2023 में सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन [4G/5G]

0

किसी भी व्यक्ति के द्वारा जब नया मोबाइल या फिर स्मार्टफोन खरीदा जाता है, तब वह मोबाइल/स्मार्टफोन लेने के दरमियान उसके डिजाइन, डिस्प्ले और बैटरी जैसे सभी स्पेसिफिकेशन को चेक करता है और साथ ही साथ वह कैमरे पर खासतौर पर ध्यान देता है क्योंकि मोबाइल में एक अच्छा कैमरा होने की वजह से ऑटोमेटिक ही हमारा मन फोटो क्लिक करने के लिए कहता है। अगर आप भी एक बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आप की तलाश इस आर्टिकल में आज खत्म हो जाती है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको “सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन” अथवा “बेस्ट कैमरा फोन इन हिंदी” की जानकारी प्रदान करेंगे।

2023 में सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन [4G/5G]


इसके अलावा अपनी यादों को संजो कर रखने के लिए लोग मोबाइल के कैमरे का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्ट फोन में अच्छा कैमरा उपलब्ध होने पर हम अलगअलग यादगार पलों को कैप्चर कर सकते हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि टेक्नोलॉजी बढ़ने की वजह से पहले जहां मोबाइल में अथवा स्मार्टफोन में सिर्फ एक ही कैमरा मौजूद होता था, वहीं अब आपको मोबाइल में बैक साइड तीन कैमरे तो कभीकभी चार कैमरे मिल जाते हैं, साथ ही मोबाइल के फ्रंट साइड पर भी कभी एक या फिर कभी दो कैमरे मिल जाते हैं।

क्योंकि कंपनी को भी यह अच्छी तरह से पता है कि लोग मोबाइल में खासतौर पर डिस्प्ले, इंटरनल स्टोरेज, रैम, डिजाइन और कैमरा पर खासतौर पर ध्यान देते हैं।

क्योंकि कैमरा की गिनती मोबाइल के महत्वपूर्ण कंपोनेंट में होती है और यह काफी उपयोगी भी होता है यही वजह है कि लोग सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन खरीदना चाहते हैं। ऐसे लोगों की सहायता हमारे इस आर्टिकल के द्वारा हम आज करेंगे।


अनुक्रम

सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन

काफी रिसर्च करके और विभिन्न प्रकार की जानकारियों को इकट्ठा करके हमने आपके लिए आपके इस आर्टिकल में बेस्ट कैमरा की लिस्ट तैयार की हुई है। इस लिस्ट को पढ़ने के बाद आपको यह आसानी से पता चल जाएगा कि अच्छा कैमरा आपको कौन से मोबाइल में मिलेगा और सबसे अच्छा कैमरा वाले मोबाइल का नाम क्या है। चलिए आगे बढ़ते हैं और नजर डालते हैं बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन पर।

1. Huawei P40 Pro

huwaei


चाइनीस कंपनी के द्वारा बनाए गए इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल ऐसे लोग ज्यादा करते हैं जो फोटोग्राफी करने के शौकीन होते हैं, क्योंकि आपको इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का शानदार प्राइमरी कैमरा मिल जाता है, जिसकी वजह से हाई क्वालिटी की फोटो को अलगअलग फिल्टर के साथ कैप्चर किया जा सकता है।

इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी हासिल होता है। यही नहीं आपको p40 प्रो मोबाइल में 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और दमदार 3 × ऑप्टिकल जूम भी हासिल हो जाता है। हुआवेई कंपनी के द्वारा निर्मित इस स्मार्टफोन में 3डी सेंसर भी दिया गया है जिसकी वजह से डेप्ट सेंसिंग बहुत ही शानदार होती है। 

इसके अलावा बता दें कि आप इस स्मार्टफोन के माध्यम से 100 गुना तक डिजिटल जूम कर सकते हैं। स्मार्टफोन के वजन के बारे में बात करें तो इसका टोटल वजन 209 ग्राम है और मोटाई 8.9 एमएम मिलीमीटर है। हुआवेई कंपनी के इस स्मार्टफोन में Octa core (2.86 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2.36 GHz, Dual core, Cortex A76 + 1.95 GHz, Quad core, Cortex A55) प्रोसेसर मौजूद है। 


इसके अलावा आपको मोबाइल के अंदर प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सीलरोमीटर भी मिल जाता है। आपको मोबाइल के अंदर शानदार 6.58 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल जाती है, जिसकी वजह से गेम खेलना, वीडियो देखना या फिर फोटोग्राफी करना बहुत ही मजेदार होता है। 

मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज 256gb है और मोबाइल की रैम 8GB है। हमारे भारतीय मार्केट में इस मोबाइल की कीमत तकरीबन ₹82000 के आसपास में है। Huawei P40 Pro फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इस मोबाइल की बैटरी भी काफी बढ़िया है। मोबाइल के बैटरी 4200 mhz है।

Huawei P40 Pro की विशेषताएं

  • मोबाइल आपको काले और सिलवर रंग में खरीदने के लिए मिल जाता है।
  • मोबाइल के डिस्प्ले की साइज 6.51 इंच की है।
  • आपको मोबाइल में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा 50 गुना डिजिटल जूम के साथ मिल जाता है।
  • इसमें 4200mhz की बैटरी मौजूद है जो 40 मेगा वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • यह मोबाइल 5G को सपोर्ट करता है।
  • मोबाइल डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ भी है।
  • मोबाइल फोन हैंग ना हो, इसके लिए इस मोबाइल में 8GB की रेंडम एक्सेस मेमोरी दी गई है।

Huawei P40 Pro की खूबी

  • फोटोग्राफी के लिए बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन है।
  • इंटरनल रैम भी तगड़ी है।
  • इंटरनल स्टोरेज 256gb का है।
  • मोबाइल में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
  • डिवाइस की स्क्रीन बेहतरीन और बड़ी है।

Huawei P40 Pro की कमी

  • उम्मीद के मुताबिक फोन में बैटरी उपलब्ध नहीं है।
  • मिडिल क्लास वालों को फोन की कीमत अधिक लग सकती है।
  • चाइनीस ब्रांड है।
  • वजन 209 ग्राम के आसपास मे है।

Huawei P40 Pro Specs

Display6.58-inch (1200×2640)
ProcessorHiSilicon Kirin 990 5G
Front Camera32MP + Depth
Rear Camera50MP + 40MP + 12MP + Depth
RAM8GB
Storage256GB
Battery Capacity4200mAh
OSAndroid 10
Release Date26th March 2020

2. Honor 30 Pro+

सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन - honor 30 pro plus


सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन की लिस्ट में हमने दूसरे स्थान पर हमारे इस आर्टिकल में होनर 30 प्रो प्लस मोबाइल को स्थान दिया हुआ है। दरअसल इसकी वजह यह है कि आपको इस मोबाइल में दमदार 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। 

इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस कैमरा भी मौजूद है तथा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर रियल पैनल भी आपको यहां पर हासिल हो जाता है। अब आप खुद ही सोचिए कि जिस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हो आखिर वह मोबाइल कितना बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकता है। 

आपको मोबाइल में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है जिसकी वजह से सेल्फी लेना भी काफी शानदार होता है। मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज के बारे में बात करें तो यहां पर आपको 256gb का स्टोरेज मिलता है।

इसके अलावा मोबाइल की रैम 8GB की है। इस मोबाइल में आपको 4000 मेगाहट की बैटरी मिल जाती है तथा यह मोबाइल एंड्राइड 10 वर्जन पर काम करता है। मोबाइल का डिस्प्ले 6.57 इंच का है और यह मोबाइल हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर पर काम करता है। 

साल 2020 में 15 अप्रैल के दिन होनर कंपनी के द्वारा इस मोबाइल को मार्केट में लॉन्च किया गया था। मोबाइल में चार्जिंग करने के लिए आपको टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया जाता है। इसके अलावा मोबाइल में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जियोग्राफी सेंसर, लाइट सेंसर इत्यादि सेंसर मौजूद है। मोबाइल में आप डबल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। Honor 30 Pro+ जैसे बेस्ट कैमरा फोन की कीमत हमारे देश में ₹43,390 के आसपास में है।

Honor 30 Pro+ की विशेषताएं

  • साल 2020 में 15 अप्रैल के दिन इस मोबाइल को लांच किया गया था।
  • मोबाइल में 4000 मेगावाट की बैटरी दी गई है।
  • Magic Night Black, Wizard of Oz जैसे कलर में आप मोबाइल की खरीदारी कर सकते हैं।
  • इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×2340 pixels है।
  • आप इस मोबाइल में दो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों सिम कार्ड नैनो सिम होने चाहिए।
  • स्मार्टफोन 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • आपको इस मोबाइल में 128 जीबी का भारीभरकम इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है और 8GB की रेम मिलती है।
  • फोटोग्राफी के लिए शानदार मेगापिक्सल के कैमरे मोबाइल में मौजूद है।

Honor 30 Pro+ की खूबी

  • प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
  • स्मार्टफोन अलगअलग कलर में उपलब्ध है।
  • अलगअलग सेंसर मोबाइल में उपलब्ध है।
  • इंटरनल स्टोरेज 256gb का है।
  • मोबाइल में 8 जीबी की रैम है।
  • स्मार्टफोन जल्दी हैंग नहीं होता है

Honor 30 Pro+‌ की कमी

  • स्मार्टफोन में सिर्फ 4000 मेगा वाट की बैटरी मौजूद है।
  • मोबाइल में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट है।
  • मोबाइल की कीमत 40000 से ऊपर है।
  • स्मार्टफोन चाइना कंपनी के द्वारा बनाया गया है।

Honor 30 Pro+ Specs

Display6.57-inch (1080×2340)
ProcessorHiSilicon Kirin 990
Front Camera32MP + 8MP
Rear Camera50MP + 16MP + 8MP
RAM8GB
Storage128GB
Battery Capacity4000mAh
OSAndroid 10
Release Date15th April 2020

3. Oppo Find X2 Pro

oppo find x2 pro

सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन की लिस्ट में हमारे आर्टिकल में तीसरे स्थान पर ओप्पो कंपनी के द्वारा निर्मित फाइंड X2 प्रो नाम के मोबाइल ने अपनी जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है। टॉप कैमरा स्मार्टफोन की लिस्ट में इस मोबाइल को 124 पॉइंट मिले हुए हैं और यह सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन की सूची में तीसरे स्थान पर इसीलिए काबीज है।

इस मोबाइल में आपको 48 मेगापिक्सल का कोड कोर प्राइमरी सेंसर के अलावा 48 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड कैमरा और 13 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा हासिल हो जाता है, जिसकी वजह से किसी भी प्रकार की सिचुएशन में आप शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं या फिर हाई क्वालिटी के वीडियो को बना सकते हैं अथवा फोटो क्लिक कर सकते हैं।

अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो चिंता ना करें, आपको इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फ्लैशलाइट के साथ मिल जाता है, जिसकी वजह से आप जब चाहे तब अपने मूड के हिसाब से सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं।

Oppo Find X2 Pro 5G को सपोर्ट करता है और इसमें आपको स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर मिल जाता है। इस मोबाइल की स्क्रीन 6.70 इंच जितनी बड़ी है। यह मोबाइल आपको 12gb और 256gb के स्टोरेज मॉडल में मिल जाता है, जिसकी हमारे भारत देश में कीमत तकरीबन ₹64990 के आसपास में है। आप इस मोबाइल को काले रंग में या फिर ओशियन कलर में खरीद सकते हैं।

मोबाइल में आपको 4260 एमएएच की बैटरी मिल जाती है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है अर्थात एक ही घंटे में आप का मोबाइल अच्छा खासा चालू हो जाता है।

Oppo Find X2 Pro की विशेषताएं

  • साल 2020 में 6 मार्च के दिन ओप्पो फाइंड X2 प्रो मोबाइल को लॉन्च किया गया था।
  • ओप्पो फाइंड X2 प्रो मोबाइल का वजन 217 ग्राम के आसपास में है।
  • मोबाइल डबल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है।
  • मोबाइल की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगा हुआ है।
  • Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 5G (7 nm+) चिपसेट इसमें मौजूद है।
  • मोबाइल एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • मोबाइल का जीपीयू Adreno 650 है।

Oppo Find X2 Pro की खूबी

  • मोबाइल की डिजाइन बहुत ही शानदार है।
  • मार्केट में इस मोबाइल की डिस्प्ले बहुत ही बेहतरीन है।
  • बहुत ही कम समय में मोबाइल चार्ज हो जाता है।
  • मोबाइल की बैटरी लंबे समय तक चलती है।
  • मोबाइल में शानदार थर्मल मैनेजमेंट है।
  • मोबाइल का जूम बहुत ही तगड़ा है।
  • इस मोबाइल के द्वारा 5G को सपोर्ट किया जाता है।
  • मोबाइल में 12gb की रेंडम एक्सेस मेमोरी मौजूद है।

Oppo Find X2 Pro की कमी

  • कंपनी के द्वारा स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा रखी गई है।
  • मोबाइल वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है।
  • मोबाइल की फोटो को ज्यादा जूम करने पर फोटो फटी हुई दिखाई देती है।
  • उम्मीद के मुताबिक बैटरी मेगावाट में नहीं है।

Oppo Find X2 Pro Specs

Display6.70-inch (1440×3168)
ProcessorQualcomm Snapdragon 865
Front Camera32MP
Rear Camera48MP + 48MP + 13MP
RAM12GB
Storage512GB
Battery Capacity4260mAh
OSAndroid 10
Release Date6th March 2020

4. Xiaomi Mi 10 Pro 

xiaomi mi 10 pro

सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन की लिस्ट में हमने चौथे स्थान पर शाओमी कंपनी के द्वारा निर्मित मी 10 प्रो नाम के मोबाइल को शामिल किया हुआ है, क्योंकि इसे भी 124 पॉइंट मिले हुए हैं। अभी तक हमने आपको जितने भी अच्छे कैमरा वाले मोबाइल के नाम बताएं, उनमें से सबसे ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा आपको इसी मोबाइल मे मिलता है।

आप यकीन नहीं करेंगे कि शाओमी मी 10 प्रो मोबाइल में जो प्राइमरी कैमरा है, वह 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि सेटअप में 20 मेगापिक्सल का ultra-wide सेंसर, 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल सेंसर वाला डबल टेलिफोटो लेंस भी इसमें आपको मिलता है।

108 मेगापिक्सल वाले कैमरे का इस्तेमाल करके आप अपने हिसाब से शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस मोबाइल के द्वारा आप जो फोटो क्लिक करते हैं वह फोटो फटती नहीं है अर्थात आपकी फोटो क्लियर आती है फिर चाहे उसे आप कितना भी जूम क्यों ना करें। इस मोबाइल का टोटल वजन 208 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.9 एमएम मिलीमीटर है। 

इस मोबाइल में आपको Octa core (2.84 GHz, Single core, Kryo 585 + 2.42 GHz, Tri core, Kryo 585 + 1.8 GHz, Quad core, Kryo 585) प्रोसेसर मिल जाता है। इसके अलावा सेंसर की बात करें तो मोबाइल में आपको लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलरोमीटर, बैरोमीटर, कंपास और गिरो स्कोप सेंसर मिलते हैं। यह मोबाइल हमारे देश में 5G, 4G, 3G और 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और ओटीजी जैसी विशेषताएं भी मोबाइल में आपको मिलती हैं। 

हमारे देश में इसकी कीमत ₹51190 के आसपास में है। मोबाइल की रैम 8GB है और स्क्रीन साइज 6.67 है। इसका इंटरनल स्टोरेज 256gb तक है। मोबाइल में मौजूद बैटरी 4500 मेगाहट की है। मोबाइल की एक अन्य विशेषता के तौर पर यहां पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है और सिक्योरिटी के कई फंक्शन आपको मोबाइल के अंदर मिलते हैं।

Xiaomi Mi 10 Pro की विशेषताएं

  • 13 फरवरी साल 2020 में श्यओमी मी 10 प्रो मोबाइल लांच हुआ था।
  • मोबाइल में डबल सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • मोबाइल में 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन मौजूद है।
  • मोबाइल के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सेल है।
  • मोबाइल एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग पर काम करता है जिसे आप एंड्रॉयड 13 और एमआईयूआई 14 तक बढ़ा सकते हैं।
  • फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में विभिन्न मेगापिक्सल के शानदार कैमरा दिए गए हैं।
  • Xiaomi Mi 10 Pro की खूबी
  • मोबाइल का डिस्प्ले एक्सीडेंट क्वालिटी का है।
  • स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बहुत ही शानदार है।
  • स्मार्टफोन के द्वारा सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट किया जाता है।
  • स्मार्टफोन में तगड़ा स्नैपड्रेगन 865 android. चिप मौजूद है।
  • मोबाइल 5G 3G 2G को सपोर्ट करता है।
  • मोबाइल में स्टीरियो स्पीकर मौजूद है।
  • मोबाइल के द्वारा कैप्चर की गई फोटो की क्वालिटी अच्छी है।

Xiaomi Mi 10 Pro की कमी

  • स्मार्टफोन ना तो वाटर प्रोटेक्टेड है ना ही डस्ट प्रोटेक्टेड है।
  • स्मार्ट फोन में आप मेमोरी बढा नहीं सकते हैं।
  • स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं है।

Xiaomi Mi 10 Pro Specs

Display6.67-inch (1080×2340)
ProcessorQualcomm Snapdragon 865
Front Camera20MP
Rear Camera108MP + 8MP + 12MP + 20MP
RAM12GB
Storage128GB
Battery Capacity4500mAh
OSAndroid 10
Release Date13th February 2020

5. Huawei Mate 30 Pro 5G

सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन - Huawei Mate 30 Pro 5G

सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन में हुआवेई कंपनी का एक और स्मार्टफोन भी शामिल है जिसका नाम हुआवेई मेट 30 प्रो है। बता दें कि यह 5G को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है। इसलिए जो लोग अच्छा कैमरा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं उन्हें हुआवेई कंपनी के इस स्मार्टफोन के बारे में एक बार अवश्य ही जानना और समझना चाहिए।

इस मोबाइल के कैमरा के बारे में बात करें तो मोबाइल में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा अवेलेबल होता है, वही आपको इस मोबाइल के अंदर 40 मेगापिक्सल का ही ultra-wide सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस कैमरा भी हासिल हो जाता है।

इस प्रकार से इतने कैमरे के द्वारा फोटोग्राफी करना या फिर किसी भी चीज का हाई क्वालिटी में वीडियो बनाना है, जोकि काफी मजेदार और इंटरेस्टिंग होता है। इस मोबाइल के बारे में काफी लोगों ने तो यह भी कहा है कि मोबाइल के कैमरा की क्वालिटी कुछकुछ डीएसएलआर कैमरे के जैसी होती है। 

Huawei Mate 30 Pro 5G मोबाइल का टोटल वजन 198 ग्राम है और इस मोबाइल की मोटाई 8.8 एमएम मिलीमीटर है। Huawei Mate 30 Pro 5G मोबाइल में Octa core (2.86 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2.36 GHz, Dual core, Cortex A76 + , Cortex A55) प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा आपको हुआवेई कंपनी के द्वारा निर्मित इस मोबाइल में लाइट सेंसर, एक्सीलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास जैसे सेंसर मिलते हैं।

भारतीय मार्केट में उपरोक्त मोबाइल की कीमत ₹94490 है, जो कि कभी कम या फिर ज्यादा होती रहती है। मोबाइल में 4500 एमएएच की बैटरी अवेलेबल है। मोबाइल की स्क्रीन 6.53 इंच की है। इस मोबाइल में 8GB रैम अवेलेबल है, तथा इंटरनल स्टोरेज 256gb का है यानी कि आप बिना मेमोरी कार्ड के भी बड़े पैमाने पर ऑडियो, वीडियो, दस्तावेज और अन्य फाइल को अपने मोबाइल में स्टोर कर सकते हैं।

Huawei Mate 30 Pro 5G की विशेषताएं

  • भारतीय मार्केट में मोबाइल की कीमत ₹64990 के आसपास में है।
  • मोबाइल को साल 2019 में 19 सितंबर के दिन लांच किया गया था।
  • मोबाइल का वजन 198 ग्राम के आसपास में है।
  • इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • मोबाइल के द्वारा वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट किया जाता है।
  • Space Silver, Emerald Green, Cosmic Purple, Black, Vegan Forest Green, Vegan Orange इत्यादि कलर में मोबाइल खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
  • मोबाइल के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1176×2400 पिक्सल है।
  • 1.86GHz octa-core प्रोसेसर मोबाइल में उपलब्ध है।
  • इंटरनल स्टोरेज 128GB है, जिसे 256gb तक बढ़ाया जा सकता है।

Huawei Mate 30 Pro 5G की खूबी

  • मोबाइल की curved स्क्रीन बहुत ही मजबूत है।
  • मोबाइल का डिजाइन भी शानदार है।
  • मोबाइल की डिस्प्ले एचडीआर समर्थित है।
  • बैटरी लाइफ भी काफी बढ़िया है और मोबाइल फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
  • सभी प्रकार के ऑपरेशन के लिए मोबाइल में पावरफुल चिपसेट मौजूद है।
  • फोटो की क्वालिटी भी अच्छी आती है।

Huawei Mate 30 Pro 5G की कमी

  • उपरोक्त मोबाइल दुनिया के कुछ गिनेचुने देशों में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • इस मोबाइल में आपको गूगल एप्लीकेशन प्रीलोडेड नहीं मिलती है।
  • इसके अलावा प्ले सर्विस सपोर्ट भी नहीं मिलता है।
  • मोबाइल में स्टीरियो स्पीकर मौजूद नहीं है।
  • आप ज्यादा लंबे समय तक वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते है।

Huawei Mate 30 Pro 5G specs

Display6.53-inch (1176×2400)
ProcessorHiSilicon Kirin 990
Front Camera32MP
Rear Camera40MP + 40MP + 8MP
RAM8GB
Storage128GB
Battery Capacity4500mAh
OSAndroid 10
Release Date19th September 2019

6. Honor V30 Pro

honor v30 pro

Honor V30 Pro मोबाइल को हमने छठे स्थान पर इसलिए शामिल किया हुआ है क्योंकि काफी लोगों ने इस बात को बताया कि उन्होंने इस मोबाइल के कैमरे को बहुत ही अच्छा पाया है, क्योंकि जब उन्होंने मोबाइल के कैमरे से फोटो क्लिक की तो फोटो हाई क्वालिटी में आई और फोटो ज्यादा डैमेज भी नहीं हुई।

आपको होनर v30 प्रो मोबाइल में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर तथा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा मोबाइल के बैक साइड में मिल जाता है। इस प्रकार से फोटो क्लिक करने के लिए आप एक नहीं बल्कि 3 कैमरे का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि इस मोबाइल में लेजर ऑटोफोकस मौजूद होता है, जो ऑटोमेटिक ही कैमरा को सपोर्ट करता है। मोबाइल में जब आप कैमरा ओपन करते हैं तब आपको अलगअलग प्रकार के मोड मिलते हैं जिसका इस्तेमाल अपनी आवश्यकता के अनुसार आप चाहे तो कर सकते हैं।

मोबाइल में 6.57 इंच की स्क्रीन अवेलेबल है और यह मोबाइल हाई सिलिकॉन 990 प्रोसेसर पर काम करता है। मोबाइल में 8 जीबी की रैम मौजूद है और इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी का है। इसके अलावा मोबाइल में आपको 4100 एमएएच की बैटरी मिल जाती है। यह मोबाइल एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 26 नवंबर साल 2019 में इस मोबाइल को मार्केट में लोगों के लिए उपलब्ध करवा दिया गया था।

Honor V30 Pro का वजन 206 ग्राम है। यह मोबाइल 4G, 3G और 2G को सपोर्ट करता है। हमारे इंडियन मार्केट में इस मोबाइल की कीमत ₹39000 के आसपास में है। मोबाइल की एक शानदार विशेषता यह भी है कि यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।आप इस मोबाइल को Icelandic Fantasy, Phantom Star River, and Charm Starfish Blue, Twilight Orange जैसे रंगों में खरीद सकते हैं।

Honor V30 Pro की विशेषताएं

  • 2019 में नवंबर के महीने में मोबाइल लांच हुआ था।
  • मोबाइल का वजन 206 ग्राम है।
  • मोबाइल 4G के अलावा 3G और 2G को सपोर्ट करता है।
  • आप इंडियन मार्केट से इसकी खरीदारी कर सकते हैं।
  • इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
  • अलगअलग रंगों में मोबाइल खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा है।
  • फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलरोमीटर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास सेंसर मोबाइल में उपलब्ध है।
  • Honor V30 Pro की खूबी
  • मोबाइल की बैटरी लाइफ एक्सीलेंट है।
  • मोबाइल 40 वाट के फास्ट चार्जिंग को वायर के द्वारा सपोर्ट करता है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग के तहत यह 27 वोट की गति से चार्जिंग करता है।
  • मोबाइल के कैमरे की क्वालिटी अच्छी है।
  • इसमें काफी अच्छे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है।

Honor V30 Pro की कमी

  • फिलहाल मोबाइल में गूगल सर्विस मौजूद नहीं है।
  • मोबाइल में आईपीएस एलसीडी डिस्पले मौजूद है।
  • मिडिल क्लास के लिए मोबाइल की कीमत थोड़ी सी अधिक है।

Honor V30 Pro specs

Display6.57-inch (1080×2400)
ProcessorHiSilicon Kirin 990
Front Camera32MP + 8MP
Rear Camera40MP + 12MP + 8MP
RAM8GB
Storage128GB
Battery Capacity4100mAh
OSAndroid 10
Release Date26th November 2019

7. Samsung Galaxy S23 Ultra 5G  

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G

सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन देने के लिए सैमसंग कंपनी भी लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सैमसंग कंपनी के द्वारा सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा 5G जैसे धांसू स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया जाए हैं। हम इस स्मार्टफोन को धांसू इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपको यहां पर 200 मेगापिक्सल का बहुत ही तगड़ा कैमरा मिल जाता है।

200 मेगापिक्सल के साथ आपको 12 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल तथा 10 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा भी मोबाइल के पीछे की साइड मिलता है। इसके अलावा सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए सैमसंग के द्वारा इस मोबाइल में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जिसके द्वारा बेहतरीन सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। बैटरी की बात करें तो बैटरी फोन के अंदर 5000 मेगावाट की मौजूद है। इसके अलावा यह फोन 45 वोट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

अगर इस मोबाइल के स्क्रीन के बारे में बात की जाए तो मोबाइल की स्क्रीन 6.8 इंच की है। हमारे भारत देश में सैमसंग कंपनी के द्वारा निर्मित इस मोबाइल की कीमत ₹124000 के आसपास में है। इसलिए यह मोबाइल ऐसे ही लोगों के बजट में फिट बैठेगा जो अच्छी इनकम वाले हैं। हालांकि आप चाहे तो इस मोबाइल को संबंधित स्टोर से किस्तों में भी ले सकते हैं। 

मोबाइल में 12 जीबी की रैम मौजूद है और यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 पर काम करता है। 2 फरवरी साल 2023 में इस मोबाइल को मार्केट में लॉन्च किया गया था। मोबाइल का टोटल वजन 233 ग्राम है और मोबाइल की मोटाई 8.9 एमएम मिलीमीटर है।

आप‌ Samsung Galaxy S23 Ultra 5G‌‌ को Green, Red, Phantom Black, Cream, Graphite, Sky Blue, Lime इत्यादि कलर में खरीद सकते हैं। अच्छी बात यह है कि मोबाइल वाटरप्रूफ भी है।

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G की विशेषताएं

  • मोबाइल में कॉल कम स्नैप ड्रैगन 8 जनरेशन उपलब्ध है।
  • इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है।
  • 12gb की शानदार रैम आपको मोबाइल में मिलती है।
  • किसी भी चीज का आनंद पाने के लिए बड़ी स्क्रीन आपको इस मोबाइल में मिलती है।
  • मोबाइल में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है।
  • मोबाइल का रीयर कैमरा काफी शानदार है।
  • लंबे समय तक पावर देने के लिए मोबाइल में 5000 मेगावाट की बैटरी मौजूद है जो 45 वोट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G की खूबी

  • मोबाइल में डायनेमिक अमोलेड डिस्पले मौजूद है
  • मोबाइल में कॉल कम स्नैप ड्रैगन 8 जनरेशन का चिपसेट अवेलेबल है।
  • मोबाइल के बैक साइड में कैमरा का सेटअप मौजूद है।
  • मोबाइल में आपको 12gb जैसी भारीभरकम रेंडम एक्सेस मेमोरी मिल जाती है।
  • मोबाइल के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मौजूद है।
  • मोबाइल में 45 वाट का फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है।
  • ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है 
  • मोबाइल डस्टप्रूफ है।

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G की कमी

  • स्मार्टफोन में डॉल्बी वर्जन मौजूद नहीं है।
  • इस मोबाइल में आपको नया S Pen फीचर नहीं मिलता है।
  • फास्ट चार्जिंग में कोई भी इंप्रूवमेंट नहीं दिखाई पड़ती है।
  • मोबाइल के साथ आपको चार्जर नहीं मिलता है।
  • इसमें एंड्राइड ऑटो काम नहीं करता है।

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G specs

Display6.80-inch
ProcessorSnapdragon 8 Gen 2
Front Camera12MP
Rear Camera200MP + 12MP + 10MP
RAM8GB
Storage256GB, 512GB, 1TB
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid 13
Release Date1st February 2023

8. Google Pixel 7 Pro 5G

सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन - Google Pixel 7 Pro 5G

गूगल पिक्सेल 7 प्रो 5G मोबाइल में आपको 50 मेगापिक्सल प्लस 12 मेगापिक्सल प्लस 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा फोटोग्राफी के लिए अथवा वीडियो बनाने के लिए मिल जाता है। इसके अलावा आपको इस मोबाइल के अंदर 12gb का रेंडम एक्सेस मेमोरी मिल जाती है। 

इसलिए जब आप कोई भी भारी वीडियो गेम चलाते हैं या फिर वीडियो चलाते हैं या फिर एक साथ मल्टीटास्क करते हैं तो भी यह मोबाइल हैंग नहीं होता है और आसानी से आपका काम पूरा होता है। बता दे कि आपको मोबाइल के अंदर 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।मोबाइल को लंबे समय तक पावर ऑन रखने के लिए गूगल के द्वारा फोन के अंदर 5000 मेगा वाट की बैटरी दी गई है, जो कि 30 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

अगर स्क्रीन के बारे में बात की जाए तो मोबाइल की स्क्रीन 6.7 इंच बड़ी है। साल 2022 में 6 अक्टूबर के दिन गूगल के द्वारा गूगल पिक्सेल 7 प्रो 5G मोबाइल को लांच किया गया था। यह मोबाइल एंड्राइड वी13 पर काम करता है। 

मोबाइल का टोटल वजन 212 ग्राम है और इसकी मोटाई तकरीबन 8.9 एमएम मिली मीटर है। पिक्सेल 7 प्रो 5G मोबाइल Obesidian, Snow, Hazel जैसे रंगों में खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इंडियन मार्केट में गूगल पिक्सेल सेवन प्रो 5G मोबाइल की कीमत ₹69000 के आसपास में है।

Google Pixel 7 Pro 5G की विशेषताएं

  • इसमे Octa core (2.85 GHz, Dual Core + 2.35 GHz, Dual core + 1.8 GHz, Quad core) मौजूद है।
  • 12 जीबी की रैम आपको मोबाइल मिलती है।
  • मोबाइल की स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास लगा हुआ है।
  • इसमें आपको ट्रिपल कैमरा मिल जाता है जिसके तहत 50 MP Wide Angle Primary Camera, 12 MP Ultra-Wide Angle Camera, 48 MP Telephoto मौजूद है।
  • मोबाइल में डबल एलईडी फ्लैश भी उपलब्ध है।
  • 5000 मेगावाट की बैटरी इसमें है।
  • मोबाइल 35 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Google Pixel 7 Pro 5G  की खूबी

  • मोबाइल डस्ट और water-resistant है।
  • गूगल पिक्सेल के डिस्प्ले की ब्राइटनेस काफी बेहतरीन है और इसका रिफ्रेश रेट भी बहुत ही अच्छा है।
  • मोबाइल का स्टीरियो स्पीकर काफी कमाल का है।
  • यह मोबाइल अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है।
  • दूसरे कंपटीटर की तुलना में यह मोबाइल थोड़ा सा कम महंगा है।

Google Pixel 7 Pro 5G  की कमी

  • गूगल पिक्सेल मोबाइल की बैटरी लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं मानी जा रही है।
  • मोबाइल ज्यादा तेजी से चार्ज नहीं हो पाता है।
  • मोबाइल में मौजूद अल्ट्रा वाइड कैमरा कम लाइट में अच्छी फोटो क्लिक नहीं कर पाता है।

 Google Pixel 7 Pro 5G  specs

Display6.70-inch (1440×3120)
ProcessorGoogle Tensor G2
Front Camera10.8MP
Rear Camera50MP + 48MP + 12MP
RAM12GB
Storage128GB
OSAndroid 13
Release Date6th October 2022

9. Samsung Galaxy s22 ultra

Samsung Galaxy s22 ultra

सैमसंग कंपनी ने अच्छी क्वालिटी के कैमरे देकर के काफी लंबे समय तक इंडियन मार्केट में राज किया। हालांकि बीच में कंपनी थोड़ी सी डाउन हो गई परंतु एक बार फिर से कंपनी ने कम कीमत में अच्छे कैमरे वाले मोबाइल मार्केट में लांच करना चालू कर दिया है।

ऐसा ही एक मोबाइल सैमसंग कंपनी के द्वारा लांच किया गया है जिसमें आपको शानदार कैमरा मिलता है। इस मोबाइल का नाम सैमसंग गैलेक्सी s22 अल्ट्रा है। सैमसंग गैलेक्सी s22 अल्ट्रा मोबाइल में आपको 108 MP + 12 MP + 10 MP + 10 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिल जाता है।

इस प्रकार से आप अपने मोबाइल के पीछे मौजूद चार कैमरे का इस्तेमाल करके शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। आपको मोबाइल में हैंगिंग की समस्या ना हो और आप आसानी से भारी से भारी ग्राफिक वाली या फिर बड़े से बड़े साइज वाले वीडियो को देख सके, इसके लिए 12gb की रेंडम एक्सेस मेमोरी मिल जाती है।

अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो इस मोबाइल से आपको निराश नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि मोबाइल में आपको 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा मोबाइल को लंबे समय तक स्टैंडबाई रखने के लिए 5000 मेगावाट की बैटरी इसमें दी गई है, जो कि 45 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

स्क्रीन की बात की जाए तो इस मोबाइल की स्क्रीन 6.8 इंच के आसपास में है। अगर आप इस मोबाइल को लेना चाहते हैं तो बता दे कि इसके लिए आपको ₹91800 खर्च करने की आवश्यकता होगी। इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है।

Samsung Galaxy s22 ultra की विशेषताएं

  • यह मोबाइल साल 2022 में 9 फरवरी के दिन इंडिया में लांच हुआ था।
  • भारत में इसकी कीमत ₹94999 के आसपास में है।
  • मोबाइल को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं।
  • सैमसंग गैलेक्सी s20 अल्ट्रा का वजन 229 ग्राम है।
  • इसकी बैटरी कैपेसिटी 5000 मेगावाट है।
  • इसमें मौजूद बैटरी को निकाला नहीं जा सकता है।
  • सैमसंग का यह मोबाइल वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • Phantom Black, Phantom White, Green, Burgundy इत्यादि कलर में मोबाइल खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy s22 ultra की खूबी

  • आधुनिक प्रीमियम टच के साथ मोबाइल में पारंपरिक नोट डिजाइन उपलब्ध है।
  • मोबाइल की स्क्रीन काफी बड़ी है और इसमें यूनिक कैमरा स्टाइलिंग है।
  • मोबाइल की बैटरी काफी अच्छी है।
  • इस मोबाइल के द्वारा फोटो को काफी हद तक जूम किया जा सकता है।
  • मोबाइल में 45 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Samsung Galaxy s22 ultra की कमी

  • फास्ट चार्जिंग होने के बावजूद भी मोबाइल जल्दी से चार्ज नहीं होता है।
  • मोबाइल की बैटरी कम मेगावाट की है।

Samsung Galaxy s22 ultra specs

Display6.80-inch
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 1
Front Camera40MP
Rear Camera108MP + 12MP + 10MP
RAM8GB
Storage128GB, 256GB, 512GB, 1TB
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid 12
Release Date9th February 2022

10. Motorola Edge 30 Ultra 5G

सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन-  Motorola Edge 30 Ultra 5G

मोटरोला एज 30 अल्ट्रा 5 जी मोबाइल है जिसकी लॉन्चिंग मोटोरोला कंपनी के द्वारा साल 2022 में 22 सितंबर के दिन की गई थी। अगर कोई व्यक्ति भारतीय मार्केट में इस मोबाइल को लेना चाहता है, तो इसके लिए उसे तकरीबन ₹49999 खर्च करने की आवश्यकता होगी। स्क्रीन की बात की जाए तो आपको इस मोबाइल में 6.67 इंच की स्क्रीन मिल जाती है।

इसके अलावा आपको 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी यहां पर मिल जाता है, साथ ही यह मोबाइल 125 वाट टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से आपका मोबाइल जल्दी से चार्ज हो जाता है। मोबाइल में बैटरी की बात की जाए तो मोबाइल में 4610 मेगाहर्ट्ज के बैटरी अवेलेबल है।

इसके अलावा मोबाइल में मल्टीटास्क करने के लिए और हैवी से हैवी ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए 8GB की भारीभरकम रेंडम एक्सेस मेमोरी दी गई है। यह मोबाइल स्नैप ड्रैगन 8 प्लस जनरेशन एक प्रोसेसर से लैस है। मोबाइल में आपको पीछे की तरफ 200 मेगापिक्सल प्लस 50 मेगापिक्सल प्लस 12 मेगापिक्सल का कैमरा फोटोग्राफी करने के लिए या फिर पिक्चर क्लिक करने के लिए अथवा वीडियो बनाने के लिए प्राप्त होता है। 

स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन 1080 x 2400 pixels है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए मोबाइल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है। स्मार्टफोन का वजन 198.5 ग्राम है और मोबाइल की मोटाई 83 मिलीमीटर है।‌Interstellar Black, Starlight White इत्यादि कलर में आप इसे स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकते हैं। Motorola Edge 30 Ultra 5G एक वाटरप्रूफ और बेस्ट कैमरा मोबाइल है।

Motorola Edge 30 Ultra 5G की विशेषताएं

  • 8 सितंबर 2022 में मोटरोला एज 30 अल्ट्रा 5G मोबाइल लॉन्च हुआ था।
  • मोबाइल में ट्रिपल कैमरा मौजूद है जिसमें से एक कैमरा तो 200 मेगापिक्सल का है जिसके माध्यम से हाई क्वालिटी की फोटो कैप्चर कर सकते हैं।
  • इसमें स्टीरियो स्पीकर के साथ लाउडस्पीकर मौजूद है।
  • विभिन्न प्रकार के सेंसर भी इसमें उपलब्ध है।

Motorola Edge 30 Ultra 5G की खूबी

  • मोबाइल की डिजाइन काफी स्टाइलिश है, जो आपको एक महंगे फोन को रखने की संतुष्टि देता है।
  • मोबाइल का रिफ्रेश रेट भी बहुत ही अच्छा है।
  • इसमें लाउड स्टीरियो स्पीकर मौजूद है।
  • इसका एंड्राइड इंटरफेस बहुत ही क्लीन है।
  • सेल्फी काफी अच्छी आती है।

Motorola Edge 30 Ultra 5G की कमी

  • मोबाइल में प्रॉपर वॉटरप्रूफिंग नहीं है।
  • कभीकभी मिस प्रिवेंशन ईशु जाता है।
  • इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है।

Samsung Galaxy s22 ultra specs

Display6.67-inch (1080×2400)
ProcessorQualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
Front Camera60MP
Rear Camera200MP + 50MP + 12MP
RAM12GB
Storage256GB
Battery Capacity4610mAh
OSAndroid 12
Release Date8th September 2022

बेस्ट कैमरा फोन अंडर 20,000

अगर आप अच्छे कैमरे वाला मोबाइल लेना चाहते हैं और आपका बजट ₹20000 के आसपास में है तो नीचे हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल के नाम बता रहे हैं जो आसानी से ₹20000 से कम के दाम में आप प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही ऐसे फोन में आपको धांसू कैमरा भी मिल जाता है, जो सेल्फी के लिए या फिर किसी भी प्रकार की फोटो को क्लिक करने के लिए बहुत ही अच्छे कैमरे की श्रेणी में आते हैं।

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी 19999    
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी        18990       
आईक्यू ज़ेड7              18999   
वीवो टी2      18999     
रियलमी 10 प्रो 5जी                18999    
शाओमी रेडमी नोट 12    17999         
पोको एक्स4 प्रो             18999      
मोटो जी73     18999            
सैमसंग गैलेक्सी 14 5जी           16499      
ओपो 78 5जी         18999

बेस्ट कैमरा फोन अंडर 10000

₹10000 के आसपास या फिर ₹10000 से कम कीमत में आने वाले कुछ शानदार कैमरा फोन की जानकारी अर्थात उनके नाम नीचे आपको बताए जा रहे हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एफ13          10790
इंफिनिक्स हॉट 30आई 10999  
शाओमी रेडमी 10 9645
पोको सी55 9120  
रियलमी सी33 9499                   
इंफिनिक्स स्मार्ट 7         8699          
वीवो वाई16 9999                 
रियलमी सी30 6769        
मोटो 13 7999                

सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन कैसे खरीदें?

सबसे अच्छा मोबाइल खरीदने के लिए सबसे पहले आपको इस बात का सिलेक्शन करना है कि आप कौन सी कंपनी के द्वारा बनाए गए मोबाइल को खरीदना चाहते हैं। जैसे कि अगर आप आईफोन कंपनी के द्वारा बनाए गए मोबाइल को लेना चाहते हैं, तो आपको आईफोन के अधिकारिक ऑफलाइन स्टोर पर जाना है, वहां पर आपको आसानी से आईफोन कंपनी के द्वारा बनाए गए सभी स्मार्टफोन प्राप्त हो जाते हैं।

आप वहां पर मॉडल के हिसाब से या फिर स्पेसिफिकेशन के हिसाब से मोबाइल की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा आप घर बैठे अगर सबसे अच्छा मोबाइल लेना चाहते हैं तो आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट शॉपिंग वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसी शॉपिंग वेबसाइट पर आपको अच्छी क्वालिटी के महंगे मोबाइल पर भारीभरकम डिस्काउंट भी दिया जाता है, साथ ही आपको किस्तों में मोबाइल खरीदने की सुविधा भी दी जाती है। इसलिए अगर आपको कोई ऐसा फोन पसंद आया है जिसकी कीमत ज्यादा है तो आप किस्तों में अपने लिए सबसे अच्छा मोबाइल खरीद सकते हैं।

दुनिया में सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन कौन सा है?

देखिए दुनिया में सबसे अच्छा मोबाइल बनाने वाली कई कंपनियां है और हर कंपनी के द्वारा यह दावा किया जाता है कि उनके द्वारा जो मोबाइल बनाया गया है, वही सबसे अच्छा मोबाइल है। हालांकि हर यूजर का मोबाइल के बारे में अलगअलग विचार होता है।

किसी यूजर को आईफोन के द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन अच्छा लगता है तो किसी को गूगल के द्वारा बनाए गए मोबाइल काफी ज्यादा पसंद आते हैं, वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो इंफिनिक्स या फिर ओप्पो और वीवो कंपनी के द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन को पसंद करते हैं।

इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है इसके बारे में कहना तो मुश्किल होगा परंतु आपके लिए वही सबसे अच्छा मोबाइल है जो कम बजट में आपको प्राप्त हो जाए और आपके लिए अच्छे से काम करें। 

हालांकि फिर भी दुनिया में सबसे अच्छे मोबाइल के तौर पर गूगल और आईफोन के द्वारा बनाए गए मोबाइल का नाम लिया जा सकता है, क्योंकि इनके द्वारा जो मोबाइल बनाए जाते हैं वह महंगे होते हैं। हालांकि उनमें काफी सुविधाएं भी आपको दी जाती है। इसलिए इन कंपनी के द्वारा बनाए गए मोबाइल को पैसा वसूल मोबाइल कहा जाता है।

FAQs

सबसे अच्छा कैमरा कौन से फ़ोन का है?

सबसे अच्छा कैमरा आपको सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्‍ट्रा, श्‍याओमी 13 प्रो, एपल आइफोन 14 प्रो मैक्‍स, एपल आइफोन 14 प्‍लस, एपल आइफोन 13 प्रो मैक्‍स, गूगल पिक्सेल 7 प्रो, गूगल पिक्सेल 7., सैमसंग गैलेक्‍सी S23. इत्यादि मोबाइल में मिल जाएगा।

सबसे अच्छा कैमरा कौन सी कंपनी का होता है?

सबसे अच्छा कैमरा सोनी, कैनन, पैनासोनिक इत्यादि कंपनी का होता है।

किस मोबाइल में ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा है?

गूगल पिक्सेल 7 प्रो में ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

कैमरा के मामले में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

एपल आइफोन 14 प्रो मैक्‍स, एपल आइफोन 14 प्‍लस, एपल आइफोन 13 प्रो मैक्‍स, गूगल पिक्सेल 7 प्रो, गूगल पिक्सेल 7, सैमसंग गैलेक्‍सी S23, सैमसंग गैलेक्सी S23 प्‍लस, वीवो X80 प्रो 5G इत्यादि कैमरा के मामले में अच्छे मोबाइल हैं।

2023 में कौन सा मोबाइल अच्छा है?

2023 में कई मोबाइल लांच हुए हैं जो काफी अच्छे हैं। इसकी विस्तृत जानकारी इंटरनेट से आपको मिल जाएगी।

उम्मीद करता हूँ आपको इस पोस्ट के माध्यम से समझ आ गया होगा आपके लिए सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन हो सकता है और यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल भी रही होगी। 

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या हो तो निचे कमेन्ट करे तथा पोस्ट पसंद आने पर इसे सोशल मीडिया में शेयर भी करे।

Previous articleबेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर 10000 इंडिया में (2023)
Next articleइंपैक्ट प्रिंटर क्या है? प्रकार एवं उपयोग (Impact Printer in Hindi)
हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकुर सिंह है और में New Delhi से हूँ। मैंने B.Tech (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है। और में इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े लेख लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here