WhatsApp हैक कैसे हटाये? (1 सेकंड में)

0

दोस्तों, अपने पिछले आर्टिकल में मैंने आपको व्हाट्सएप हैक कैसे करें? ये बताया था! पर अगर आप hacker नहीं बल्कि खुद ही एक Victim हैं। तो यकीन मानिए ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने आपको WhatsApp हैक कैसे हटाये? इस बारे में आसान शब्दों में बताया है। 

WhatsApp हैक कैसे हटाये?


ताकि कोई अगर आप का व्हाट्सएप हैक कर ले तो आपको उससे tackle करने में कोई दिक्कत ना हो। सबसे पहले उन्हीं के बारे में बात करते हैं, ये खैर सभी जानते हैं की आजकल अधिकतर लोग chatting करने के लिए व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है की हर जगह सिर्फ व्हाट्सएप हैक होने की ही बातें हो रही है।

क्योंकि व्हाट्सएप पर ही लोगों का सबसे ज्यादा डाटा होता है और व्हाट्सएप को हैक करना आसान होता हैं। इसलिए जो हैकर होते हैं, वो लोगों के व्हाट्सएप पर टारगेट करते हैं और व्हाट्सएप हैक करके लोगों की पूरी जानकारी निकाल लेते हैं। तो चलिए देखते हैं की आख़िर WhatsApp हैक कैसे हटाये और WhatsApp हैक हो जाये तो क्या करे?

WhatsApp हैक कैसे हटाये? 

ऊपर बताई गई बातों को पढ़ने के बाद अगर आपको समझ आ गया है की आपके व्हाट्सएप को किसी ने हैक कर लिया है या फिर कोई चोरी चुपके आपके व्हाट्सएप पर Spy कर रहा है, तो आप नीचे बताए गए तरीके से व्हाट्सएप हैक हटा सकते हैं –


स्टेप 1: जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया व्हाट्सएप को ज्यादातर WhatsApp Web के द्वारा ही हैक किया जाता है! इसलिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप पर जाना है और chat के right side corner पर दिखाई दे रहे 3 dots पर क्लिक कर देना है।

3 dot

स्टेप 2: इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Menu open हो जाएगा‌। तो आपको वहां पर दिखाई दे रहे Linked device के ऑप्शन पर क्लिक करना चाहिए।


linked device

स्टेप 3: जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने वो सभी device देखने को मिल जाएंगे, जिसमें आपने व्हाट्सएप को लॉगिन किया गया है।

device list


स्टेप 4: तो आपको उस डिवाइस को उसी समय अपने व्हाट्सएप से log out कर देना चाहिए। अगर आपको समझ ना आए की कौन सा डिवाइस आपका है और कौन सा हैकर का है! तब आपको अपने व्हाट्सएप से connected सारे device को log out कर देना चाहिए। ‌

logg out

ऐसा करने से अगर किसी ने आप के व्हाट्सएप को Web WhatsApp के जरिए हैक किया होगा, तो WhatsApp hack हट जाएगा।


वैसे ये तो सिर्फ Web WhatsApp से व्हाट्सएप हैक हटाने के बारे में बताया गया है, पर अगर हैकर इसके अलावा किसी दूसरे तरीके से व्हाट्सएप hack कर लेता है। तो आप नीचे बताई बातों को फॉलो करना होगा –

  • जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया था WhatsApp का backup chat रखने की वजह से भी कई बार hacker आपके व्हाट्सएप को हैक कर लेता है। ऐसे में अपने व्हाट्सएप hack को हटाने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप के backup setting के email पर जाकर देखना चाहिए की जिस Email पर आपका व्हाट्सएप chat back-up हो रहा है। वो आपका नहीं किसी और का है, तो उसी समय आप अपने backup email को चेंज कर दीजिए।
  • अगर आपको याद आ रहा है की आपने किसी लिंक पर क्लिक किया था जिसके बाद आपका व्हाट्सएप हैक हो गया है, तो आपके लिए यही अच्छा होगा की आप अपने पूरे फोन को format कर लीजिए। क्योंकि इस तरह से अगर किसी ने आपके व्हाट्सएप को हैक किया है, तो ये भी हो सकता है की वो व्यक्ति आपके पूरे फोन को ही हैक कर ले।
  • कई बार हैकर दूसरे के फोन में Spy करने वाला एप्लीकेशन डाउनलोड करके उनके व्हाट्सएप को हैक कर लेते हैं। ऐसे में जो Antivirus Application हैं, वो आपके व्हाट्सएप ऐप को हटाने में आप के काम आ सकता है।

तो इन तरीकों से आप अपने व्हाट्सएप को hack से हटा सकते हैं। या फिर यूं कहें कि रिकवर कर सकते हैं।

WhatsApp हैक कैसे होता है?

व्हाट्सएप हैक हो गया है, ये बोल देने से भर से आपका व्हाट्सएप रिकवर नहीं हो जाता। अगर आपको अपने मोबाइल से WhatsApp hack हटाना है या फिर WhatsApp recover करना है। तो उसके लिए आपको नीचे बताई गई बातों पर ध्यान देना होगा – 

  • WhatsApp को जब भी हैक किया जाता है, तो hacker व्हाट्सएप हैक करने के लिए WhatsApp web का ही इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इस तरीके से एक तो पक्का व्हाट्सएप हैक हो जाता है और दूसरा ये WhatsApp hack करने का free तरीका है। 
  • इसके अलावा बहुत से लोग दूसरे का व्हाट्सएप अकाउंट हैक करने के लिए उनके पूरे मोबाइल को ही हैक कर लेते हैं। 
  • कुछ लोग दूसरों का व्हाट्सएप हैक करने के लिए उन्हें मैसेज भेजते हैं और फिर उनके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने की कोशिश  करते हैं। 
  • जहां कुछ लोग व्हाट्सएप हैक करने के लिए नॉर्मल तरीकों का इस्तेमाल करते हैं! वही जो हैकर होते हैं वो hijacking, spoofing malware attack के जरिए दूसरे का WhatsApp हैक करते हैं। 
  • व्हाट्सएप हैक करने के लिए कुछ लोग keyloggers, WhatsApp web scan जैसे Hacking Apps का इस्तेमाल करते हैं। 
  • हममें से ज्यादातर लोग WhatsApp chat history को बचाकर रखने के लिए उसका backup email पर लेते हैं जिसका फायदा हैकर उठाते हैं। कई बार जो हैकर होते हैं वो दूसरों का व्हाट्सएप हैक करने के लिए उनके backup chat का इस्तेमाल करते हैं।  
  • इन सभी तरीकों के अलावा व्हाट्सएप हैक करने के लिए हैकर अपने शिकार को unknown link के जरिए भी झांसा देते हैं और unknown link पर उनसे क्लिक करवा कर उनके व्हाट्सएप को हैक कर लेते हैं। 

WhatsApp हैक क्यों होता है? 

जब भी किसी का व्हाट्सएप हैक होता है, तो उनके मन में सबसे पहला सवाल यही आता है की कोई उनके व्हाट्सएप को हैक क्यों करेगा? अगर आपका व्हाट्सएप हैक हो गया है, तो इस बात में कोई शक नहीं है की आपके मन में भी एक एक बार ये सवाल जरूर आया होगा। 

अगर आप भी इसी बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं की व्हाट्सएप हैक करने का कोई एक कारण नहीं होता है। लोग कई कारणों की वजह से किसी का व्हाट्सएप हैक करते हैं। 

  • आजकल लोग बहुत जल्दी रिलेशनशिप में जाते हैं लेकिन उनमें भरोसा बिल्कुल भी नहीं होता। जिसकी वजह से वो अपने पार्टनर के ऊपर नजर रखने के लिए व्हाट्सएप हैक कर लेते हैं। कहने का मतलब यह है की ज्यादातर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के द्वारा या फिर पतिपत्नी के द्वारा एक दूसरे पर नजर रखने के लिए व्हाट्सएप हैक किया जाता है। 
  • अगर कोई बच्चा है और उसका व्हाट्सएप hack हो गया है ! तो ये दो कारणों की वजह से हो सकता हैपहला, उस बच्चे के मातापिता ने बच्चे की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए व्हाट्सएप हैक किया है या दूसरा कारण ये हो सकता है की बच्चे के किसी दोस्त ने बदमाशी करने के लिए उसका व्हाट्सएप हैक किया है। लेकिन ज्यादातर मामले में जब किसी बच्चे का व्हाट्सएप हैक होता है, तो हैकर हमेशा उसके मातापिता ही निकलते हैं। 

तो मुख्य रूप से इन्हीं दो कारणों की वजह से किसी का भी व्हाट्सएप हैक किया जाता है। अगर आपका व्हाट्सएप हैक हुआ है, तो समझ लीजिए कि आपके व्हाट्सएप को इन्ही कारणों में से किसी एक कारण के वजह से हैक किया गया है। 

WhatsApp हैक होने पर क्या होता है? 

अब आपको ये तो पता चल गया है की लोग किस तरीके से व्हाट्सएप को हैक करते हैं और क्यों? पर अगर आपको ये पता ही नहीं होगा की जब किसी का व्हाट्सएप हैक हो जाता है, तो उनके व्हाट्सएप में क्या होता है

तब तक आपअपने व्हाट्सएप को रिकवर नहीं कर सकते हैं।मान लीजिए अगर आपको शक है की आपके व्हाट्सएप अकाउंट पर किसी ने हैक कर लिया हैं। तो आप नीचे बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए check कर सकते हैं कि सच में आपके व्हाट्सएप को किसी ने हैक किया है या नहीं। 

जब किसी का व्हाट्सएप हैक हो जाता है, तो फिर उनके व्हाट्सएप पर निम्नलिखित चीजें होनी शुरू हो जाती हैं – 

  • व्हाट्सएप हैक हो जाने के बाद, victim के व्हाट्सएप से हैकर अजनबी लोगों को मैसेज करना शुरू कर देता है। 
  • जब किसी का व्हाट्सएप हैक हो जाता है, तो उनके व्हाट्सएप पर आने वाले जो नए मैसेज होते हैं जिसे victim ने देखा भी नहीं होता हैं, वो पहले से ही Seen होते हैं। 
  • इतना ही नहीं हैकर कई बार victim की जगह लेकर उनके जगह पर उनके व्हाट्सएप पर मैसेज करने वाले लोगों से बात करते हैं। और इस तरह की बातों में हमेशा नॉर्मल बातें नहीं होती, हैकर जानबूझकर victim को दूसरों के सामने बुरा बनाने के लिए उनसे गंदी बातें करते हैं या फिर गलत तरीके से बातें करते हैं।
  • अधिकतर हैकर जब किसी का व्हाट्सएप हैक करते हैं, तो व्हाट्सएप हैक कर लेने के बाद वो victim के WhatsApp से victim का WhatsApp remove कर देते है और उसे अपने नंबर से चलाने लगते हैं। हैकर victim के contact के लोगों को यहीहसास दिलाते हैं की वो victim यानी वही व्यक्ति हैं, जिनसे वो बात कह रहे हैं! लेकिन असल में उनकी आईडेंटिटी चेंज जाती हैं। 
  • इसके अलावा ये भी देखा गया है की जब किसी का व्हाट्सएप हैक हो जाता है। तो हैकर victim के Dp के जगह पर कोई ऐसा Dp लगा देते हैं। जो suspicious लेकिन नॉर्मल हो। 

ये जो यहां मैंने आपको बातें बताई हैं, इस तरह की चीजें सिर्फ प्रोफेशनल हैकर करते हैं। लेकिन बच्चे के parents या फिर girlfriend boyfriend इस तरह की चीजें नहीं करते हैं। वो जब किसी का व्हाट्सएप हैक करते है, तो वो सिर्फ एक ghost की तरह अपने शिकार पर spy करते रहते हैं। वो कुछ ऐसा नहीं करते जिससे सामने वाले को पता चल जाए की उनका व्हाट्सएप किसी ने हैक किया है। 

कैसे पता करें की हमारा WhatsApp हैक हो गया है? 

अगर आप Confirm करना चाहते हैं की किसी ने आपके व्हाट्सएप को हैक किया है या नहीं! तो उसके लिए आप नीचे बताई गई चीजें कर सकते हैं। इन चीजों को करने से आपको एक ही बार में पता चल जाएगा की आपका व्हाट्सएप hack हुआ है या नहीं। 

  • व्हाट्सएप हैक हुआ है या नहीं ये पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप पर गतिविधियों पर नजर रखनी पड़ेगी। नजर रखना मतलब, आपको देखना होगा कि आपके व्हाट्सएप से किन लोगों को Message भेजा गया है। या फिर आपने किन लोगों से Message receive किया है। अक्सर देखा जाता है की किसी का व्हाट्सएप हैक हो जाता है, तो उनके नंबर से हैकर गलत लोगों को मैसेज भेज देते हैं। ऐसे में अपने व्हाट्सएप मैसेज पर ध्यान देकर आप पता कर सकते हैं की किसी ने आपके व्हाट्सएप को हैक किया है कि नहीं। 
  • व्हाट्सएप hack के बारे में पता लगाने का एक और अच्छा तरीका ये है कि आप settings में जाकर data usage में WhatsApp पर क्लिक कीजिए। वैसे ही आप के WhatsApp का पूरा data usage सामने जाएगा। अगर आप यहां देखें की आपने ज्यादा व्हाट्सएप यूज़ नहीं किया है। लेकिन फिर भी WhatsApp usage बहुत ज्यादा दिखा रहा है। तो समझ जाइए कि आपके व्हाट्सएप को किसी ने हैक किया है। 
  • अपनी फोन की बैटरी चेक कीजिए, जब किसी का मोबाइल हैक हो जाता है, तो उनके फोन की बैटरी काफी तेजी से घटने शुरू हो जाती है। 
  • इसी के साथ आपको अपने WhatsApp contact list पर भी अपनी नजर घुमा लेनी चाहिए क्योंकि hacker WhatsApp hack करने के बाद contact list के साथ भी छेड़छाड़ करता है। 
  • जब आपको ये पता ही न चले की आपके व्हाट्सएप को किसी ने hack किया है या नहीं! तब आप को अपने दोस्तों से बातचीत करनी चाहिए और उन्हें आपके WhatsApp activity जैसे – last scene, message typing style पर नजर रखने के लिए कहना चाहिए।
  •  ऐसा हो सकता है की आपको आपके व्हाट्सएप में चल रही चीजें समझ ना आए, लेकिन आपके दोस्त जो आपको देख रहे हैं उन्हें आपकी WhatsApp activity के बारे में आसानी से पता लग जाएगा। 

तो इन तरीकों से आप वाली ही आसानी से पता लगा सकते हैं की आपके व्हाट्सएप को हैक किया गया है या नहीं। 

WhatsApp हैक होने से कैसे बचाएं? 

अगर आप नहीं चाहते हैं की कोई आपका व्हाट्सएप हैक कर ले, तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा और लास्ट में मैं आपको ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे hacker को आपके WhatsApp को हैक करने में नानी याद जाएगी। 

  • WhatsApp hack होने से अगर आप को बचाना है तो आपको अपने व्हाट्सएप को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने के बाद logout कर देना चाहिए। 
  • आपको व्हाट्सएप पर आने वाले किसी भी unknown link पर कभी क्लिक नहीं करना चाहिए। 
  • आपको अपने व्हाट्सएप पर अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे DP, last scene, status को everyone पर नहीं रखना चाहिए बल्कि हमेशा my contacts पर रखना चाहिए। ऐसे हैकर को आपके बारे में कुछ पता नहीं चलता है और आप सुरक्षित भी रहते हैं। 
  • WhatsApp mod version का इस्तेमाल मत किया कीजिए। 
  • व्हाट्सएप को hack होने से बचाने का जो सबसे अच्छा तरीका है, वो है अपने व्हाट्सएप में two step verification enable करना। हो सकता है की बहुत सारे लोगों को इस बारे में कोई जानकारी ही ना हो! क्योंकि ज्यादातर लोग इस feature का इस्तेमाल नहीं करते हैं। 

WhatsApp में Two Step Verification Enable कैसे करें?

स्टेप 1:  अगर आपको अपने व्हाट्सएप को हैक होने से बचाना है, तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपनी WhatsApp setting पर जाना होगा। 

settings

स्टेप 2: वहां जाने के बाद आपको Account के option पर क्लिक कर देना है। 

accounts

स्टेप 3: यहां पर आप को Two step verification देखने को मिल जाएगा, तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।two  step verification

स्टेप 4: उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको Turn on का एक बटन देखने को मिलेगा आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए।

turn on

स्टेप 5: इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर चले जाएंगे। जहां आपको 6 digit password डालने के लिए कहा जाएगा तो आप पासवर्ड डाल दीजिए। next

स्टेप 6: फिर अपने पासवर्ड को एक बार Confirm भी कर लीजिए। 

इसके बाद आपको ईमेल आईडी डालने के लिए कहा जाएगा तो आप अपनी ईमेल आईडी डाल कर उसे कंफर्म कर लीजिए। इतना हो जाने के बाद जब आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करेंगे तो आपको व्हाट्सएप ओपन करने के बाद पासवर्ड डालना पड़ेगा। 

FAQs

क्या व्हाट्सएप को सच में हैक किया जा सकता है? 

जी हां, व्हाट्सएप को सच में हैक किया जा सकता हैं। 

क्या hack हो चुके व्हाट्सएप को रिकवर किया जा सकता है? 

हां, अगर आप का व्हाट्सएप हैक हो चुका है तो उसे रिकवर किया जा सकता है। 

यह भी पढ़े:

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि WhatsApp हैक कैसे हटाये?, इस आर्टिकल में मैंने आपको व्हाट्सएप हैक करने के बारे में बहुत ही आसान शब्दों में बताने की कोशिश की है। ताकि अगर कभी कोई आपके व्हाट्सएप को हैक कर ले, तो आप आसानी से अपना व्हाट्सएप रिकवर कर सकें। 

मुझे उम्मीद है आपको पसंद आई होगी। इस लेख में शेयर की गई बातें, अगर आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए

Previous articleबिग बॉस 17 में वोट कैसे करें 2023 (मोबाइल से)
Next articleजियो फोन में किसी दूसरे की कॉल कैसे सुने?
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम तनिष्क है और मैंने B.Sc (Computer Science) से Graduation किया है और में एक Certified Ethical Hacker हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी और हैकिंग में काफ़ी रुचि है और में इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here