Snapchat से डिलीट हुए फोटो कैसे वापस लाएं? (कितने भी पुराने)

0

Snapchat का यूज कभी न कभी हम सब ने किया है, इसका यूज snap भेजने और अलग अलग फिल्टर के साथ सेल्फी लेने के लिए किया जाता है। कभी कभी भेजा गया कोई snap या क्लिक की गई कोई सेल्फी हमसें डिलीट हो जाती है, जो हमें वापस चाहिए होती है, लेकिन पता नहीं होता कि Snapchat के डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लाया जाता है?

इस लेख में मैने Snapchat से डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने का तरीका बताया है, जिससे आप Snapchat के साल भर पुराने फोटो को भी वापस रिकवर कर पाएंगे, चाहे वो किसी को भेजा गया snap हो, या क्लिक की गई सेल्फी।


Snapchat से डिलीट फोटो कैसे निकालें? (स्टेप by स्टेप)

1. सबसे पहले अपने फोन में Snapchat ओपन करें, और बाएं ओर ऊपर की तरफ बने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें। क्लिक करने पर प्रोफाइल पेज ओपन होगा, यहां सेटिंग्स के आइकॉन पर क्लिक करें।

2. अब स्क्रॉल करके सबसे नीचे आएं, और “My Data” के ऑप्शन पर क्लिक करें। नया पेज ओपन होगा, यहां सबसे ऊपर बने टॉगल बटन को ऑन करें। (नीचे स्क्रीनशॉट देखें)


3. इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर जितना पुराना डाटा चाहिए, सिलेक्ट करके अपना ईमेल डालें या कन्फर्म करें, और “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. इतना करने पर आपका डाटा तैयार होने लगेगा, इसमें 24 घंटो का समय लगता है, आपको ऊपर बताई गयी स्टेप्स के माध्यम से वापस “My Data” सेक्शन में जाना है।  


5. यहाँ “See exports” के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर “Download” के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

इतना करने पर आपका Snapchat का डाटा फ़ोन में zip फॉर्मेट के रूप में डाउनलोड हो जायेगा, जिसे आप फाइल मैनेजर के “Download” फोल्डर में जाकर extract करें, extract करने के बाद जो फाइल का नाम है, “Download” फोल्डर में ही उसी नाम से एक फोल्डर भी बन जायेगा। इस फोल्डर को ओपन करने पर इसमें दो फोल्डर होंगे, जिसमें से आपको “html” फोल्डर को ओपन करना है, इसमें आपको सभी स्लेफ़ी और भेजे गए snaps मिल जायेंगे।


आशा करता हूँ की स्नैपचैट से डिलीट फोटो एंड डाटा को रिकवर करने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिली होगी। कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछें।

यह भी पढ़े:

Previous articleइंस्टाग्राम से फ़ेसबुक को कैसे हटाये? (1 क्लिक में)
Next articleइंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक या अनब्लॉक कैसे करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here