YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाये? दोस्तों यूट्यूब आज के समय में एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसमें काम करके पैसे कमाने की चाहत हर किसी की होती है इसीलिए हर दूसरा व्यक्ति यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू करता है ताकि वो भी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर फेमस हो जाए और यूट्यूब से पैसे कमा सकें।
लेकिन यूट्यूब पर Grow करके फेमस होना और पैसे कमाना उतना आसान नहीं है जितना कि लोग सोचते हैं। इसीलिए लोग काफी मेहनत करने के बाद भी यूट्यूब से पैसे नहीं कमा पाते हैं क्योंकि यूट्यूब पर वीडियो डालने के बाद भी उनके उतने subscribers नहीं बढते हैं।
जितने की उनकी जरूरत होती है इसीलिए लोग हार मान जाते हैं और यूट्यूब पर वीडियो डाउनलोड बंद कर देते हैं। अगर आपने भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है लेकिन आपके यूट्यूब चैनल पर subscribers नहीं बढ़ रहे है तो आप के मन में ये सवाल आना लाजमी है कि YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाये?
YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाये?
हां, इस बात में कोई शक नहीं है कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने में टाइम लगता है और आप शुरू शुरू में बहुत ज्यादा subscribers भी नहीं बना सकते हैं। पर कुछ ऐसी बातें हैं जिसे अगर आप फॉलो कर ले तो आप के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़ सकते हैं।
लेकिन आपको लंबे समय तक इन बातों को फॉलो करना होगा और इस पर काम करते रहना होगा। यूट्यूब पर subscribers बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका हमने आपको नीचे बताया है-
1. अच्छा Content बनाने में ध्यान दीजिए
आप मानें या न मानें लेकिन यूट्यूब पर जितने भी वीडियो चलते हैं वो सभी वीडियो अपने content के दम पर ही चलते हैं। क्योंकि आज के समय में Content ही king हैं अगर आपके content में दम है तो आपका वीडियो पक्का चलेगा। लेकिन अगर आप के content में दम नहीं है या फिर आप अच्छी क्वालिटी वाली वीडियो नहीं बना रहे हैं तो आप कुछ भी कर ले आपके subscribers नहीं बढ़ेंगे।
आप खुद को ही देख लीजिए, आप यूट्यूब पर किस तरह की वीडियो देखना पसंद करेंगे? ऐसी वीडियो जिसमें आवाज सही नहीं है, वीडियो एडिटिंग बेकार है, Thumbnail में दम नहीं है या फिर आप ऐसी वीडियो देखना पसंद करेंगे जिसकी thumbnail अच्छी है, जिसमें value मिल रही है और वीडियो देखने में मन लग रहा है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि आप दूसरे कैटेगरी वाली वीडियो ही देखेंगे! क्योंकि सभी को अच्छी वीडियो देखना पसंद होता है। ऐसे में जब आप दूसरों की अच्छी videos देखते हैं तो आप का भी फर्ज बनता है कि आप अपने ऑडियंस को अच्छा content बना कर दे।
क्योंकि तभी आपके ऑडियंस आपकी वीडियो को पसंद करेंगे और आप की वीडियो देखेंगे। इसीलिए आप को अपनी वीडियो में जितना हो सके उतनी क्वालिटी देनी होगी। अपनी वीडियो को इंट्रेस्टिंग बनाइए और अपने वीडियो के जरिए लोगों के सवालों का जवाब देने की कोशिश कीजिए।
इससे होगा ये कि जब आप यूट्यूब पर सिर्फ अच्छे और valuable content डालेंगे तो लोग आप की वीडियो को देखना पसंद करेंगे और वो आप की वीडियो देखने के लिए आप के चैनल को subscribe कर लेंगे।
Example – आप carryminati को ही देख लीजिए आज carry minati के यूट्यूब चैनल पर 3.76 करोड़ subscribers हैं। Carry भाई के पास इतने subscribers इसीलिए बन पाए हैं क्योंकि उन्होंने अपनी हर वीडियो में कुछ यूनीक अपने audience को दिया है।
इसीलिए सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए आप को अपना पूरा ध्यान पहले सिर्फ अच्छी वीडियो बनाने में देना चाहिए। जब आप अच्छी वीडियो बनाएंगे तो आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचने लगेगी। जिसके बाद ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखेंगे जिससे आप धीरे धीरे ही सही पर viral हो जायेंगे और आप की सब्सक्राइबर्स की संख्या भी रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगी।
2. Eye catching thumbnail बनाए
अगर content को king माना जाता है तो youtube पर thumbnail किसी Queen से कम नहीं है क्योंकि इसे ही देखकर users आपकी वीडियो पर क्लिक करता है। अगर आपकी वीडियो बहुत अच्छी है लेकिन आपके वीडियो का thumbnail दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ नहीं खींच पा रहा है तो इसका कोई फायदा नहीं है क्योंकि तब लोगों की वीडियो देखेंगे ही नहीं।
पर वही अगर आपके वीडियो का thumbnail बहुत अच्छा है और वीडियो भी आपने अच्छे से बनाया है तो लोग आपकी काम को पसंद करेंगे और आपकी ज्यादा वीडियो देखना चाहेंगे। जिसके लिए वो आपके चैनल को सब्सक्राइब कर लेंगे।
इसीलिए यूट्यूब पर subscribers बढ़ाना जितना ज्यादा जरूरी है उतना ही जरूरी एक Eye catching thumbnail बनाना हैं क्योंकि इसी से आप को आप की videos पर ज्यादा से ज्यादा views मिलेंगे। अगर आप को interesting thumbnail बनाना नहीं आता हैं तब भी कोई परेशानी नहीं हैं क्योंकि Youtube पर ही आपको ढेर सारे ऐसे tutorials मिल जाएंगे जिसे देखकर आप Thumbnail बनाना सीख सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मोबाइल पर ही बहुत से ऐसे Apps मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक thumbnail बना सकते है जैसे – Canva, pixelab, thumbnail maker.
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।
3. Video की Duration पर ध्यान दीजिए
अगर आपने नया नया वीडियो बनाना शुरू किया है तो आप को अपने Video की duration पर ध्यान देना चाहिए। शुरू शुरू में अगर आप 10 मिनट की या फिर उससे बड़ी वीडियो बनाते हैं तो लोग आपके वीडियो को देखना पसंद नहीं करेंगे।
क्योंकि ऐसे लोगों को छोटे वीडियो देखने जाना अच्छा लगता है और दूसरा लोग नए यूट्यूबर की बड़ी वीडियो देखना कुछ खास पसंद नहीं करते हैं इसीलिए शुरुआत में आपको आगे बढ़ने के लिए 4 से 5 मिनट की वीडियो बनानी चाहिए।
माना कि चार-पांच मिनट ज्यादा नहीं होते हैं लेकिन आपको इसी duration में अपने viewers को ऐसा content देना होगा कि आपके बातें देखने वाले के दिमाग में छप जाए और वह बार-बार आपकी वीडियो देखना चाहें।
4. Youtube shorts create करें
अगर आप युटुब चलाते हैं तो आपको Youtube shorts के बारे में पहले से ही जानकारी होगी क्योंकि कुछ ही समय में shorts लोगों के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है क्योंकि एक तो लोग Youtube shorts देखना काफी पसंद कर रहे हैं और दूसरा यूट्यूब खुद भी shorts वीडियो को बहुत ज्यादा प्रमोट कर रहा है।
चाहे आपका चैनल बिल्कुल नया हो या फिर आपका चैनल कुछ टाइम पुराना हो अगर आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Youtube shorts create में ध्यान देना होगा।
क्योंकि Youtube shorts बनाने से यूट्यूब आपकी वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है जिससे आप के वीडियो पर views अच्छे आते हैं और अगर आपके वीडियो में दम रहा तो लोग आपकी वीडियो पर सब्सक्राइब भी कर लेंगे।
आज के समय में Youtube shorts यूट्यूब पर subscribers बढ़ाने का बहुत ही अच्छा जरिया बन चुका है। बहुत से यूट्यूबर तो ऐसे हैं जो यूट्यूब पर सिर्फ shorts video बनाकर लाखों का subscriber base बना चुके हैं।
तो अगर आपको भी अपने वीडियो पर ज्यादा views चाहिए तो आप YouTube shorts पर वीडियो बनाने की शुरुआत कर सकते हैं। Youtube shorts subscribers बढ़ाने में इतना effective इसीलिए है।
क्योंकि जहां यूट्यूब पर long video पर शुरुआत में मुश्किल से 50 views आते हैं वही YouTube shorts पर नए वीडियो होने के बाद भी अगर आप सही से इसे अपलोड करते हैं तो आपके वीडियो पर 100, 200 या फिर 1000 views भी आसानी से हो सकते हैं।
तो इस तरीके से आप समझ सकते हैं कि Youtube shorts से subscribers बढ़ाना इतना ज्यादा आसान क्यों है! इसीलिए अगर आपने यूट्यूब पर नया चैनल बनाया है तो आप शुरू में अपना पूरा ध्यान सिर्फ Youtube shorts बनाने में ही दीजिए।
5. Channel का अपना खुद का Intro तैयार कीजिए
आपने देखा होगा कि कुछ Youtubers की वीडियो शुरू होते ही हमें समझ आ जाता है कि यह वीडियो किसकी है! जैसे संदीप महेश्वरी की वीडियो शुरू होने से पहले आपको एक music सुनाई देती है जो दूसरे किसी वीडियो में देखने को नहीं मिलती हैं।
ठीक उसी तरह Yebook channel पर भी आपको एक अलग म्यूजिक और इंट्रो दिखाई देती है जिसे देख कर ही जो दर्शक होते हैं वो समझ जाते हैं कि ये वीडियो तो Yebook की हैं। YouTube पर subscribers बढ़ाने के लिए आपको भी अपने चैनल के लिए एक अलग सा intro तैयार करना होगा जिसे देखकर आपके दर्शक समझ जाए कि वो आपकी वीडियो हैं।
अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए किस तरह की intro तैयार करनी चाहिए! तो मैं आपको बता दूं कि यूट्यूब पर कई सारे ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छे intro बना सकते हैं।
अगर आप वीडियो एडिटिंग में अच्छे हैं और आप में creativity की भी कोई कमी नहीं है तो आप अपनी सोच के हिसाब से कोई अच्छा सा intro अपने चैनल के लिए manually design कर सकते हैं।
इस तरह से अगर आप अपने चैनल के लिए कोई अलग intro बनाते हैं तो एक तो आप का वीडियो देखने में बहुत अच्छा लगेगा और दूसरा professional लगेगा जिससे दूसरों को यह समझ में ही नहीं आएगा कि आप YouTube पर ने हैं।
यूट्यूब चैनल का intro बनाने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।
6. SEO friendly title और description लिखे
Thumbnail के बाद जो दूसरी चीज लोग आप की वीडियो देखने से पहले देखी जाती हैं वो है आप के वीडियो का tittle! लोगों का ध्यान अट्रैक्ट करने में टाइटल का भी बहुत बड़ा हाथ होता है। इसीलिए लोग अपने टाइटल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसे काफी अलग तरह से लिखते हैं! हां, इस बात में कोई शक नहीं हैं कि youtube पर अच्छा टाइटल लिखना बहुत जरूरी है।
लेकिन उसके साथ ये भी जरूरी हैं कि आपके वीडियो का टाइटल ऐसा लिखे जो searchable हो यानि कि जिसे लोग YouTube पर सर्च कर सकें। इसीलिए टाइटल लिखते समय आप को keyword research पर ध्यान देना चाहिए।
और keyword research करने के बाद ही अपना टाइटल लिखना चाहिए। Google पर आप को बहुत से ऐसे Free tools मिल जायेंगे जिसका use करके आप keyword research कर सकते हैं और अपनी वीडियो का एक अच्छा सा टाइटल लिख सकते हैं।
वैसे मैं आप को बता दूं कि Google keyword planner, keyword research करने के लिए काफी पसंद है तो आप भी इस tool को use कर सकते हैं। ये तो हो गई टाइटल की बात, टाइटल लिखने के साथ साथ आप को अपने वीडियो का description लिखने में भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि description में कीवर्ड डालकर seo करना बहुत जरूरी माना जाता हैं।
अगर आप को वीडियो का description लिखना नहीं आता हैं तो आप अपनी विडियो के कैटिगरी के famous Youtubers के वीडियो के description को देखकर description लिखना सीख सकते है। कुछ लोग description में भर भर के keyword stuffing कर देते हैं ये सोच कर की कि अगर उनके description में ज्यादा keywords होंगे तो उनकी वीडियो चल जायेगी पर ऐसा होता नहीं हैं!
आप को अपने YouTube पर बहुत ज्यादा नही बल्कि थोड़ा सा डिस्क्रिप्शन लिखना है और उसमे भी आप को short में अपने वीडियो की जानकारी देनी हैं और keywords भी आप को 80 से 100 words के अंदर ही डालना हैं।
7. Hashtag का Use करें
अगर आप ने कभी ध्यान दिया हो तो आप ने देखा होगा कि YouTube पर कोई वीडियो सर्च करने पर हमे टॉप पर या फिर दूसरे तीसरे नंबर पर कम views वाली वीडियो देखने को मिलती हैं।
ऐसा इसीलिए होता हैं क्योंकि उन youtubers ने अपने वीडियो के description में वीडियो से रिलेटेड hashtag लगाया होता हैं।
यही reason होती हैं कि उनकी वीडियो सर्च करने पर टॉप पर आती हैं। ऐसे में अपने वीडियो पर हैशटैग लगा कर आप भी अपने वीडियो को टॉप पर ला सकते हैं।
जब आप की वीडियो सबसे ऊपर आएगी तो लोगो को ध्यान उस पर पड़ेगा और वो आप की वीडियो देखेंगे। जब ज्यादा लोग आप की वीडियो को देखेंगे तो आप के subscribers भी ज्यादा बढ़ेंगे।
8. एक Particular time में वीडियो डालें
कुछ youtuber, youtube को बहुत ही lightly लेते हैं। जब उनका मन करता है वो youtube पर वीडियो डाल देते है और सोचते है कि उनका वीडियो यूट्यूब पर चल जायेगा। ये लोग अगर आज एक वीडियो डालेंगे तो अगली वीडियो 3 दिन बाद या एक हफ्ते बाद डालेंगे। मतलब एक तरह से आप ये समझ सकते हैं कि इनका YouTube पर वीडियो डालने में कोई consistency होती ही नहीं हैं।
जबकि YouTube पर grow करने के लिए एक Youtuber को वीडियो डालने में consistent रहना होगा क्योंकि जो लोग youtube पर consistent नहीं होते हैं। Youtube उनकी वीडियो को ज्यादा लोगो को दिखाता ही नहीं हैं।
इसीलिए आप को Youtube पर consistency बनाकर रखनी होगी। आप ज्यादा अच्छे result देखने के लिए और अपने ऑडियंस के साथ ज्यादा connection बनाने के लिए एक particular time में वीडियो डालें।
YouTube पर वीडियो डालने का सही समय क्या हैं ? ये आप Google पर सर्च कर सकते हैं और फिर उसमे से जो समय आप को सही लगता हैं आप उस समय वीडियो upload कर सकते है।
9. Subscribe करने के लिए कहें
आपने देखा होगा कि कुछ बड़े-बड़े यूट्यूबर अपने वीडियो में अपने दर्शकों को सब्सक्राइब करने के लिए नहीं कहते हैं क्योंकि उन्हें अपने वीडियो पर पूरा भरोसा होता है! हां यह बात बिल्कुल सही है कि अगर आपकी वीडियो अच्छी होगी तो लोग आपके चैनल को खुद ही सब्सक्राइब कर लेंगे।
लेकिन शुरुआत में जब आप वीडियो डालना शुरू कर ही रहे हैं तब चाहे आपकी वीडियो कितनी ही अच्छी क्यों ना हो आपको अपने दर्शकों को सब्सक्राइब करने के लिए कहना चाहिए। ऐसा नहीं है कि आपको वीडियो शुरू होते ही सब्सक्राइब करो, सब्सक्राइब करो कहना शुरू कर देना है बल्कि आपको वीडियो के लास्ट में लोगों को सब्सक्राइब करने के लिए कहना चाहिए।
जब आप लोगों को वैल्यू दे देंगे और अपनी वीडियो से उन्हें खुश कर देंगे तो उसके बाद जब आप उन्हें सब्सक्राइब करने को कहेंगे तब लोगों को आपका चैनल सब्सक्राइब करने में भी अच्छा लगेगा। इसीलिए ज्यादातर यूट्यूबर अपनी ऑडियंस को वीडियो के लास्ट में सब्सक्राइब करने को कहते हैं।
10. YouTube videos को social media पर प्रमोट करें
बहुत से लोग अपने यूट्यूब वीडियो को कहीं भी प्रमोट नहीं करते हैं या फिर किसी के भी साथ शेयर नहीं करते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर आएं तो आप को अपने यूट्यूब वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए।
जैसे अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो को WhatsApp Instagram और Facebook पर शेयर करते हैं तो आपके वीडियोस पर ज्यादा लोग आएंगे और अगर वह लोग आपकी वीडियो को शेयर कर देते हैं तब आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएगी, जिससे आपके सब्सक्राइबर्स अपने आप ही बढ़ जाएंगे।
11. Keyword research करके वीडियो बनाएं
कुछ लोग बिना कोई कीवर्ड रिसर्च किए सीधा वीडियो बना देते हैं और फिर उसके हिसाब से वीडियो का टाइटल देते हैं जो कि बिल्कुल ही गलत तरीका है। क्योंकि जो वीडियो आप लोगों को दिखाना चाहते हैं जरूरी नहीं है कि लोग वो वीडियो देखना चाहते हो!
आपको अपने पसंद से ज्यादा ये देखना चाहिए कि लोग किस बारे में वीडियो देखना चाहते हैं। जिसका पता आप कीवर्ड रिसर्च करके आसानी से लगा सकते हैं। जब आप लोगों को वो देंगे जिसकी उन्हें जरूरत है तो वो आपकी वीडियो को देखना पसंद करेंगे।
और क्योंकि आपकी वीडियो से उनकी प्रॉब्लम सॉल्व हो रही है और उन्हें वो जानकारी मिल रही है जो उन्हें चाहिए तो वो आप के आगे की वीडियो भी देखना पसंद करेंगे जिसके लिए वो आपके चैनल को सब्सक्राइब कर लेंगे।
ध्यान रहे आपको ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहिए जिसे लोग ज्यादा सर्च करते हैं! जब आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे तो लोग ज्यादा से ज्यादा आपकी वीडियो देखेंगे और आपको सब्सक्राइब भी करेंगे।
12. अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कीजिए
यूट्यूब पर लोग ऐसे चैनल को सब्सक्राइब करना ज्यादा पसंद करते हैं जो दूसरों से अलग वीडियो बनाते हैं तो आपको अपने चैनल पर ऐसा वीडियो बनाना चाहिए जैसे दूसरा नहीं बना रहा है।
जब आप अपना ब्रांड बनाएंगे तो लोग ज्यादा आप को सब्सक्राइब करना पसंद करेंगे क्योंकि तब हर कोई आपकी ही वीडियो देख रहा होगा लेकिन ये काम इतना आसान नहीं होगा brand बनाने के लिए आपको लंबे समय तक अपने यूट्यूब पर काम करते रहना होगा।
13. Google Ads में अपनी video को प्रमोट करें
अगर आपके पास थोड़ा पैसा है तो आप अपने वीडियो को ads में भी चला सकते हैं जिसके लिए Google Ads काफी अच्छा होता है क्योंकि ऐसा करने से आप के वीडियोस अगर ही लोगों तक नहीं पहुंच रहे हैं तो ads देखने के बाद लोग आप तक पहुंच जाएंगे और ज्यादा से ज्यादा आपकी वीडियो देखेंगे जितने ज्यादा लोग आपकी वीडियो देखेंगे। उसने आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के चांस बढ़ जाएंगे।
14. अपनी बातों को simple और clear रखें।
कई बार youtubers अपनी वीडियो में लोगो को अच्छा content तो देते हैं लेकिन वो अपनी वीडियो में इतनी कॉम्प्लिकेटेड बातें कर देते है कि उनकी बाते किसी को समझ ही नहीं आती। अगर आप चाहते है कि लोग आप को पसंद करे आप की बातों को याद रखें तो आप को उन्हें complex से complex जानकारी आसान तरीके से देने की कोशिश करनी चाहिए।
क्योंकि जब आप लोगों की query बहुत ही आसान तरीके से solve कर देंगे तो वो आप की वीडियो को देखना पसंद करेंगे। भले ही आप अपनी वीडियो में कितने ही अच्छे research या डाटा क्यों न रिप्रेसेंट करे! आप को उस बात को भी easy to understand रखना होगा।
आप ने देखा होगा यूट्यूब पर कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी आवाज कुछ खास अच्छी नहीं है लेकिन फिर भी उनके youtube पर subscribers बहुत अच्छे हैं। ऐसा इसीलिए हैं क्योंकि उनकी बाते उनके ऑडियंस को पसंद होती हैं। इसीलिए लोग उनकी वीडियो देखते है तो अगर आप की आवाज अच्छी नहीं है या फिर आप की शक्ल भी कुछ खास नहीं है।
तो भी आप को insecure feel करने की जरूरत नहीं हैं। आप अपनी बातों को बस clear रखे क्योंकि ऐसा करने से लोग आप की वीडियो देखना सच में पसंद करेंगे।
यूट्यूब पर फेमस होने के लिए क्या करें?
यूट्यूब पर अगर आप फेमस होना चाहते हैं तो आपको पहले ये भूलना होगा कि आपको यूट्यूब पर फेमस होना है! शायद आपको मेरी बात सुनने में थोड़ी अजीब लग रही हो लेकिन ये बात सच है क्योंकि अगर आप यूट्यूब पर सिर्फ फेमस होने के बारे में सोचेंगे तो आप इसी को अपना मकसद बनाकर यूट्यूब पर काम करेंगे जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है।
इसीलिए आपको famous होने के बारे में नहीं बल्कि यूट्यूब पर मन लगाकर काम करने की जरूरत है। लेकिन यूट्यूब पर अगर आप काफी समय से काम कर रहे हैं तो यूट्यूब पर famous होने के लिए आपको नीचे बताई गई बातों को फॉलो करना होगा –
- यूट्यूब पर फेमस होने के लिए आपको unique content डालना होगा ताकि लोग आपकी वीडियो को देखना पसंद करें।
- इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि लोग आप को पहचाने और आपको पसंद करें तो इसके लिए आपको अपने बातों को रखने का तरीका भी बदलना होगा।
- यूट्यूब पर फेमस होने के लिए आपको अपना पूरा का पूरा ध्यान अच्छे वीडियो बनाने में रहना चाहिए।
- आपकी वीडियो की बातें दूसरों से अलग और इंटरेस्टिंग होनी चाहिए ताकि लोगों का ध्यान आप के वीडियो पर अंत तक बना रहे।
- यूट्यूब चैनल पर मशहूर होने के लिए आपको अच्छे-अच्छे वीडियोस डालना होगा।
- अगर आप चाहते हैं कि यूट्यूब पर हर व्यक्ति आप को पहचाने तो आपको Face Cam वाले वीडियो बनाने होंगे, अगर आप कैमरा के सामने नहीं आते हैं तो आपकी आवाज ऐसी होनी चाहिए जिसे लोग याद रखें! तब जाकर कहीं आप यूट्यूब पर फेमस हो पाएंगे।
- यूट्यूब पर आज जितने भी famous youtubers हैं वो रातों रात यूट्यूब पर फेमस नहीं हुए हैं बल्कि उन्होंने गुमनामी में ही कई सालों तक यूट्यूब पर काम किया है। तो समझने वाली बात ये है कि यूट्यूब पर मशहूर होने के लिए आपको भी पहले लंबे समय तक Youtube पर काम करना होगा।
- ध्यान रहे फेमस होने का मतलब ये नहीं है कि आप ज्यादा से यूट्यूब पर वीडियो डालते ही चले जाएं। बल्कि यूट्यूब पर फेमस होने के लिए आपको अपनी वीडियो की Quality पर ध्यान देना होगा। जितना अच्छा वीडियो बनाएंगे आपके फेमस होने का चांस उतना ही बढ़ जाएगा।
- लोगों के Negative comments पर ज्यादा ध्यान ना दें क्योंकि अगर चार लोग आपकी तारीफ करेंगे तो उनमें से दो या तीन ऐसे लोग होंगे जो आपकी बुराई करेंगे! इसीलिए ऐसे लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान ना दें और अपना काम करते रहें।
- आजकल लोगों का attention span बहुत ही कम हो गया है इसीलिए अगर आप ये सोच रहे हैं कि यूट्यूब पर आप बड़ी बड़ी वीडियो बना कर फेमस हो जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा क्योंकि लोग ज्यादा बड़ी वीडियो देखना पसंद नहीं करते तो आप शुरुआत में छोटी ही वीडियो बनाएं।
- अपने वीडियो पर आए हुए कमेंट का रिप्लाई करें।
- community post के जरिए लोगो के बीच कनेक्शन बनाने की कोशिश कीजिए।
- अपने यूट्यूब चैनल को manage और customise कीजिए।
- अपनी वीडियो को वायरल करने की कोशिश कीजिए क्योंकि एक बार आप का वीडियो वायरल हो गया तो आप को फेमस होने से कोई नहीं रोक सकता है।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको Youtube Subscriber बढ़ाने और Youtube पर फेमस होने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से अपने YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाये?
इस आर्टिकल में मैंने आपको जो भी बातें बताई है अगर आप उसे सही से फॉलो करते हैं और बिना रिजल्ट की परवाह किए लगातार अपना काम करते जाते हैं तो आप को यूट्यूब पर success जरूर मिलेगी।
अपनी बात खत्म करने से पहले मैं आपको बता दूंगी यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर पैसा कमाने के लिए या फिर फेमस होने के लिए आपको पहले इसे देना होगा कहने का मतलब ये है कि जब आप यूट्यूब को अपना समय देंगे इस पर काम करेंगे तभी आप इससे रिजल्ट की उम्मीद कर सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Bro please mere channel ko subscribe Kar do please
Link is here _ youtube.com/channel/UCatmkSjf7jAxy8jaXKD2KoQ
Acchi trick hai sir.
thanks & keep visit.
This article is very good
This article is very nice.
Sir ji yaha Mai register nahi kar pa raha jab rejister karta hu to अमान्य YouTube चैनल आईडी कृपया इसे अपने YouTube खाते के डेटा पृष्ठ से कॉपी और पेस्ट करें likh kar aata hai
youtube channel id ko theek se copy krke daalo
Sir ji 2 din se koshish kar raha hu
very nice information
Nice Information……Thanks Keep Sharing
thanks & keep visit.
realy very nice post
Bhai whatsapp huck krne ki koi esi trick btao victam ka phone liye bina hi whatsapp huck hojaye or usko pta bhi nhi chale
look: WhatsApp हैक कैसे करे – Account हैक करने का 5 तरीका
Bhai whatsapp huck krne ki koi esi trick btao victam ka phone liye bina hi whatsapp huck hojaye or usko pta bhi nhi chale
Bhai whatsapp hucking ki esi trick btao ki victam ka phone bina liye hi huck hojaye whatsapp or usko pta bhi. Nhi chale
Replay jrur krna bhai
realy very nice post
Sir aapne bahut hi badiya post likhte hai
thanks.. bahut achi trick hai
Nice bhai
Subscribe aur like to my channel please
Subscribe karo please nahin karoge to aapka din achcha nahin jaega karoge to aapka din bahut achcha jaega