एसे होता है UPI ID जैसे PhonePe, Google Pay हैक! जानें बचाव के टिप्स

0

यूपीआइ एक बेहद सुरक्षित पेमेंट गेटवे है। लेकिन इसके बावजूद भी हैकर UPI आईडी को हैक कर लेते हैं। आज के समय में करोड़ों लोगों की UPI ID हैकर हैक करके उनके बैंक खाते तक का एक्सेस ले लेते हैं। हैकर Malware ऐप तथा अन्य किसी लालच को देकर आपके सभी जानकारी ले लेते हैं।

चूंकि Free Rewards और कैशबैक UPI ID को हैक करने के लिए प्रयोग की जाती है। जिसके बाद अगर कोई अपनी UPI या बैंक खाते से संबंधित इनफॉर्मेशन एंटर करता है! तो हैकर उसका अकाउंट तुरंत खाली कर देते हैं।


Phishing से UPI हैक कैसे होती है?

जब आप जानबूझकर या फिर अनजाने में किसी भी malicious link पर क्लिक कर देते हैं। ये जो लिंक होता है वो user को सीधे पेमेंट एप्लीकेशन में ले जाते हैं।

जहां से उनका पैसा UPI PIN डालते ही अपने आप ही कट जाता है। इस तरह के लिंक पर क्लिक कर देने से आपके मोबाइल पर इसका काफी बुरा असर पड़ता है और जाने अनजाने में आपका मोबाइल भी हैक हो जाता है।

Fraud Seller बनकर हैकर UPI ID कैसे हैक करते हैं?

1. सबसे पहले हैकर आजकल किसी शॉपिंग एप्लीकेशन में बतौर seller खुद को रजिस्टर कर देते हैं।

2. फिर बाद में वह आपको कोई लिंक सेंड करेंगे और किसी शॉपिंग पर आपको तगड़ा डिस्काउंट जैसे कि 90% ऑफ बताएंगे।


3. अब उन प्रोडक्ट को खरीदने के लिए UPI से pre-payment करने के लिए कहा जाता है। हालांकि अब आपको कोई Product इतना सस्ता मिला है तो आप भी पेमेंट कर देते हैं।

4. लेकिन Fake वेबसाइट पर पेमेंट करते ही आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट जाता है पर उन्हें इसके बदले प्रोडक्ट भी नहीं मिलता है।

Screen Monitoring Apps से भी हो सकता है आपका PhonePe, GPay हैक

Screen monitoring App एक तरह का malicious application होता है। जोकि आपकी स्क्रीन को मॉनिटर करके आपके Data को हैकर तक भेजता है।


1. सबसे पहले हैकर आपके फोन में Screen Monitoring ऐप को चुपके से बिना आपकी जानकारी के इंस्टॉल करवाता है।

2. अब उसके बाद ये आप आपकी UPI PIN, सोशल मीडिया पासवर्ड, बैंक ट्रांजेक्शन इत्यादि को धीरे धीरे ट्रैक करने लगता है।

3. ट्रैक करने के बाद यह सभी जानकारी जैसे UPI ID, UPI PIN, OTP, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि को यह हैकर को भेज देता है

4. अब हैकर इस जानकारी के माध्यम से आसानी से अपने UPI का इस्तेमाल करके लाखों का Scam कर लेता है।


Fake Calls से UPI कैसे हैक होती है?

फेक कॉल्स में हैकर आपको कस्टमर केयर बनकर कॉल करेगा। इसके बाद वह आपसे किसी न किसी बहाने UPI Payment का इस्तेमाल करने के लिए कहेगा।

यहां तक की कई बार तो वह आपको ₹100-₹200 रुपए फ्री में भेजेगा और उस पेमेंट को एक्सेप्ट करने के लिए कहेगा। अब अगर आप पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं या उसे अपनी UPI से संबंधित Details देते हैं तो आप उसके जाल में फ़स सकते हैं।

Free Reward लिंक से UPI Hack कैसे होती है?

1. सबसे पहले हैकर आपको फ्री रिवार्ड्स, फ्री कैश, फ्री शॉपिंग इत्यादि के लिंक भेजेगा।


2. अब अगर आप उस लिंक को ओपन करोगे तो आप एक Fraud Website पर जाओगे जहां पर वह अपना पसंदीदा Rewards चुनने के लिए कहेगा।

3. अब Rewards को वह वेबसाइट UPI के जरिए एक्सेप्ट करने को कहेगी।

4. अब अगर आप यहां पर अपने UPI ID, UPI PIN इत्यादि को डाल देते हैं तो हैकर के पास तुरंत एक्सेस चला जाता है।

UPI ID Hack होने से कैसे बचाएं?

  • कभी भी किसी के साथ भले ही वो बैंक का आदमी ही क्यों ना हो, अपने मोबाइल का ओटीपी शेयर न करें।
  • अपने यूपीआई का पासवर्ड को किसी भी दोस्त, रिश्तेदार इत्यादि के साथ शेयर न करें।
  • कभी भी Unknown Transaction न करें।
  • ऑनलाइन शॉपिंग के दोरान पेमेंट करते वक्त ध्यान दें कि वह फेक वेबसाइट न हो।
  • किसी भी तरह के Phishing ईमेल को क्लिक न करें।
  • कभी भी किसी spam links पर बिल्कुल click नहीं करना चाहिए।‌
  • कभी भी unauthorised shopping site से शॉपिंग करना नहीं करनी चाहिए।

अगर आपको लगता है कि किसी ने आपका फ़ोन हैक कर लिया है तो मोबाइल हैक है या नहीं कैसे पता करे? और फोन हैक कैसे हटाये? मोबाइल हैक होने पर क्या करे? के यह दो पोस्ट ज़रूर पढ़ने चाइए।

यह भी पढ़ें:

Previous articleबिग बॉस 17 में वोट कैसे करें (मोबाइल से)
Next articleखराब मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करे? 2 धांसू तरीके [101% Repair]
Tanishq
तनिष्क ने B.Sc (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है और यह एक Certified Ethical Hacker भी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी और हैकिंग में बचपन से ही रुचि है और यह इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े लेख लिखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here