[8 BEST] गाना बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें (FREE)

4

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन songs edit करना चाहते हो या गाने बनाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम टॉप बेस्ट गाना बनाने वाला ऐप्स या सोंग एडिट करने वाल ऐप के बारे में जानिंगे। इस पोस्ट में जितने भी ऐप्स के बारे में बताया गया है उन सबकों आप बिलकुल फ़्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।

8 BEST गाना बनाने वाला ऐप्स

1. MP3 Cutter and Ringtone Maker

इस एप्लीकेशन के मदद से आप लोग अच्छे क्वालिटी का tracks को एडिट कर पाएंगे। सिर्फ यही नहीं आप लोग और भी बहुत कुछ कर पाएंगे इस एप्लीकेशन पर जैसे कि हो गया loops, mixing synths, drums, samplers, audio recordings दोस्तों आप लोग यह सब बहुत ही आसानी से इस ऑडियो editing एप्लीकेशन की मदद से कर पाएंगे।


आप लोग इस एप्लीकेशन के मदद से जो ऑडियो को और गाने को एडिट करेंगे उसको आप लोग mp3 मैं export कर पाएंगे। दोस्तों इस एप्लीकेशन का साइज बहुत ही कम है अगर आप लोगों के मोबाइल पर ram बहुत ही कम है तब भी आप लोग इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर पाएंगे बिना कोई दिक्कत के।अगर आप लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तब आप लोग इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Download

2. MP3 Cutter

ऑडियो एडिटिंग का यह भी एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है दोस्तों यह application support करता है merging के ऑडियो फाइल को। यह application डिजाइन क्या गाय है गाना को आसानी से एडिट करने के लिए। आप लोगों को इस एप्लीकेशन पर बहुत सारे फंक्शन देखने को मिल जाता है जिसको इस्तेमाल करके आप लोग ऑडियो एडिटिंग बहुत अच्छे से कर सकते हैं।

Download


3. WavePad Audio Editor

बोहोत ही cool audio editor application है WavePad Audio Editor। इस एप्लिकेशन पर आप लोगो को बोहोत सारे advanced फंक्शन देखने को मिल जाता है जिनको आप लोग अपने ऑडियो एडिटिंग करने के वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत सारे अच्छे अच्छे effects आप लोगों को देखने को मिल जाता है आप लोग उनको अपने ऑडियो एडिटिंग करने के time इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download

4. Mp3 Cutter Converter & Merger

आप लोग आपके मन के मुताबिक यह पर कोई भी songs को edit कर पाएंगे। इस एप्लिकेशन पर आपलोगो को indicator cursor और scrolling waveform देखने को मिल जाता है जिससे कि आप लोग अपने audio को perfectly एडिट कर पाएंगे।


Download

5. AudiosDroid audio studio

AudiosDroid Audio Studio आप लोगों को इस एप्लीकेशन पर बहुत सारे फंक्शन देखने को मिल जाता है जैसे कि हो गया audio mixing, etc। इस एप्लीकेशन पर आप लोग गाना को प्रोफेशनली record कर सकते हैं। आप लोग इस application के मदद से audio को mixing भी कर सकते हैं। 

Download


6. Lexis Audio Editor

ZeoRing application का user interface बहुत ही अच्छा है और clean होने के कारण ही आप लोग इस  application को बोहोत ही आसानी से इस्तेमाल करसक्ते है। आप लोग इस एप्लिकशन के मदद से MP3, AAC, AMR, WAV फाइल के ऑडियो को trim कर सकते है। और साथी में आप लोग इस application के मदद से कोई भी audio को एडिट करके ringtone में convert कर सकते हैं।

Download

7. Walk Band – Multitrack Music

अगर आप लोग ऑडियो को एडिट करने के लिए एक बहुत ही advanced एप्लीकेशन ढूंढ रहे थे। तब यह एप्लीकेशन सिर्फ आप लोगों के लिए है क्योंकि इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को बहुत सारी फंक्शन देखने को मिल जाता है। आप लोग इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके ऑडियो को मिक्सिंग भी कर सकते हैं।


सिर्फ ऑडियो को मिक्सिंग ही नहीं और भी बहुत इफिक्स आप लोगों को इस एप्लीकेशन पर देखने को मिल जाता है जिनको आप लोग अपने ऑडियो पर लगा सकते हैं। 

Download

8. Pro Audio Editor – Music Mixer

Pro Audio Editor – Music Mixer – दोस्त हमारा जो दूसरा एप्लीकेशन है ऑडियो को एडिट करने का वह भी एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके आप लोग बहुत ही अच्छे तरीके से ऑडियो को एडिटिंग कर पाएंगे इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को बहुत सारे फंक्शन भी देखने को मिल जाता है जिन फंक्शन को आप लोग इस्तेमाल करके अपने ऑडियो को और भी बेहतर तरीके से एडिट कर सकते।

Download

अगर आप लोग एक youtuber हैं या फिर आप लोग म्यूजिक रिकॉर्ड करना पसंद करते हैं तब आप लोगों के लिए यह ऐप्स काफ़ी हेल्पफुल रहिंगे।

यह भी पढ़ें;

Previous articleInstagram Private Account कैसे देखें? (6 तरीक़े)
Next article[NEW*] Facebook TIPS & TRICKS in Hindi
Abhishek Singh
अभिषेक सिंह बिहार (पटना) के निवासी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी एवं स्मार्टफ़ोन में काफ़ी रुचि है और यह इस क्षेत्र में पिछले काफ़ी समय से हैं। यह FutureTricks ब्लॉग के लिये टेक्नोलॉजी, स्मार्टफ़ोन एवं एंड्राइड ऐप्स से सम्बंधित लेख लिखते हैं।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here