2023 के सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन [4G/5G]


2023 के सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन [4G/5G] दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको 2023 में सबसे बेस्ट स्मार्टफोंस के बारे में बताने जा रहे हैं इससे पिछले आर्टिकल्स में हमने आपको हर एक कंपनी के सबसे महंगे मोबाइल और उनके सस्ते मोबाइल्स के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की थी परंतु आज के इस आर्टिकल में सभी कंपनियों के स्मार्टफोन में से  सबसे बेस्ट स्मार्टफोन कौन है के बारे में हम आपको जानकारी देंगे।

अगर आप भी 2023 में अपना पुराना फोन स्विच करके नया फोन लेने की सोच सोच रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सा मोबाइल बेस्ट है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं, इस आर्टिकल में हम आपको हर एक मोबाइल और सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जिसमें उनके फीचर्स तथा और भी जानकारियां होंगी।


तो यदि आप भी अपने लिए एक बढ़िया सा स्मार्टफोन सेलेक्ट करना चाहते हैं वह भी अच्छे बजट में तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें इस आर्टिकल में हमने आपको हर एक मोबाइल (सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन) के बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे कि आपको अपने लिए अपनी कंडीशन के अकॉर्डिंग मोबाइल सिलेक्ट करने में आसानी रहेगी।

सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन 2023

यदि आपके मन में भी यह सवाल है कि आज के समय में कम बजट में सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले मोबाइल स्मार्टफोन कौन-कौन से हैं, तो चिंता मत करिए आज के इस आर्टिकल में आपके इस सवाल का जवाब आपको जरूर मिलेगा, आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे जो कि 20000 या 25000 की रेंज से नीचे हैं और उनके फीचर लाजवाब हैं।


इस आर्टिकल में जिन स्मार्टफोंस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनमें से कई गेमिंग के मामले में कई कैमरा क्वालिटी की मामले में तो कई साउंड क्वालिटी तथा कई उनकी डिस्प्ले की क्वालिटी में बेहतरीन है तो हम आपको उन सभी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

तो यदि आप भी अपने लिए बढ़िया सा मोबाइल सेलेक्ट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, आज के समय में सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन की लिस्ट नीचे दी गई है:

1.Redmi K50i

सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन की हमारी इस लिस्ट में सबसे प्रथम स्थान पर आता है रेडमी कंपनी का Redmi K50i यह स्मार्टफोन रेडमी के द्वारा 20 जुलाई 2022 को लांच किया गया था इस मोबाइल की कीमत आज के समय में ₹25999 है।


इस मोबाइल के दो वेरिएंट है जिन में पहला वेरिएंट 8GB रैम के साथ 256gb स्टोरेज कैपेसिटी जिसकी कीमत ₹26999 तथा दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज कैपेसिटी प्रोवाइड करवाता है, जिसका जिसकी कीमत ₹23999 है।

यह मोबाइल मुख्य रूप से गेमिंग करने के लिए बनाया गया था, इस मोबाइल में आप बहुत बढ़िया बढ़िया गेमिंग आसानी से कर सकते हैं क्योंकि इस मोबाइल में आपको लाजवाब प्रोसेसर देखने को मिलता है जोकि गेमिंग में आपको एक अच्छा FPS रेट प्रोवाइड करने में मदद करता है। 

इस मोबाइल को आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, यदि आप इस मोबाइल को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है। मोबाइल के फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है:


View Latest Price

विशेषताएं:

  • यह मोबाइल आपको MediaTek Dimensity 8100 Chipset के साथ 2.85 GHz वाला Octa Core Processor प्रोवाइड करता है।
  • मोबाइल में 6.6 inch की Liquid FFS Panel डिस्प्ले है। 
  • डिस्प्ले का पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2460 pixels है। 
  • यह मोबाइल लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन Android v12 के साथ आता है। 
  • इसमें आपको 64 MP + 8 MP + 2 MP का Triple Rear Camera मिलता है। 
  • मोबाइल में 5080 mAh की बड़ी बैटरी लगी हुई है।
  • स्मार्टफोन मैं आप 4K @ 30 fps UHD Video Recording कर पाएंगे। 
  • यह स्मार्टफोन 67W की Fast charging को सपोर्ट करता है। 
  • मोबाइल की रैम कैपेसिटी 8GB है। 
  • इसमें 256gb की इनबिल्ट मेमोरी प्रजेंट है।

फायदे:

  • इस मोबाइल का प्रोसेसर लाजवाब है, आप बहुत अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस ले पाएंगे।
  • मोबाइल मैं ज्यादा रैम केपेसिटी अवेलेबल है।
  • यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है।
  • मोबाइल में लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन है।
  • स्मार्टफोन की डिस्प्ले 144Hz की है जिसमें 270 Hz का Touch Sampling Rate अवेलेबल है।
  • इसमें 407 ppi है।
  • मोबाइल का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
  • मोबाइल फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

नुकसान:

  • स्मार्टफोन की मोटाई 8.87 mm है।
  • मोबाइल का वजन 200 ग्राम है।
  • मेमोरी कार्ड का स्लॉट अवेलेबल नहीं है।

Features:

OS ‎MIUI 13
RAM ‎8 GB
GPS ‎True
Special features ‎Display: True display, True Color, Blue light reduction, Super resolution touch, Corning Gorilla Glass 5 protection, 3.5mm Audio Jack, IR Blaster, X-Axis linear motor, 5G enabled with support for 12 5G bands
Other display features ‎Wireless
Resolution ‎1920 x 1080
Other camera features ‎Triple Camera (64MP+8MP+2MP) | 16MP Front Camera
Audio Jack ‎3.5 mm
Colour ‎Quick Silver
Battery Power Rating ‎5080
Whats in the box ‎Redmi K50i 5G, Power adapter, USB cable, SIM eject tool, Warranty card, User guide, Clear soft case, Screen protector pre-applied on the phone
Product Dimensions ‎16.4 x 0.9 x 7.4 cm; 200 Grams
Batteries ‎1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Wireless communication technologies ‎Cellular
Connectivity technologies ‎Bluetooth, Infrared, Wi-Fi, USB
Manufacturer ‎Redmi
Item Weight ‎200 g

Check On Amazon

 2.OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन में दूसरे नंबर पर आता है OnePlus Nord CE 2 Lite 5G वनप्लस का 6.59 inches की बड़ी IPS LCD Display के साथ आने वाला यह मोबाइल केवल ₹20,999 का है यह मोबाइल अपने स्पेशल फीचर्स के लिए फेमस है, इस मोबाइल की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है इसीलिए यह फोन इतना पॉपुलर है।

इस मोबाइल को आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट जैसे कि फ्लिपकार्ट है अमेजॉन से खरीद सकते हैं ऑनलाइन खरीदने पर आपको कुछ डिस्काउंट भी प्राप्त हो सकता है, आप इस मोबाइल को EMI पर भी खरीद सकते हैं उसके लिए आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।


अगर हम इसके एंड्राइड वर्जन की बात करें तो यह लेटेस्ट Android v12 OS के साथ मार्केट में आता है इस मोबाइल में आपको 8GB की RAM कैपेसिटी मिलती है जिससे कि आप काफी अच्छे अच्छे गेम्स खेल कर मजा ले सकते हैं OnePlus Nord CE 2 Lite 5G मोबाइल की एक और खास विशेषता यह है कि इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है। 

View Latest Price

विशेषताएं-

  • Qualcomm Snapdragon 695 का  Processor मिलता है। 
  • एंड्राइड वर्जन Android v12 OS है। 
  • 5000 mAh की बैटरी मिलती है।  
  • RAM कैपेसिटी काफी बढ़िया है। 
  • मोबाइल में आपको Triple Rear Camera मिलता है। 
  • प्राइमरी कैमरा 64 MP + 2 MP + 2 MP का है। 
  • फ्रंट कैमरा की क्वालिटी काफी अच्छी है।
  • इसमें आपको 8 CORE मिलते है।
  • Fingerprint, Face unlock जैसे फीचर्स इनबिल्ट है। 

फायदे-

  • स्क्रीन का साइज 6.59 inches (16.74 cms) है, जिससे अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है। 
  • DDR4 की फास्ट RAM मिलती है। 
  • फोन में Bezel-less display है। 
  • स्टोरेज कैपेसिटी बहुत अच्छी है आप ज्यादा डाटा स्टोर कर पाएंगे। 
  • फोन की बिल्ड क्वालिटी मजबूत है। 
  • 120Hz का refresh rate मिलता है। 
  • मोबाइल Decent battery life प्रोवाइड करता है। 
  • Value proposition काफी बढ़िया है। 
  • आपको फास्ट प्रोसेसर दिया जाता है। 
  • 8GB की RAM मिलती है। 

नुकसान-

  • स्मार्टफोन का वजन 195 ग्राम है।
  • मोबाइल में LCD display है। 

Features:

OS ‎Oxygen OS
RAM ‎8 GB
Product Dimensions ‎7.6 x 0.9 x 16.4 cm; 195 Grams
GPS ‎AGPS
Special features ‎Fingerprint Scanner, Face Unlock, LED Flash, Camera
Other display features ‎Wireless
Device interface – primary ‎Touchscreen
Other camera features ‎Front
Whats in the box ‎SIM Tray Ejector, Adapter, Phone Case, USB Cable
Manufacturer ‎Oppo Mobiles India Private Limited
Country of Origin ‎India
Item Weight ‎195 g
Batteries ‎1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Item part number ‎CPH2409
Wireless communication technologies ‎Cellular
Form factor ‎Smartphone
Colour ‎Black Dusk
Battery Power Rating ‎5000
Fingerprint Sensor Yes, Side
Face Unlock Yes
Sensors Accelerometer, Electronic Compass, Gyroscope, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, Sensor Core

Check On Amazon

3.Samsung Galaxy M53 5G

सबसे बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है सैमसंग कंपनी के द्वारा 22 अप्रैल 2022 को रिलीज किया गया Samsung Galaxy M53 5G. यह एक 5G स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन की कीमत ₹32999 है, परंतु यदि आप इसे ऐमेज़ॉन से आर्डर करते हैं तो आपको 27% का डिस्काउंट मिलेगा और यह मोबाइल आपको केवल ₹23999 में प्राप्त होगा। 

स्मार्टफोन में आपको 6GB RAM केपेसिटी मिलती है, स्मार्टफोन में आप अच्छी गेमिंग, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 6.7 inch की बड़ी अमोलेड स्क्रीन देखने को मिलती है, मोबाइल में आपको अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

इसे आप अमेजॉन से ऑनलाइन EMI पर भी खरीद सकते हैं उसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है, मोबाइल के विषय में अधिक जानकारी नीचे दी गई है:

View Latest Price

विशेषताएं:

  • इसमें आपको Android v12 का एंड्राइड वर्जन मिलता है।
  • स्मार्टफोन में 6.7 inch की Super AMOLED Plus Screen लगी हुई है। 
  • मोबाइल में 108 MP Quad Rear Camera मिलता है। 
  • स्मार्ट फोन की रैम केपेसिटी 6GB है। 
  • मोबाइल के फ्रंट कैमरे की क्वालिटी 32 मेगापिक्सल है। 
  • इसमें आपको MediaTek Dimensity 900 5G प्रोसेसर मिलता है। 
  • मोबाइल का प्रोसेसर 2.4 GHz, Octa Core Processor है। 
  • इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी 128 जीबी की है। 
  • स्मार्टफोन में आपको 5000 mAH की बड़ी बैटरी मिलती है। 

फायदे:

  • डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत अच्छी है। 
  • मोबाइल में QUAD रीयर कैमरा है, कैमरा के क्वालिटी लाजवाब है। 
  • मोबाइल आपको एक अच्छा प्रोसेसर प्रोवाइड करवाता है। 
  • इसमें आपको अच्छी बैटरी लाइफ मिलती है। 
  • मोबाइल 25 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 
  • इसमें आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। 
  • डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz का है। 
  • मोबाइल का वजन सिर्फ 176 ग्राम है। 
  • स्मार्टफोन की मोटाई केवल 7.4 mm है। 

नुकसान:

  • मोबाइल आपको सिर्फ 394 ppi देता है। 
  • हेडफोन जैक अवेलेबल नहीं है। 

Features:

OS ‎Android 12.0
RAM ‎6 GB
Wireless communication technologies ‎Bluetooth, Cellular, Wi-Fi
Connectivity technologies ‎USB Type C
GPS ‎GPS, Glonass , Beidou , Galileo
Device interface – primary ‎Touchscreen
Other camera features ‎Rear, Front
Audio Jack ‎USB Type C
Form factor ‎Bar
Colour ‎Emerald Brown
Battery Power Rating ‎5000
Whats in the box ‎Handset, Ejection Pin ,Data Cable, Quick Start Guide
Manufacturer ‎Samsung
Product Dimensions ‎0.7 x 7.7 x 16.5 cm; 176 Grams
Batteries ‎1 Lithium Ion batteries required. (included)
Item model number ‎SM-M536BZNEINU
Special features ‎Auto Data Switching, Dual SIM, Vapour Chamber Cooling, Voice Focus
Display technology ‎AMOLED
Other display features ‎Wireless
Country of Origin ‎Vietnam
Item Weight ‎176 g

Check On Amazon

4.iQOO Z6 Pro 5G

लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है iQOO Z6 Pro 5G यह स्मार्टफोन 27 अप्रैल 2022 को लांच किया गया था इस मोबाइल की कीमत आज के समय में ₹22999 है, इस मोबाइल के दो वेरिएंट है जिन में पहला वेरिएंट 12GB रैम के साथ 256gb स्टोरेज कैपेसिटी जिसकी कीमत ₹27999 तथा दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज कैपेसिटी प्रोवाइड करवाता है, जिसका जिसकी कीमत ₹22999 है।

इस मोबाइल की सबसे खास बात इसकी बिल्ड क्वालिटी और इसका डिजाइन है, मोबाइल बहुत ही अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ मार्केट में एंटर करता है, मोबाइल में आपको दो वेरिएंट के 2 कलर ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं, पहला Legion Sky और दूसरा Phantom Dusk, आप अपनी पसंद का कलर सिलेक्ट कर सकते हैं।

यदि आप इस मोबाइल को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है। मोबाइल के फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है:

View Latest Price

विशेषताएं:

  • इसमें आपको 64 MP + 8 MP + 2 MP का Triple Rear Camera मिलता है। 
  • मोबाइल में 4700 mAh की बड़ी बैटरी लगी हुई है।
  • यह मोबाइल आपको Qualcomm Snapdragon 778G Chipset के साथ 2.4 GHz वाला Octa Core Processor प्रोवाइड करता है।
  • मोबाइल में 6.4 inch की Super Amoled डिस्प्ले है। 
  • डिस्प्ले का पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2404 pixels है। 
  • यह मोबाइल लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन Android v12 के साथ आता है। 
  • स्मार्टफोन मैं आप 1080p FHD Video Recording कर पाएंगे। 
  • यह स्मार्टफोन 66W की Flash charging को सपोर्ट करता है। 
  • मोबाइल की रैम कैपेसिटी  6GB RAM + 4 GB (Virtual RAM) है। 
  • इसमें 128gb की इनबिल्ट मेमोरी प्रजेंट है।

फायदे:

  • स्मार्टफोन की डिस्प्ले 90Hz की है जिसमें 180 Hz का Touch Sampling Rate अवेलेबल है।
  • मोबाइल में लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन है।
  • इसमें 401 ppi है।
  • मोबाइल का वजन 180 ग्राम है।
  • मोबाइल मैं ज्यादा रैम केपेसिटी अवेलेबल है।
  • यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है।
  • मोबाइल में आपको डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
  • मोबाइल प्रोसेसर अच्छा है। 
  • मोबाइल का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
  • मोबाइल फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

नुकसान:

  • स्मार्टफोन की मोटाई 8.5mm है।
  • मेमोरी कार्ड का स्लॉट अवेलेबल नहीं है।
  • हेडफोन जैक अवेलेबल नहीं है।

Features:

OS ‎Fun touch OS 12 Based On Android 12
RAM ‎6 GB
Wireless communication technologies ‎Bluetooth, Wi-Fi
Connectivity technologies ‎USB Type-C, Bluetooth, Wi-Fi
GPS ‎True
Special features ‎Fast Charging Support, 4K Video Recording, Fingerprint Sensor, Dual SIM, GPS, Video Player, Music Player
Colours displayed ‎1300 Nits Brightness
Other display features ‎Wireless
Other camera features ‎Triple Camera (64MP+8MP+2MP)
Whats in the box ‎Cell Phone, Charger, Type-C USB Cable, Warranty Card, Quick Start Guide, SIM Eject Tool, Phone Protective Case
Manufacturer ‎vivo
Product Dimensions ‎16 x 7.4 x 0.8 cm; 180.3 Grams
Batteries ‎1 Lithium Ion batteries required. (included)
Item model number ‎I2126
Form factor ‎Bar
Colour ‎Phantom Dusk
Battery Power Rating ‎4700
Country of Origin ‎India
Item Weight ‎180 g

Check On Amazon

5.Xiaomi 11 Lite NE 5G

अगले स्थान पर आता है Xiaomi 11 Lite NE 5G, इस मोबाइल को कंपनी के द्वारा September 29th 2021 को लांच किया गया था, इस मोबाइल की कीमत ₹33,999 है। यह मोबाइल आप को बहुत ही एक्सपेंसिव लुक प्रदान करता है, क्योंकि इसका डिजाइन बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव है।

अगर इस मोबाइल को आप ऐमेज़ॉन से परचेज करते हैं तो आपको 24% का डिस्काउंट मिलेगा और यह मोबाइल आपको केवल 25,999 में प्राप्त होगा, यदि आप इसे EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।

यह भी मोबाइल 2 वेरिएंट्स के साथ आता है, जिसमें पहला वेरिएंट 8GB रैम के साथ 128gb स्टोरेज कैपेसिटी तथा दूसरा वेरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज कैपेसिटी प्रोवाइड करवाता है, यह एक 5G मोबाइल है। मोबाइल के सभी फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है:

View Latest Price

विशेषताएं:

  • इसमें आपको 6.55 inch का बड़ा AMOLED Screen मिलता है।
  • मोबाइल में  64 MP + 8 MP + 5 MP का ट्रिपल रीयर कैमरा है।
  • इसमें 20 MP का Front Camera है।
  • इसमें आपको की बड़ी 6GB RAM के साथ 128gb की स्टोरेज मिलती है। 
  • यह मोबाइल आपका Android v11 प्रोवाइड करवाता है। 
  • मोबाइल मैं 90HZ का  Refresh Rate है।
  • इसमें आप 4K @ 30 fps UHD Video Recording कर पाएंगे।
  • मोबाइल में आपको Qualcomm Snapdragon 778G Chipset वाला 2.4 GHz का Octa Core Processor मिलता है।
  • इसमें 4250 mAh की बैटरी आपको मिलती है
  • मोबाइल में Fast Charging है।

फायदे:

  • डिवाइस का वजन 158 g है।
  • मोबाइल में फास्ट चार्जिंग है।
  • इसमें आप 4K ultra HD वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
  • इसमें octa कोर प्रोसेसर है।
  • स्टोरेज कैपेसिटी ज्यादा है।
  • इस मोबाइल में 402 ppi है। 
  • इसमें साइड फिंगरप्रिंट उपलब्ध है।
  • मोबाइल में Punch Hole Display है
  • इसमें आपको 1080 x 2400 pixels रेजोल्यूशन मिलता है।
  • मोबाइल की मोटाई सिर्फ 6.8 mm है।
  • मोबाइल में ट्रिपल रियल कैमरा है।

नुकसान:

  • हेडफोन जैक अवेलेबल नहीं है। 

Features:

OS ‎Android 11 MIUI 12.5 on, 3 years of Android updates, MIUI 12.5 on Android 11, 3 years of Android updates
RAM ‎8 GB
Display technology ‎AMOLED, OLED
Colours displayed ‎90Hz high refresh rate, 10-bit FHD+ OLED Dot display 90Hz high refresh rate
Other display features ‎Wireless
Device interface – primary ‎Touchscreen
Other camera features ‎Triple Rear camera (64 MP +8MP+ 5MP) | 20 MP Front camera
Form factor ‎Phablet
Colour ‎Vinyl Black
Manufacturer ‎Xiaomi
Product Dimensions ‎16.1 x 0.7 x 7.6 cm; 158 Grams
Batteries ‎1 Lithium Ion batteries required. (included)
Wireless communication technologies ‎Cellular
Connectivity technologies ‎Wi-Fi Bluetooth ; Infrared ; USB ; NFC
GPS ‎True
Battery Power Rating ‎4250
Phone Standby Time (with data) ‎450 Hours
Whats in the box ‎Xiaomi 11 Lite 5G, Power adapter, USB cable, SIM eject tool, Warranty card, User guide, Clear soft case, Screen protector pre-applied on the phone, Type C to 3.5mm converter
Special features ‎Comes with Corning Gorilla Glass 5 protection, 64MP Primary sensor 8MP Ultrawide-FOV 119° 5MP Super Macro Sensor Slow Motion Support – Up to [email protected] fps 6 Movie Effects 
Country of Origin ‎India
Item Weight ‎158 g

Check On Amazon

6.Realme 10 Pro 5G

आज की हमारी इस लिस्ट में अगले स्थान पर आता है realme 10 Pro 5G , यह मोबाइल realme कंपनी के द्वारा 8th December,2022  में लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल की कीमत ₹18,999 है। realme 10 Pro 5G आपको 6.72 inch कि बड़ी IPS Screen प्रोवाइड करवाता है। यह मोबाइल आपको 6GB की बड़ी रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज कैपसिटी देता है।

मोबाइल 2 वेरिएंट्स में आता है,पहला वेरिएंट 6 GB + 128 GB और दूसरा 8 GB + 128 GB का है। इस मोबाइल मैं अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस ले पाएंगे। मोबाइल में 5000 mAh की बड़ी battery capacity मिलती है, इसमें आप 4K @ 30 fps UHD Video Recording कर पाएंगे।

मोबाइल को आप किसी भी ऑनलाइन ही कॉमर्स स्टोर से ऑर्डर कर सकते हैं, इसे आप EMI पर भी खरीद सकते है उसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है मोबाइल के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है:

View Latest Price

विशेषताएं:

  • मोबाइल में 6 GB रैम और 256 GB की बड़ी स्टोरेज मिलती है।
  • इसमें 108 MP + 2 MP Dual Rear Camera आपको मिलता है।
  • मोबाइल 1080p @ 30 fps FHD Video Recording सपोर्ट करता है।
  • स्मार्टफोन मैं 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है।
  • मोबाइल की डिस्प्ले में 120 Hz refresh rate, Corning Gorilla Glass 5, Water Drop Notch Display जैसे फीचर्स है।
  • मोबाइल में मेमोरी कार्ड के लिए एक डेडीकेटेड कार्ड स्लॉट है।
  • मोबाइल की मेमोरी को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
  • इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 695 Chipset का Octa Core Processor मिलता है। 

फायदे: 

  • प्रोसेसर में 8 कोर है।
  • स्टोरेज की कैपेसिटी ज्यादा है।
  • आपको अच्छी रैम मिलती है। (6 GB RAM + 8 GB Virtual RAM)
  • आप मोबाइल में अच्छी गेमिंग कर पाएंगे।
  • मोबाइल में आप 1080p @ 30 fps FHD Video Recording कर पाएंगे।।
  • मोबाइल में आपको Dual Rear Camera मिलता है।
  • स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी काफी अच्छी है।
  • डिस्प्ले में आपको 240 Hz Touch Sampling Rate मिलता है।
  • 6.72 इंच की बड़ी स्क्रीन फोन आपको प्रोवाइड करता है।

नुकसान:

  • FM Radio का सपोर्ट नहीं मिलता है।
  • मोबाइल का वजन 192 g है।
  • मोबाइल में केवल 392 ppi अवेलेबल है।

Features :

OS ‎Android 13.0
RAM ‎8 GB
Product Dimensions ‎16.37 x 7.42 x 0.83 cm; 192 Grams
Special features ‎Front Camera, Camera
Other display features ‎Wireless
Other camera features ‎Front
Form factor ‎Smartphone
Colour ‎Nebula Blue
Battery Power Rating ‎5000 Milliamp Hours
Whats in the box ‎Adapter, USB Cable
Batteries ‎1 AAA batteries required. (included)
Item model number ‎1
Wireless communication technologies ‎Cellular
Connectivity technologies ‎USB
Manufacturer ‎Oppo Mobiles India Private Limited 5th Floor, Gurugram, Haryana-122002, India
Item Weight ‎192 g

Check On Amazon

FAQ:

सबसे अच्छा स्मार्टफोन कौन सा है?

मार्केट में बहुत सारे स्मार्टफोन है जो भी अच्छे हैं परंतु Redmi K50i सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है

Redmi K50i की क्या कीमत है?

Redmi K50i की कीमत ₹26999 है

रियल मी का सबसे अच्छा स्मार्टफोन कौन है?

रियल मी का सबसे अच्छा स्मार्टफोन realme 10 Pro 5G है

मार्केट में सबसे बेस्ट स्मार्टफोन कौन से हैं?

इस विषय के बारे में आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है

आज के आर्टिकल में हमने आपको 2023 में सबसे बेस्ट स्मार्टफोन और सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन के बारे में जानकारी दी है हमने आपको हर एक स्मार्टफोन के फीचर उन्हें खरीदने के क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं के बारे में बताया है, उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

अगर आपने इस आर्टिकल (सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन) से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है और आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

यदि आपका कोई सवाल है आर्टिकल को लेकर तो आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here