FASTag का बैलेंस चेक कैसे करे? (ऑनलाइन मोबाइल से)

0

अपने FASTag के बैलेंस को चेक करने के लिए आप Paytm, Google Pay, PhonePe जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एप्लीकेशन आपको बिल पेमेंट करने का फीचर प्रोवाइड करते हैं जिनमे एक ऑप्शन फास्टैग रिचार्ज का भी होता है। किसी भी फास्टैग बैलेंस को देखने के लिए आपको अपने व्हीकल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।

आप मिस्ड कॉल या फिर SMS के ज़रिए भी अपने FASTag का बैलेंस पता कर सकते हो लेकिन उसके लिए सभी बैंक का नंबर अलग अलग होता है। लेकिन अगर आप एक प्रीपेड FASTag कस्टमर हैं और आपका नंबर NHAI के साथ रजिस्टर है तो आप +918884333331 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी अपने FASTag का बैलेंस चेक कर सकते हैं।


आइए इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं की अपने FASTag का बैलेंस हम कैसे देख सकते हैं?

Patym से FASTag का बैलेंस चेक कैसे करे?

Patym से FASTag का बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास पेटीएम अकाउंट होना अनिवार्य है उसके लिये आप पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करें। इसके बाद Bill Payments By BPPS में FASTag रिचार्ज वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

2: उसके बाद अपने FASTag से जुड़े हुए बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें। आप सर्च बार के जरिए बैंक अकाउंट को सच भी कर सकते हैं।


3: इतना करने के बाद अपना व्हीकल नंबर या Fastag की वॉलेट आईडी एंटर करें। इसके बाद नीचे दिख रहे Proceed बटन के ऊपर क्लिक करें। अब आप कस्टमर डिटेल सेक्शन में FASTag बैलेंस चेक कर सकते हैं।


यदि आप अपना FASTag रिचार्ज करना चाहते हैं तो अमाउंट एंटर करके Proceed to Pay ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। या फिर डिटेल जानकारी के लिए फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे? का यह पोस्ट पढ़ें।

PhonePe से FASTag का बैलेंस चेक कैसे करे?

Phonepe से FASTag का बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास फ़ोनेपे अकाउंट होना अनिवार्य है उसके लिये आप PhonePe अकाउंट कैसे बनाये? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe एप्लीकेशन ओपन कर लें। इसके बाद रिचार्ज और पे बिल क्षेत्र में See All के ऊपर क्लिक करके FASTag Recharge ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

2: इसके बाद अपने FASTag Provider का नाम सेलेक्ट करें। यदि नाम नही दिख रहा है तो सर्च बार में सर्च कर लें। इतना करने के बाद अपना व्हीकल (वाहन) नंबर एंटर करें। इसके बाद नीचे कन्फर्म ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।


3: इसके बाद FASTag रिचार्ज पेज के ऊपर अपनी बिल डिटेल्स चेक कर सकते हैं। यहां पर आपको अपना नाम, गाड़ी का मॉडल और FASTag बैलेंस जैसे डिटेल्स देखने को मिल जाती हैं।


आप चाहे तो अपना FASTag रिचार्ज भी कर सकते हैं।

Google Pay से FASTag का बैलेंस चेक कैसे करे?

Google Pay से FASTag का बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास गूगल पे अकाउंट होना अनिवार्य है उसके लिये आप Google Pay अकाउंट कैसे बनायें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे एप्लीकेशन ओपन करें। इसके बाद Pay Bills ऑप्शन के ऊपर क्लिक करके FASTag रिचार्ज वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

2: इतना करने के बाद अपने FASTag बैंक को सेलेक्ट करें। अगर आपका बैंक लिस्ट में शो नहीं हो रहा है तो उसे सर्च बार में सर्च कर ले। इसके बाद अब आप अपना व्हीकल नंबर एंटर करें। इसके बाद Link FASTag ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

3: FASTag अकाउंट लिंक होने के बाद आप कुछ इस तरह के पेज पर आ जाएंगे। यहां पर View Balance के ऊपर क्लिक करके आप अपना FASTag बैलेंस चेक कर सकते हैं।

अपना FASTag रिचार्ज करना चाहते हैं तो Pay के ऊपर क्लिक करें। इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपने FASTag का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

Previous articleइंटरनेट कैसे चलता है और इंटरनेट का मालिक कौन है?
Next articleपुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें? (पुरानी आईडी वापस लायें)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here