[FREE] Window Activate कैसे करे? (7, 8, 10, 11 कोई भी)

14

आज के समय में सभी के पास कंप्यूटर और लैपटॉप तो जरुर होते है। और हमारे सिस्टम में विंडो की भूमिका हम सभी अच्छे से समझते हैं। लेकिन कभी-कभी हमारी एक गलती की वजह से या किसी कारणवश हमारे सिस्टम की विंडो डिलीट हो जाती है। अगर आप के साथ भी कभी ऐसा होता है तो चलिए इस ब्लॉग के माध्यम से आज हम आपको Window Activate कैसे करे? (7, 8, 10, 11 कोई भी) फ्री में इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

[FREE] Window Activate कैसे करे? (7, 8, 10, 11 कोई भी)

अक्सर कई लोग डिलीट हुए Window को फिर से डाउनलोड करके इंस्टाल तो बड़ी ही आसानी से कर लेते हैं, पर उसको एक्टिवेट करने में उन्हें बहुत ज्यादा समस्या आती है। चूँकि आप बिना विंडो को एक्टिवेट किए कंप्यूटर के सभी फीचर्स का प्रयोग नही कर सकते हैं और इसी के साथ Window एक्टिव न होने के कारण डिस्पले की समस्या भी होती है।


जी हाँ विंडो सही से एक्टिवेट न होने के कारण कभी कभी हमारे कंप्यूटर की डिस्पले एक दम ब्लैक हो जाती है और कभी एक दम गायब हो जाती है। वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप अपने कम्प्यूटर में कोई भी विंडोज एक्टिवेट कर सकते हैं।

लेकिन इससे आपके कंप्यूटर के हैक होने का खतरा होता है, क्योंकि थर्ड पार्टी असुरक्षित सॉफ्टवेयर से आपके कंप्यूटर को पूरी तरीके से नुकसान होता है। इसलिए आपको कभी भी विंडो एक्टिवेट करने के लिए सॉफ्टवेयर का प्रयोग नही करना चाहिए।

आज हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताएंगे जिससे आपके कंप्यूटर को कोई भी समस्या भी नही होगी और आप आसानी से अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप की कोई भी विंडो को एक्टिवेट कर पाए फ्री में। लेकिन उसके लिए आपको हमारा यह ब्लॉग पूरा लास्ट तक पढ़ना होगा ताकि आप विंडो 7, 8, 8.1, 10, 11 को एक्टिवेट करना सीख जाए और आसानी से अपने कम्प्यूटर में एक्टिवेट कर सके।


कोई भी Window Activate कैसे करे?

Step1: सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में KMSpico Software को डाउनलोड करना पड़ेगा।

Download KMSpico


Step2: Software download होने के बाद वो ZIP file में आएगा, जिसको आप WinRAR Software की help से unzip कर सकते हो.

Step3: Software unzip करने के बाद उसको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर ले.


Step4: Next – Next पर क्लिक करके आप simply उसको अपने कंप्यूटर में install कर सकते हो.

Step5: Install होने के बाद Finishing Installation Process को पूरा होने दे.


Step6: अब वो software automatically close हो जायेगा, अब अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को एक बार Restart कर ले.

Now All Done! अब आपका काम हो गया है, अब आप This PC पर Right Click करके Properties में जाकर check कर सकते हो, आपकी window successfully activate हो चुकी होगी।

Windows 10 फ्री में Activate कैसे करे?

आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कभी भी विंडो इंस्टाल करते हैं, तो आपको पायरेटेड सीडी से कभी भी इंस्टाल नही करना चाहिए। क्योंकि इसमें हैकिंग का खतरा होता है जिससे आपके सिस्टम का बड़ी ही आसानी से डाटा चोरी हो सकता है।

अगर आपके कंप्यूटर में विंडो एक्टिवेट नही होती है तो आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप के लेफ्ट हैंड साइड में डेट के उपर एक्टिवेट विंडोज “go to setting activate windows” वाला मैसेज बार बार शो होता है। 

Step 1. अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो 10 को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके कंप्यूटर में क्रोम का होना ज़रूरी है, क्योंकि हम क्रोम पर ही एक वेबसाइट की मदद से विंडो 10 एक्टिवेट कर पाएंगे।

Step 2. अब आपको अपने क्रोम में विंडो 10 एक्टिवेटर txt लिख का सर्च करना है, और फिर इसके बाद आपके सामने 3 या 4 नंबर पर विंडोज फीड की वेबसाइट आयेगी। उस पर विंडो 10 एक्टिवेटर txt अपडेट लिखा आएगा। आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

Step 3. आप जैसे ही इस वेबसाइट पर आयेंगे। आपको इसमें नीचे थोड़ा माउस की मदद से स्क्रॉल डाउन करना है।फिर आपको एक कोड देखने को मिलेगा आपको उसको कापी कर लेना है। आपको इस वेबसाइट में इमेज के माध्यम से समझाया भी जाएगा की आपको इसे कैसे अपने सिस्टम में पेस्ट करना है।

Step 4. कापी करने के बाद आपको अपने सिस्टम की होम स्क्रीन पर आ जाना है और अपने माउस की मदद से राइट क्लिक करना है और फिर आपको new का ऑप्शन देखेगा। New पर क्लिक करके आपको text document का ऑप्शन शो होगा। आपको उसे ओपन करना है।

Step 5. फिर आपके सामने new text document ओपन हो जाएगा। आपको यहां अपने उस कोड को पेस्ट कर देना है जो आप विंडो फीड वेबसाइट से कॉपी करके लाए थे।

Step 6. फिर कापी करने के बाद आपको उपर फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपको save as का ऑप्शन शो होगा। आपको उसे win10.cmd नाम से अपने सिस्टम में सेव कर लेना है।

Step 7. अब आपके सिस्टम में एक फाइल सेव हो गई जो की आपके सिस्टम के होम स्क्रीन पर शो होने लगेगी। आपको उस फाइल पर राइट क्लिक करना है फिर आपके सामने run as administrator का ऑप्शन शो होगा आपको इस पर क्लिक करना है। आपको y लिख कर कन्फर्म कर देना है। अब आपके सिस्टम में विंडो 10 एक्टिवेट हो जाएगी।

Step 8. इसके बाद आपकी विंडो एक्टिवेट होने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। फिर यह आपसे कन्फर्म करने के लिए पूछेगा।

बस अब आपका विंडो एक्टिवेट हो चुका है।

Windows Activate है या नही इसका कैसे पता करें?

अगर आप अपने सिस्टम में पता करना चाहते हैं की आपकी विंडो एक्टिवेट है या नही तो इसके लिए आपको अपने कम्प्यूटर पर the pc वाले ऑप्शन पर माउस से राइट क्लिक करना है और फिर इसके बाद आपको प्रॉपर्टीज का ऑप्शन दिखेगा। जिसके बाद आपको यहां आसानी से पता लग जाएगा की आपकी विंडो अपडेट है या नही।

Windows Activation से जुड़े लोगो की कुछ सवाल और उसके जवाब (FAQ)

विंडो 10 का भविष्य में कब तक प्रयोग कर सकते है?

अगर आप विंडो 10 का सही से प्रयोग करें तो आप माइक्रोसॉफ्ट विंडो 10 को 14 अक्टूबर 2025 तक प्रयोग कर पाएंगे।

विंडो 10 कितने जीबी का होता है?

विंडो 10 का साइज करीब 6 जीबी का होता है। इसलिए आप जब भी अपने सिस्टम में विंडो 10 को डलवायें तो आप पहले अपने इंटरनेट कनेक्शन को चेक कर लें और विंडो को अपडेट या इंस्टाल करने से पहले अपने सिस्टम में सभी इंपोर्टेंट फाइल और फोल्डर का बैकअप जरुर बना लें।

एक कंप्यूटर में कितनी रैम होनी चाहिए?

एक कंप्यूटर में कितनी रैम होनी चाहिए यह आप पर निर्भर करता है की आप अपने कंप्यूटर का किस उपयोग के लिए प्रयोग करना चाहते है। अगर आपको सामान्य प्रयोग के लिए कंप्यूटर चाहिए जिसमे आप सिर्फ इंटरनेट ब्राउजिंग करना चाहते है।

दुनिया का सबसे बड़ा स्टोरेज कोन सा है?

दुनिया का सबसे बड़ा स्टोरेज टेराबाइट है।

1024 बाइट बराबर क्या होता है?

1024 बाइट करीब 1000 केबी होते है इसको एक किलोबाइट कहते है।

निष्कर्ष:

आज हमने आपको हमारे ब्लॉग के माध्यम से बताया की Window Activate कैसे करे? फ्री में। हमने आपको विंडो को एक्टिवेट करने के दो तरीके इस ब्लॉग में बताये, आप इन दोनो तरीको से आसानी से अपने सिस्टम में विंडो को एक्टिवेट कर सकते है।

अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट सेक्शन में अपने सभी सवालों के जवाब पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवाल के जवाब ज़रूर देगे। ताकि आपके सारे डाउट क्लियर हो जाए।

14 COMMENTS

  1. भाई मैंने शॉप से Window 10 डलवाया लेकिन उन्होंने मुझे Activation key नहीं दिया क्या करू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here