WhatsApp पर ID कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)

1

इस पोस्ट में WhatsApp पर ID बनाने का तरीक़ा स्टेप by स्टेप बताया गया है। जिसको फॉलो करके आप आसानी से अपना व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हो।

व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाने के लिए आपके फ़ोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन होना ज़रूरी है, किसी फ़ोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे? उसकी जानकारी यहाँ है।


WhatsApp पर अकाउंट (ID) कैसे बनाये?

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप ओपन करना होगा।

2. जब आप व्हाट्सएप ओपन करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। यहां पर आपको अपना भाषा सिलेक्ट कर लेना हैं! अगर आप व्हाट्सएप को इंग्लिश में सवाल करना चाहते हैं तो आप यहां कुछ मत कीजिए और सीधे आगे बढ़ जाइए।

select language

3. इसके बाद यहां पर आपको ” Agree and continue ” का एक बटन देखने को मिलेगा तो आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।


agree the terms

4. अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर लिख कर डाल देना है और फिर Next के बटन पर क्लिक करना है।enter phone number

5. जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह का notification आ जाएगा। अगर आपने व्हाट्सएप आईडी बनाने में सही नंबर डाला है तो आप ok के बटन पर क्लिक कर दीजिए। लेकिन अगर आपने कोई गलत नंबर डाल दिया है तो आप edit के बटन पर क्लिक करके अपने नंबर को सही कर सकते हैं।Tap on OK6. इस आपको एक OTP प्राप्त होगा। उसके बाद उस OTP को आपने यहां डाल देना है। उसके बाद कंटिन्यू कर देना है।Verify number


7. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने permission का एक नया पेज ओपन होगा। तो आप यहां पर Allow के बटन पर क्लिक कर दीजिए। आपको सभी प्रकार की परमिशन अलाव कर देनी है।allow all permission

8. अब आप यहां पर अपना Name तथा Profile Photo सेलेक्ट कर सकते हैं।enter name and add profile picture

9. इतना सब कर लेने के बाद आपके व्हाट्सएप की आईडी बन कर तैयार हो जाएगी। अब आप किसी से भी व्हाट्सएप में आसानी से चैटिंग कर सकते हैं। या फिर आप चाहे तो दूसरों के साथ voice या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

अगर आप एक फ़ोन में 2 whatsapp account चलाना चाहते हो तो एक फ़ोन में दो WhatsApp कैसे चलाये? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

WhatsApp के Features क्या क्या हैं?

ये बात तो आप सभी को पता होगी कि बाकी सारे मैसेजिंग एप्लीकेशन की तुलना में व्हाट्सएप सबसे ज्यादा पॉपुलर है और इसकी सबसे बड़ी वजह इसके फीचर्स है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है –


1. Text privacy

व्हाट्सएप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यूजर्स को Text message में प्राइवेसी दी जाती है। कई सारे एप्स एप्लीकेशन होते हैं जो यूजर्स के text को अपने पास store करके रखते हैं।

लेकिन व्हाट्सएप में ऐसा नहीं होता है व्हाट्सएप में जो मैसेज भेजे जाते हैं उन्हें सिर्फ मैसेज भेजने वाला और मैसेज रिसीव करने वाला ही देख सकता है। उसके अलावा उस मैसेज को कोई नहीं देख सकता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि व्हाट्सएप में end to end encryption का इस्तेमाल किया जाता है।

2. Group chat

कई बार ऐसा होता है कि हमें एक साथ कई लोगों से बात करने की जरूरत पड़ती है तो व्हाट्सएप यहां भी आगे बढ़ कर हमें group क्रिएट करने की फैसिलिटी देता है। व्हाट्सएप में आप 512 लोगों का ग्रुप बना सकते हैं और इसे पर्सनल प्रोफेशनल किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते हैं। और अच्छी बात ये है कि व्हाट्सएप ने हाल ही में group video call का भी फीचर दे दिया है तो उसका इस्तेमाल करके आप अपने ग्रुप के लोगों के साथ आसानी से वीडियो कॉल भी कर सकते है।


3. WhatsApp voice और video calls

व्हाट्सएप में आप को मैसेज भेजने के साथ-साथ कॉल करने की भी सुविधा मिलती है। आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके WhatsApp पर voice और video call दोनों कर सकते हैं। और अच्छी बात यह है कि व्हाट्सएप पर आपको ज्यादा अच्छी क्वालिटी में वीडियो कॉल करने को मिल जाता है।

4. Photos और Videos

व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके आप दूसरों को फोटोस और वीडियोस भी भेज सकते हैं। इतना ही नहीं व्हाट्सएप में आपको instant camera भी मिल जाता है तो आप उसका इस्तेमाल करके real time photos click करके और वीडियो बना कर भी दूसरों को भेज सकते हैं।

5. Voice Message

अगर आपको किसी से कॉल पर बात नहीं करनी है लेकिन आपको उन तक अपनी आवाज पहुंच आनी है तो आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके दूसरों को वॉइस मैसेज भी भेज सकते हैं।

वॉइस मैसेज में भी अब आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे आप अपने वॉइस को रिकॉर्ड करके सुन सकते हैं और अगर आपको आपका रिकॉर्डिंग सही लगता है तो आप उसे दूसरे को भेजे लेकिन अगर आपको अच्छा नहीं लगता है तो आप उसे डिलीट करके दोबारा से वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं।

6. Documents

व्हाट्सएप की सबसे अच्छी बात ये है कि इसका इस्तेमाल करके आप किसी को भी docs, pdf, excel, PowerPoint जैसा कोई भी डॉक्यूमेंट आसानी से शेयर कर सकते हैं। आपको व्हाट्सएप पर किसी को डॉक्यूमेंट शेयर करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

क्योंकि जब आप यहां पर अपना डॉक्यूमेंट किसी को शेयर करेंगे तो आप देख पाएंगे कि आपका डॉक्यूमेंट दूसरे के पास गया है या नहीं! लेकिन ध्यान रहे आप व्हाट्सएप पर सिर्फ 100MB तक की डॉक्यूमेंट फाइल ही शेयर कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

व्हाट्सएप पर आईडी क्यों नहीं बन रही?

व्हाट्सएप पर अगर आपकी आईडी नहीं बन रही है तो वह सकता है कि व्हाट्सएप में आपके मोबाइल नंबर को बैन कर दिया हों।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा व्हाट्सएप नंबर क्या है?

आप अपने प्रोफाइल में जाकर अपना व्हाट्सएप नंबर पता कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर मेरा नाम कौन देख सकता है?

व्हाट्सएप पर आपको कई तरह के प्राइवेसी सेटिंग मिलती है जिसमें से आप खुद ही ये तय कर सकते हैं कि आपका नाम व्हाट्सएप पर कौन-कौन देख सकता है।

क्या आप व्हाट्सएप पर एक अलग नंबर रख सकते हैं?

जी नहीं!

Previous articleकिसी भी कीपैड मोबाइल की कॉल कैसे सुने (अपने फ़ोन पर)
Next articlePPT कैसे बनाये? पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाना सीखें (With VIDEO)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here