2024 में सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन [4G/5G]

0

हम जब भी कोई महँगा फ़ोन ख़रीदते है तो उसमे कैमरा की क्वालिटी को ज़रूर चेक करते हैं। अगर आप जानना चाहते हो कि आज के समय में सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन कौन सा है तो इस पोस्ट में हमने बेस्ट कैमरा फ़ोन के बारे में बताया है।

2024 के सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन की जानकारी यहाँ है।


सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन

काफी रिसर्च करके और विभिन्न प्रकार की जानकारियों को इकट्ठा करके हमने आपके लिए इस आर्टिकल में बेस्ट कैमरा मोबाइल की लिस्ट तैयार की हुई है।

1. Huawei P50 ProP50 pro

कीमत: ₹61,999 रुपए।

सबसे बेस्ट कैमरा फ़ोन की लिस्ट में पहेले नंबर पर आता है Huawei P50 Pro इस मोबाइल में 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और दमदार 7 × ऑप्टिकल जूम मिल जाता है। इसमें 50+64+13+40MP का रियर कैमरा सेटअप है। 

इसके अलावा बता दें कि आप इस स्मार्टफोन के माध्यम से 100 गुना तक डिजिटल जूम कर सकते हैं। हुआवेई कंपनी के इस स्मार्टफोन में Octa core (2.86 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2.36 GHz, Dual core, Cortex A76 + 1.95 GHz, Quad core, Cortex A55) प्रोसेसर मौजूद है। 


Amazon पर देखें

2. Samsung Galaxy S23 UltraSamsung galaxy s23 ultra

कीमत: ₹1,24,999 रुपए।

सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन देने के लिए सैमसंग कंपनी भी लगातार प्रयास कर रही है। हम इस स्मार्टफोन को धांसू इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपको यहां पर 200 मेगापिक्सल का बहुत ही तगड़ा कैमरा मिल जाता है। 200 मेगापिक्सल के साथ आपको 12 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल तथा 10 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा भी मोबाइल के पीछे की साइड मिलता है।


इसके अलावा सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए सैमसंग के द्वारा इस मोबाइल में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जिसके द्वारा बेहतरीन सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। बैटरी की बात करें तो बैटरी फोन के अंदर 5000 मेगावाट की मौजूद है। इसके अलावा यह फोन 45 वोट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आता है।

Amazon पर देखें

3. Apple iPhone 15 Pro MaxIphone 15 pro max

कीमत: ₹1,48,900 रुपए।


नया एप्पल फोन जोकि एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम डिज़ाइन के साथ आता है। यह एक धांसू कैमरा फोन है। 48MP मुख्य कैमरा इसमें मोजूद है इसके साथ ही इसमें करीब 7 lens टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। यह टेलीफोटो लेना तथा 5X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। 

इसमें आपको Apple A17 Pro chipset मिलेगी जोकि पावरफुल है। इसके साथ ही इमेज को सही तरीके से रिप्रेजेंट करने के लिए यह चिपसेट बेहद पावर फूल है। इसमें आपको 4441 mAh battery मिलगी। वहीं यह 8, 16RAM तथा 1TB तक की स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।

Amazon पर देखें


4. OnePlus 11 5GOnePlus 11 5g

कीमत: ₹69,999 रुपए।

वनप्लस की तरफ से आने वाला यह एक बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन है। हालांकि उसकी परफॉर्मेंस भी ठीक-ठाक है इसमें स्नैप ड्रैगन जेनरेशन 1 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। जो की फोटो ऑप्टिमाइजेशन के साथ-साथ है इसकी पावर को और भी बढ़ा देता है। इसके अंदर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50+48+32MP रियर कैमरा है। 

इसके साथ ही 16MP फ्रंट कैमरा भी इसके इस्तेमाल किया गया। यह एंड्रॉयड 12 के साथ आता है और Oxygen OS भी इसमें मोजूद है। यह 5,000 mAh की बैटरी के साथ मार्केट में आता है जोकि काफी धांसू है।

Amazon पर देखें

5. Samsung Galaxy S22 Ultra 5GS22 ultra

कीमत: ₹84,999 रुपए।

सैमसंग गैलेक्सी s22 अल्ट्रा में आपको काफी बढ़िया कैमरा परफॉर्मेंस मिलती है। इसके अंदर Snapdragon 8 Gen 1 का इस्तेमाल किया गया है। इसका डिजाइन बेहद पतला और बोल्ड है वही कैमरा के लिए यह सबसे मशहूर है। हालांकि इसका सक्सेसर वजन भी 2024 तक लांच किया गया है लेकिन वह भी कैमरा में इसको मात नहीं दे पाया।

इसमें Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm) वाला प्रोसेसर है। वहीं यह भी Android 12 के साथ आता है। यह 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 1TB 12GB RAM इन वैरिएंट के साथ उपलब्ध है।

Amazon पर देखें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

सबसे अच्छा कैमरा कौन से फ़ोन का है?

सबसे अच्छा कैमरा आपको सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्‍ट्रा, श्‍याओमी 13 प्रो, एपल आइफोन 14 प्रो मैक्‍स, एपल आइफोन 14 प्‍लस, एपल आइफोन 13 प्रो मैक्‍स, गूगल पिक्सेल 7 प्रो, गूगल पिक्सेल 7., सैमसंग गैलेक्‍सी S23. इत्यादि मोबाइल में मिल जाएगा।

सबसे अच्छा कैमरा कौन सी कंपनी का होता है?

सबसे अच्छा कैमरा सोनी, कैनन, पैनासोनिक इत्यादि कंपनी का होता है।

किस मोबाइल में ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा है?

गूगल पिक्सेल 7 प्रो में ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

कैमरा के मामले में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

एपल आइफोन 14 प्रो मैक्‍स, एपल आइफोन 14 प्‍लस, एपल आइफोन 13 प्रो मैक्‍स, गूगल पिक्सेल 7 प्रो, गूगल पिक्सेल 7, सैमसंग गैलेक्‍सी S23, सैमसंग गैलेक्सी S23 प्‍लस, वीवो X80 प्रो 5G इत्यादि कैमरा के मामले में अच्छे मोबाइल हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleOnePlus का सबसे महंगा मोबाइल फोन 2024 में
Next articleApple का सबसे सस्ता iPhone 2024 में (8,999₹ में)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here