बिना Password के कोई भी WiFi कैसे कनेक्ट करें?
Step 1: बिना पासवर्ड के वाईफाई कनेक्ट करने के लिए सर्वप्रथम आपको qr-code-generator वेबसाइट को विजिट करना होगा। Step 2: अब आपको ऊपर वाले ऑप्शन में WiFi सेलेक्ट करना है और नीचे अपने WIFi की कुछ डिटेल डालनी है।
- Network Name: आपके वाईफाई का जो नाम है, उस नाम को आपको नेटवर्क नेम के नीचे दिखाई दे रहे एसएसआईडी वाले बॉक्स में क्लिक करके दर्ज कर देना है।
- Password: आपने अपने वाईफाई का जो पासवर्ड सेट किया हुआ है, उस पासवर्ड को यहां पर डालें।
- Encryprion: अगर आप बिना पासवर्ड के वाईफ़ाई कनेक्ट करवाना चाहते हैं तो आपको None वाले ऑप्शन को चुनना है।
अब आपको इस क्यूआर कोड का प्रिंट आउट निकाल लेना है और फिर जो भी व्यक्ति आपके वाईफाई के साथ अपने मोबाइल को जोड़ना चाहता है उसे इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए कहना है।
ऐसा करने से क्यूआर कोड स्कैन होते ही आपका वाईफाई सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगा वो भी पासवर्ड डाले बिना।
बिना पासवर्ड डाले WiFi कनेक्ट करने का दूसरा तरीक़ा
Step1: सबसे पहले आपको अपने फोन में सेटिंग वाले ऑप्शन पर चले जाना है और उसके बाद आपको Personal Hotspot अथवा Hotspot & Thethering वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step2: अब यहां पर आपको Personal Hotspot में Set up portable hotspot पर क्लिक करना है।
Step3: अब सबसे पहेले security पर क्लिक करके None ऑप्शन को चुनना है उसके बाद ऊपर सीधे हाथ की तरफ़ √ वाले चिन्ह पर क्लिक कर देना है।
Step4: उसके बाद वापस बैक आकर Portable hotspot को ON कर दें।
अब आप किसी भी फ़ोन से अपने इस फ़ोन के WiFi को बिना पासवर्ड के कनेक्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:


