Google Tumhara Naam Kya Hai? हेलो गूगल तुम्हारा नाम क्या है?

0

दोस्तों जब भी हमारे मन में कोई भी सवाल आता है तो अपने सवाल का जवाब ढूंढने के लिए हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम गूगल का ही आता है क्योंकि गूगल में हमारे सभी सवालों का जवाब मिल जाता है। लोग गूगल से अपने हर सवाल का जवाब पूछते हैं! जैसे Google Tumhara Naam Kya Hai? हेलो गूगल तुम्हारा नाम क्या है?, गूगल मेरा नाम क्या है?, गूगल कैसे हो? आदि।

Google Tumhara Naam Kya Hai? हेलो गूगल तुम्हारा नाम क्या है?


और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो गूगल से कुछ मजाकिया सवाल भी पूछते हैं जैसे गूगल तुम्हारा नाम क्या है ? इस तरह के सवाल खासतौर पर Google assistant से पूछा जाता है। अगर आपने भी अभी गूगल से यही सवाल पूछा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको आप के इस सवाल का जवाब देने वाले हैं।

और गूगल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं! इस आर्टिकल में आप सिर्फ ये नहीं जानेंगे कि गूगल तुम्हारा नाम क्या है? (Google Tumhara Naam Kya Hai?) बल्कि इसमें आपको ये भी जानने को मिलेगा की गूगल का नाम गूगल कैसे पड़ा और इसकी स्थापना कब हुई मतलब गूगल से संबंधित जितनी भी जानकारी है वो आपको यहां पर मिल जाएगी।

अनुक्रम

Google Tumhara Naam Kya Hai?

गूगल से आप कोई भी सवाल पूछेंगे तो गूगल आपको जवाब देना चाहे फिर वो सवाल कितना ही अजीब क्यों ना हो! अगर आप गूगल से ये तक पूछ लेंगे कि गूगल तुम्हारा नाम क्या है तो भी गूगल आपको जवाब देगा !


गूगल से यह सवाल पूछने पर गूगल आपको बोलेगा मेरा नाम गूगल ही है! इस तरह के सवालों का जवाब मुख्य रूप से आप को Google assistant से ही मिलेगा क्योंकि गूगल को इस तरह से बनाया गया है की वो आपकी assistant की तरह काम करें और जब भी आप उससे गूगल की पर्सनल जानकारी के बारे में पूछें तो वो आप को उस सवाल का भी जवाब दे दे।

गूगल को उसके सभी फीचर्स के बारे में  पता होता है इसीलिए जब भी आप Google से उसकी पर्सनल चीजों के बारे में पूछते हैं तो google आप को बहुत आसानी से उन सवालों का जवाब देता हैं।

Google का फुल फॉर्म क्या है?

जब भी हम किसी बड़ी कंपनी या किसी Brand का कोई छोटा सा नाम सुनते हैं तो हमारे मन में उस नाम का full form जाने की इच्छा होती है जिसके बाद हम उस नाम को गूगल में search करने लगते  है! पर क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल का फुल फॉर्म क्या है।


गूगल का पूरा नाम Global Organization of Oriented Group Language of Earth है जो गूगल के निर्माताओं द्वारा गूगल को दिया गया है पर गूगल के फुल फॉर्म को याद रखना थोड़ा मुश्किल है इसलिए उसे छोटा करके गूगल नाम रखा गया है।

हेलो गूगल तुम्हारा नाम क्या है?

हर किसी को यही लगता है कि गूगल का नाम गूगल ही है लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि गूगल का असली नाम पहले कुछ और था लेकिन फिर बाद में उसका नाम बदलकर गूगल रख दिया गया। 

गूगल के co founder Larry Page और Sergey Brin ने stanford University से ही गूगल पर काम करना शुरू कर दिया था और वे दोनों मिलकर एक ऐसा सर्च इंजन बनाना चाहते थे जिसमें लोगों की उनके सवालों का सारा जवाब मिल जाए और उस समय उन्होंने गूगल का नाम backrub रखा था।


लेकिन यह नाम सुनने में उतना अच्छा ना होने की वजह से फिर 1998 में उसका नाम बदलकर ” googol ” शब्द के नाम Google रख दिया गया। इंटरनेट में मौजूद जानकारी के अनुसार ये पता चला है की Edward Kasner जो कि एक अमेरिकी गणितज्ञ थे!

उन्होंने एक बार अपने भांजे Milton Sirotta को एक ऐसा शब्द ढूंढने के लिए कहा जिसमें 100 यानि की एक शब्द के बाद दो O आते हो तो उनके भांजे Sirotta ने थोड़ा सोचने के बाद उन्हें googol शब्द बताया था जिसे फिर 1940 में डिक्शनरी में शामिल कर लिया गया था।

Larry Page और Sergey Brin दोनों इस शब्द के बारे में जानते थे इसीलिए जब उन्होंने गूगल के नाम को बदलने का सोचा तो उनके दिमाग में ये शब्द आया लेकिन इस शब्द को बिल्कुल सेम रखने की जगह उन्होंने इस शब्द में थोड़ा बदलाव किया और फिर गूगल का नाम गूगल रखा गया।


गूगल का नाम Google किसने रखा?

गूगल का नाम गूगल के co founder Larry Page और Sergey Brin ने गूगल रखा था क्योंकि 1998 में जब गूगल की कंपनी बनाई जा रही थी उस समय उन्होंने गूगल का पहले जो नाम रखा था वो कुछ अच्छा ना होने के कारण उन्होंने गूगल का नाम बदल दिया और क्योंकि गूगल में हर तरह का डाटा इकट्ठा रहता है इसीलिए इसका नाम गूगल रखा गया।

Google का इतिहास क्या है?

गूगल एक मल्टीनेशनल सर्च इंजन है जिसकी खोज Menlo Park California USA में 4 सितंबर 1998 में larry page और Sergey Brin के द्वारा किया गया था। ‌जब गूगल कंपनी बनी थी उस समय गूगल ये कंपनी उतनी विकसित नहीं थी।

पर जैसे-जैसे गूगल विकसित होते गया ठीक वैसे ही गूगल का नेटवर्क भी बढ़ने लगा और गूगल एक बड़ी कंपनी में बदल गया और वर्तमान समय में गूगल का हेडक्वार्टर माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया (Mountain View California USA) मे स्थित है।

Google कैसे काम करता है?

कभी आपके मन में कोई सवाल आता है आप किसी चीज की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप सबसे पहले गूगल में आते हैं पर क्या कभी आपने सोचा है कि गूगल कैसे काम करता है और वो किस तरह आपको सारे जवाब ला कर देता है।

अगर आपको नहीं  पता है कि गूगल किस तरह काम करता है तो मैं आपको बता दूं कि गूगल में AI या यूं कहे कि crawlers/spiders होते हैं जो गूगल में मौजूद हर डाटा को access कर सकते हैं जिसकी वजह से जब हम गूगल पर कोई सवाल सर्च करते हैं। तो वो crawlers बहुत ही कम समय में हमारे सवाल का जवाब हमें दे देता है।

Google का CEO कौन है?

हर कंपनी का कोई ना कोई सीईओ होता है अगर आप जानना चाहते हैं की गूगल का ceo कौन है? तो आप को जानकर बहुत खुश होगी की गूगल का ceo एक इंडियन है जिनका नाम Sundar pichai है जो कि भारत के चेन्नई के निवासी हैं।

सुंदर पिचाई का पूरा नाम पिचाई सुंदराजन है, वर्तमान समय में सुंदर पिचाई Alphabet Inc. के सीईओ हैं। सुंदर पिचाई का जन्म भारत के मदुरई में हुआ था, उन्होंने IIT Kharagpur से metallurgical engineering की थी।

उसके बाद उन्होंने अमेरिका में materials science की पढ़ाई की थी और फिर एमबीए करने के बाद से ही उन्होंने गूगल के लिए काम करना शुरू कर दिया था। ‌

Google से सवाल कैसे पूछें?

अगर आपको गूगल असिस्टेंट से किसी भी तरह के सवाल पूछने हैं तो पहले आपको अपने फोन में जाकर गूगल असिस्टेंट को ऑन करना होगा।

1. और अपनी गूगल असिस्टेंट को ‘okk Google’ बोलना होगा जैसे ही आप  ‘okk Google ‘ बोलेंगे। उसके बाद गूगल assistant एक्टिवेट हो जाएगा और वह आपके सारी बातें सुनेगा और आपका जवाब भी देगा।

2. अगर आप Google से जरूरी सवाल पूछना चाहते हैं या मजाक करना चाहते है तो आप उसके साथ कर सकते हैं और गूगल असिस्टेंट आपकी बातों का जवाब बहुत ही अच्छी तरह से देता है।

जैसे अगर आप बस पूछते हैं कि ‘गूगल मेरा नाम क्या है’ तो गूगल आपको आपके नाम के बारे में बताता है या अगर आप Google से पूछते हैं कि गूगल मेरा जन्मदिन क्या है?

या आज तारीख क्या है? गूगल आपके दोस्त की तरह आपके सारे सवालों का जवाब देता है और आपसे बातें भी करता है।

Google Assistant में किस लड़की की आवाज है?

आपकी गूगल असिस्टेंट फीमेल वॉइस में आपसे बातें करती हैं । गूगल की वॉइस अमेरिकन वॉइस एक्ट्रेस Kiki Baessell से ली गई है और Google के voice mail system  में भी Kiki Baessell की आवाज का  इस्तेमाल किया जाता है।

गूगल तुम्हारा घर कहाँ पर है?

क्या कभी आपने सोचा है की गूगल जो हमारे हर सवाल का जवाब फट से दे देता है उसे कौन संभालता होगा या फिर इसका अपना घर कहां है! अगर आपने ऐसा सोचा है और आपने गूगल असिस्टेंट से ये सवाल पूछा है!

तो आप को Google assistant के द्वारा यही जवाब सुनने को मिलेगा कि मेरा घर मेलो पार्क कैलिफोर्निया में है ! या फिर अगर आपके गूगल असिस्टेंट मस्ती के मूड में होगी तो वह जवाब देगी कि मेरा घर आपके दिल में है!

असल में बात ये है कि गूगल का अपना कोई घर नहीं है बल्कि गूगल कंपनी का हेड क्वार्टर mellow California में हैं। और दूसरी बात है की गूगल कोई जीवित चीज नहीं है इसीलिए उसका कोई ईट पत्थर से बना हुआ घर नहीं है बल्कि वो क्लाउड में रहती हैं।

Google से कैसे पूछे गूगल तुम्हारा घर कहाँ पर है?

अगर आप गूगल से पूछना चाहते हैं कि गूगल तुम्हारा घर कहाँ पर है? तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना होगा –

1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर Google assistant ओपन करना होगा, आप Ok Google बोलकर सीधे-सीधे भी Google assistant ओपन कर सकते हैं।

 ‌2. Google assistant ओपन करने के बाद आपको गूगल से पूछना है गूगल तेरा घर कहां है, जब आप गूगल से सवाल पूछेंगे तो गूगल आपको सीधा जवाब देगा की मेरा घर आपके दिल में है!

3. अगर आप दूसरे तरीके से गूगल से यह सवाल करेंगे तो गूगल आपको जवाब देगी की मैं क्लाउड में रहती हूं। और आपके दिल में भी! जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

गूगल मेरा पूरा नाम क्या है?

अगर आप को लगता है की गूगल को सिर्फ अपना ही नाम पता है इसीलिए गूगल के test लेने के लिए और गूगल से मस्ती करने के लिए अगर आप गूगल से अपना खुद का नाम पूछते हैं!

जैसे अगर आप गूगल से पूछते हैं, गूगल मेरा पूरा नाम क्या है? तो गूगल आपको आपका नाम बता देगा क्योंकि जब आप गूगल पर अपने email से लॉगिन करते हैं तो आपके नाम के साथ साथ आपका मोबाइल नंबर, जन्मतिथि जैसी सभी जानकारी गूगल के पास save हो जाती है।

इसीलिए जब आप गूगल से ये सवाल पूछते हैं तो गूगल आपको आपका नाम बिल्कुल सही सही बताता है। 

गूगल तुम क्या क्या खाते हो?

हम इंसान खुद को जिंदा रखने के लिए और खुद को एनर्जी से भरा हुआ रखने के लिए भोजन करते हैं पर क्या कभी आपने सोचा है की गूगल क्या खाता होगा? जब भी आप google से पूछते हैं कि गूगल तुम क्या खाते हो तो इसके जवाब में गूगल कहता है कि गूगल बिजली खाता है। जो कि सही जवाब है!

लेकिन गूगल कभी-कभी मजाकिया अंदाज में कहता है की वो बिजली की रोटी ,बिजली का सब्जी, बिजली का भात, आदि बिजली से बनाई गई चीजें खाता है जिसे खा कर उसे बहुत प्रोटीन मिलता है और वह आपकी सेवा में हमेशा उपलब्ध रहता है।

गूगल की शादी कब होगी?

कुछ लोग मजाक मजाक में पता नहीं गूगल से क्या क्या पूछ लेते हैं! ऐसे ही सवालों में एक सवाल ये भी है कि गूगल की शादी कब होगी।‌

अगर आप गूगल से कोई ऐसा सवाल पूछ लेते हैं तो गूगल assistant आपको आपके अजीब से सवाल का जवाब आप ही के अंदाज में देगी! और बोलेगी कि आपके सवाल से मुझे एक गाना याद आया, कभी ना कभी, कहीं ना कहीं कोई ना कोई तो आएगा, अपना मुझे बनाएगा !

अगर आप गूगल से मस्ती करना चाहते हैं तो आप गूगल से इस तरह के सवाल पूछ सकते हैं और गूगल भी आपको उसी अंदाज में जवाब देगी जिससे आपका मन बहलाता रहेगा।

गूगल मेरा शादी कब होगी?

गूगल से उसकी शादी करने के बाद अगर आपको अपनी शादी की फिक्र हो जाती है और आप उससे ये सवाल पूछते हैं तो गूगल आपको जवाब देगा की – यह तो आपका दिल ही बता सकता है, इसीलिए अपने दिल की बात सुनिए।

किसी व्यक्ति की शादी कब होगी ये कोई नहीं बता सकता है इसीलिए जब आपको लगे की आपकी शादी की उम्र हो चुकी है और आप शादी करने के लिए तैयार है तो आप शादी कर लीजिए।

गूगल तुम पागल हो क्या?

गूगल के अजीबोगरीब जवाब सुनकर कुछ लोग गुस्से में आ जाते हैं और गूगल से पूछ बैठते हैं कि गूगल तुम पागल हो क्या ? अगर आप भी गूगल से ऐसा ही कुछ सवाल पूछते हैं तो गूगल आपको जवाब देगी कि मेरे पास गुस्से का कोई algorithm नहीं है, लेकिन कभी-कभी मेरे code में थोड़ी गड़बड़ी हो जाती है और फिर गूगल आपसे गुस्से को समझने में मदद मांगेगी।

तुम कितने साल के हो?

गूगल की जानकारी को देखकर कुछ लोग सोच बैठते हैं कि गूगल बहुत ही पुराना होगा। क्योंकि उसे हर चीज की जानकारी होती है और वह हर सवाल का जवाब बहुत फट से दे देता है।

लेकिन अगर आप Google assistant से पूछेंगे कि तुम कितने साल के हो तो Google assistant आप को यही जवाब देगी की उसे 2016 लांच किया गया था और उस हिसाब से अभी वो छोटी है क्योंकि उसकी उम्र बस 7 साल है।

गूगल तेरा जन्म कब हुआ था?

गूगल से अगर आप उसकी जन्म तिथि के बारे में पूछेंगे! तो आपको दो तरह के सवालों का जवाब देखने को मिलेंगे। अगर आप सीधे गूगल पर जाकर इस सवाल को पूछेंगे तो आपको गूगल की तरफ से जवाब मिलेगा कि मेरा जन्म 15 सितंबर 1995 को हुआ था क्योंकि इस दिन मेरा domain register हुआ था।

लेकिन अगर आप इसी सवाल को Google assistant से पूछेंगे तो वो आपको जवाब देगी की मुझे अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया है इसीलिए मैं हर अक्टूबर को इमोजी केक से अपना जन्मदिन मनाती हूं।

गूगल तुम्हारा बॉयफ्रेंड कौन है?

गूगल कोई जीवित चीज नहीं है इसीलिए उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं हो सकता है लेकिन अगर आप फिर भी गूगल से पूछते हैं कि गूगल तुम्हारा बॉयफ्रेंड कौन है? तब Google assistant आपको जवाब देगी कि मैं जैसी हूं ठीक हूं! मतलब कि गूगल को किसी बॉयफ्रेंड की जरूरत नहीं है।

गूगल का मालिक कौन-कौन है?

गूगल के मालिक कोई और नहीं बल्कि गूगल के फाउंडर Larry Page और Sergey Brin हैं उन्होंने 1998 में साथ में मिलकर google बनाया था।

Google किस देश की कंपनी है?

Google अमेरिका के एक American Multinational Technology Company है, जो मुख्य रूप एक सर्च इंजन और advertising company के रूप में पहचानी जाती हैं।

Google Assistant क्या है?

Google assistant, Google का ही भाग हैं ये एक सॉफ्टवेयर हैं जो की AI के आधार पर ही काम करता है गूगल के इस सॉफ्टवेयर को android और iOS दोनों में ही यूज किया जा सकता है! Google assistant के और भी कई सारे नाम होते हैं जैसे Ok Google, Natural language processing software voice assistant software !

ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे आप जिस भाषा में सवाल पूछेंगे आपको उसी भाषा में जवाब मिलेगा ! लोकल लोग इसका इस्तेमाल आसानी से कर पाते हैं और अपने मन में आ रहे किसी भी तरह के सवाल पूछ पाते हैं।

कई बार लोग अपना मनोरंजन करने के लिए Google assistant का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आप गूगल असिस्टेंट का सही से इस्तेमाल करते हैं तो वो आपके बहुत काम आ सकता है क्योंकि इसमें बहुत से एडवांस फीचर होते हैं जिससे आप अपने काम आसानी से कर सकते हैं।

Google Assistant के Features क्या हैं?

Google assistant के फीचर के बारे में लोगों को जानकारी ना होने की वजह से लोग इसका इस्तेमाल सही से नहीं कर पाते हैं लेकिन अगर आप को इसके फीचर्स के बारे में पता चल जाए तो आप अच्छे से और पहले से ज्यादा बेहतर ढंग से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे –

Alarm settings

गूगल असिस्टेंट में ऐसा फीचर है कि अगर आप गूगल को अलार्म सेट करने के लिए बोले तो वो आपका अलार्म सेट कर देगा! आपको सिर्फ ओके गूगल बोलना है और आपको जिस समय अलार्म सेट करना है वो समय आपको बोल देना है! जैसे अगर आपको 10 मिनट बाद का अलार्म लगाना है।

1. तो आपको सबसे पहले ok google कहना है!

2. उसके बाद आपको ” 10 मिनट बाद का अलार्म लगाओ” ये कमांड आप को गूगल को देना होगा।

3. जैसे ही आप ये कमांड देंगे वैसे ही आपका अलार्म सेट हो जाएगा।

फोन लगाना

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप बिना अपने फोन के dial pad में गए या फिर call log में गए सिर्फ कमांड डालकर फोन लगा सकते हैं।

शायरी व चुटकुला सुनाना

अगर आप बैठे बैठे बोर हो रहे हैं और आपको कोई शायरी या फिर चुटकुला सुनने का मन कर रहा है तो आप गूगल असिस्टेंट से वह भी सुन सकते हैं! गूगल असिस्टेंट आपको गूगल में मौजूद शायरी और चुटकुला आसानी से सुना सकती हैं‌।

मैसेज ओपन करना

अगर आप बिना अपने फोन को खोलें अपना मैसेज ओपन करना चाहते हैं तो आप गूगल असिस्टेंट के मदद से वो भी कर सकते हैं, आप को सिर्फ गूगल असिस्टेंट को कमांड करना होगा।

तो दोस्तों आशा करते है की आपको Google Tumhara Naam Kya Hai? हेलो गूगल तुम्हारा नाम क्या है? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफुल लगा होगा।

FAQ:

गूगल का असली नाम क्या है?

गूगल का असली नाम BACKRUB हैं फिर बाद में इसका नाम बदलकर गूगल रखा गया है।

गूगल मेरे भाई का नाम क्या है ?

गूगल असिस्टेंट से अगर आप पूछेंगे कि गूगल मेरे भाई का नाम क्या है? तो वो आपको उस सवाल का भी जवाब दे देगा। लेकिन ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने भाई बहन का नाम गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में save करना होगा।

गूगल तुम्हारा घर कहाँ पर है?

अगर आप गूगल से यह सवाल पूछते हैं तो आपको जवाब मिलेगा कि मेरा घर अमेरिका में है!

गूगल भैया मेरा नाम क्या है?

जब आप गूगल से इस तरह से अपना नाम पूछेंगे तो गूगल आपको आपका नाम बता देगा।

गूगल से जाने अपनी राशिफल के बारे में?

गूगल से आप बहुत ही आसानी से अपने राशिफल के बारे में भी जान सकते हैं आपको सिर्फ अपना नाम गूगल को बोलना होगा और अपनी राशि पूछनी होगी, जिसके बाद की जानकारी गूगल आपको खुद ही दे देगा।

दोस्तों Google Tumhara Naam Kya Hai? हेलो गूगल तुम्हारा नाम क्या है? इस आर्टिकल में हमने आपको इस सवाल का जवाब दे दिया है उम्मीद है आपको हमारा जवाब पसंद आया होगा अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Google Tumhara Naam Kya Hai? हेलो गूगल तुम्हारा नाम क्या है? के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

यदि आपका कोई सवाल यह सुझाव है आर्टिकल को लेकर, आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं।

Previous articleHello Google Kaise Ho? हाय गूगल कैसे हो?
Next articleIMEI नंबर से कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे? (1 मिनट में)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here