Apple का सबसे सस्ता iPhone 2024 में (8,999₹ में)

0

आपने एप्पल कंपनी के बारे में जरूर ही सुना होगा यह कंपनी अपने बहुत महंगी इलेक्ट्रॉनिक चीजों के लिए जानी जाती है। Apple कंपनी अपने महंगे iphone, apple earpods, apple macbook और भी बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक चीजों के बारे में जानी जाती है। परंतु आज हम कुछ ऐसे मोबाइल फोंस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं! जो कि एप्पल कंपनी के होने के बावजूद काफ़ी सस्ते हैं।


Apple के सबसे सस्ते iPhones

1. iPhone 5sIphone5s

कीमत: ₹8,999 – ₹14,999 रुपए।

iPhone 5s Apple का सबसे सस्ता iPhone है। यह मोबाइल फोन एप्पल कंपनी के द्वारा 20 सितंबर 2013 को रिलीज किया गया था। इस मोबाइल फोन की कीमत मात्र ₹8,999 से शुरू होती है। यह मोबाइल फोन आपको किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा। वहां से आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं, यह एक 4G मोबाइल है। इसकी इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी 16GB की है।


Amazon पर देखें

2. iPhone 6sIphone6s

कीमत: ₹21,999 – ₹29,900 रुपए।


सबसे सस्ता iPhone की इस लिस्ट में हमारे पास आगे बढ़ते हुए दूसरे नंबर पर एप्पल का iPhone 6s मोबाइल आता है। iPhone 6s मैं आपको इसके चार वेरिएंट्स मिल जाते हैं जिनमें पहला 16GB, दूसरा 32GB, तीसरा 64GB और चौथा 128GB वाला है। आप इस फोन को ई कमर्स वेबसाइट्स जैसे amazon, flipkart से खरीद सकते हैं। इस पर कुछ डिलीवरी चार्जेस भी देने पड़ेंगे, iPhone 6s एक 4G मोबाइल है जिसमें आपको 32GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है।

Amazon पर देखें

3. iPhone 7iPhone 7


कीमत: ₹31,500 रुपए।

तीसरे नंबर पर आता है ऐपल का iPhone 7 इसका BLACK VARIANT बहुत ही आकर्षक है। इस फोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसमें आप अपना बहुत डाटा स्टोर कर सकते हैं। मोबाइल प्राप्त को 20% की छूट भी मिल रही है इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 7 मेगापिक्सल का है।

Amazon पर देखें


4. iPhone7 Plus

कीमत: ₹37,900 रुपए

आज की इस सबसे सबसे सस्ता iPhone की लिस्ट में चौथे नंबर पर हमारे पास iphone7 plus आता है। इसमें आपको 5.5 इंच का LCD डिस्पले मिलता है यह एक 4G स्मार्टफोन है। इसमें आपको डबल कैमरा की सुविधा भी मिल जाती है। इसकी बैटरी 2900 mAH की है iphone7 plus मैं आपको 625 nits की ब्राइटनेस मिलती है। यह मोबाइल आपको 3GB RAM के साथ 32GB ROM प्रोवाइड करवाता है।

Flipkart पर देखें

5. iPhone 8

कीमत: ₹39,900 रुपए।

आज की इस सबसे सस्ता iPhone की लिस्ट में अगले नंबर पर iphone8 आता है। इसमें आपको 4.7 इंच का LCD डिस्पले मिलता है। इसकी बैटरी 1821 mAH की है iphone7 plus में आपको 625 nits की ब्राइटनेस मिलती है। यह एक 4G स्मार्टफोन है इसमें आपको डबल कैमरा की सुविधा भी मिल जाती है। यह मोबाइल आपको 2GB RAM के साथ 64GB ROM प्रोवाइड करवाता है।

Flipkart पर देखें

6. iPhone 8 PlusIphone 8 plus

कीमत: ₹41,500 रुपए।

अब अगले नंबर पर आता है यह iPhone 8 Plus यह फोन आपके सारे काम आसानी से कर सकता है जैसे कि web browsing, whatsapp, gaming आदि। इसमें आपको इसके 2 वेरिएंट्स मिल जाते हैं। जिनमें पहला 64GB, दूसरा 256GB वाला है। मोबाइल में आपको dual कैमरा भी मिल जाता है। मोबाइल का प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 7 मेगापिक्सल का है।

Amazon पर देखे

यह भी पढ़ें;

Previous article2024 में सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन [4G/5G]
Next articleVIVO का सबसे महंगा मोबाइल फोन 2024 में
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here