डाउनलोड & इनस्टॉल कर सकते हो. अगर आपको भी किसी Paid Apps को फ्री में डाउनलोड करना है तो,

Playstore से Paid Apps को Free में कैसे डाउनलोड करें? उसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।

7. Android Phone Me System App Remove/Uninstall Kaise Kare?

हर किसी एंड्राइड स्मार्टफोन में थोड़े बहुत फालतू के Bloatware apps आते ही है, जो की background process में run होकर आपके फ़ोन की बैटरी और ram दोनों खाते है. अगर आप भी अपने फ़ोन के pre-installed system apps को uninstall करना चाहते हो तो,

नोट: अगर आप अपने फोन में सिस्टम ऐप को हमेशा के लिए अनइनस्टॉल करना चाहते हैं तो आपका फोन रूट होना बेहद आवश्यक है। उसके लिए आप फोन को रूट कैसे करें? इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

1. अब आपको Playstore से System App Remover नामक एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना आहे।install system app remover

2. इसके बाद इसे ओपन करें तथा जिस भी ऐप को अनइनस्टॉल करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।select apps

NOTE: अगर आपको थोड़ी बहुत technical knowledge है, तभी इस ट्रिक को use करें। धोके से कोई भी ऐसा application uninstall ना कर दे, जो आपके फ़ोन के लिए important हो. ऐसा करने से आपका फ़ोन DAMAGE भी हो सकता है. अगर आप चाहो तो अपने फ़ोन में pre-installed system apps को disable कर सकते हो.

8. Android Game Hack Kaise Kare?

अगर आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में गेम खेलना पसंद है, तो में आपको बता दू की आप आसानी से अपने किसी भी एंड्राइड गेम को हैक करके उसमे unlimited coins, gems को खरीद सकते हो.

Android फ़ोन में Game Hack कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।

यह भी पढ़े: गेम कैसे बनाये – Android Game कैसे बनाते हैं?

9. Android Mobile Phone Se WiFi Password Hack Kaise Kare?

क्या आपको पता है की आप अपने एंड्राइड फ़ोन से आसानी से किसी भी WPS Enabled WiFi Connection का पासवर्ड crack कर सकते हो. अगर नहीं? तो,

WiFi का पासवर्ड हैक कैसे करे मोबाइल फ़ोन से? उसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।

यह भी पढ़े: WiFi का Password Hack कैसे करें? (All Methods)

10. Android Mobile Hack (SPY) Kaise Kare?

अगर आप किसी के Android फ़ोन को हैक और Spy करना चाहते हो तो आप बिना कंप्यूटर और के वो भी सिर्फ एक spy app से आसानी से किसी का भी एंड्राइड मोबाइल हैक कर सकते हो.

एंड्राइड मोबाइल हैक (Android Mobile Hack) कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहां है.

11. Android Mobile Me Screen Colour Kaise Change Kare?

1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है।tap on settings

2. अब आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है और वहां पर Screen Colour सर्च कर लेना है।search colour

3. अब आपको Screen Colour में जाकर अपने हिसाब से कलर चुनना है। आप Standard, Pro तथा Bright चुन सकते हैं। इसके साथ ही आप Advanced पर क्लिक करके अपने हिसाब से कलर में बदलाव कर पाएंगे।select any

12. Android Me Navigation Button Change Kaise Kare?

1. सबसे पहले आपको अपने फोन की Settings में जाना होगा।Open Settings

2. अब आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है और वहां पर Navigation सर्च कर लेना है।search navigation

3. अब आप यहां पर अपने हिसाब से Navigation बटन चुन कर उसे कंफर्म कर सकते हैं।select any function

तो दोस्तों आशा करते है की आपको यह एंड्राइड फ़ोन की ज़बरदस्त ट्रिक पसंद आयी होगी, और ज़्यादा कमाल की ट्रिक जानने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।

FAQ

Q: क्या एंड्रॉयड में बिना रूट के सिस्टम ऐप रिमूव किए जा सकते हैं?

Ans: जी नहीं, आपका फोन इसके लिए Rooted होना बेहद आवश्यक हैं.

Q: क्या अभी एंड्रॉयड फोन में Extra Dim ब्राइटनेस को इनेबल किया जा सकता हैं?

Ans: जी नहीं। सिर्फ कुछ ही फोन ऐसे होते हैं जोकि अपने यूजर्स को यह ऑप्शन देते हैं। लेकिन रूट करने के बाद आप इसे भी अपने हिसाब से कस्टमाइजेशन कर सकते हैं।

तो दोस्तों यह थे वो कुछ एंड्राइड मोबाइल की सबसे ज़बरदस्त ट्रिक! (mobile tricks in hindi) उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरुरु हेल्पफुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleजिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट कैसे ऑन करे? (नया तरीक़ा)
Next articleजिओ फ़ोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाये? (1 क्लिक में)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

27 COMMENTS

  1. सच में कुछ नया जानने और सीखने को मिला इस पोस्ट से, धन्यवाद आपका। मैंने भी Hindi में Hacking और Tricks सिखाने के लिए एक website बनाई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here