Paytm QR Code कैसे निकालें? (स्टेप by स्टेप)

0

वर्तमान के समय में क्यूआर कोड का इस्तेमाल विभिन्न जगह पर अलग-अलग मुद्दों के लिए किया जा रहा है। कोई भी यूजर जो स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है, वह अपने स्मार्टफोन के पीछे वाले कैमरे के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है। यही वजह है कि क्यूआर कोड काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। इस पोस्ट में हम आपको Paytm QR Code कैसे निकालें? के बारे में बताने वाले है। 

Paytm QR Code कैसे निकालें? (स्टेप by स्टेप)


क्यूआर कोड का सबसे अधिक इस्तेमाल पैसा की पेमेंट करने के लिए किया जाता है। क्योंकि क्यूआर कोड के माध्यम से पैसा भेजना आसान और काफी तेज होता है। पेटीएम के द्वारा भी क्यूआर कोड की सुविधा दी जाती है, जिसे स्कैन करके और अमाउंट डाल कर तुरंत ही पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

कई पेटीएम यूजर यह नहीं जानते हैं कि वह अपना क्यूआर कोड कैसे निकाल सकते हैं। हम ऐसे लोगों के लिए इस आर्टिकल में जानकारी देंगे कि “पेटीएम क्यूआर कोड क्या है” और “Paytm QR Code कैसे निकालें” अथवा “पेटीएम क्यूआर कोड निकालने का तरीका क्या है।”

Paytm QR Code क्या है?


पेटीएम क्यूआर कोड आपको पेटीएम के द्वारा दिया जाता है। पेटीएम का इस्तेमाल करने वाले जितने भी व्यक्ति होते हैं, उन्हें पेटीएम क्यूआर कोड प्राप्त हो सकता है। किसी भी दो पेटीएम यूजर का क्यूआर कोड एक जैसा नहीं होता है। अगर पेटीएम के 50000000 कस्टमर है तो सभी 50000000 कस्टमर के क्यूआर कोड अलग-अलग होते हैं।

दरअसल क्यूआर कोड के साथ बैंक अकाउंट लिंक होता है। इसलिए जैसे ही क्यूआर कोड को स्कैन किया जाता है और अमाउंट भरकर पैसा ट्रांसफर किया जाता है, तो क्यूआर कोड के साथ जो भी बैंक अकाउंट लिंक होता है, उसी बैंक अकाउंट में पैसा चला जाता है। यह सुविधा दुकानदारों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो रही है।


क्योंकि अब उन्हें पैसा लेने के लिए बार-बार अपना फोन नंबर बताने की आवश्यकता नहीं होती है। दुकानदार अपना क्यूआर कोड बनाकर उसका प्रिंट आउट निकाल कर के अपनी दुकान के बाहर या फिर किसी भी मुख्य जगह पर लगा देते हैं, जिसकी वजह से कस्टमर आइटम लेने के बाद अपने मोबाइल के माध्यम से क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन कर लेता है और ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालकर के पेमेंट कर देता है, जिसके पश्चात पेमेंट दुकानदार के बैंक अकाउंट में उसे प्राप्त हो जाती है, क्योंकि बैंक अकाउंट क्यूआर कोड के साथ लिंक होता है।


Paytm QR Code कैसे निकालें?

क्यूआर कोड को प्राप्त करने की और स्कैन करने की सुविधा सिर्फ पेटीएम ही नहीं बल्कि अन्य कई ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप्लीकेशन के द्वारा दिया जाता है। आजकल हमारे भारत देश में करोड़ों दुकानदारों के द्वारा पेटीएम के क्यूआर कोड का इस्तेमाल पेमेंट लेने के लिए अथवा पेमेंट देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।


आप पेटीएम क्यूआर कोड का प्रिंट आउट निकाल कर उसे अपनी दुकान के बाहर लगा सकते हैं, उसी क्यूआर कोड को स्कैन करके कोई भी आपको पेमेंट कर सकता है। क्यूआर कोड से जो बैंक अकाउंट लिंक होता है उसी बैंक अकाउंट में आपको क्यूआर कोड के माध्यम से भेजा गया पैसा प्राप्त होता है। इसके अलावा पेटीएम आपको पेटीएम साउंड बॉक्स की सुविधा देता है, जिसके माध्यम से जब कोई क्यूआर कोड के द्वारा पैसा भेजता है तो पेटीएम साउंडबॉक्स उसकी अनाउंसमेंट करके आपको बताता है कि कितने पैसे आप को भेजे गए हैं।

हमने नीचे आपको स्क्रीनशॉट के साथ जानकारी दी हुई है कि पेटीएम क्यूआर कोड को कैसे निकाला जाता है। यह प्रक्रिया 1 मिनट से भी कम का समय लेती है और 1 मिनट से भी कम समय में आपको अपना पेटीएम क्यूआर कोड मिल जाता है।

1: पेटीएम क्यूआर कोड निकालने के लिए आपको मोबाइल में इंटरनेट चालू करने के बाद पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना है और अपने पेटीएम अकाउंट में फोन नंबर के माध्यम से वन टाइम वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करके लॉगिन हो जाना है।

2: लॉगिन हो जाने के बाद आपको ऊपर अपना जो प्रोफाइल फोटो दिखाई दे रहा है या प्रोफाइल वाला आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।

Paytm Profile

3: आपके द्वारा जैसे ही प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक किया जाता है। वैसे ही अगली स्क्रीन पर आपकी प्रोफाइल के नीचे ही आपको अपना क्यूआर कोड प्राप्त हो जाता है। आप चाहे तो यहां से क्यूआर कोड का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

Paytm QR Code

पेटीएम में मुझे अपना क्यूआर कोड कहां मिलेगा?

ऐसे पेटीएम यूजर, जिन्होंने केवाईसी करवा कर रखी है, उन्हें क्यूआर कोड बिल्कुल फ्री में प्राप्त हो जाता है। अपना पेटीएम का क्यूआर कोड पाने के लिए आपको अपने एप्लीकेशन में ही लॉगिन कर लेना होता है। एप्लीकेशन में एक बार जब आप लोग इन हो जाते हैं, तो अगले स्टेप में आपको अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होता है।

आपको अपनी प्रोफाइल वाला आइकन लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर की तरफ दिखाई देता है। आप जब प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको कुछ नहीं करना होता है, क्योंकि अगले ही स्क्रीन पर आपको अपने पेटीएम का क्यूआर कोड प्राप्त हो जाता है। अर्थात संक्षेप में कहा जाए तो प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाने के बाद पेटीएम क्यूआर कोड की प्राप्ति आपको हो जाती है।

QR Code कैसे प्राप्त करें?

बताना चाहते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर और इंटरनेट पर तथा एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन है, जिनके द्वारा क्यूआर कोड जनरेट करने की सुविधा दी जाती है और अपने यूजर को पहले से ही बनाया हुआ एक यूनिक अर्थात अनूठा क्यूआर कोड दिया जाता है। इस प्रकार से अलग-अलग एप्लीकेशन में क्यूआर कोड को प्राप्त करने की जो प्रक्रिया होती है वह भी अलग-अलग होती है।

अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो हमने तो इसी आर्टिकल में आपको पेटीएम का क्यूआर कोड पाने का तरीका बताया हुआ है, परंतु अगर आप दूसरी किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे में आपको इंटरनेट पर संबंधित एप्लीकेशन से क्यूआर कोड प्राप्त करने का तरीका सर्च करना चाहिए या फिर आप ट्यूटोरियल वीडियो के माध्यम से भी आप क्यूआर कोड को किसी स्पेसिफिक एप्लीकेशन में प्राप्त कर सकते हैं। आपको हाई क्वालिटी में ट्यूटोरियल वीडियो इंटरनेट या फिर यूट्यूब पर प्राप्त हो जाते हैं।

क्या पेटीएम किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है?

उपरोक्त सवाल का जवाब पाने के लिए हमने उपरोक्त सवाल को इंटरनेट पर सर्च किया और सर्च रिजल्ट में हमें पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक प्राप्त हुआ और फिर हमने आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक किया तो आधिकारिक वेबसाइट का पेज ओपन हुआ, जिसमें पेटीएम के द्वारा खुद यह बताया जा रहा है कि पहले तो वह किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन नहीं कर पाता था।

परंतु अब पेटीएम के माध्यम से आप सभी प्रकार के क्यूआर पेमेंट कोड को स्कैन कर सकते हैंब ताकि आप बिना किसी दिक्कत के कैशलेस पेमेंट कर सकें। आप पेटीएम एप्लीकेशन के माध्यम से समाचार पेपर में जो क्यूआर कोड छपे हुए होते हैं उन्हें स्कैन कर सकते हैं। इसके अलावा आप एडवर्टाइजमेंट के क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं तथा दूसरे रिटेल प्रोडक्ट पर छपे हुए क्यूआर कोड को भी आपके द्वारा स्कैन किया जा सकता है।

Paytm QR Code कैसे निकालें?

पेटीएम का क्यूआर कोड निकालने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बताई हुई है। हालांकि उपरोक्त प्रक्रिया के अलावा और भी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से पेटीएम के क्यूआर कोड को निकाला जा सकता है। दूसरी प्रक्रिया के अंतर्गत पेटीएम क्यूआर कोड निकालने के लिए पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करें और फिर जो स्कैन एंड पे वाला ऑप्शन आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपके मोबाइल के पीछे का कैमरा ऑटोमेटिक चालू हो जाएगा और मोबाइल का स्केनर भी चालू हो जाएगा। हालांकि यहां पर आपको किसी चीज को स्कैन नहीं करना है, बल्कि जो शो पेमेंट कोड वाला ऑप्शन आपको दिखाई पड़ रहा है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से अगली ही स्क्रीन पर आपके पेटीएम अकाउंट का फोन नंबर भी आपको दिखाई पड़ेगा, साथ ही नीचे आपको पेटीएम का क्यूआर कोड भी दिखाई पड़ेगा, तो इस प्रक्रिया के द्वारा भी आप पेटीएम का क्यूआर कोड निकाल सकते हैं।

Paytm QR Code के फायदे

पेटीएम क्यूआर कोड के माध्यम से अब पेमेंट करना बहुत ही आसान हो गया है। हमें पेमेंट करने के लिए सामने वाले व्यक्ति के फोन नंबर की आवश्यकता नहीं होती है। बस हमें अपने मोबाइल के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है। ऐसा करते ही हमारे द्वारा जिस क्यूआर कोड को स्कैन किया गया है, उस क्यूआर कोड से जो बैंक अकाउंट लिंक है, उसमें पैसा चला जाता है।

क्यूआर कोड की सहायता से पैसे भेजने में अब पहले के मुकाबले में बहुत ही कम समय लग रहा है। देश में लगभग अधिकतर दुकानों पर आपको पेटीएम का क्यूआर कोड मिल जाता है। ऐसे में आप किसी भी जगह पर पेटीएम क्यूआर कोड के माध्यम से लिए गए सामान की पेमेंट कर सकते हैं।

क्यूआर कोड को आप दूसरे लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है, जिससे वह आपके क्यूआर कोड को स्कैन करके तुरंत ही आपको पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, जो कि आपको अपने क्यूआर कोड के साथ लिंक बैंक अकाउंट में तुरंत ही मिल जाता है।

Paytm QR Code से पेमेंट कैसे करते हैं?

पेटीएम इस्तेमाल करने वाले हर यूजर को यह पता होना चाहिए कि आखिर क्यूआर कोड के द्वारा पेमेंट कैसे की जाती है, क्योंकि जब आपको इसके बारे में पता होगा तो ही आप किसी भी जगह पर किसी भी चीज की खरीदारी करने के बाद उसकी पेमेंट क्यूआर कोड के द्वारा कर सकेंगे।

पेमेंट करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट चालू करने के बाद पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना होता है और फिर आपको स्क्रीन पर ही स्कैन एंड पे वाला ऑप्शन प्राप्त होता है, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है। अब आपके मोबाइल के पीछे वाला कैमरा ऑटोमेटिक चालू हो जाता है और इसके बाद आपको मोबाइल के कैमरे को सामने दिखाई दे रहे क्यूआर कोड के सामने लेकर के जाना होता है।  

ऐसा करने से अगर मोबाइल में इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी होती है, तो क्यूआर कोड को स्कैन कर लिया जाता है। अब आपकी स्क्रीन पर अमाउंट डालने वाला ऑप्शन आता है। यहां पर जितना पैसा आप देना चाहते हैं उतना पैसा आपको इंटर करना है और फिर आपको पे बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से ऑटोमेटिक आपके पेटीएम वॉलेट में से सामने वाले व्यक्ति के क्यूआर कोड से लिंक बैंक अकाउंट पर पैसा चला जाता है।

Paytm QR Code डाउनलोड कैसे करें?

पेटीएम क्यूआर कोड को डाउनलोड करने के लिए अथवा पेटीएम क्यूआर कोड को सुरक्षित करने के लिए पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करके आपको प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना है। प्रोफाइल वाला आइकन आपको सबसे ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में मिल जाता है।

अब आपको अपने स्क्रीन पर पेटीएम का क्यूआर कोड आया हुआ दिखाई पड़ता है। अब आपको नीचे दिखाई दे रहे शेयर वाली बटन पर क्लिक करना होता है और फिर आपको व्हाट्सएप पर क्लिक कर देना होता है। ऐसा करने से व्हाट्सएप पर आप जिस यूजर को क्यूआर कोड सेंड करना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक करके सेंड कर देना होता है‌। अब आपको अपना क्यूआर कोड प्राप्त हो जाता है, जिसका स्क्रीनशॉट आप ले सकते हैं और उसे सेव कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो कंप्यूटर में अपने पेटीएम अकाउंट में लॉगिन करके और क्यूआर कोड को ओपन करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या फोनपे से Paytm QR Code स्कैन कर सकते हैं?

यह सवाल बार-बार हमसे पूछा जाता है कि क्या हम पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए फोन पे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और क्या फोन पे एप्लीकेशन पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन करता है या फिर नहीं करता है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि जी हां! अब आप फोन पे एप्लीकेशन के द्वारा भी पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और स्कैन करने के साथ ही साथ पैसा ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको फोन पे एप्लीकेशन को ओपन करना है और ऊपर दिखाई दे रहे स्कैन वाले आइकन पर क्लिक करना है। अब आपको अपने मोबाइल के पीछे वाला कैमरा पेटीएम क्यूआर कोड के सामने लेकर जाना है। ऐसा करने से स्कैनिंग हो जाती है। इसके बाद आप अमाउंट भरकर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपके पास फोन पे ट्रांजैक्शन आईडी होनी चाहिए।

FAQs

क्या पेटीएम क्यूआर कोड फ्री में मिलता है?

जी हां! पेटीएम क्यूआर कोड को आप फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। इसे पाने के लिए आपको पैसा देने की आवश्यकता नहीं होती है।

पेटीएम क्यूआर कोड कैसे बनाएं?

जैसे ही आपके द्वारा पेटीएम बिजनेस पर अपना अकाउंट बनाया जाता है वैसे ही ऑटोमेटिक आपका पेटीएम का क्यूआर कोड भी जनरेट हो जाता है अर्थात आपको इसे खुद से बनाने की आवश्यकता नहीं होती है।

क्या पेटीएम क्यूआर कोड के लिए चार्ज लेता है?

नहीं! पेटीएम के द्वारा क्यूआर कोड के लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है।

क्या पेटीएम में क्यूआर कोड से पेमेंट करने पर चार्ज लगता है?

नहीं! पेटीएम में क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट करना बिल्कुल फ्री है। आपसे इसके लिए कोई भी चार्ज पेटीएम के द्वारा वसूल नहीं किया जाता है।

पेटीएम क्यूआर कोड पर पैसे कैसे प्राप्त करें?

आप कस्टमर को अपने क्यूआर कोड को उसके पेटीएम एप्लीकेशन के स्केनर के द्वारा स्कैन करने के लिए कहें और पेमेंट करने के लिए कहे। पेमेंट करते ही आपको qr-code पर पैसा मिल जाएगा।

इन्हें भी पढ़े :-

Hope की आपको Paytm QR Code कैसे निकालें?, का यह पोस्ट पसंद आया होगा तथा आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।

Previous articleWhatsApp में Online Hide कैसे करें?
Next articleकोई भी मोबाइल फॉर्मेट (FORMAT) कैसे करें?
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here